Happy Marriage Anniversary Status in Hindi. शादी की सालगिरा एक विवाहित जोड़े की जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्यूंकि ये वो ख़ास दिन है जब दो लोग शादी के ख़ास बंधन में बंधाते है और पूरी जिंदगी एक दुसरे का साथ निभाना का प्रण लेते है| ऐसे ख़ास दिन को कई लोग अपने दोस्तों-यारों और परिवारजनों के बीच मनाना पसंद करते है|
ऐसे में अगर आप भी अपने किसी दोस्त या परिवारजन को उनकी शादी की सालगिरा पर बधाई सन्देश देना चाहते है लेकिन आप समझ नहीं पा रहे है की क्या सन्देश दिया जाए तो चिंता करने की जरुरत नहीं है| इस पोस्ट में आपको ढेरों शादी की सालगिरा के बधाई सन्देश मिल जायेंगे जिन्हें आप या sms करके या फिर कार्ड में लिखकर अपने उस करीबी को दे सकते है|
Table of Contents
Happy Marriage Anniversary Status in Hindi
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका सदा साथ बधाई हो शादी की वर्षगाँठ
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरा की शुभकामनाएं
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, भगवान् करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे यूँ ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएँ, आप दोनों से ख़ुशियों के एक पल भी ना छूटे सालगिरह की शुभकामनाएं
आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे, भगवान् वो जिंदगी दे आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों यूँही एक दूसरे से प्यार करते रहो आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, हम माँगते है, भगवान से यही दुआ
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में शादी की सालगिरह बधाई आपको
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो शादी की सालगिरह मुबारक हो
शादी है विश्वास की गाँठ, बढती रहे यह सांठ गाँठ प्रेम ये आपका कोई पाए न बाँट मुबारक हो आपको शादी की वर्षगाँठ
Happy Marriage Anniversray Status in Hindi
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
आप दोनो हमारे अजीज हैं, जो ख़ुशियों में रंग भरते हैं आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं शादी की सालगिरह मुबारक
शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है, आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें
फूल से तुम महकते हो दिल तुम्हारा आबाद है ना, चांद से तुम चमकते हो रूह तुम्हारी शाद है ना आज तुम्हारी सालगिरह, देखो हमको याद है ना
सितारों की तरह दमकता रहे आपका जीवन किसी की नजर न लगे आप दोनों को और खुशियों से भर जाए आपका जीवन आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई
खाओ पियो, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है कितनी खूबसूरती से तुम दोनों ने अपनी, हसीन दुनिया बनाई है
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए
Marriage Anniversary Status in Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी, मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ, हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी शादी की सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
शादी की सालगिरह मुबारक
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता, स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह आपको बधाई
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में शादी की सालगिरह मुबारक हो
जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
दिलों के मेल से बनता है ये शादी का रिश्ता सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता, यही है हमारी शुभेच्छा शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो, आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी गम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं शादी की सालगिरह मुबारक हो
आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये
गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, शादी की सालगिरह मुबारक हो
Marriage Anniversary Status in Hindi
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो, जो भी चाहे आप वो आपकी राहों में हो किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो, शादी की सालगिरह मुबारक हो
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे दोनों मिलकर जीवन की गाडी यूँ ही चलाते रहे शादी की सालगिरह मुबारक हो
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये अटूट रिश्ता आपका जन्म-जन्म तक गहरा हो ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
आप दोनो एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनो यूँ ही एक दूसरे से प्यार करते रहो आप दोनो का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, हम माँगते है भगवान से यही दुआ शादी की सालगिरह मुबारक हो
आज खुशियों की कोई बधाई देगा, निकला है चाँद तो दिखाई देगा ए दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे, आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा शादी की सालगिरह मुबारक हो
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे शादी की सालगिरह मुबारक हो
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे, सालगिरह की बधाई आपको
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं, कांटों में भी फूल किला करते हैं हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना, कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं शादी की सालगिरह मुबारक हो
शुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाडी यूँ ही चलती रहे आपके रिश्ते में प्यार बना रहे शादी की सालगिरह मुबारक हो
आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे, हर दिन ख़ुशियों से भरपूर आप दोनों एक दिन भी, न हो एक दूजे से दूर शादी की सालगिरह मुबारक हो
Wedding Anniversary Status in Hindi
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन, फूल की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन ऐसे ही एक- दूजे के संग जीवन जीते रहे इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं
आज का ये शुभ दिन आपके प्रारंभिक विवाहिक जीवन की यात्रा आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर तालमेल से, आपकी जीवन बागियों की खुशियों से महक उठे आपको शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत मुबारक हो
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे, सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में, आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई, साथ रहे आप दोनों हमेशा, हर दिल दे रहा बधाई शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
जब तक है संसार, हर वर्ष दिवस ये आये कुछ मीठी यादों के संग ढेरों खुशियां दे जाए, शादी की सालगिरह मुबारक हो
सर्वशक्तिमान ईश्वर, अपनी दिव्य शक्ति और कृपा से, आपके बंधन को और मजबूत करे और इसे हमेशा के लिए बनाए रखे, मैं आप दोनों के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें, हँसते-हँसते जिंदगी सवारें दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम, खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम, मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है
हर तकलीफ को पार करके, इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन, क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने सालगिरह की बहुत बहुत बधाई
Wedding Anniversary Status in Hindi
शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो शादी की सालगिरह मुबारक हो
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहें, स्वस्थ रहे मस्त रहे
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं, मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए दुआओं में याद रखते है हम हमेशा, खुश रहना हरदम बस यही चाहते है हम सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल नहीं, भगवान् हज़ार खुशियां दे आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बंधन प्यारे दो दिलों का है हमारी शुभकामना आपकी सालगिरह के शुभ अवसर पर यहीं, बना रहे आपका साथ सदा यूँ ही शादी की सालगिरह मुबारक हो
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए, मुझे बस एक चीज चाहिए वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान शादी की सालगिरह मुबारक हो
कभी ख़ुशी कभी गम, ये प्यार कभी ना हो कम खिलते रहो एक दूजे की आँखों में, महकते रहो एक दूजे के दिल में बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में, प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में हर पल हर लम्हा, प्यार यूँ ही बढ़ता रहे हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी
उम्मीद है आपको Happy Marriage Anniversary Statusin Hindi में दिए गए सभी स्टेटस पसंद आये होंगे| तो फिर देर किस बात की, उठाइए अपना फ़ोन अपने अपने दोस्तों या परिवारजनों को दीजिये उनकी शादी की सालगिरह का बधाई सन्देश|