Heart Touching Love Quotes in Hindi. पार्टनर या दोस्त से प्यार का इजहार करना चाहते है, अपनी भावनाओं को दर्शाना चाहते है तो लव कोट्स या शायरी से बेहतर और क्या हो सकता है | इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे ही कई कोट्स को संगृहीत किया गया है इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |
Table of Contents
Heart Touching Love Quotes in Hindi
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं आप जब होते हैं, तब होश कहां होते हैं
दर्द होता है यह देखकर की तेरे पास सबके लिए वक्त है, सिर्फ मुझे छोड़कर
मेने वहां भी तो तुझे मंगा था जहां लोग सिर्फ खुशियां मांगने जाते थे
छिपकली से डरने वाली वो छिपकली मेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ दिल मचल सा जाता हैं इसे चुमने को
काश कही ऐसा होता की वो लौट आते और हमसे कहते की, तुम होते कौन हो हमें छोड़ने वाले
जिसे सोच कर दिल खुश हो जाता था अब उसे सोच कर रोना आता है
मैं इश्क हूं तू जिद है मैं तुझ में हूं तू मुझ में है
Heart Touching Love Quotes in Hindi
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता है की हर चीज़ से पहले उसी का खयाल आता है
सुन तो जरा तेरी हर मीठी यादें मेरी आंखों में बसी है और यह तक रहेगी जब तक यह आंखें खुली है
दूर से दीदार कर चुका हूँ में कंसम है तुम्हे अब करीब आओ मेरे
अब तो दुनिया, और किस्मत दोनो जलेगी अफसोस न कर, अब से तू मेरे पैरों से चलेगी
तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, दिन बदलेंगे साल बदलेगा लेकिन आपके लिए हमारा प्यार नहीं बदलेगा
आओ ना कभी ठण्ड बनके हमें तुम्हारी बाहों में बीमार होना है
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं, आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं क्या कहें इस पागल दिल को जो, हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
Emotional Heart Touching Love Quotes in Hindi
आज खुदा ने मुझसे कहा, भूला क्यों नहीं देते उसे मैंने कहा इतनी फिक्र है, तो मिला क्यों नही देते
तुम्हारे खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम हो
जब खामोश निगाहों से बात होती है तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तू कोई खिलौना नहीं हैं जो सिर्फ मेरी हैं खिलौना तो में हूँ जो बस तेरा हूँ
ये दुनिया है यार सुंदर चेहरे के लिए साफ दिन छोड़ दिए जाते है
जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है तू दूर रह कर भी मेरे संग है
जिस दिन भी तेरा दीदार हो जाता है मेरे लिए वो दिन त्योहार हो जाता है
बहुत खास इंसान है वो जिसने मेरा हर दिन खास बना दिया
छुपाने लगा हु कुछ राज अपने आप से जबसे मोहब्बत हुई है हमे आप से
Emotional Heart Touching Love Quotes in Hindi
काश चाहने से कोई अपना होता हर जनम तुम्हे ही चाहते
मुझसे ज्यादा तुम्हे ये मेरी आंखें चाहती है जब भी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ तो यह भर आती है
मैंने कल पूछा था नाम तेरा चाँद से और वो शरमाकर बादलों में छुप गया था
मैंने अपनी जिंदगी का जो सबसे अच्छा निर्णय लिया वो है "तुमको चुनना"
अपनी तबियत से खिलवाड़ कर गए हम, हकीम से भी ठीक न हो पाये हम जाओ कोई उनको बुलाकर लाओ, जिनके इश्क़ मे बीमार पड़ गए हम
इश्क़ की उम्र नही होती न ही दौर होता है इश्क़ तो इश्क़ है जब होता है, बेहिसाब होता है
धोखा दिया उसने और नफरत खुद से हो गई
थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम
Love Quotes in Hindi
उसी मोड़ से शुरू करनी है अपनी जिंदगी जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
वो मेरे होना नही चाहते और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है
तन्हा जिंदगी को फिर जीकर आया फिर उसके साथ उसकी जुठी चाय पीकर आया
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना
जब जब तुम्हारा दीदार हुआ है तब तब मेरे पतझड़ से जीवन मे सावन हुआ है
फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है
आग बुझाने के लिए पानी जरूरी है तू मेरी सांसो से भी ज्यादा मेरे लिये ज़रूरी है
Love Quotes in Hindi
तुम्हे याद किये बिना कैसे सो जाऊ आजकल ऐसी रात ही नहीं होती
मिलने की कोई उम्मीद नही होती है फिर भी देखो इंतज़ार होता है
अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे
उनके लबो पे हर पल मेरा नाम है यही तो मेरा सबसे प्यारा इनाम है
जब मेरे पास कोई नही था तब मेरा साथ निभाने का शुक्रिया
छोड़ दो न सब बहाने तुम मान क्यों नही जाते, तुम मेरे लिए ही बने हो
दर्द तो मिलना ही था सच्चा प्यार जो किया था
अपनी प्रेम कहानी को मशहूर बनाना हैं तेरे साथ अपना नाम ज़िन्दगी के साथ मौत मे भी लिखवाना है
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
सुनो जान तुम मेरी पहली और आखिरी पसंद हो नही बल्कि तुम मेरी एकलौती पसंद हो
अधूरी थी ज़िन्दगी मेरी, तेरे आने से वो पूरी हो गयी शरीर के लिये रूह है ज़रूरी, पर तू मेरी रूह से भी ज्यादा ज़रूरी हो गयी
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं
मेरी तन्हाई उसमे कही खोने लगी है उसे देखा तो और मोहबत होने लगी है
किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और जब आप किसी से प्यार करते है, तो आपको हिम्मत मिलती है
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए, तो इसे किस्मत कहते है और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो, तो इसे मोहब्बत कहते है
मुझे एक बार पूछना चाहिए था शायद वो भी प्यार करती थी मुझ से
नजरे तो मिल गयी है तुमसे सुनो अब जरा होठो को भी मिलने दो
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है
जिन जख्मों से खून नही निकलता है समझ लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है
तू बेशक दूर है मुझसे, पर फिर भी पास नज़र आता है मेरे रुठने पर तेरा यूं खफा होना, यह अंदाज़ पसन्द आता है
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ
मोहब्बत गुनाह है तो गुनाह भी करने दो एक रोज मरने से तो अच्छा कतरा कतरा मरने दो
आज चाँद बहुत जल रहा है क्योंकि एक चाँद जो मेरे साथ चल रहा है
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं
कुछ दौलत पर नाज़ करते है, तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है, इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है
Heart Touching Quotes For Love in Hindi
तेरी मोहबत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है आखरी सास तक तेरा इंतज़ार करू
जिंदगी मैं दो चीज खास है, एक वक्त और दूसरा प्यार वक्त किसी का नहीं होता और, प्यार हर किसी से नहीं होता
प्यार आज भी तुझमे उतना ही है बस तुजे एहसास नही, और हमने भी जताना छोड़ दिया
वैसे तो हर बात छुपाई मैंने बस तू ही वो बात है, जो माँ से छुपाई मैंने
तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है वह खुशी आज तक किसी से मुझे नसीब नहीं हुई
प्यार उस हवा की तरह है जिसको आप देख तो नहीं सकते लेकिन महसूस जरूर कर सकते हो
तेरी यादे तेरी बाते बस तेरे ही फसाने है है हम कुबूल करते है हम तेरे ही दीवाने है
मैंने कहा तुझे घमंड किस बात का उसने कहा, तू साथ है बस इसी बात का
Love Shayari in Hindi
जिंदगी आप के लिए, मौत मेरे लिए, खुशी आप के लिए, गम मेरे लिए महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए, सब कुछ आप के लिए और आप सिर्फ मेरे लिए
प्यार वही सच्चा होता है जिसमें प्यार को चाहने की कोई हद न हो
मेरी एक ही WISH है चाहे कितने भी साल गुजर जाए हम कहीं भी हो बस हमारी दोस्ती ना टूटे
रिश्ता दिल में होना चाहिए शब्दो में नही है नाराजगी शब्दो में होनी चाहिए दिल में नही
ये डायबिटीज की बीमारी उसी दिन से आई जिस दिन शहद वाले हाथों से उसने चाय पिलाई
सुन पगली तुम्हारी फिक्र है शक नहीं तुम्हें कोई और देखे यह किसी को हक नहीं
इस दुनिया के लिए तुम एक व्यक्ति हो सकते हो लेकिन वही किसी एक व्यक्ति के लिए, तुम उसकी पूरी दुनिया हो सकते हो
प्यार क्या होता है हमें कहां पता था बस एक दिन तुम दिखे, हमें और हम खो गए
कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा अगर मेरे माँ-बाप के बाद कोई हैं तो वो तू है
दूर होकर भी दूर नहीं होते वो लोग जो हर पल बस एक दूसरे को ही महसूस करते हैं
Heart Touching Love Quotes For Boyfriend In Hindi
दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस
ना जाने क्या कमी है मुझमे, ना जाने क्या खूबी है उसमे वो मुझे याद नहीं करती, मैं उसको भूल नहीं पाता
सच्चा प्यार उस भूत की तरह है जिसके बारे में सब बात तो करते हैं पर देखा सिर्फ कुछ ही लोगों ने है
तेरे होने से ही मेरी जिंदगी में बहार है टाइमपास की इस दुनिया में, एक तू ही मेरा सच्चा प्यार है
जिस्म से नहीं रूह से चाहते हैं, मौत तो मुकम्मल है एक दिन आनी है पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते हैं
तुम किसी के भी बनकर रहो पर मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे
जिंदगी में जितनी खुशी किसी को प्यार करने में मिलती है उससे कहीं ज्यादा खुशी किसी का प्यार बनने में मिलती है
मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं
मतलबी इश्क होता तो छोड़ देता कब का मसला वफा का है इसलिए जब तक हूं वफा करता रहूंगा
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम
Heart Touching Love Quotes For Girlfriend In Hindi
खूबसूरत चेहरे दुनिया में एक से बढ़कर एक हैं लेकिन बात जब खूबसूरत दिल की आती है, तो इंसान दिल जीत लेता है
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही, और सोने से पहले याद करता है तो यकीनन आप उसके लिए बहुत खास हो,
तुम्हारे बारे में सोचना मुझे जगाए रखता है, तुम्हारा सपनों में आना मुझे सुलाये रखता है और तुम्हारा साथ रहना मुझे जीवित रखता है
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है, तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है, महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं, इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था, शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं, हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को, क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं
नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसो का क्या कसूर वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते, पर सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर
याद नहीं करोगे तो सताऊंगा, रूठो तो मनाऊंगा, रोओगे तो हसाऊँगा मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं, जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा
उम्मीद है आप सभी को ये Heart Touching Love Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | पोस्ट को आगे शेयर जरुर करें |