40+ Madina Quotes in Hindi

Madina Quotes in Hindi. मदीना, सऊदी अरब का एक प्रमुख शहर है जो इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। यह शहर प्रोफेट मुहम्मद की मक्का से मदीना की हिज्रत (मुहाजिरा) के बाद उनकी आधिकारिक निवास स्थल बन गया था। इसी वजह से इसे ‘मदीना मुनव्वरा’ भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है ‘रौशनी वाला मदीना’। इस पोस्ट में हम आपके लिए मदीना के ऊपर कोट्स और शायरी लेकर आयें है, उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आएगा | 

Madina Quotes in Hindi

Madina Quotes in Hindi

मक्का गया मदीना गया कर्बला गया
जैसा गया था वैसा ही चल फिर के आ गया

मदीना मेरा एक खुश्बू का घर है
जहाँ खुदा का प्यार हर पल बसा हुआ है

एक मौका हमें भी दे दे सफर ए मक्के का
सुना है तेरे घर और जन्नत में कोई फर्क नहीं

मदीना मेरा एक अधूरा सपना है
जिसे हर रोज़ अपनी जिंदगी का बनाता हूँ

इश्क़ ऐ रसूल जिंदगी की वो खुशबू है
जो की जुदा होने बाद भी महकती है

इंसानियत की जगह है मदीना
जहाँ हर एक दिल का ख्वाब पूरा होता है

बहुत थक चूका हूँ में तेरे इस खेल से
अब तेरे दर पर आकर रोना है

मदीना मेरी रुह की माटी है
मुहब्बत की हर आज़ादी यहाँ मिलती है

जन्नत की खुश्बू है मदीना
जहाँ हर एक दिल की हर ख्वाहिश पूरी होती है

तू अगर मुझे नवाज़े तो तेरा करम है मौला
वरना तेरी रहमतों के क़ाबिल मेरी बंदगी नहीं

Madina Shayari in Hindi

Madina Shayari in Hindi

ऊँची इमारतों से मक्का मेरा घिर गया
कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए

अल्लाह क़ा शुक्रिया अदा क़रना कभीं न भूले
क्योकि वह आज़ सुबह आपक़ो ज़गाना नही भूलें

मदीना मेरे दिल का मकान है
जहाँ हर एक दिल की खुशियों का आयाम होता है

वो अता करे तो शुक्र उसका, वो न दे तो कोई मलाल नहीं
मेरे रब के फैसले कमाल हैं, उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं

मदीना मेरी आँखों की जगह है
जहाँ हर एक नज़र में खुदा होती है

मैनें कब कहा, ऐं उपरवालें मुझें कभीं रोने मत देना
बस तेरें अलावा कही और झ़ुकना पडे, ऐसा कभीं होनें मत देना

हरदम दिल को चूम रहा है मदीना
खुदा का एक हसीन आईना है यहाँ

मुहब्बत और उम्मीदों का फुलवारी है मदीना
जहाँ हर दिल में इंसानियत का नगमा होता है

खुदा की तन्हा दिलरुबाई है मदीना
जहाँ हर एक दिल की अपनी कहानी होती है

ख़वाज़ा की रोज़ा की चादर है मदीना
जहाँ हर दिल की हर दुआ पूछ रही होती है

Mecca Madina Shayari in Hindi

Mecca Madina Shayari in Hindi

दूसरों की कामयाबी पर खुश होना सीखो
अल्लाह आपको भी देने में देर नहीं करेगा

मदीना में प्यार का मुकाम है
जहाँ हर रूह की हर चाहत पूरी होती है

मैनें बेहतर की ख्वाईश की थी
मुझें अल्लाह् पाक ने बेहतरींन से नवाजा हैं

मदीना मेरी बसीरत की रोशनी
मेरे दिल में ये शहर बसा हुआ है

मेरी औकात इस काबिल तो नही के में जन्नत मांगूं
या रब बस इतनी सी अर्ज़ है के मुझे जहन्नुम से बचा लेना

या अल्लाह तेरे नाम से ही मैं जीता हूं
तेरे नाम पर ही मैं मरता हूं

मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर
अकेले तड़पता हूँ, ऐ खुदा इन्साफ कर

या अल्लाह् मुझ़पे इतना करम फरमा कि, मैं तेरा ही जिक्र करू
तेरा शुक्र करूँ और ब़स तेरी ही ईबादत करू

धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं

मदीना मेरी ख्वाहिशों की सीमा है
जहाँ हर दिल की हर आरज़ू पूरी होती है

Madina Sharif Shayari in Hindi

Madina Sharif Shayari in Hindi

मदीना में इंसानियत की बारिश होती है
जहाँ हर दिल में सद्का मेहर होती है

खुशिया नसीब हो जन्नत क़रीब हो, तू चाहे जिसे वो तेरे क़रीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का, मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो

मदीना मेरी ज़िंदगी की जगह है
जहाँ प्यार और शान्ति का मकान होता है

कुछ खो के बहुत कुछ पाया है, गलत राह छोड़ कर मुसाफिर लौट आया है
सुकून मिलता है सजदों में, वक़्त लगा पर सही समाज आया है

दुआ की है मदीना मेरे दिल की हर ख्वाहिश
यहाँ हर दरवाज़ा खुला है मेरे लिए

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जायें, हो आपका मुक़द्दर इतना रौशन कि
आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ कबूल हो जाये

इंसानियत का आईना है मदीना, जहाँ हर अदा एक इबादत है
मदीना मेरी दुआ की गुहार है, जहाँ हर दिल की हर चाहत पूरी होती है

हुस्न और मस्ज़िद के बीच मदीना है
जहाँ इबादत और प्यार का मिलन होता है

ईबाबत, क्या ख़ूब ईबाबत बक्शी तूनें एक़ रोजे मे
शुक्र भी, सब्र भी, फिक्र भी, नेंमत भी और रहमत भीं

दर है मदीना अपने करने की
दुनिया की हर आरज़ू पूरी होती है यहाँ

जब सब कुछ सही हो रहा है, तो अल्लाह का शुक्रिया अदा न करें
जब चीजें चुनौतीपूर्ण हों तभी उसका धन्यवाद करें, अलहमदुलिल्लाह कहें

ना गोरा रंग हुसैन की अलामत है, और ना काला रंग बदसूरती की निशानी
कफन सफेद होकर भी खौफ की अलामत है, और काबा काले गुनाह में भी आंखों की ठंडक है

कितना बुलंद मेरा नबी का मक़ाम है, सारा ज़माने पढ़ता दरूदोसलाम है
ए काश मेरी क़ब्र में फ़िरते ये कहा चलो, सोने दो इसे ये मेरे नबी का गुलाम है

उम्मीद है आप सभी को Madina Quotes in Hindi पोस्ट आया होगा | पोस्ट को दोस्तों में शेयर जरुर करें |

Read Also

Madina Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap