Kedarnath Status in Hindi. केदारनाथ हिन्दुओं का एक पवित्र तीर्थ है जो हिमालय की ऊँची पहाड़ियों पर बसा एक बेहद सुन्दर मंदिर है| आदि संकराचार्य द्वारा स्थापित भगवान् शिव के इस पुण्य स्थान पर देश के कोने कोने से भक्त हर साल दर्शन के लिए आते है| इस स्थान का आभा और शांति मन को बहुत प्रभावित करती हैं। यहां आप भगवान शिव के दर्शन करके व ध्यान में लगकर मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं।
केदारनाथ यात्रा करने के लिए लोगों को गौरव का अनुभव होता है। यह आपकी आत्मा को शुद्धि, शक्ति और आनंद प्रदान करता है। यहां आप प्राकृतिक सौंदर्य और अध्यात्मिकता का अनुभव कर सकते हैं। अगर आप भी भोले के भक्त है और केदार्थ से जुड़े कोट्स और स्टेटस खोज रहे है तो आपको आजके हमारे इस पोस्ट Kedarnath Status in Hindi में ये सब जानकारी मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े|
Table of Contents
Kedarnath Status in Hindi
जीवन के सारे पापों से मुक्ति का मार्ग अपना ले केदारनाथ में ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मन अपना बना ले
मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा
बाबा भोलेनाथ के दरबार केदारनाथ में ऐसा ही होता है आसमान स्वयं झुककर बाबा की भक्ति करता है
अब चाहे कुछ भी हो जाये इस वर्ष तो हम भी भोलेनाथ के भक्त बनकर केदारनाथ होकर जरूर आएंगे
जो अपने को चाहें वह अपना है मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है
जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे, जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे उठाकर झोला अंजान राहो से, तभी हम केदारनाथ जाएंगे
जब भी मेरा स्वर्ग देखने का मन होता हैं तो एक चक्कर मेरा केदारनाथ की ओर हो आता है
प्राकर्तिक सौंदर्य का दृश्य देखने को मिलता है केदारनाथ में सुकून सा लगता है
जब हृदय में प्रेम और भक्ति की स्वीकृति होती है तब केदारनाथ धाम में अध्यात्म की जागृति होती है
मेरे मन में बसा है बस एक ही धुन, एक ही नाम महादेव और महादेव का केदारनाथ धाम
Kedarnath Status in Hindi
जमाने से हारा हूं बाबा, अपनी गोद में बुला ले जनम जनम के पापों को, क्षण भर में भुला दे
एक ही फर्क है स्वर्ग और केदारनाथ में स्वर्ग में देव और केदारनाथ में महादेव
स्वर्ग कहूं या केदारनाथ बात तो एक ही है
अपनी की तो बस इतनी सी कहानी है बालक है हम उसके,जिसकी दुनिया दिवानी है जय भोलेनाथ
बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों पर होती है वही केदारनाथ जाते है और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरे बाबा केदारनाथ की बदौलत है मेरे लिये तो मेरे केदारनाथ महादेव ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है
क्या खूबसूरत रिश्ता है मेरे और मेरे प्रभु केदारनाथ का मैं प्रभु से कभी कुछ मांगता नहीं, प्रभु कभी कम देते नहीं
जिनके मन में श्रद्धा नहीं होती है, वही कहते है भोलेनाथ का दरबार दूर है जिनके मन श्रद्धा होती है, वो केदारनाथ जाते जरूर है
पहाड़ो की सफ़ेद चादर घिरा रहता है सच में केदारनाथ किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है
वो सफर हसीं जरूर होगा अगर वो सफर केदारनाथ की ओर जाने का होगा
Kedaranath Quotes in Hindi
हारा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है बाबा केदारनाथ की जय
मेरी एक ख्वाहिश अधूरी है, पूरी कर पाओगी क्या? मेरा हाथ पकड़कर, केदारनाथ चल पाओगी क्या?
