Top 101+ Indian Army Attitude Status in Hindi

Indian Army Attitude Status in Hindi. भारतीय सेना देश के सबसे महत्वपूर्ण संस्थाओं में से एक है जो देश की सुरक्षा और रक्षा के लिए निरंतर अपने जीवन का बलिदान देती है। भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा, दुश्मनों के खिलाफ जंग लड़ने और नेतृत्व और व्यवस्था के दृष्टिकोण से अन्य विभिन्न कार्यों के लिए जाना जाता है। इसलिए, भारतीय सेना देश की शान है जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

आज का हमारा ये पोस्ट भारतीय सेना के नाम है, जिसमे हम आपके लिए भारतीय सेना के उपर स्टेटस और शायरी लेकर आयें है जिन्हें पढ़कर आपके अन्दर भी जोश और जज्बा बढेगा| अगर आप भी भारतीय सेना से जुड़ना चाहते है फिर तो ये पोस्ट आपके लिए ख़ास है|

Indian Army Attitude Status in Hindi

Indian Army Attitude Status in Hindi

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आए, वह बेकार जवानी है

ना किसी हुस्न की चाहत है, मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का, और मेरा महबूब मेरा भारत है

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का

जमीन पर हमें कोई युद्ध नहीं कर सकता, पानी में हमारा कोई दुश्मन तैर नहीं सकता
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी, हिंदुस्तान के आसमान की ओर से कोई भी उठा नहीं सकता

वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता
और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता
भारत माता की जय

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है

कल रात बड़ी शिद्धत से दुश्मनों की तबाही मांगी थी,
मगर बाद में पता चला, वो तारा एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमान की लाइट थी

हम फौजी हैं हमारा खून तब-तब खोलता है
जब दुश्मन देश हिंदुस्तान के खिलाफ बोलता है

दुश्मन को जो घर में घुसकर मारे , वो इंडियन आर्मी होते है

Indian Army Attitude Status in Hindi

मेरी बिटिया, अगले जन्म में रहूंगा तेरे नाम
इस जन्म सरहदों पर बना हुँ देश की शान

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ, मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की, मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे
तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से

जब जब नाम हीरो का होगा
तब तब ज़िक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा

हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे
या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे

यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो
ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।

हमें कोई भी आकर खा ले हम वो खीर नहीं
हमारी जिंदगी में वर्दी के अलावा और कोई हीर नहीं

Army Attitude Shayari in Hindi

Army Attitude Shayari in Hindi

मेरे कन्धों पर दो सितारे
आकाश में लाखो सितारों से बेहतर है

ख्वाब टूटे हैं मगर हौंसला जिंदा है
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है

देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें

फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा
बारूद बन कर चिता जलेगी कफन वर्दी का होगा

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं

हमारे फौजी भाई क्या मिसाल रखते हैं
ये छोटे से बटुए में पूरा परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं

बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे, एक जवान ने पाकिस्तानी जवान को
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो, हमे तो रोज कुते मारने पडते है

जिस ज़िन्दगी को हम फ़िक्र में जीते हैं उस ज़िन्दगी को ये फक्र में जीते हैं
फर्क ये भी है की हम वेतन के लिए जिए और ये वतन के लिए

चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगे
जो मां भारती पर उंगली उठाएगा, छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे

Army Attitude Shayari in Hindi

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है
वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें

आसान नहीं है फौजी बनना
रगों में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं

चीर फाड़ के बहा देते हैं खून दुश्मन के सीने का
वाह क्या स्वाद है फौजी बनकर ज़िन्दगी जीने का

हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है
क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है

जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया, उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की, तू जिया “वेतन” के लिए और वो जिया “वतन” के लिए

हौसला बारूद रखते हैं, वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की हम, फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं

मां के आंचल में रहते वह बेटा चलना सीख गया
हाथ में लेकर बंदूक वह बेटा लड़ना सीख गया

Indian Army Status in Hindi

Indian Army Status in Hindi

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा

आंखों में भारतीय सेना का सपना हो
जब भी मौत आएगी तो वतन, मेरा कफन साथ में हो

आज़ादी का जश्न हम आज भी इस लिए बनाते हैं
क्योंकि आज भी कई बदन तिरंगे में लिपट कर आते हैं

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै, वो फौजी होया करै

करता है तू छिपकर हमला, ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा, ये समझना तेरी अब नादानी है

कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं

आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान

सरहद पर टिकी है जिनकी नजर, पल-पल रखते दुश्मन देश की खबर
भारत मां के इनला लाडलो को, ना लगे किसी की नजर

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है

Indian Army Status in Hindi

हम जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा नाकआउट से ही जीतते हैं
क्योंकि जंग में उपविजेता नहीं होता

वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन
उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन

ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है

हमारा जीना हमारा संयोग है,
हमारा प्यार हमारी पसंद है, हमारा मारना हमारा व्यवसाय है

