Husband Wife Sad Quotes in Hindi. हमारे समाज में पति-पत्नी का संबंध पवित्र और आपसी समझदारी पर आधारित होता है, लेकिन कभी-कभी इस संबंध में दुखद समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं। हर शादीशुदा जोड़े के जीवन में छोटी-छोटी बाधाएं आती हैं, लेकिन जब यह बाधाएं बड़ी हो जाती हैं और संबंध में खुशी कम होने लगती है, तो उसे दुखद संबंध कहा जाता है।
आज का हमारा ये पोस्ट भी इसी तरह की समस्याओं पर आधारित है| आज के इस पोस्ट Husband Wife Sad Quotes in Hindi में हम आपके लिए कई तरह के कोट्स और स्टेटस लेकर आयें है| अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपके जीवन में भी जरुर कोई परेशानी का समय चल रहा है और in पोस्ट्स को पढ़कर शायद आप अपने आप को उनसे जुदा महसूस कर सके|
Table of Contents
Husband Wife Sad Quotes in Hindi
मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसका था, एक हम अकेले थे काफिला भी उसका था साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी, और रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था
उसने मेरे जख्मों का कुछ यूँ किया इलाज मरहम भी लगाया तो कांटो की नोक से
एक बार रोये तो रोते चले गए, दामन अश्कों से भिगोते चले गए जब जाम मिला बेवफाई का तो, खुद को पैमाने में डुबोते चले गए
तेरे मोहब्बत की इबादत से सबक लिए हमने, इश्क़ की जमीं पर कहाँ खेला है सबने कुछ आजादी की खाइश क्यों पाली तुमने, खुद बर्बादी की आजमाइश क्यों निभा ली हमने
हमसे बिछड़कर खुश रहना उनको अच्छा लगता है एक बार भरोसा टुटने के बाद अब कोई नही सच्चा लगता है
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए
किस मोड़ पे पहुंचा दिया तेरी चाहत ने, इस दिल में गम डाला हमारी इबादत ने हर पल शदियों से लगता है, कई टुकड़े किये हैं दिल के तेरी वो मुस्कराहट ने
नाराज़गी में दबे रहते है, खामोश रहते है तनहा रहते है जो है एक लौती मोहब्बत हमारी, वो ही हमसे खफा रहते है
आया नहीं था कभी मेरी आँख से एक अश्क भी मोहब्बत क्या हुई अश्कों का सैलाब आ गया
हम कुछ भी करें उनको हमसे कोई फर्क नहीं पड़ता फिर बेवजह इस तरह प्यार मोहब्बत के जाल में क्यों पड़ना
Husband Wife Sad Quotes in Hindi
उदास रहना फिदरत हो गयी है हमारी, अकेले रहने में लगने लगी है कुदरत प्यारी दूर हो जाए भी तो क्या गम है, यादो के शहर में आपकी वो खिदमत हमारी
हम फिर से निकलेंगे जिन्दगी की तलाश में दुआ करना दोस्तो इस बार हमे इश्क ना हो
जिनको हमसे प्यार था उसने हमें जिंदा मार दिया इसलिए मैं आज अपनी मोहब्बत से हार गया
अच्छे लगे तुम सो हम ने बता दिया नुकसान यह हुआ क तुम मग़रूर हो गए
कभी टूटकर बिखरो तो चले आना मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है
चाहत ये नही कि झुठी बातों का किस्सा बनूं ख्वाहिश ये नही हर वक्त मनाने का हिस्सा बनूं
पैसे से अमीर तो लोग बेईमानी करके भी बन जाते हैं पर दिल का अमीर बनने के लिए सब कुछ लुटाना पड़ता हैं
आपकी नशीली यादों में डूबकर हमने इश्क की गहराई को समझा आप तो दे रहे थे धोखा और हमने जानकर भी कभी आपको बेवफा न समझा।
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं, इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था, शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए
फ़र्ज़ था जो मेरा निभा दिया मैंने, उसने माँगा वो सब दे दिया मैंने वो सुनके गैरों की बातें बेवफ़ा हो गयी, समझ के ख्वाब उसको आखिर भुला दिया मैंने
Husband Wife Sad Quotes in Hindi With Images
मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे में मैं, बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं, जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में
हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं परेशानी में हम पर गुस्सा निकालना ठीक नहीं
अच्छे लगे तुम सो हम ने बता दिया नुकसान यह हुआ क तुम मग़रूर हो गए
वापस आने के लिए हम नही करेंगे मजबूर, आप चाहें कितने भी हो जाओ हमसे दूर फिर भी हम आपसे मोहब्बत करेंगे भरपूर
कसुर उनका नही हमारा है हमें मोहब्बत थी, उनको गुरूर प्यारा था
सोचा था जलाएंगे तुम्हे, किसी का नाम लेके तड़पाएँगे तुम्हे फिर सोचा मैंने उन्हें दर्द होगा, फिर भला किस तरह सताए उन्हें
दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का हम खामोश तो है लेकिन ना-समझ नहीं
ऐ दिल यूँ पुकारा ना कर, आँखों से ऐसे इशारा ना कर दूर रहना मजबूरी है हमारी, खुशनुमा शब्दों से मालिश दुबारा न कर
और भी कर देता है दर्द में इज़ाफ़ा तेरे होते हुए ग़ैरों का दिलासा देना
रहूंगी यूँ तेरे यादो में, क्या करू मेरी आदत हैं कुछ लोग इश्क कह देते, कोई कहता इबादत हैं
वह रो-रो कर कहने लगे, मुझे तुमसे नफरत है, अगर उसको मुझसे नफरत थी, तो आखिर वो रोया क्यों
Husband Wife Sad Shayari
हद से ज्यादा मोहब्बत कर ली इसलिए दर्द अब बर्दाश्त नही हो रहा है
प्यार के कुछ फूल, इंतज़ार में मत खिलो लोग फर्श पर खड़े हैं, बीच में मत मिलना
एक दिन वक्त भी बैठकर रोया मेरे साथ कहने लगा तुम ठीक हो बस मैं ही खराब हूँ
मैं खुशियों की गोद में सर रखकर सो गया जागा तो दिल पर एक नया घाव था
किसी ने सच ही कहा है, कि दुख उन्हें भी होता है बड़ी शिद्दत से रिश्ते निभाने वाले मिलते हैं हमें
मसला ये नहीं की मेरा दर्द कितना है? मुददा ये है की, तुम्हें मेरी परवाह कितनी है?
जिंदगी में अक्सर होता है, कोई दूसरों के लिए रोता है किसी को मोहबत है कोई रात भर नहीं सोता है
कभी सोचते थे कैसे रह पाएंगे तेरे बिना देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे
अपनापन तो आजकल हर कोई दिखाता है कौन अपना और कौन पराया? समय की पीड़ा ही हमें बताती है
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं
Sad Quotes For Wife in Hindi
काश मेरी एक आखिरी दुआ कुबूल हो जाये इस टूटे हुए दिल से तेरी यादें दूर हो जाये
तेरी याद में आहें भरती हूँ, हर साँसों में तुझे ही याद करती हूँ मरना तो एक हकीकत है, पर तेरी याद में हर रात मरती हूँ
किस्मत प्यार से भी ज्यादा बेवफा होती है जरूरत पड़ने पर ही वो तुम्हें छोड़ती है
कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते हैं जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
हालात अगर ख़राब हैं तो वो आपके अपने हैं वे अजनबियों की तरह व्यवहार करने लगते हैं
अकेले रहने की एक कीमत होती है ये उसी की ओर आकर्षित होती हैं, जो दर्द सह सकता है
मुझे रिश्ते की लम्बी कतारों से मतलब नहीं कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है
जो तुम कह दो तो बिखर जाऐंगे, जो तुम चाहो तो संवर जायेंगे मगर हर बार का ये टूटना-जुड़ना, हमें बहुत तकलीफ देता है
इंसान भी पूरी तरह टूट जाता है जिसे वह किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करता है, और वह उसे छोड़ देता है
Husband Sad Quotes in Hindi
क्यों अपना चैन खो बैठे अनजाने में, क्यों प्यार ढूंढ डाला उस दीवाने में उस से अब शिकवा क्या करे, दिल का सौदा नहीं करना था इस ज़माने में
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही
नाराजगी भरें इन लम्हों को कैसे जिएं ये तन्हाई का दर्द अकेले कैसे सहे, ये बेजुबा दिल का हाल किसे कहें
दिल ने छेड़ा की तडपा उसको किसी दूजे का नाम बता उसको तेरे दर्द में हमदर्द छुपा है फिर भला क्यों जला उसको
पलकों के तले प्यार किया है हमने, ऐसा गुनाह पहली बार किया है हमने दिलो में कई चिराग जला कर, सुबह शाम इंतजार किया है हमने
जो कभी खाते थे प्यार निभाने की कसमें आज वो ही दुनिया के सामने लगे हंसने
जिसके साथ खुश रहने की थी चाहत अब उनको हमसे रुठने की हर वक्त हो गई आदत
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता
लोगों की नज़रों में फर्क अब भी नहीं है पहले मुड़ कर देखते थे अब देख कर मुड़ जाते हैं
जिस किस्मत में लिखा है जमाने की ठोकरें खाना उसे कोई फर्क नही पड़ता किसी का साथ आना
नफरतों में जीना सीख लिया, बेवजह किसी को भाव देना छोड़ दिया सोचा नही था पहले जिंदगी ने कैसा मोड़ लिया
हर जुदाई बेवफाई नहीं होती, इश्क़ में हर बार सफाई नहीं होती जब आप खुद में सोचेंगे एक बार, क्यों हम जुदा हैं फिर ये तन्हाई नहीं होती
Husband Wife Sad Status in Hindi
लोग अक्सर मुझसे पुछते है की तुम्हारी आंखे हमेशा लाल क्यू रहती है हम भी हंसकर कह देते है, हम नशा करते हैं किसी कै इंतजार का
रूठ कर बैठे है जिनसे, उन्हें इस बात से नहीं कोई लेना देना यही कैसा रिश्ता है उनका, यही कैसा उनका अपना कहना
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की
जो मोहब्बत के खजाने को लुटा न सका वो अपने दिल के दर्द को कभी मिटा न सका
जो फर्ज था हमने दिल से निभाया किसी के दर्द नही बयां कर पाया
मेरी तकदीर का शायद ही हाल होगा प्यार के बदले दर्द सहना काम होगा
औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
दर्द सहना सीखा दिया तुमने, वफ़ा के नाम पे मरना समझा दिया तुमने प्यार शायद तुमने किया नहीं, खुद से खुद में लड़ना बता दिया तुमने
इन बादलो का मिजाज मेरे महबूब सा है कभी टूट कर बरसते है कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं
एक मैं हूँ के मुझे लहरों की तरहां चैन नहीं है और एक वो है जो खामोश समंदर की तरह है
जब से दूर हो गए हमें चैन नही आता है ये सोचते रहते है ऐसी भी क्या कमी रह गई हमारे प्यार में
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है, कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है, और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो, वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा, तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल, एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना, कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर, कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता
भूल की हो हमने तो सजा दीजिए, दिल बेचैन क्यों है बस बता दीजिये शायद थोड़ी देरी कर दी हो हमने…कभी छोड़ जायेंगे, ये ख्याल दिल से मिटा दीजिये
उम्मीद है आपको Husband Wife Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स पसंद आये होंगे| पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच शेयर करना ना भूले |