बाबा केदारनाथ के दरबार के दृशन कर लो मिल जायेंगे राम, बस जय बाबा केदारनाथ जय बाबा केदारनाथ बज लो
तुम्हारे नाम से शुरू, मेरे नाम का प्रेम मेरे जीवन की अंतिम सांस तक का व्रत है
जिस मंदिर का आंगन लगता स्वर्ग से सुंदर है सिंहासन बाबा केदार का उस मंदिर के अंदर है
मेरे किस्मत के दरवाजे केदारनाथ के कापट खुलने के साथ खुल जाते है
जिंदगी बीत गई दो वक़्त की रोटी कमाने में बड़ी देर हो गई बाबा तेरे केदारधाम आने में
जिंदगी की हर सुख और सारी ख्वाहिश एक तरफ तेरे साथ केदारनाथ जाने की तमन्ना एक तरफ
बड़ी बरकत है केदारनाथ महादेव तेरी भक्ति में जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता
अजीब भी शिव है, नसीब भी शिव है दुनिया की इस भीड़ में करीब भी शिव है
अपनी कृपा की बरसात कर दो भोलेनाथ छोड़कर दुनियादारी आ जाऊँ केदारनाथ
भले ही पूरी दुनिया मत घूमना पर मेरी मानो तो एक बार केदारनाथ जरूर घूम आना
दोस्तों, केदारनाथ की यात्रा करनी है तो अपने युवा अवस्था में करो क्योंकि यहाँ राग, वैराग्य और अध्यात्म की अनुभूति मिलेगी, ईश्वर के एहसासों की ज्योति मिलेगी
जिसे देख के आंखें न भर जाए वह सफ़र “केदारनाथ” हो तारो से भरी चांदनी रात हो
जिसके कर्म और नियत साफ होती है वही बाबा केदार के दर्शन करता है बाबा केदारनाथ की जय
Kedarnath Caption in Hindi
जहाँ झरने भी बाबा भोलेनाथ का नाम लेकर बहते है इस जहाँ के उस स्वर्ग को केदारनाथ धाम कहते है
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..हर-हर महादेव
सर्द हवाएं रोकेंगी तो बोल बम का नारा लगाएंगे यात्रा शुरू की है तो केदारनाथ मंदिर जरूर जाएंगे
अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी
बाबा केदारनाथ का दरबार लगाता हम सब भक्तों की बेड़ा पार
उत्साहहीन जिंदगी दवा माँग रही है यह तो केदारनाथ की हवा मांग रही है
मौसम सर्द और नज़ारा रात का साथ तेरा और सफर केदारनाथ का
हर आस को छोड़, सजदे में तेरे खुद को सौंपने आए है मेरे महादेव देख तेरे दर केदारनाथ पे आए है
जिस हिमालय की गोद में शीतल शीतल हवा बहे, उस शीतल वादी में बाबा केदारनाथ का आसन रहे बाबा केदारनाथ की जय आप सभी भक्तों को, बाबा केदारनाथ की कृपा प्राप्त हो
केदारनाथ की महिमा मुझ मूरख से बखानी ना जायेगी जो दिव्य अनुभूति की, वो शब्दों में बताई ना जायेगी
मुश्किल तो मेरे भी हालत बड़े थे मै जीत गयीं क्योकि साथ मेरे महाकाल खड़े थे
मन ना जाने क्यों परेशान है, जबकि रास्ता बड़ा आसान है अनेकों मुश्किलों अनेको आयाम है, पर केदारनाथ सबका मुकाम है
शुरुआत से समय के अंत तक... एक बाबा केदारनाथ ही है जो साथ रहता है
सुख और सुकून एक साथ पाना है माँ-बाप के साथ केदारनाथ जाना है
सरे दुःख खुशियों में बदल जायेंगे एक बार आप भी केदारनाथ के मंदिर तो होकर आईये
Kedarnath Shayari in Hindi
वो खूबूसरत सफर होगा जिसमें परिवार साथ हो सर्द हवाएं क्या बीमार करेंगी अगर मंज़िल केदारनाथ हो
मुझे हर पल यही एहसास होता है तुम साथ होते हो और सामने केदरनाथ होता है
मैं हर रोज अपराध करता हूँ, तू हर रोज क्षमा करता है मैं आदत से मजबूर हूं, तू दानी बड़ा मशहूर है बाबा केदारनाथ की जय
बाबा हृदय में तेरा वास हो, दुःख-सुख में तेरा साथ हो जब आये आखिरी वक़्त, जुबां पर नाम केदारनाथ हो
केदार की घाटी और मौसम सुहाना दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में केदारनाथ के महाकाल बसते हैं
हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे केदारनाथ महादेव जी की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे
जब केदारनाथ धाम में जमी बर्फ पिघल जायेगी फिर बाबा भोलेनाथ के भक्तों भीड़ उमड़ जायेगी
बड़ा थका-हारा हूँ अपनी गोद में सुला ले भोले बाबा मुझे भी केदारनाथ बुला ले
तमन्ना है मरने से पहले मुझे भी ये मंजर नसीब हो केदारनाथ की राहों से गुजरती हवा मुझे भी मेहसूस हो
जिंदगी में एक ऐसा हमसफ़र खोज रहा हूँ उसी के साथ केदारनाथ जाने की सोच रहा हूँ
चल चले मितवा वहाँ जहाँ स्वर्ग से हवा आती है जिस केदारनाथ की महिमा पूरी दुनिया गाती है
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
दोस्तों से केदारनाथ जाने की बात हो रही है मानों साक्षात भोले बाबा से मुलाक़ात हो रही है
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से
Kedarnath Status in Hindi में दिए गए सभी स्टेटस, कोट्स और शायरी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें |