125+ Karma Quotes in Hindi

Karma Quotes in Hindi. अकसर हम सुनते आये है, जैसे आपके कर्म होंगे वैसा ही आपको फल भी मिलेगा |  आप जीवन में जिस तरह के कार्य करते है, लोगों से आपका जैसा ब्यवहार रहता है वो ही एक ना एक दिन किसी ना किसी रूप में वापस आता है | आज का हमारा ये पोस्ट भी कर्मा पर आधारित है, जिसमे आपको कर्मा पर कई कोट्स पढने को मिलेंगे| 

Karma Quotes in Hindi

Karma Quotes in Hindi

हाथ की रेखा तो बस एक बहाना है
जीवन की रेखा तो कर्मों से लिखी जाती है

कर्मो से र्डरिये ईश्वर से नहीं
ईश्वर माफ़ कर देता है कर्म नहीं

विधाता के अदालत में, वकालत बड़ी न्यारी हैं
खामोश रहिये कर्म कीजिये, सब का मुकदमा जारी हैं

यदि आपका कर्म अच्छा है
तो आपका भाग्य भी आपके पक्ष में होगा

तकलीफ किसी को इतनी ही दो, कि माफी मिल सके
क्योंकि इंसान तो माफी दे सकता है, परंतु आपके कर्म नहीं

आपके कर्मों की गूँज
शब्दों की गूँज से भी ऊंची होती है

आप कर्म करते रहिये
ज़िंदगी आपको खूबसूरत मौके प्रदान करती रहेगी

कुछ लोग पूछते हैं कि सफलता का राज क्या है
मैं सीधे शब्दों में कहता हूँ... अच्छे कर्म

तुम लाशें बिछाकर जन्नत की सीढ़ियां बनाने में लगे हो
और वहां कर्म तुम्हारा तुम्हारी चीता सजाए बैठा है

कर्म अपने सबको याद होतें है
नहीं तो गंगा किनारे, यूं ही भीड़ नही होती

Karma Quotes in Hindi

अपने कर्म से दोस्ती कर लीजिये
आप बहुत फायदे में रहेंगे

जैसे तेल समाप्त हो जाने से दीपक बुझ जाता है
उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर दैव नष्ट हो जाता है

कोई भी चीज सीधी रेखा में नहीं चलती
बात चाहे दिल की धड़कन की हो या फिर कर्म की

ताका झांकी खुद के कर्मों पर कर ऐ इंसान
दूसरों के कर्मों का बहीखाता, समय को ही संभालने दे

जिंदगी का एक ही उसूल है
करो यहां और सहों यहां

जिंदगी में सफलता पानी हैं तो
कर्म ही सबसे पहला और सबसे बड़ा रास्ता हैं

मददगार बनें भले ही आपकी
मदद करने वाला कोई न हो

दुनिया में प्रेम से बड़ा कोई धर्म नही
और दूसरों की भलाई से बड़ा कोई कर्म नहीं

कोई मेरा बुरा करे, वो उसका कर्म है
में किसी का बुरा न करू, वो मेरा धर्म है

कर्मों का गणित बड़ा सीधा और सरल हैं
कर भला तो हो भला, और कर बुरा तो हो बुरा

Bad Karma Quotes in Hindi

Bad Karma Quotes in Hindi

समय की कद्र करने वाले
हमेशा अपने कर्म में व्यस्त रहते है

फल प्राप्ति के लिए केवल सब्र करना आवशयक नहीं है
अपितु कर्म करना भी आवश्यक है

हमारे कर्म का हिसाब ना पूछो साहब
हमनें तो उन्हें भी गले लगाया, जिन्होंने हमारा बुरा चाहा

जीवन आपके बहस करने और लड़ने के लिए बहुत कम हैं
अपने कर्म को महत्व दें और अपने सिर्फ सिर को गर्व से हमेशा ऊपर रखे

