Insult Quotes in Hindi. वो अपमान का घूंट पीकर रह गया, ये शब्द ना जाने आपने कितनी बार सुना होगा| वाकई में अपमान एक ऐसी चीज़ है जो किसी हथियार से कम नहीं| हथियार का घाव समय के साथ भर जाता है लेकिन अपमान की चोट सीधे दिल पे लगती है जो आसानी से नहीं जाती| ये अपमान का घाव कभी कभी नासूर बन जाता है खासकर जब ये किसी अपने ने दिया हो| कई बार लोग मजाक में किसी का अपमान करते है तो कई बार किसी से बदला लेने के लिए उसका अपमान करते है| इस पोस्ट में आपको अपमान से जुड़े हर तरह के कोट्स पढने को मिलेंगे|
Table of Contents
Insult Quotes in Hindi
मै बन जाऊ कितना भी सुथरा, बेज्जती करते वो हर बार थे पर जब बोल दे पीठ पीछे कोई, तो साले उसे तोड़ने के लिए भी तैयार है
जो व्यक्ति अपने को अपमानित होने देता हैं वह इसके ही योग्य होता हैं
अपमान का बदला लेने की अपेक्षा उसकी ओर ध्यान न देना अच्छा हैं
मज़ाक उतना ही करो जितना कि बेज्जती ना हो दुश्मनी झेल लेंगे साहब पर यह साली बेज्जती बर्दाश्त नहीं होती
शुरुआत में हँसेंगे 'बेइज़्ज़त' करेंगे और फिर कामियाब होने पर तुम्हारी दात देंगे
जिन्हें दूसरों का अपमान करने की आदत होती है वे अपने दुश्मन खुद तैयार करते हैं
भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है हम तो बेज्जती भी इज्ज़त से करते है
मुझे कहा कुछ आता है एक तेरी बेज्जती करने के अलावा सलीके की बात तुम मत किया करो साहब, शायर हूं बेज्जती भी तमीज से करूंगा
अपमान का बदला लेने की अपेक्षा उसकी ओर ध्यान न देना अच्छा हैं
बेज्जती से मत डर बंदे, बेज्जती तू नीलाम कर सफलता तेरे क़दमों में होगी, बस तू आराम को कुर्बान कर
बेज्जती करना "दोस्त" की ये भी एक जूनून है इसमें भी एक मज़ा है इसमें भी एक सुकून है
Insult Quotes in Hindi
बार बार आंसू साफ कीजिए बेज्जती करता रहूंगा, आप बस थोड़ा बात कीजिए
बेज्जती मत करो किसी की यह बहुत बुरी बीमारी है आक्रोश के भावों से फिर आती है अपमान को बारी
चुप रहता है अक्सर अपमान सहकर भी वो हैसियत से नहीं नसीयत से वाकिफ हैं
मैं कोई चाल नही, जिसे तुम चल जाओगे, भूचाल हूँ कैसे सम्भाल पाओगे मौन मेरा प्रेम था जो तेरे लिए दिखावा रहा, अब मुझे तुम अपमान की सूली ना चढा पाओगे
लगातार एक से प्यार करना, कोई बेज्जत नहीं होता सच कहूं यारो, गरीब के प्यार की कोई इज्ज़त नहीं होती
तरसोगे कभी मेरी एक 'झलक' के लिए, इस बेज्जती का ऐसा बदला मैं लूंगा आज तोड़ा हैं तूने_गुरूर मेरा मगर, एक दिन तेरा सिर 'झुकाकर' रहूंगा
बेज्जती को लेकर चलता हू, मै अकेले इस सड़क पर और हमेशा वक़्त कहता आए रहा है, किसी के लिए भी अच्छा मत करो
बेज्जती का जवाब इतनी इज्ज़त से दो की सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाए
अपमान वो घाव है जो सम्मान को चकनाचूर कर देता हैं
तेरे चहेरे से नज़र हटती नहीं भैया आप सिंगल क्यों हो, कोई पटती ही नहीं है
Insulting Quotes in Hindi
दिल अपना जो दे खुशी से, प्यार करो ''आप'' भी उसी को तरस खाने की_बात करें, इतना बेइज्जत ना करो किसी को
आसमान जितना नीला है, सूरजमुखी जितना पीला है पानी जितना गीला है, आपका स्क्रू उतना ही ढीला है.
अगर बता दिया होता की तुम टूट के बिखर चुकी हो तो समेट के कचरे के डिब्बे में फेक देता
तू क्या समझता है मैं मरा नहीं हूँ मैं कई कई बार बेज्जत हुआ हूँ
तेरे लिए सब कुछ कर जाते है और मेकअप कर लिया करो बचे डर जाते है
ये दुनिया हंस कर मज़ा लेती है बेइज्जती भी करती है, और गले भी लगाती है
दिल की तमन्ना है, कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊं तुझको बस तू अपना वजन कम कर ले, जिससे ये काम आसान लगे मुझकों
ज्यादा स्मार्ट बनने के जरुरत नही क्योकी तेरी औकात से ज्यादा मशहूर तो मेरे चर्चे है
तुम हमारे हो इश्क़ तुमसे ही करेंगे और अगर इश्क़ ना कर सके ना तो नल्ले ही मरेंगे
चुप बैठा गुस्से में शुरू कर देता प्रतिकार, अपमान के घुट पीता हूँ मैं बार बार हर चीज की आदत पड़ जाती है पर पता नही अच्छा क्यों नही लगया बार बार पीने पर भी स्वाद में ये जहर स्वाभिमान सोचता हैं
Insulting Quotes in Hindi
ना ''सुनवाई'' ना इन्साफ ना वकालत मिलती है मोहब्बत की अदालत में बस ज़लालत मिलती है
चाँद से रौशनी ज्यादा, और सितारों से कम निकले जब भी मैं तुझे देखूँ, मेरा हँस-हँस के दम निकले
में तेरा सजना,तुझे साजनी बना दूंगा और अगली बार खाने में बाल आए तो गजनी बना दूंगा
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ, तो रब से शिकायत होगी एक तो झेला नहीं जाता, दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी
इस दिल को तो एक बार को, बहला कर चुप करा लूँगा पर इस दिमाग का क्या करूँ, जिसका तुमने दही कर दिया है
अपमान का घाव कभी नहीं भरता है, इसलिए किसी को यह घाव ना दें वरना वह बुरी नियत के साथ हीं आपको याद रखेगा
जरूरत नही ऐसे रिश्तों की, जो नजरअंदाज करे मेरे अपमान को ऐसी भी क्या मोहब्ब्त की, मैं खो दू अपने आत्म सम्मान को
औकात तो दिखा के रहेंगें लेकिन हथियार लोहे का नहीं दिमाग का होगा
चहेरे पे भाई भाई ,पीठ पीछे वार है बेटा चेहरे सब के याद है, बस वक्त का इंतजार है
अब न कोई समान की चाह है, और ना ही अपमान का भय है अब तो लगता है मेरी बर्बादी तय है, हाँ शायद यही मेरी नियति है अब तो इस जिन्दगी के सफर में मैं एक ऐसा राहगीर हूँ, जिसे मंजिल की कोई ख्वाइश नही
Insult Status in Hindi
हीं चाहिए कुछ भी तेरी 'इश्क़' कि दूकान से हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि
तारीफ़ के काबिल हम कहाँ, चर्चा तो आपकी चलती हैं सब कुछ तो हैं आपके पास, बस सींग और पूंछ की कमी खलती हैं
ना किसी की झूठी तारीफ़ करू, ना ही किसी का अपमान शरीर बुरा हो सकता है, पर आत्मा है भगवान
एक दुखियारे आशिक़ और गली के कुत्ते में, दोनों में एक चीज फर्क नहीं है कि दोनों हर जगह गली कहते है
किसी का अपमान करके आप उसे नहीं सुधार सकते बल्कि अपमान सुधार में सबसे बड़ी बाधा बन जाता है
जिसको डर अपमान का, चिंता अपने मान की ऐसा तो कभी नही चाहा, न ज्ञान है संसार का
अपनी हैसियत ऐसी की लोग देख के अपनी औकात भूल जाये और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देख के खुद को भूल जाये
किसी का अपमान करने से पहले सोच ले कि आप अपना सम्मान खोने जा रहे है
शाम होते ही ये दिल उदास होता है, टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है, जब कोई बन्दर आस-पास होता है
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की और बात करते है हमारा नाम मिटाने की
Insult Status in Hindi
लोहा लोहे को काट सकता है मगर अपमान किसी अपमान को काट नहीं सकता
चलो एक खेल खेलते है, एक दुसरे का अपमान करते है और तब तक खेलेगे जब तक दोनों में से कोई एक हार नही जाता
इतना खुबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो, इतना कातिल कैसे "शरमा" लेते हो, कितनी आसानी से जान ले लेते हो, किसी ने सिखाया है या बचपन से ही कमीने हो
हर मनुष्य का अपना आत्म सम्मान होता है इसलिए किसी को अपमानित करके खुद का सम्मान नहीं खोना चाहिए
एक साल में बारह महीने होते है, छोटे भाई बड़े कमीने होते है
अपने से कमजोर लोगों का अपमान यह बताता है कि आप बहुत कमजोर हैं और किसी और की भड़ास किसी और पर निकाल रहे हैं
एक बात हमेशा ध्यान रखों, कि समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है इसलिए कभी, किसी का अपमान मत करो
अपनी औकात में रहना सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है
ज़माने में मेरी इज्जत उछालने के लिए, उसने खुद को बेइज्जत कर लिया ऐसा बदनसीब हैं मेरा दुश्मन जिसने मुझे, जलाने के लिए ‘खुद’ को जला दिया
बेज्जती को लेकर चलता हू, मै अकेले इस सड़क पर और हमेशा वक़्त कहता आए रहा है, किसी के लिए भी अच्छा मत करो
Insult Shayari in Hindi
जब इंसान खुद को खुदा समझने लग जाता है तो खुदा उसे खुद ही उसकी औकात दिखा देता है
कोई उसकी भी इज्जत उतार सकता है 30 सेकंड में जिसे 30 साल लगे थे अपनी इज्जत बनाने में
हर युग में नारी का अपमान हुआ हैं क्या द्वापर, क्या सत युग हर बार पाप हुआ हैं
फिर 'चाहे' हो जाए नाम तेरा पूरी दुनिया में दोस्त मेरी तरफ से तुझे हमेशा बेइज़्ज़ती ही मिलेगी
दूसरों का अपमान करने वाला भी अपमानित होता है वो सम्मानपूर्वक जीवन जी नहीं पाता है
जो केवल अपने और अपने पैसों का गुणगान करे उनके साथ रहके आप खुद का अपमान न करे
कोई भी आपका सम्मान करे या अपमान, परन्तु अच्छा कार्य करते रहिये ईश्वर आपका सैदेव सम्मान करता रहेगा
गिरना अच्छा है अपनी औकात पता चलती है कौन आपके साथ है ये बात पता चलती है
जो ज्यादा बोलता है वो अपने बेवकूफी के कारण अपनी बेज्जती करवाता है और अपने अपमान की जिम्मेदार दूसरों को मान कर उनका अपमान कर जाता है.
किसी इन्सान को जानवर कहना उस जानवर का अपमान हैं
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी, चेहरे से दुपट्टा ''उठा'' के आयी किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है, हमने कहा शायद आज नहा के आयी
आखों से आसुओं की विदाई कर दो,दिल से ग़मों की जुदाई कर दो अगर फिर भी दिल न लगे कहीं, तो हमारे घर की पुताई कर दो
जिन्हें सम्मान का अर्थ पता होता है वे कभी भी किसी का भी अपमान नहीं करते हैं
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर पगले क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है
तूने मुझे अपना रंग दिखाया, मैंने तुझे तेरी औकात दिखा दी
अकड़ की बात मत करो जिस दिन सामना होगा, उस दिन हस्ती मिटा देंगे
उम्मीद है Insult Quotes in Hindi में दिए गए सभी स्टेटस, कोट्स और शायरी आपको पसंद आई होगी| इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|