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो, जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन, मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो

मां भारती की रक्षा करने जाऊंगा, चीर दूंगा छाती दुश्मन की
छाती पर तिरंगा फहराऊंगा, लाहौर कराची गिलगित बलूचिस्तान से नाम POK हटाऊंगा

खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन
की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है

हमारे लिए लक्ष्य इतने गौरवशाली होते हैं
कि असफल होना भी भाग्यशाली होता है

न झुकने दिया तिरंगे को, न युद्ध कभी ये हारे हैं
भारत माता तेरे वीरों ने, दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं

Army Shayari in Hindi

Army Shayari in Hindi

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना

वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो

कश्मीर में सर्दी नहीं होती, मुंबई में गर्मी में नहीं होती
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते, अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती

कंधे पर घायल दोस्त पड़ा, फिर भी दुश्मन से है लड़ना
रोका नहीं आगे बढ़ते कदमों को, छुपा लिया जिसने बड़े-बड़े सदमो को

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

मैं न किसी दुर्घटना में मरूंगा और न किसी बिमारी से, मैं गर्व से मरूंगा

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है

जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं
अक्सर इनके इश्क़ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है
ऐसे सपूतों को जन्म देकर, मां का कोख भी धन्य हो जाता है

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया

Army Shayari in Hindi

देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें, हारना तो है सब को 1 दिन मौत से,
फिलहाल देश के लिए जीना सीख लें

ना उनकी होली होती है, ना उनकी दिवाली
उन्हें बस एक ही त्यौहार पता है, सीमा की रखवाली

दुशमनो को पहुँचाऊँगा कब्र के देश
तेरे वास्ते कफन पहनूंगा मै तिरंगे सा खेश

जो तुम्हारे लिए लाइफ टाइम एडवेंचर है
वो हमारे लिए यहां रोज की रूटीन है

इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझ पर मरेगा हर कोई

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे

आसान नही है फौजी कहलाना यारों
जज्बात पिघला कर रगों में लोहा भरना पड़ता है.

एक फौजी कितना भी बूढ़ा हो जाये
कहलाता जवान ही है

Attitude Army Status in Hindi

Attitude Army Status in Hindi

सियाचिन की खून जमा देने वाली सर्दी, जैसलमेर की अंगारों सी हाहाकारी गर्मी
सरहद पर भूखे प्यासे लड़ते हैं वीर लड़ाके, देश रोज गहरी नींद में सोता है तब जाके

इस लिए वो कुर्बान हो गया
क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी
क्योंकि हम गांधी जी को भी मानते हैं और चंदरशेखर आज़ाद को भी

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये, रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये
दिल एक है हमारा और एक जान है, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है

मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

सरहद पार बर्फ के शहर में रहते हैं, हौसला बुलंद कर ऐसे वह चलते हैं
शत शत नमन देश के इन वीर जवानों को, दिल से हम इन्हें फौजी कहते हैं

आसान नहीं है फौजी बनना
रगो में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है।

युद्ध के मैदान में शहीद योद्धा पर कभी शोक मत करो
युद्ध में जीवन का बलिदान करने वालों को स्वर्ग में सम्मानित किया जाता है

Indian Army Quotes in Hindi

जिगर में आग है अब हम आंच से नहीं डरते, बांध लिए कफ़न अब हम काल से नहीं डरते
ऐ बुजदिल ए नमकहराम, तू ध्यान से सुन ले की, हम एक हिन्दुस्तानी है जो किसी का उधार नहीं रखते

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे, देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं

सलाम है उन जवानों को खुद को भूलकर, जो रोज देश के लिए जीते हैं
और हमारी रक्षा के लिए हंसते-हंसते, हजारों गोलियां अपने सीने पर लेते हैं

अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता

जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है

पुकारा है वतन ने मुझे दुश्मन से लड़ने जाऊंगा
लौट आया तो होगी बदन पर वर्दी, नहीं तो तिरंगे में लिपट के आऊंगा

काँप उठा वो विशाल पर्वत, जब फौजी ने लगाई दहाड़

एक वादे के लिए एक वादा तोड़ आया
सरहद को मेरी जरूरत थी, महबूब को मैं छोड़ आया

अगर अपनी माँ का दूध पिया है, क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर, वह कायर गीदड़ कहलाता है

देश की हर चुनौती से टकराकर, मां का कर्ज चुका दिया
देशभक्ति को ही धर्म मानकर, देश के लिए खुद को मैंने दान दिया

शहादत भी जाया नहीं जाएगी, तेरे होने का एहसास दिलाएगी
इस जहां को कर रोशन वतन से मोहब्बत तेरी, तेरे बाद भी, तेरी ही याद दिलाएगी

उम्मीद है आप सभी को Indian Army Attitude Status in Hindi में दिए गए सभी कोट्स, स्टेटस और शायरी पसंद आई होगी| इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे |

Read Also

Indian Army Attitude Status in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap