Hurt Quotes in Hindi. दर्द जीवन का एक अभिन्न अंग है। जब हमारे जीवन में अवस्थाएं या घटनाएं होती हैं जो हमें शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक रूप से कष्ट पहुंचाती हैं, तब हम दर्द का अनुभव करते हैं। दर्द हमें अक्सर हमारे करीबी ही पहुंचाते है चाहे प्यार में दर्द मिलना हो या दोस्ती में| आज का हमारा ये पोस्ट दर्द की भावनाओं से भरा है जहाँ पर आपको आपके इमोशन कोट्स के रूप में पढने को मिलेंगे| इस पोस्ट में हम आपके लिए Hurt Quotes in Hindi, Pain Quotes in Hindi, Hurt Status in Hindi, Love Hurt Quotes in Hindi, Sad Hurt Quotes in Hindi को लेकर आये है इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े शायद आपको इन कोट्स में आपके अन्दर चल रही भावनाएं से रूबरू हो|
Table of Contents
Hurt Quotes in Hindi
वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी
तुम लौट के आने का तकल्लुफ मत करना हम एक मोहब्बत को दो बार नहीं करते
हर एक ने देखा मुझे अपनी नज़रों से काश कोई तो मेरी नज़र से भी देखता मुझको
उसने कहा था आँख भरके देखा करो अब आँख भर आती हैं पर वो नज़र नहीं आती
दिल मेरा उसने ये कहकर वापस कर दिया दुसरा दिजीए… ये तो टुटा हुआ है
मेरी चाहत को मेरी हालत की तराजू में ना तोल मैंने वो ज़ख्म भी खाये जो मेरी किस्मत में नहीं थे
अपना बनाकर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे, ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई
टूटा है दिल उनके प्यार में, अब फिर कभी जुड़ न सकेगा वो भले ही किसी और के हो जाएं, ये फिर किसी और का हो न सकेगा
इतने कड़वे लफ्ज़ कहकर वो निकल गया की अब उसके आने की ख्वाहिश है उम्मीद नहीं
दर्द मुझे जिंदगी भर का देने तुम खुद ही आ गयी जो खबर होती दवा का इंतेज़ाम करके रखता
Hurt Quotes in Hindi
वो देखे बिना यूं मुंह फेर कर निकल गए, जैसे मुझे पहचानते ही नहीं मेरे दिल को मिले हैं लाखों जख्म, पर कमबख्त उन्हें बेवफा मानता ही नहीं
इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है, जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते हैं, उसके लिए हम कुछ भी नही हैं
किसी को फुर्सत नहीं जख्मों को सहलाने की, नजरें बदल जाती हैं अपने और बेगानों की तुम भी मेरा दिल दुखाकर अकेला छोड़ गये, अब तमन्ना न रही किसी से दिल लगाने की
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढ़ना सीख लो वरना हर एक चेहरे की फितरत में ईमानदारी नहीं होती.
वाह क्या कहने तुम्हारे तुम भी क्या अंदाज़ रखते हो पहले नज़र तक नहीं हटती थी हम से तुम्हारी अब तुम ही हमे नज़रअंदाज़ करते हो
मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब वो कह रही थी कि, तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी
तेरी यादों में बिखरना इश्क है, तेरे ख्यालों में निखरना इश्क है तुझे देखकर ही चलती हैं मेरी सांसें, तुम्हें महसूस करना भी इश्क है
इस वक़्त ने मुझे ना जाने कैसे-कैसे दिन दिखाए है मेरे अपनों में ही छिपे परायों के चेहरे दिखाए है
मेरे प्यार को उसने प्यार ही कब समझा, मेरे इकरार को कब इकरार ही समझा मोहब्बत बेपनाह की हमने उससे, पर उसने हरदम मजाक ही समझा
आँसू आ जाते है रोने से पहले, ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है, काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले
Feeling Hurt Quotes in Hindi
वो ख़्वाबों कि दुनिया छुटी है पीछे तेरा असली चेहरा नज़र आ गया
कभी ऐसा ख़्वाब में भी नहीं देखा था की ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा
इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है
पता नहीं उनकी क्या नाराज़गी थी मुझसे बिना बताये बहुत दूर हो गयी हैं वो मुझसे
हमने तो दिल से दिल लगाया था उनसे पर हमें क्या पता था हम पत्थर से दिल लगा बैठे
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर
पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी फ़िर दिल से जाती क्यू नहीं
वो बोलते रहे हम सुनते रहे जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे
भूलने वाली बातें याद हैं इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है
कुछ पुराने घाव कभी भी ठीक नहीं होते हैं और थोड़ा सा Hurt होने पर फिर से भयंकर दर्द देते है
Feeling Hurt Quotes in Hindi
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते
सीधे सीधे जहर दे दो, लेकिन किसी को झूठी कसम झूठा प्यार और झूठा भरोसा, और झूठी तसल्ली मत देना
जिन्दगी में जो लोग हर चीज़ में ज्यादा की उम्मीद रखते हैं उन्हें ही प्यार में चोट सबसे ज्यादा पहुँचती है
पत्थर दिल इंसान को भी प्यार में चोट पहुँचती है, जीते जी मर जाओगे दिल पे ऐसी चोट पहुँचती है अच्छे और बुरे का अर्थ बेहतर और बदतर, बस मदद या चोट पहुँचाना है
तरसेगा जब दिल तुम्हारा, मेरी मुलाकात को ख्वाबों मे होंगे तुम्हारे हम, उसी रात को.
जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी उस वक़्त अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया, उसे खुश देखने के लिए
दोबारा इश्क़ हुआ तब भी तुझ ही से होगा खफा हूं मैं बेवफा नहीं
दर्द दिल का लेकर मैं घर आ गया छोड़कर मैं तेरा शहर आ गया
नहीं चाहिए तुम्हारे झूठे वादों के ये किस्से रखो, फिर किसी को धोखा देने के काम आएंगे
Hurt Status in Hindi
दिन ना लगाए उसने ये दिन दिखाने में ज़रा भी नहीं तरस खाया उसने दिल दुखाने में
तेरी यादों में दिन-रात आंसू बहते हैं, आंखें खामोश रहती हैं, बस रोती रहती हैं, एक बार आ जाओ देखने मेरा हाल, बस सांसें चल रही हैं, जीवन है बेहाल
क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में, लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं
कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे हैं बस फर्क इतना है कि पहले अपनापन था अब अकेलापन है
अब उसके बिना गुजारा है मुश्किल, उससे फिर मिल पाना है मुश्किल अब उसकी यादों का सहारा है मुझे, कैसे रहूंगा, यह बता पाना है मुश्किल
प्यार को कोई पैसे से नहीं खरीद सकता है पर इसके लिये बहुत ही भारी कीमत चुकानी पड़ती है
नए ज़ख्म के लिए तैयार हो जा ऐ दिल कुछ लोग प्यार से पेश आ रहे हैं
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर
पूछा किसी ने की, याद आती है उसकी मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ
Painful Hurt Quotes in Hindi
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का होश तब आया, जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया
आज फिर किसी ने तेरी याद दिला दी, किसी की हसी ने अपने अंदर तेरी जहलक दिखा दी आज फिर किसी ने तेरे दिए हुए जख्म याद करवा दिए
तेरी याद अब न रुलाएगी मुझको मेरी आँखों में समंदर आ गया
यह सोच कर मैं रुका था कि आसमाँ है यहां ज़मीन भी पांव के नीचे, सो अब धुवाँ है यहां
खून भी निकलते वक्त मुझे से बोल पड़ा बाहर ही रहने दे तेरे अंदर उलझन बहुत है
मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया था आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़ कर सब के लिए वक़्त है
जिस घाव से खून नहीं निकलता समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है
कर देना माफ़, अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा क्या पता कफ़न में लिपटा मिले, कल ये यार तुम्हारा
बिछड़ते वक्त, मेरे सारे ऐब गिनाये उसने सोचता हूँ जब मिला था, तब कौन सा हुनर था मुझमें
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो
Painful Hurt Quotes in Hindi
पूरे की ख्वाहिश में यह इंसान बहुत कुछ खोता है भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है
गलती से भी कभी, ये भूल मत करना बहुत जल्दी किसी को कुबूल मत करना
तुझसे मोहोब्बत कर मैं इतना तो समझ गया हूँ की ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है।
में क्यों पुकारू उसे की लौट आओ क्या उसे खबर नहीं की, कुछ नहीं मेरे पास उसके सिवाय
सिर्फ दिल नहीं उसने मेरी उम्मीद ख़्वाब और रिश्ता सब कुछ चूर-चूर कर दिया
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है
एक ये ख्वाहिश के कोई, जख्म ना देखे दिल का एक ये हसरत के कोई देखने वाला तो होता
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया, उसे खुश देखने के लिए
क्या फायदा रोने से जो प्यार नहीं समझ सकते, वो दर्द क्या समझेंगे
नहीं होता यकीन, फिर भी कर ही लेता हूँ जहाँ इतने हुए, और फरेब हो जाने दो
Hurt Trust Quotes in Hindi
सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी कि जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला
मुझे यकीन है मोहब्बत उसको कहते हैं कि ज़ख्म ताज़ा रहे, और निशान चला जाये
हमने ही उनके लिए अपने उसूलों को गिरा दिया था अब उनका हमारा फायदा उठाना तो लाज़मी था
दर्द मुझे जिंदगी भर का, देने तुम खुद ही आ गयी जो खबर होती, दवा का इंतेज़ाम करके रखता
तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने म लेकिन कोई अपना जब नजरअंदाज करता है, तो बस सहा नहीं होता
तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है ए खुदा मोहब्बत उनको मिलती है, जिन्हें करनी नहीं आती
बहुत देर करदी तुमने, मेरी धडकनें महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी
नगर-नगर घूमा पर कोई खबर नहीं मिली उससे मोहोब्बत क्या मिलती, हमे उनसे तो हमे कदर तक ना मिली
वो हमसे बात अपनी मर्जी से करते हैं और हम भी कितने पागल हैं कि उनकी मर्जी का इन्तजार करते हैं
हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज़ से देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में
Hurt Ignore Quotes in Hindi
वो याद आये भुलाते भुलाते, दिल के ज़ख्म उभर आये छुपाते छुपाते सीखा था जिसे देख के मुस्कुराना, उसी ने आज रुलाया हँसाते हँसाते
बहुत थक सा गया हुँ, खुद को साबित करते करते मेरे तरीके गलत हो सकते है, मगर मेरी मोहब्बत नहीं
लोग नमक लेके घूमते हैं मुट्ठी में दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है, जितना समुद्र में पत्थर फेकना लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी गहराई तक गया होगा
तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए, किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए जब भी लगती है इश्क की अदालत, हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए
प्यार ने प्यार को दूर से देखा, प्यार ही प्यार को करीब लाया प्यार भी प्यार में समा गया, मगर अफ़सोस, प्यार ही प्यार को समझ ना पाया
राह में चले ये सोच कर के, किसी को अपना बनना लेंगे मगर इस तम्मना ने, ज़िन्दगी भर का मुसाफिर बनना दिया
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता, न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
जो तुम्हारी क़दर नहीं करता, तुम उसकी ऊपर भी ज्यादा क़दर करो क्यू के ज़िन्दगी के किसी भी मोड़ पर, उससे तुम्हारी क़दर का एहसास ज़रूर होगा
अमीर तो हम भी बहुत थे, पर दॊलत सिर्फ दिल की थी खर्च भी बहुत किया ए दोस्त, पर दुनिया मे गिनती सिर्फ नोटों की हुई
Sad Hurt Quotes in Hindi
रहता था हर दिन तुमसे मुलाकात का इंतजार, तुमसे मिलकर घंटों साथ रहने का इंतजार अब रह गई हैं बस तुम्हारी खूबसूरत यादें, तो रहता है तुमसे यादों में मिलने का इंतजार
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर अमीर जरूर बना देते हैं
वफ़ा भरे जज्बातों को दिल चीरकर नहीं दिखा पाऊंगा शौक से तोड़ दो दिल मेरा, पर याद रखना मैं बहुत याद आऊंगा
सिर्फ दिल नहीं उसने मेरी उम्मीद ख़्वाब और रिश्ता सब कुछ चूर-चूर कर दिया
तेरी यादों को दिल से भुलाया नहीं कभी तेरी बेवफाई को मैंने भुलाया नहीं अभी
हर्फ़-हर्फ़ इस कदर था तल्खियों से भरा आखिरी ख़त तेरा दीमक से भी खाया ना गया
जब तक खुद पे न गुजरे एहसास और जज्बात मजाक लगते हैं
वो मुझे जो जान कहा करता है अब दूसरी लड़कियों के संग घूमते वक़्त मुझे अनजानों की तरह मिलता है।
मेरी मुस्कुराहट में छिपे हैं कई गम, डरता हूं जमाने को बताने से कहीं मेरी दर्द भरी दास्तां सुनकर, दुनिया प्यार पर भरोसा न खो दे
एक बार तो दिल से पुकारा होता ये दीवाना ता उम्र बस तुम्हारा होता
वही तू और वही मैं … फिर भी कितना कुछ बदल गया है, दरमियाँ तेरे मेरे
शाख से तोड़े हुए फूल ने हंस कर ये कहा अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी
कोई भी सफ़र कभी खत्म नहीं होता या तो रास्ता बदल जाता है, या फिर वास्ता खत्म हो जाता है
कुछ रिश्ते आजकल, उस रास्ते पर जा रहे हैं न साथ छोड़ रहे हैं, और न ही साथ निभा पा रहे हैं
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ लेकिन उनसे तेरी कमी कहा पूरी होती है
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
आँख खुलने से पहले ही तुम याद आ जाते हो फिर दिन भर के लिए आँखों में आंसू दे जाते हो
तेरी तसवीर को सीने से लगा रखा है हमने दुनिया से अलग गाँव बसा रखा है