माना कि कर्मों की चक्की धीरे चलती है
पर पीसती भी बहुत बारीक है

कर्म के प्रति आपका पूर्ण समर्पण ही
आपके मन के अनुसार फल दे सकता है

जैसे जिसकी सोच, वैसे उसके कर्म
जैसे जिसके कर्म वैसे उसके फल

दिल साफ रखो
हिसाब कर्मों का होगा, कमाई का नहीं

मैं फ़ल की चिंता किए बगैर
कर्म में लीन रहने में विश्वास रखता हूँ

आपके अच्छे कर्मों की फल प्राप्ति
आपको अंतिम समय पर ही होती हैं

Bad Karma Quotes in Hindi

ना बुराई में उलझ जाना, ना अच्छाई में उलझ
जाना सिर्फ अपना कर्म करते जाना

अच्छा करो या बुरा
जो जाता है वही वापस आता है

ऐ इंसान, तेरी हालत ही बता रही है
के तेरे कर्म कितने अच्छे थे

कर्म से ही विजय हैं, भाग्य भी कर्म पर निर्भर हैं
कर्म है तो सफलता तय हैं

कर्म के दर्पण में व्यक्तित्व का प्रतिबिंब झलकता है

मैने ये प्रण लिया है की अब
कर्म हि मेरी साधना होगी

अपने कर्म को महत्व दें, दुनिया तुम्हें महत्व देगी
अगर कर्म को महत्व नहीं दोगे, तो सफलता पाने से चूक जाओगे

रिश्तो का सौदा कर मत मुस्कुरा
रोयेगा तू भी जरा कर्मा तो आने दे

सोच-समझ कर ही कर्म करें क्योंकि
कर्म अच्छा हो या बुरा कभी खाली नहीं जाता

दुनिया उसी को सलाम करती हैं, अच्छे कर्म हो जिस इंसान में
महँगे कपड़े तो पुतले भी पहनते हैं, शहरों की दुकानों में

Karma Status in Hindi

Karma Status in Hindi

अच्छे कर्म कर के आपको ज्यादा कुछ मिले ना मिले
लेकिन रात की नींद सुकून भरी होगी

बुरे कर्म करके अच्छे भाग्य की कल्पना भी बेकार है
यदि हमारे कर्म अच्छे हैं तो हमारा भाग्य भी सुन्दर होगा

ये जरूरी तो नहीं कि इंसान हर रोज मंदिर जाए, बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए
की इंसान जहाँ भी जाए, मंदिर वहीं बन जाए

इंसान भाग्यशाली नहीं होता कभी भी जन्म से
उसका भाग्य बनता है कर्म से

आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हो
बल्कि वह मिलता है जिसके आप योग्य हो

जीवन में सच्चा धन वही है
जो आप अच्छे कर्मों की बदौलत कमाते है

कर्म और कर्त्तव्य कभी भी अधूरा नहीं
छोड़ना चाहिए, उसे पूरा करना चाहिए

कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है
नियत तेरी अच्छी है तो घर मैं मथुरा काशी है

कर्म और प्रेम में यह अंतर है
कर्म किया जाता है, और प्रेम अपने आप हो जाता है

शर्म करने के बजाय, कर्म में लग जाइये

Karma Status in Hindi

कर्म वैसे कीजिए की
आप किसी के काम आ सकें

पृथ्वी पर जीवन के रूप अलग - अलग है
एक लक्ष्य सब का कर्म करना ही है

आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं
वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं

तुम सुंदर बहुत हो पर तन की नही
तुम्हारे कर्म की सुंदरता से

साहिब यह कर्मा है, सूत समेत देगा
किसी का ब्याज भी नहीं रखेगा

हमेशा याद रखिये आप आपने बुरे
कर्मों के फल से नहीं भाग पाएंगे

कर्महीन मनुष्य जानवर के समान होते है

तुम्हारे भीतर से जितनी घृणा निकलती है
उतनी ही वापिस आती है

हर किसी को कर्म भोगना पड़ता है
अच्छा या बुरा कर्म की पहचान समय ख़ुद देता है

अगर नीयत अच्छी हो तो
कर्म कभी बुरा नहीं होता है

Karmo Ka Fal Quotes in Hindi

Karmo Ka Fal Quotes in Hindi

क्या मिलना है ये कर्म की बात है
क्या लेना है ये धर्म की बात है

अच्छे कर्म करते जाओ
भगवान के दिल में अपनी जगह बनाते जाओ

किस्मत लेकर आना और कर्म लेकर जाना
बस इसी का नाम हैं जिंदगी

ऊपर वाले की अदालत में, आपके कर्म से ही आपकी पहचान होती है
नाम से तो बस पुकारा जाता है

प्रत्येक कर्म बीज के सामान होता है और
जैसा आप बीज बोएंगे वैसा ही फल पाएंगे

दौलत वही है जो आप
अच्छे कर्मों की बदौलत कमाते है

जैसे जिसकी सोच, वैसे उसके कर्म
जैसे जिसके कर्म वैसे उसके फल

आपके जीवन में आपके द्वारा किया गया
कर्म ही धर्म का दर्शन है

किसी को डर है कि भगवान देख रहा है
और किसी को भरोसा है कि भगवान देख रहा है

आप सभी से छुपा सकते हैं लेकिन
फिर भी, कर्म आपको देख रहा है

Karmo Ka Fal Quotes in Hindi

तकदीर और नसीब का रोना मत रो इंसान
यह सब तुम्हारे कर्मों पर निर्भर करता है

स्थापित है समाज में मापदंप अच्छे - बुरे कर्मों का
मगर आप चयन उन्हीं कर्मों का करें जो आपके चरित्र की परिभाषा हो

कर्मा ही देगा ज्ञान कर्मा ही दिलाएंगे सम्मान
जिसने लिया कर्मा को जान उसकी जिंदगी है महान

किसी और के कर्म के साथ खुद को शामिल करते समय
आपको बहुत सावधान रहना होगा

कर्म करने से पहले सोचना बुद्धिमानी, कर्म करते हुए सोचना सतर्कता
और कर्म करने के बाद सोचना मूर्खता है

अपने किये हर अच्छे-बुरे कर्मो के फल से कोई नहीं बचा आजतक
तो तुम कैसे बच सकते हो

भाग्य से, संयोग से कुछ नहीं होता
आप अपने कर्मों से अपना भाग्य खुद बनाते हैं, वह कर्म है

अगर आप कर्म पूरी ईमानदारी से करेंगे
तो आपको परिणाम भी बिना बेईमानी के ही मिलेगी

इस अस्थिर जिंदगी में सिर्फ कर्म ही स्थिर है
और कर्म पर ही हमारा भविष्य स्थित है

बुरे कर्म करके अच्छे भाग्य की कल्पना भी बेकार है
यदि हमारे कर्म अच्छे ह, तो हमारा भाग्य भी सुन्दर होगा

Karma Thoughts in Hindi

Karma Thoughts in Hindi

बहुत ताज्जुब नही होता मुझे मेरे हालातो से
किसी को जरूर तड़पाया होगा, तभी ये हाल है

तेरे किए की सजा से तू कब तक बचता फिरेगा
जैसे मैं तड़प रहा हूं कभी तू भी यही तड़पता मिलेगा

प्रशंसा और अपमान
मनुष्य द्वारा अर्जित की गई, कर्मा से निर्धारित होता है

जिंदगी में जो कर्म करते हैं, अच्छा या गलत
उससे ही भविष्य का जन्म होता है

आप परिणामों को नियंत्रित नहीं कर सकते
केवल अपने कार्यों को कर सकते हो

जो आपके साथ बुरे है
उनके साथ ना अच्छे रहो, ना बुरे, सिर्फ उनसे दूर रहो

जिसे पीठ दिखा के गया था वही तेरे सामने आयेगा
दुनिया गोल है प्यारे, कहा भाग के जायेगा

कर्म करने पर ही तुम्हारा अधिकार है, फल में नहीं
तुम कर्मफल का कारण मत बनो और अपनी प्रवृति कर्म करने में रखो

कर्म ही मनुष्य को प्राप्त इकलौता ब्रह्मास्त्र है
जिससे वह अपने मनोरथ की सीधी कर सकता है

कोई भी व्यक्ति ऊँचे स्थान पर बैठक ऊँचा नहीं होता
बल्कि अपने गुणों कर्मों से होता है

Karma Thoughts in Hindi

जो इंसान कर्म पर भरोसा करता है
वो भाग्य की बातों से परेशान नहीं होता है

कर्म का सब खेल है, यह लौट कर तो आएगा
जो आज तुझे रुला रहा, कल कोई और उसे रुलाएगा

ताका झांकी खुद के कर्मों पर कर ऐ इंसान
दूसरों के कर्मों का बहीखाता, समय को ही संभालने दे

अगर आप किसी और के साथ गलत करने जा रहे हो
तो अपनी बारी का इंतज़ार भी जरूर करना

कर्मा एक बूमरैंग जैसा ही है
वापस उस व्यक्ति के पास लौटता है जो इसे फेंकता है।

किसी वस्तु या व्यक्ति को चाहने मात्र से वह प्राप्त नहीं होगी
उस दिशा में कर्म के सिद्धांत को अपनाना होगा

अच्छे कर्मों में निवेश कीजिए, जो आपको वापसी में मिलेगा
वो आपने उम्मीद से कहीं ज्यादा होगा

कर्म करो फल की चिंता मत करो, मगर कर्म वही करो
जिसका संभावित फल तुम्हारी चिंता का कारण न बने

कर्म का एक प्राकृतिक नियम है, जो लोग दूसरों को चोट पहुंचाएंगे
वो अंत में टूट जाएंगे और अकेले हो जाएंगे

भोगना चाहते है तो अच्छे कर्म करिये
बुरे कर्मों की वजह से तो भुगतना पड़ता है

Quotes About Karma in Hindi

Quotes About Karma in Hindi

शायद हमारे कर्म बुरे होंगे, तभी तो ये सब सहना पड रहा है
चलो अब ये भी सही है, कर लेते है प्रायश्चित्त

कर्म का फल जरूर मिलेगा बस फर्क ये हैं की
कुछ कर्म अच्छे फल देते हैं तो कुछ बुरे

कर्म एक ऐसा रेस्टोरेन्ट है, जहाँ ऑर्डर देने की ज़रूरत नहीं है
हमें वहीं मिलता है जो हमने पकाया है

आप सफल हों या असफल वे सभी आपके अपने कार्यों के परिणाम हैं
इसे कर्म के रूप में जाना जाता है

पना समय यह सोच कर बर्बाद ना करो, की दुसरो ने तुम्हारे साथ क्या बुरा किया
तुम्हारी जगह कर्मा को उनको जवाब देने दो

मनुष्य अपने सत्कर्म या दुष्कर्म से ही
अपने भविष्य को जन्म देता है

इंसानियत दिल में होती हैं, हैसियत में नहीं
ऊपर वाला कर्म देखता हैं, वसीयत नहीं

आपके अच्छे कर्मों का फल शायद आप बाँट भी सकें
बुरे कर्मों का फल आपको स्वयं भुगतना होगा

अगर आप हर किसी के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं
तो वापिस आपको भी ऐसा ही मिलने वाला है

आपके द्वारा किए गए कर्मों का फल आपको सूत सहित मिलेगा
आपके कर्म चाहे अच्छे हो या बुरे हो

Karma Quotes in Hindi on Love

Karma Quotes in Hindi on Love

सबको मिलता उतना जितना तकदीर दे
मगर आप कर्म के रास्ते अपनी तकदीर बदल सकते हो

सफलता और शक्ति के इच्छुक व्यक्ति को
निरंतर अच्छे कर्म करने चाहिए

जो विद्याएं कर्म का सम्पादन करती है
उन्ही का फल दृष्टिगोचर होता है

डरो मत क्योंकि हर क्रिया के विपरीत
और समान प्रतिक्रिया होती है

कर्म ही व्यक्ति की पहचान का मुख्य आधार होता है
आपके कर्म आपके चरित्र को परिलक्षित करते हैं

जैसे एक बछड़ा हजार गायों की भीड़ में भी अपनी माँ को ढून्ढ लेता है
वैसे ही कर्मा करोड़ों लोगों में अपने करता को ढून्ढ ही लेता है

आपके कर्म आपके भाग्य की खाओं का निर्माण करते हैं, जैसा कर्म होगा
फल भी वैसा ही मिलेगा, महान व्यक्ति के कर्म भी महान होते हैं

जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलता है, इसलिए अपनी सोच को अच्छा रखें
किसी को भी अच्छा बोले, अच्छा काम करें और अच्छे लोगों के साथ रहे

परिभाषा में अगर फस जाए कभी अच्छे और बुरे कर्मों की
तो ऐतबार अपने मकसद पर कर लेना

कर्म का ही सारा खेल हैं, यह लौटकर जरूर आता हैं
जैसे आप आज किसी को रुला रहे हैं, कोई और कल तुम्हें भी रुलाएगा

Believe in Karma Quotes in Hindi

Believe in Karma Quotes in Hindi

हमने जो कर्म किए हैं उसका परिणाम हमारे पास आता ही आता है
आज कल सौ साल बाद, या फिर सौ जन्म के बाद

तुम जो भी कर्म प्रेम और सेवा की भावना से करते हो, वह तुम्हें परमात्मा की ओर ले जाता है
जिस कर्म में घृणा छिपी होती है, वह परमात्मा से दूर ले जाता है

अपना समय यह सोच कर बर्बाद ना करो, की दुसरो ने तुम्हारे साथ क्या किया
तुम्हारी जगह कर्मो को उनका जवाब देने दो

जीवन मिलना यह भाग्य पर निर्भर है, मृत्यु होना समय पर निर्भर है
किन्तु, मृत्यु के बाद भी लोगो के दिलो में रहना, अपने कर्मो पर निर्भर है

कर्म दो दिशाओं में चलता है, यदि हम सदाचार से काम लेते हैं
तो हम जो बीज बोते हैं, उसका परिणाम अच्छा ही होगा
यदि हम गैर-पुण्य कार्य करते हैं, तो दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं

बुद्धिमान लोग अपने कर्मों के फल को जान-बूझकर त्याग देते हैं
वो पुनर्जन्म की जंजीरों से मुक्त होकर, बुराई से परे (मुक्त हो जाते हैं)

सफलता चाहते हो तो ईमानदारी से मेहनत करना, सफलता जरूर मिलेगी
अगर किसी को कष्ट देकर सफलता पाने की कोशिश करोगे, तो सफलता कभी नहीं मिलेगी

ना तो बुरे कर्म अच्छे कर्म को काट सकते हैं, ना ही अच्छे कर्म बुरे कर्म को काट सकते हैं
जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा

आज जो भी कुछ हो रहा है वो कोई चमत्कार नहीं है, ये अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी हो सकता है
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अतीत में क्या किया है

पक्षी जिंदा रहने के लिए चींटी को खाती है, और जब पक्षी मर जाते हैं तब चींटी उन्हें खाती है
वैसे ही एक पेड़ से हजारों माचिस की तिल्ली बनाई जाती है
लेकिन एक ही माचिस की तिल्ली काफी होती है, हजारों पेड़ को जलाने के लिए

उम्मीद है आप सभी को Karma Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा| पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करें | 

Read Also

Karma Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap