Independence Day Quotes in Hindi | Status | Wishes

Independence Day Quotes in Hindi. भारत का स्वतंत्रता दिवस वो पावन दिन है जब सालों के अथक प्रयासों के बाद हमारा प्यारा देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त हुआ था | इस आजादी को पाने के लिए देश के लाखों वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था | इस आर्टिकल में हमने आजादी के कुछ ऐसे कोट्स का संग्रह बनाया है जो आप में देश भक्ति की एक उर्जा भर दे और उन लाखों वीर सपूतों के बलिदानों की गाथाएं आप तक पहुंचाए |

Independence Day Quotes in Hindi

Independence Day Quotes in Hindi

गूंज रहा है दुनिया में हिन्दुस्तान का नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा !!!!

तिरंगा ही आन है, तिरंगा ही शान है, और तिरंगा ही हम हिन्दुस्तानियों की पहचान है !!!!

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा, नशा हिन्दुस्तान की शान का है !!!!

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है !!!!

देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से देश का मान है, हम उस देश के फूल है यारों जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है !!!!

वो जिंदगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो, वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो !!!!

ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना !!!!

जमाने में मिलते है आशिक कई, पर वतन से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता, यूँ तो नोटों में लिपटकर मरे है कई, पर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं होता !!!!

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिन्दा हूँ समर्प्रित हूँ मात्रभूमि के लिए,और जब मरुँ तो कफ़न तिरंगा चाहिए !!!!

हर तूफ़ान को मोड़ दे जो हिन्दुस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए !!!!

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ, की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा !!!!

न पूछो ज़माने से की क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम सब हिन्दुस्तानी है !!!!

जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हमेशा हिन्दुस्तान के वीरों का होगा !!!!

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान है, तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है !!!!

आज सलाम है उनको जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है !!!!

Independence Day Wishes in Hindi

Independence Day Wishes in Hindi

क्यों मरते हो यारों सनम के लिए, ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए, मरना है तो मरो वतन के लये, तिरंगा तो मिले कफ़न के लिए !!!!

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले, शहीदों के दिलों में थी वो ज्वाला याद कर ले, जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे, देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर ले !!!!

आओ झुककर करे सलाम उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, कितने खुशनसीब है वो लोग जिनका खून वतन के काम आता है !!!!

मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम, में इश्क लिखना चाहता हूँ तब भी इन्कलाब लिख जाता है !!!!

वतन है मेरा सबसे महान, प्रेम सोहार्द का दूसरा नाम, वतन ए आबरू पर है सब कुर्बान, शान्ति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!!

में भारतवर्ष का हमेशा अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिटटी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ !!!!

फ़ना होने की इजाजत नहीं ली जाती, ये वतन की मोहब्बत है, जनाब पूछ कर नहीं की जाती !!!!

कुछ तो बात है मेरे देश की मिटटी में साहेब, सरहदें कूदकर आते है यहाँ दफ़न होने के लिए !!!!

आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त, राष्ट्रीय पर्व है 15 अगस्त, स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त, देश की शान है 15 अगस्त !!!!

अलग है भाषा, धरम, जात, प्रांत, भेष और परिवेश पर हम सब का एक ही गौरव राष्ट्र ध्वज, तिरंगा श्रेष्ठ !!!!

वर्षों पुरानी हमारी कहानी है, करते सब हम मेहरबानी है, हमारी पहचान ये है की हम हिन्दुस्तानी है !!!!

में इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर के देख लो अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है !!!!

नज़ारे नयन से ये कहने लगे, नयन से बड़ी कोई चीज़ नहीं, तभी मेरे दिल ने ये आवाज़ दी, वतन से बड़ी कोई चीज़ नहीं !!!!

फांसी चढ़ गए और सीनों पर गोली खाई, हम उन शहीदों को प्रणाम करते है, जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते है !!!!

वतन पर जो फ़िदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी दुनिया जब तक ये, अफसाना उसका बयाँ होगा !!!!

उम्मीद है आप सभी को Independence Day Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स पसंद आये होंगे और आप सभी के मन में हमारे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे तिरंगे, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान की एक अलग ही अलख जगी होगी |

Read Also

Independence Day Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap