Life Partner Status in Hindi. जीवन साथी हमारे जीवन का एक बहुत ही बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं। वो हमारे संगठन, समर्थन और स्नेह का स्त्रोत होता हैं जो हमारे जीवन को सुखद बनाता हैं।
जीवन साथी हमारे जीवन में हमारी सुविधाओं, सुख और संतुष्टि का स्त्रोत होता हैं। वो हमारी हर समस्या का समाधान ढूंढने में हमारी मदद करता हैं और हमारे जीवन में खुशियाँ लाने में मदद करता है|
जीवन साथी हमारे जीवन का वो महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं और जिसके बिना हमारा जीवन अधुरा है| हमारा जीवन साथी हमारे सुख-दुःख, अच्छे-बुरे दिन में हर वक़्त हमारे साथ होता है, जिससे की हमें मुश्किल समय में हौंसला मिलता है|
जीवन की पटरी पर एक जीवन साथी का होना बहुत ही आवश्यक है क्यूंकि बिना उसके जीवन अधुरा सा लगता है| जब एक जीवन साथी आपके साथ होता हो तो जीवन कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता है वरना ये जीवन बहुत लम्बा लगने लगता है|
आज का हमारा ये आर्टिकल भी जीवन साथी को ही समर्पित है| इस इस पोस्ट में आपको Life Partner Status in Hindi, Life Partner Quotes inHindi, Life Partner Shayari inHindi पढने को मिलेंगी|
Table of Contents
Life Partner Status in Hindi
मन्नत के धागे की तरह मिला है कोई रब करें ये गांठें ता उम्र ना खुलने पाए
मेरा दिल एक दिया, तुम इसकी बाती प्रिये कहाँ मिलेगा तुम्हे, मेरे जैसा जीवन साथी प्रिये
एक बेनाम से मोहब्बत मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी, टूटने न दूँगी, चाहे कितनी भी मुसीबत आए, मैं तेरा साथ कभी न छोड़ूंगी
तुम थामे रखना मेरा हाथ जिंदगी भर हम कभी नहीं पूछेंगे चलना कहाँ है
जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है मेरी हर एक “साँस” मे तेरी खुश्बू बस जाती है
हमसफ़र खुबसूरत नहीं, कदर करने वाला होना चाहिए
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई तुम मिली तो लगा जिंदगी मुकम्मल हो गयी
पता नहीं कैसा एहसास है ये\ जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है
Life Partner Status in Hindi
आप मेरी सिर्फ हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो आपने हर गम में मुझे निखारा है आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूँ लगा हजारों मुश्किलों के बावजूद ये जीवन कितना प्यारा है
एक अच्छा जीवनसाथी जिंदगी के दर्द को कम कर देता है
मैंने हर सपने को अपनी दुआ बना लिया तुम रोज याद आओ इसलिए तुम्हे खुदा बना लिया
हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है
जीवनसाथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना फिर देखना इश्क भी होगा और विश्वास भी
इस बेचैन दिल का सुकून हो तुम बस इतना जान लो मेरा जूनून हो तुम
अगर मेरे जीवनसाथी हो तुम फिर मुझे किस बात का है गम
तुम्हारी हर अदा पर दिल इस कदर फ़िदा है जब तुम पास होती हो तो प्यार करते है जब तुम दूर होती हो तो याद करते है जब तुम आने वाली होती हो तो इन्तेजार करते है
लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया
जिस प्यार को तरसी मैं आज तक वो एक पल में मिल गया
Life Partner Quotes in Hindi
कि देखो ख़ूबसूरत लग रही है ना ये पहले से हाँ इस तस्वीर की मैंने ही कल ज़ुल्फ़ें सँवारी थी
उदास मत होना, क्योंकि मैं साथ हूँ सामने न सही पर आपके आस-पास हूँ पलको को बंद कर जब भी आप दिल में देखोगे तो मैं हर पल आपके पास आपके साथ हूँ
जब तू मेरे दिल पर हाथ रखती है मेरे दिल की धडकनें ख़ुशी से मचलती है
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथ की तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं ब्यर्थ
राहें कितनी भी हो मुश्किल, अगर साथ तुम्हारा हो तो कठिन राह भी हो जाए आसान
मेरी डूबती हुयी किश्ती यूँ संभल गयी तुम मिली तो लगा जिंदगी मुकम्मल हो गयी
मेरे जीवन साथी यूँ साथ चलना मेरे थाम कर मेरी बाहें जब कभी पीछे “मुड़” कर देखूँ साथ ‘खड़े’ रहना मेरे पथरीली राहों में कभी कमज़ोर पड़ जाऊँ तो देना हौसला मुझे
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क का नाम दिया है
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में
फिर भी खुश नहीं हूँ, धन दौलत हिरा पन्ना है तेरे साथ पूरी जिंदगी बीते, बस यहीं तमन्ना है
Life Partner Quotes in Hindi
एक अच्छा जीवनसाथी जिन्दगी में गमों को आधा और खुशियों को दुगना कर देता हैं
मेरे वजूद में, सांसों की आगाही के लिए तुम्हारा मुझमें धड़कना बहुत ज़रूरी है
जिंदगी का मजे अकेले में नहीं लाइफ पार्टनर के साथ है
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए, हमें इतना मजबूर कर दो
चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम हर सांस में यूँ आते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम
पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको, जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
मेरे प्यार पर यूँ ही भरोशा बनाये रखना, अपने दिल की धड़कनों में छुपाये रखना सारी उम्र तेरी ख़िदमत में गुजार देंगे हम, घर को यूँ ही मंदिर बनाए रखना
मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा
वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी, की दिल मेरा फिर धड़कने लगा तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ, इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ
तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी
Life Partner Shayari in Hindi
तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लूँ तुम नजर इधर करो तो मैं तुमसे मोहब्बत कर लूं
आप सिर्फ़ मेरी हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो आपने हर गम में मुझको निखारा है आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूं लगा हजारों मुश्किलों के बावजूद ये जीवन कितना प्यारा है
छुपाना चाहता हूँ तुम्हे अपनी बाहों में इस कदर की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे हो जाऊं मैं पागल तुम्हारे इश्क में इस कदर की होश भो होश में आने की इजाजत मांगे
गिला सिकवा नही करना है हमको एक दूजे के दिल मे रहना है हमको एक दूसरे को समझना है हमको कुछ भी हो जाये हमेशा भरोसा करना है हमको साथ साथ चलना है
इन लबों पे जो हंसी है, इसकी तू ही वजह है बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना है बेवजह
तेरे संग साथ रहने के सपने बुनने लगी तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी तेरे इंतज़ार में, मैने सुबह शाम घड़ियाँ देख के गुज़ारे है और सबको हक़ से कहा वो (तुम) हमारे है
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा हमसफ़र मिला कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला
मुझे इतना याद आकर बेचैन न करो तुम एक यही सितम काफ़ी है कि साथ नहीं हो तुम
इक उम्र लुटा दी है उसने, जाग कर मेरे सिरहाने किया जीवन नाम उसके, कर्ज उतरे इसी बहाने
सुनो, आज थोडा प्यार जाता दूँ तुम मेरी हो, दुनिया को बता दूँ
Life Partner Shayari in Hindi
मैं अपना ‘धर्म’ निभा जाऊँ तुम अपना ‘धर्म’ निभा देना समझ कर तुम जीवन साथी ये रिश्ता यूं निभा देना बस इतनी ही ‘ख़्वाहिश’ है तुम साथ मेरा निभा देना
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं, तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं वैसे तो सब कुछ है मेरे पास, पर तेरे जैसा कोई खास नहीं
जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरीख़ुशी है तब से दुख को खुद केकरीब भटकने भी नहीं देती
कुछ ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे बता देना क्योकि अब से तुम्हारे सारे सपने मेरे है और तुम्हारा हर दुःख मेरा है
तू जब साथ नहीं है तब भी तू है साथ मेरे मीलों से छूते हैं तुझको हाथ मेरे
मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है मेरी हर एक “साँस” मे तेरी खुश्बू बस जाती है कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ क्योकी हर ‘साँस’ से पहले तेरी खुशबू आती है
तुझे पलकों पर बिठाकर रखूँ मैं कर के हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा कर रखूँ मैं बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए तुम्हें दिल में छुपकर अपनी जान बना कर रखूँ मैं
उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए
मेरी एक बात ध्यान रखना हम दुनिया भूला सकते है मगर तुम्हें नहीं क्यूंकि तुम मेरी जीवन साथी हो
Quotes For Life Partner in Hindi
वो साथ नहीं है, लेकिन उसकी खुशबू आज भी मेरे जहनों में कैद है ना जाने क्या बात है, उसका अहसास आज भी मेरे लिए खास है
फिज़ा को लग गई शायद तेरे आने की ख़बर उतरा है मेरे शहर में बड़े कमाल का मौसम
किसी और के प्यार में भी अपने आप को प्यार करने की इजाज़त होनी चाहिए
दिल में शक है तो इश्क़ नहीं हो पायेगा रिश्ता आज नहीं तो कल टूट जाएगा
कोई ख़ुदा नहीं है, इश्क़ है तो जरूर कहना रिश्तों की कद्र करना और दिल में वफ़ा रखना
किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता
पता नहीं कैसा एहसास है ये जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है
जब से इश्क़ का मतलब समझ आया है तब से हम सिर्फ अपने आप से ही इश्क़ करते है
सच्चा प्यार है तब ही तो इंतजार है वरना आज के जमाने में एक के बाद दूसरा तैयार है
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क़ वालो का कभी नजरें उससे क्या मिली आज खुद कटघरे में हूँ
Quotes For Life Partner in Hindi
चाँद को जलाने के लिए अकसर मैं अपने चाँद को छत पर बुलाता हूँ
इश्क़ भी चाहते हो और सुकून भी चाहते हो ग़ज़ब करते हो अमावस की रात में चाँद चाहते हो
कुछ तो बात है इस कमबख्त मोहब्बत में वरना इतनी आबादी में सिर्फ, तुम ही नही पसंद नही आते हमे
जानते हो मेरी ख्वाहिश को तो इतने मजबूर क्यों हो माना चाहते हो तुम मुझ को, फिर इतने दूर क्यों हो
न जाने कौन सा विटामिन है तुझमे एक दिन याद न करू तो, कमजोरी सी महसूस होती हैं
सोचा न था कि जीवन में ऐसा भी मोड़ आएगा जिससे नजरें चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा
रिश्ता तब खूबसूरत हो जाता है जब जीवन-साथी दोस्त बनकर दिल में उतर जाता है
तारीफ़ तो हर कोई करता है लेकिन उसका गुस्सा करना भी अच्छा लगता है
इक दूजे का हर पल, अब से इक दूजे की भरपाई हो जीवन भर ऐसे साथ रहो, जैसे दो जिस्म एक परछाई हो
दिलों पर तो लोग बेवजह इल्जाम लगाते है इल्जाम तो उनपे लगाओ जो आधे में ही छोड़ जाते
Life Partner Ke Liye Shayari
लोग जब मुझसे पूछते हैं तुम्हें दुनिया में क्या सबसे प्रिय है मैं बस आपको देखती रह जाती हूं
दिल की बातें तेरे नाम, सपने तेरे हो सारे तू है मेरी जिंदगी की मंज़िल, तुझसे है सब प्यारे।
मेरी हर खुशी का रास्ता, तुझसे होकर गुजरता है अब ये मत पुछना मेरे क्या लगते हो तुम
तो क्या गम है, आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है, लव यू डियर जिंदगी
कुछ न चाहा था कभी तुम से पहले अब तुम मिल गये हो तो लगता है, सारी ख्वाहिशें पूरी हो गई
तेरे प्यार में खो जाऊँ हर पल तेरी हंसी की मीठी मिठास मेरे लिए है सबसे अनमोल
तुम अच्छे लगते हो बस इतना जान लो वजह बताऊंगा, तो सारी रात कम पड़ जाएगी
सपनों की दुनिया में हो तू मेरा साथ हमसफर तेरे बिना लगे अधूरे सा
मेरी नादानियों से नाराज न हो जाओ छोटी सी गलती को दिल से न लगाओ छोटी-छोटी शरारतों से कभी रूठ न जाना गुस्से में इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
तुम याद न आओ, ऐसी कोई सुबह नहीं जिस ख्वाब में तुम न हो, ऐसी कोई रात नहीं माना हमने कर दी भूल से एक गलती अब माफी तो दे दो, आई एम सो सॉरी
उम्मीद है Life Partner Status in Hindi में दिए गए सभी कोट्स पसंद आये होने| इन कोट्स को अपने दोस्तों और जानने वालों में जरुर शेयर करे| हम आगे भी ऐसे ही स्टेटस और कोट्स आपके लिए लाते रहेंगे|