Hate Quotes in Hindi. नफरत या घृणा को इंसान का शत्रु कहा जाता है| ये जब किसी के मन में घर जात है तो ये ना सिर्फ सामने वाले को बल्कि खुद उस इंसान को भी तकलीफ देता है| जब आप किसी से घृणा करते है और आप ये सोचते है की आपके साथ कुछ नहीं होगा तो आप गलत होते है| जब आप किसी को घृणा दोगे तो बदले में घृणा ही अक्सर वापस मिलती है| आज का हमारा ये पोस्ट Nafrat Quotes in Hindi घृणा के ऊपर ही है जिसमे आपको घृणा के कई भाव मिलेंगे| इसे अंत तक जरुर पढ़े|
Table of Contents
Hate Quotes in Hindi
किसी की नफरत में, ना एक भी पल गँवाइए जिंदगी बड़ी कीमती है इसका ना मोल घटाइए
केवल नफरत ही सच्ची होती होगी लोग मुहब्बत झूठी भी कर लेते हैं
उन्हें नफरत हुयी सारे जहाँ से अब नयी दुनिया लाये कहाँ से
हक़ से दे तो तेरी नफरत भी सर आँखों पर खैरात में तो तेरी मोहब्बत भी मंजूर नहीं
लोगों से नफरत करने में आप अपना कीमती समय नष्ट कर देते हैं
जब बराबरी की हर कोशिश नाकाम हो जाती है तब आपसे जलने वाले, नफरत पर उतर आते है
इतना आसान भी नहीं है यहाँ नफरत पाना कुछ बहुत बड़ा हासिल करना पड़ता है
खोखले होते हैं वह इंसान जो किसी से नफरत करते हैं
प्यार करने वाले कमियों को और नफरत करने वाले अच्छाइयों को नज़र अंदाज कर देते है
हज़ार अच्छे काम कर के प्यार मिलेगा एक गलती काफी है, नफरत के लिए
Hate Quotes in Hindi
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है
नफ़रत सिखा दिया है तुमने, मुझको प्यार से भरोसा उठ गया है मेरा ऐतबार से
दिखावे की मुहब्बत से बेहतर है नफरत ही करो हमसे हम सच्चे जज्बातो की बड़ी कदर किया करते हैं
हमें बर्बाद करना है तो हम से प्यार करो नफरत करोगे तो खुद बर्बाद हो जाओगे
कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं
तेरा यूं मुस्कुरा कर मेरे दिल को चुराना नफ़रत होने लगी है मुझे मेरे ख्वाबों से
आज आपसे जलने वाले कल नफरत भी करेंगे आप बस थोड़ी और तरक्की तो करिये
प्यार करता हूँ इसलिए फ़िक्र करता हूँ जो नफ़रत करता तो तेरा जिक्र तक न करता।
दुनिया के शरीर पर नफरत के इतने जख्म लग चुके हैं की प्रेम करने वालों को दुनिया हमलावर की तरह देखने लगी है।
हम लेखक हैं जनाब नफरत को भी प्यार से बयां करना जानते हैं
Nafrat Quotes in Hindi
ये दुनिया वालें है जनाब ना हुई बराबरी तो नफरत कर लेंगे
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना, नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की की थी
अभिमान घृणा करने वालों को अधिक आकर्षित करता है और कम मित्र लाता है
युद्ध में जीत उनकी नहीं होती जो अपने प्रतिद्वंदी के प्रति नफरत रखते हैं अपितु उनकी होती है जो जीत का जज़्बा रखते हैं
मेरी नफ़रत और अदावत दोनों ही पिघल गई एक पल में वो अगर वेबफ़ा थी तो मुझे क्यों रुला के रोई
मनुष्य प्रेम करने की अपेक्षा घृणा अधिक स्थिर रूप से करते हैं
नफ़रत है ऐसे लोगों से जो तेरे मुँह पे तेरे, और मेरे मुंह पे मेरे है
घृणा एक ठंडी आग है और यह कोई गर्माहट प्रदान नहीं करती
कुछ लोग मोहब्बत, तो कुछ नफरत करेंगे जिंदगी का यही दस्तूर है यहाँ सुख-दुःख दोनों मिलेंगे
अगर मन में घृणा, द्वेष, ईर्ष्या, भय, चिंता का वास हो तो मनुष्य का जीवन कभी स्वस्थ नहीं हो सकता है
अपनी नफरतों पे मैं इक किताब लिखूंगा तेरे सारे ज़ुल्मों का हिसाब लिखूंगा
नफरत उस बुझदिल योद्धा का शश्त्र है जो रणभूमि में पीठ पर वार करते हैं
जिससे हम नफरत करते हैं वो बाद में जलेगा ये नफरत पहले हमे जला देगी
अच्छा बनने का ढोंग वो करते है जो अक्सर तुमसे सबसे ज्यादा नफरत करतें है
इश्क़ या खुदा को दिल में बसा लो दिल से नफरत हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी
Hate Love Quotes in Hindi
कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको जिन्हें मुहब्बत ना हो, मुझसे वो नफरत भी ना कर सके
उनका लहजा भी बहुत सख्त है, शायद ऐ नफरतों का ही वक्त है जिस दिल में दिल कि जगह नहीं, ऐसा दिल भी तो एक बदबख्त है
नफरत जिस व्यक्ति के हृदय में घर बना लेती है वह व्यक्ति फिर खुद से भी प्रेम करना छोड़ देता है।
घृणा से कभी प्रेम भावना की उत्पत्ति नहीं होती है जो रिश्तों में दूरियाँ ही लाती हैं
यदि आपसे घृणा की गई है तो आपसे प्रेम भी किया गया है
ना मेरा प्यार कम हुआ, ना उनकी नफरत अपना-अपना फर्ज था, दोनों अदा कर गये
मनुष्य के मन मस्तिष्क में उत्पन्न नफरत स्वयं का ही अहित करती है
तेरी नफरतों को प्यार की खुशबु बना देता मेरे बस में अगर होता तुझे उर्दू सीखा देता
जब से जानी है सपनों की हकीकत न जाने क्यों सोने से नफरत सी हो गई है
फिर किसी जनम में तुझे प्यार करेंगे इस जनम, ये आग नफरत की तो बुझे
मनुष्य में घृणा स्वयं नष्ट नहीं होती है इसको दूर करने के लिए प्रेम का सहारा लेना पड़ता है
ना जाने क्यूँ कोसते है लोग बदसूरती को बरबाद करने वाले तो हसीन चहेरे होते है
जिनका काम है नफरत करना, वो नफरत हीं करेंगे हम तो यूँ हीं हमेशा बेफिक्र और मदमस्त रहेंगे
यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जिसकों तुम पसंद करते हो तो वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसके बारे में तुमकों कभी भी बात नहीं करनी चाहिए
कटुतम घृणा उनकी होती है जो हमारे निकटतम सम्बन्धी होते हैं
Hate Status in Hindi
वो वक़्त गुजर गया जब मुझे तेरी आरज़ू थी अब तू खुदा भी बन जाए, तो मैं सज़दा न करूँ
इर्षा की अग्नि को अपने भीतर रखने वाला व्यक्ति स्वयं को ही अग्नि के हवाले कर, खुद को भस्म कर लेता है
घृणा हिंसा का सूक्ष्मतम रूप हैं
कम नफरत करो, लंबी उम्र जियो
नफरत एक बिना पेंदे का कप है; कभी नही भरता
नफरत आपके बारे में सभी अच्छी बातों को कैद कर देती है
अन्य मनुष्यों से घृणा करने का मूल्य स्वयं से कम प्रेम करना है
तुमसे रिश्ता अब कुछ ऐसा है ना नफरत है, ना इश्क़ पहले जैसा है
नफरत तुम्हे जलना सिखायेगी मगर प्यार जलाना
कई बार मोहब्बत, नफरत से शुरु होती हैं तो कई बार नफरत, मोहब्बत से शुरू होती है
खुदा सलामत रखना उन्हें, जो हमसे नफरत करते हैं प्यार न सही नफरत ही सही, कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं
कोई तो वजह होगी, बेवजह कोई नफरत नहीं करता हम तो उनके दिल की समझते है, वो हमें समझने की कोशिश नहीं करता
दुनिया नफरत की आड़ में इतना गिर चुकी है की इन्हे इनके कदमो पर खड़ा करने का दम भी बस प्यार की वैसाखियों में है
जिंदगी किसी से नफरत करने के लिए, या दुखी रहने के लिए बहुत छोटी है इस बात को आज समझ लो नहीं तो, कल इस बात पर पछतावे का कोई लाभ नहीं होगा
वो बोली I Hate You मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो पगली रोने लग गयी
Hate Shayari in Hindi
मनुष्य जीवन में कभी घृणा, घृणा के द्वारा समाप्त नहीं की जा सकती है घृणा को दूर करने के लिए प्रेम की आवश्यकता पड़ती है
लोगों से नफरत करना चूहे से छुटकारा पाने के लिए खुद के घर को जलाने जैसा है
नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे जब भी मिलते हैं कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं
मोहब्बत जब नफरत में बदल जाये, तो बहुत कुछ बर्बाद कर देती है हर सपना टूट जाता है और यह कभी ना भरने वाला जख्म देती है
नफरत जिस व्यक्ति के हृदय में बस जाती है, वह व्यक्ति खुद कैसे ऊपर उठना है यह सोचना छोड़ कर दूसरों को कैसे गिराना है यह सोचना शुरू कर देता है
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए, एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा, ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए
मुझसे प्यार करो या नफ़रत, दोनों ही मेरे पक्ष में हैं अगर मुझसे प्यार करते हो, तो मैं हमेशा तुम्हारे दिल में रहूंगा और नफरत करते हो, तो मैं हमेशा तुम्हारे दिमाग में रहूंगा
तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ़ न करेंगे अगर मिल भी गए किसी और जनम में, हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे
जीवन भर लोग आपको पागल बना देंगे, आपका अनादर करेंगे और आपके साथ बुरा व्यवहार करेंगे लेकिन वो जो भी करते हैं, उसे ईश्वर के भरोसे छोड़ दे क्योकि उनके प्रति तुम्हारे अंदर नफरत की आग तुम्हे भी जला देगी
नफरत कभी न करना तुम हमसे, ये हम सह नहीं पायेंगे एक बार कह देना हमसे ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे
कभी फ़ुर्सत हुई तो नफरत भी कर लूंगा, ऐ मुझसे नफरत करने वालों अभी मसरूफ हूँ मैं इतना की, खुद से मुहब्बत करने की फुर्सत नहीं मिलती
जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए, एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा, ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए
उम्मीद है Hate Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स और स्टेटस पसंद आये होंगे| पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|