Holi Wishes in Hindi. दोस्तों एक बार फिर से हम सभी का रंग बिरंगा प्यारा त्यौहार होली आ गयी है, इसका इन्तेजार हम सभी साल भर करते है | ये रंगों का त्यौहार बड़ी धूम धाम से पुरे देश में मनाया जाता है और मुझे उम्मीद है आप सभी पाठक भी इसे इसी तरह से धूम धाम से मानते होंगे |
होली से जुडी हम सब की ना जाने बचपन की कितनी यादें है | होली से एक दिन पूर्व होलिका को जलाना और अगले दिन टोली बनाकर पुरे मोहल्ले में धूम धड़ाके से होल मनाना, कितना आनंद आता था उन दिनों | होली के त्यौहार में वो गुजिया की मिठास की तो कुछ और ही बात थी परन्तु आज के दौर में जब लोगों के पास समय कम होता है तो इस तरह से होली मनाना मुश्किल हो चूका है |
होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमे कहा जाता है की की ये ऐसा दिन होता है जब हम अपने सभी गिले शिकवे भुला कर एक दुसरे को प्यार और दोस्ती का पैगाम देते है, अपनी सारी पुरानी कडवाहट को भुलाकर अपने दिलों को साफ़ करके एक दुसरे की तरफ प्यार का पैगाम देते है |
होली के दिन आप भी अपने सगे सम्बन्धियों और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं तो जरुर देते होंगे, तो आज के इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसी होली की शुभकामनाओं (Holi Wishes in Hindi) का संग्रह आपके लिए बनाया है जिन्हें आप अपने करीबियों को शुभकामना के तौर पर भेज सकते है |
" प्यार के रंग में भरो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको होली "
" फाल्गुन का महिना रंगों की बहार , चली है पिचकारी उड़ा है गुलाल
प्रेम के रंग से रंग दो सबके गाल लाल "
" गुलाल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक को आपको होली का त्यौहार, हमने दिल से आपको ये पैगाम भेजा है "
" गुलाल का रंग गुबारों की मार, सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार "
" राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंगों भरी होली "
" पिचकारी की धार गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार "
" आज मुबारक कल मुबारक, होली का हल पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक "
" हमेशा मीठी रहे है आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली "
" रंग उडाये पिचकारी, रंग से रंग जाए दुनिया सारी
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे, ये शुभकामना है हमारी "
" हवाओं के साथ अरमान भेजा है, मोबाइल के जरिये पैगाम भेजा है
वो हम है जिसने सबसे पहले आपको होली का राम राम भेजा है "
" गुजिया की महक आने से पहले रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले "
" दिलों को मिलने का मौसम है दूरियों को मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही है ऐसा रंगों में डूब जाने का मौसम है "
" खा के गुजिया लगा के थोडा थोडा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग खेले होली हम तेरे संग "
" अपनों को अपनों से मिलाती है होली खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़े है उन सबको मिलाती है होली, मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली "
" रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली, ये मेरे यार हैप्पी होली "
" लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी, कुछ दिनों के बाद होली आ जाएगी
अभी से ले लो होली की बधाई वर्ना फिर ये बधाई आम हो जाएगी "
" शेर छुपकर शिकार नहीं करते, बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए, होली के दिन का इन्तेजार नहीं करते "
" यह जो दिवाली का त्यौहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है "
" आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें, संग मिलकर खुशियाँ मनाए
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं "
" दिलों के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूबने का मौसम है "
" सभी रंगों का राज है होली, मन का उलास है होली जीवन में खुशियाँ भर देती, बस इसीलिए ख़ास है होली "
" उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में, एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है "
" आज है होली मेरे गिरधर रंग लो मुझे अपने प्यार में, डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में कोई देख ना पाए इस संसार में "
" रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी ख़ुशी मना लेना, हम थोड़ी दूर है आपसे जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना "
" ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यही मौसम है अपनों से मिलने का तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार "
Holi Wishes in Hindi
" निकलो गलियों में बना कर टोली भिगो दो आज हर एक की झोली, कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा ले वरना निकल लो लगा के रंग कह के हैप्पी होली "
" खाना पीना रंग उड़ना इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना, गीत गाओ ख़ुशी मनाओ बोलो मीठी बोली, हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली "
" रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यहीं दुआ है भगवान् से हमारी बार बार "
" लाल हो या पिला हरा हो या नीला सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाए तो हो जाए रंगीला "
" सूरज की पहली किरण में सात रंग हो, बागों में फूलों की खुशबु संग हो, आप जब भी खोले अपनी पलकें आपके चहरे पर होली का रंग हो "
” आज मुबारक कल मुबारक होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक “
” सोचा किसी को याद करें अपने किसी ख़ास को याद करें, किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का, दिल ने कहा क्यूँ ना पहले आपसे सुरुआत करें “
” भांग की खुशबु ठंडई की मीठास, छोटो का हुड्दंग बड़ों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार “
” रंग भरे मौसम में कभी फीका ना पड़े आपकी जिंदगी का रंग, इस बार हम तुम मिलकर खेलेंगे होली संग “
” जो छुपते है इस बार उनको खोजकर रंग लगायेंगे, कुछ इस तरह इस बार हम होली मनाएंगे “
” रंगों से प्यार का इजहार करने का दिन है होली, यह स्नेह दिखने का समय है, तुम्हारे ऊपर जितने भी रंग है वे सब प्रेम के है “
” भाइयों बहनों हो जाओ तैयार झूमों नाचो बातों सबके साथ प्यार, आ गया है होली का त्यौहार “
” रंगों की आंधी है आई खुशियों की बारिश है लाई, सभी को होली की ढेरों बधाई “
” रंगों के इस त्यौहार को यादगार बनायें, पुरानी बातों को भूल अपनापन जताएं, खुशियाँ बिखेर धूम धाम से होली मनाएं, होली की हार्दिक शुभकामनायें “
” मैं गुलाल इस शहर की हवा में उड़ाऊंगा, तुम्हारे गालों तक ना पहुंचे तो कहना में खुद आ जाऊंगा “
” होली में खूब खायेंगे गुजिया चाहे हो जाए दस्त, पियेंगे भांग का प्याला और हो जायेंगे मस्त “
” दो पल की जिंदगी है सारे गिले शिकवे भुला दो, कल का क्या पता आज होली है होली मन लो “
” रंगोली से सजे है सबके घर द्वार, बन रहे है तरह तरह के पकवान, मुबारक हो होली आपको मेरी जान “
” आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जायेंगे, और कल की रंग पंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों में भर जायेंगे “
” बसंत ऋतू की बहार, चली पिचकारी उड़ा गुलाल, रंग बरसे नील हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार “
रंगों का त्यौहार है खुशियों की बहार है
दिल से कहते है आपको हैप्पी होली यहीं हमारा प्यार है
मिल जुल सभी मिटायें हम, समरसता का भाव जगाती
होली चलो मनाएं हम
रंगों से रंगीन जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी
कभी ना बिगड़े प्यार की ये रंगोली, ऐ मेरे यार ऐसी हैप्पी होली
रंगों तुम और रंगु में रंग दे सारा ये जहां
बस हँसे और गले लगे और भूले दुश्मनी का निशान
ना में सांवला ना तू गोरी आज, में तेरे रंग में तू मेरे रंग में
है रंगीन ये होली आज
वृन्दावन की होली लठमार, मथुरा की होली फूलमार
रंगों की आई फुहार, होली का आया त्यौहार
पिचकारी की आई बाजारों मर बौछार, हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता त्योहारों से प्यार, वहीँ तो बनाते त्योहारों को गुलजार
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली, खुशियों से भरे तुम्हारी झोली
मुबारक हो तुम्हे ये होली
कर हर दिन चाँद बनकर आए, दिन का उजाला शान बनकर आए
कभी दूर ना हो आपके चेहरे की हंसी, ये होली का त्यौहार ऐसे मेहरबान बनकर आये
खूब मजेदार होगी होली जब तुम रंग लगाओगे
पिचकारी या गुलाल से बताओ कैसे रंग लगाओगे
ये जो रंगों का त्यौहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है
हाथों में रंग लिए दिल में उमंग लिए, मन में खुशियाँ लिए अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए चलो रंगों वाला त्यौहार मनाए
भगवान् करे इस बार होली ऐसी आये, बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो सिर्फ रंगीन है उससे, काश वो आये और चुपके से गुलाल लगा जाए
इससे पहले होली की श्याम हो जाए, बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए
भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए, क्यों ना होली की अभी से राम राम हो जाये
मथुरा की खुशबू गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल Holi Wishes in Hindi पसंद आया होगा, अगर आप भी अपने किसी करीबी को इन संदेशों के माध्यम से होली की शुभकामनायें दे सकते है | आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनायें, इस होली को आप खूब उमंग, उल्लास से अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाएं और कुन सारी गुजिया और तरह तरह के पकवान खाएं |