Marriage Anniversary Wishes For Wife in Hindi. क्या आप भी अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर बधाई सन्देश देना चाहते है लेकिन आपको कोई उपयुक्त सन्देश नहीं मिल पा रहा है जो आपकी पत्नी के स्वभाव से मेल खाता हो| तो फिर आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है| हमारे इस पोस्ट Marriage Anniversary Wishes For Wife in Hindi में आपको ढेरों शादी की सालगिरह के सन्देश पढने को मिलेंगे| आप इन संदेशों में में से किसी भी उपयुक्त सन्देश को चुनकर अपनी पत्नी को भेज सकते है| हमें पूरी उम्मीद है की आपके सन्देश को पढ़कर उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी|
दोस्तों हम सब जानते है शादी एक पवित्र बंधन है जहाँ पर दो लोगों का मेल होता है| अब जब किसी की शादी हुयी है तो सालगिरह तो जरुर आएगी| खासकर नवविवाहित जोड़ों में शादी की सालगिरह के काफी उत्साह होता है| एक अवसर उनके जीवन में काफी महत्व का होता है और वो इसे ख़ास तरीके से मनाना चाहते है| कोई परिवार के साथ इसे मनाता है तो कोई दोस्तों के बीच लेकिन इस अवसर पर एक चीज़ की तो जरुरत होती है है और वो है सालगिरह का सन्देश| तो चलिए अब शुरू करते है और आपको रूबरू कराते है शादी के ढेरों संदेशों से|
Table of Contents
Marriage Anniversary Wishes For Wife in Hindi
है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है; कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी, काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है "Happy Wedding Anniversary Dear Wife"
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ "Happy Wedding Anniversary My Love"
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है जब मेरे कहने से पहले ही, मेरे दिल की बात समझ जाती हो "Happy Wedding Anniversary Jaan"
मेरी प्यारी और समझदार पत्नी, आपने मेरा हर सुख और दुःख में साथ दिया अपने से ज्यादा मुझे प्यार किया, आपने मेरी ज़िंदगी में आकर मेरी ज़िंदगी को स्वर्ग बना दिया "आपको शादी की सालगिराह पर दिल से बधाई"
थामे एक दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ बधाई हो शादी की वर्षगाँठ "प्यारी पत्नी को शादी की सालगिराह पर दिल से बधाई"
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं, सांसों में छुपी ये सांस तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है "Happy Wedding Anniversary Love"
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा, जब उसने आप जैसा जीवन साथी बनाया होगा न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी, जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा "Happy Wedding Anniversary Love"
जीवन क्या है तुमने ही समझाया, खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर, जिसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया "सालगिरह की शुभकामनायें पत्नी जी"
मेरी जिंदगी में आई तुम तभी से खो गया, होश आया तो खुशी में रो गया तेरे साथ ऐसी लागी लगन कि समय का पता ही ना चला "शादी की शुभकामनाएं मेरी प्यारी पत्नी"
लम्हा_लम्हा साथ तेरे जीने की तमन्ना है, हर वक्त हर मोड़ पर साथ तेरा निभाना है शादी के इस कुबसूरत सफ़र में, जन्म_जन्म तेरे साथ हाथ पकड़कर चलाना है "शादी की सालगिरह की बधाई हो प्यारी पत्नी"
तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है, तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है जनम -जनम तू मेरा ही बने, बस खुदा से यही दरकार है "Happy Wedding Anniversary My Love"
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान "Happy Wedding Anniversary My Wife"
प्यारी अर्धांगिनी को शादी के सालगिरह के विशेष अवसर पर मेरे दिल की अनंत गहराइयों से ढेर सारी मंगलकामनाएं
Marriage Anniversary Wishes For Wife in Hindi
मेरे जीवनसाथी, मेरे सुख दुःख के साथी तुम्हारा साथ मुझे 7 जन्मो तक चाहिए "शादी की सालगिराह मुबारक हो मेरी जान"
क्या मैं तेरी तारीफ करूं अल्फाज नहीं मिलते हुजूर आप वो गुलाब हैं, जो हर शाख पे नहीं खिलते "हैप्पी एनिवर्सरी हमसफ़र"
हमारी जोड़ी की रौनक सलामत रहे, हमारा घर खुशियों से आबाद रहे ना आए जिंदगी में कोई गम, मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह
हर रात के चंद पर है नूर का कब्जा आपसे, हर सुबह की ऑस को गुरूर है आपसे हम कहना तो नहीं चाहते, पर मर जाएंगे रहकर दूर आपसे मेरी जिंदगी में आने का शुक्रिया
जब जोड़ी बनी थी हमारी, तब चाँद भी शर्माया होगा लोग बताते हैं चाँद को प्यारा, पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा "Happy Wedding Anniversary Jaan"
हमसफर है तु मेरे जिंदगी की, हर सफर में तू साथ चलती है सुख हो या दुःख हो, हर पल तू मेरा साथ निभाती है "शादी की सालगिरह पर ढेरों बधाईयां पत्नी जी"
अधूरा हूं मैं तुम्हारे बिना, जैसे चाँद चांदनी के बिना "Happy WeddingAnniversary Dear Wife"
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से "Happy Wedding Anniversary"
इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में ख़ुशियों की भरमार हो, यूं ही जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश, जब लूंआखिरी सांस तब तू मेरे पास हो "शादी की सालगिरह मुबारक"
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम, मेरा प्यार अभिमान हो तुम तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं, क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम "अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो"
हम जब भी तुम्हें देखते है तब-तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है "Happy Marriage Anniversary Better Half"
पहली नजर का प्यार हो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप दिल की हर धड़कन की सांस हो आप, शादी की सालगिरह की मुबारक बात
आप मेरी अजीज हैं, जो खुशियों में रंग भरते हैं हमारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं "Happy Anniversary Jaan"
सुनो जान मेरी एक हसरत है, जरुरत थी तुम्हारी और आगे भी जरुरत है अकेले जिंदगी तुम्हारे बिना बसर नहीं हो सकती, इसी से तुम समझ जाओ मुझे तुमसे कितनी मोहब्बत है "Happy Anniversary Jaan"
Wedding Anniversary Wishes For Wife in Hindi
आपके प्यार ने कुछ ऐसी ज्योती जलाई है, अंधेरे जीवन में प्रकाश को उज्जवल किया है मेरे जीवन में प्यार की रोशनी बरसाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया "शादी की सालगिरह मुबारक"
इंतजार रहता है मुझे इस पल का, जो साल में एक बार आता है अपनी शादी के उस हसीन पल की, सुहानी याद हमें दे जाता है "शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं पत्नी"
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है "Happy Wedding Anniversary to my Wife"
क्या मैं तेरी तारीफ करूँ अल्फाज नहीं मिलते हुजूर आप वो गुलाब हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते "Happy Marriage Anniversary my Heart"
धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है बताये तो कैसे बताये आपको, मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है "Happy Marriage Anniversary Dear"
आँखों में नमी तुझसे, होठों पे हंसी तुझसे दिल में धड़कन तुझसे, साँसों में साँसे तुझसे "मेरी प्यारे जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं"
तुमसे जीना है, तुम्हारे लिए जीना है और तुम्हारे साथ जीना है "हैप्पी एनिवर्सरी माई लाइफ"
जीवन की पहली किरण हो आप, सात जन्मों का साथ हो आप विश्वास के नीव हो आप "आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं"
उदास ना होना हम हमेशा आपके साथ हैं, नज़र से दूर सही पर दिल के आपके पास हैं पलकों को बंद करके दिल से याद करों, हम आपके हर पल में आपका एहसास हैं "शादी की सालगिरह मुबारक"
इक चाँद का एक चांदनी से रिश्ता जो कहलाता हैं ये तेरी-मेरी जोड़ी है जो सुख-दुख में साथ निभाता है "शादी की सालगिरह मुबारक"
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से कि सब देखते रह जायें, चांदनी हो हर रात तेरी, तुझे हर दिन बहार मिले
मेरे हिस्से का हर गम सह लेती हो, मेरी खुशियों की कामना तुम करती हो मेरी छोटी बड़ी बातों का ख्याल रखती हो, तुम मेरी जीवन संगिनी मेरी प्रिय पत्नी हो "शादी की सालगिरह की बधाई हो प्रिय पत्नी जी"
Wedding Anniversary Wishes For Wife in Hindi
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता "Happy Wedding Anniversary"
दुःख कितना भी हो, खुशी तो सिर्फ तुम हो "Happy Marriage Anniversary"
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे, तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे, तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे "हैपी ऐनिवर्सरी प्यारी पत्नी"
तू रहे मेरे साथ रहे, तो मेरी ना कोई और चाहत रहे ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से, अगर सारी जिंदगी मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे "शादी की सालगिरह मुबारक हो"
तेरी धड़कन जिन्दगी का हिस्सा है मेरा, तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों तक नहीं, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा "शादी की सालगिरह मुबारक हो"
सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ, आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर "शादी की सालगिरह मुबारक"
तुमने मुझे इश्क करना सिखाया, जिंदगी को मेरी जन्नत बनाया मेरे कदम से कदम चलकर, मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया "सालगिरह की शुभकामनायें मेरी जान"
कभी कम न होगा ये प्यार, हर पल बढ़ेगी ये मोहब्बते "शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई"
सात फेरों का ये खूबसूरत रिश्ता, सातों जन्म यूंही चलता रहें नजर ना लगे किसी की इसे, प्यार हमारा बढ़ता रहे। "शादी की सालगिरह पर ढेरों बधाईयां मेरी पत्नी"
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है "Happy Wedding Anniversary Dear"
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो ना कभी आप रूठे ना कभी मैं रूठू, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
तुम्हारे आने से पूरे हुए हैं, हर वो सपने जो मैंने थे सजाए आज शादी की सालगिरह है तो मैं, आपको देता हूं बहुत-बहुत शुभकामनाएं
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है, दरिया भी मुझको समंदर लगता है एहसास ही बहुत है तेरे होना का, मेरा घर दुआओं से भरा लगता है "मेरी जीवनसाथी को शादी की दिल से शुभकामनाएं"
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता "हैप्पी एनिवर्सरी प्यारी पत्नी"
तुम ही हो मेरी पहली चाहत, तुम ही हो मेरी आखिरी चाहत तुम मिल जो गए ख्वाइशें पूरी हो गयी "हैप्पी एनिवर्सरी प्यारी पत्नी"
Shadi Ki Salgirah Ki Badhai in Hindi
तुमसे मिलना मेरी किस्मत थी, तुमसे शादी करना मेरा फैसला था लेकिन तुमसे प्यार में पड़ना, इस पर मेरा कोई काबू नहीं था "Happy Wedding Anniversary Dear"
मैं तुमसे प्यार करता हूँ और मैं तुम्हें तब तक प्यार करूँगा जब तक मैं मर नहीं जाता और अगर उसके बाद भी कोई ज़िंदगी है तो मैं फिर भी तुमसे प्यार करूँगा "Happy Wedding Anniversary Dear"
मैं तुमसे प्यार करता हूँ, क्योंकि पूरे ब्रह्माण्ड ने तुम्हें मेरे लिए ढूंढ़ने की साज़िश की है "Happy Wedding Anniversary Dear"
यहां तक कि अगर मुझे इस जीवन को फिर से जीने का मौका मिले तो मैं फिर से मैं आपको ही चुनना चाहुँगा "Happy Wedding Anniversary Dear"
हमेशा मुझे माफ करने, मुझ पर विश्वास करने और मुश्किल समय में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया अगर तुम मेरी ज़िन्दगी में न आती तो शायद मैं प्यार का मतलब भी न समझ पाता। "Happy Wedding Anniversary Dear"
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसी बात पर सहमत हैं या नहीं मायने ये रखता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम मुझसे प्यार करती हो "Happy Wedding Anniversary Dear"
शादी का एक और साल बीत गया है, लेकिन मैं वो समय कभी नहीं भूलूंगा जब तुमने मुझे हां कहा था तुमने मेरी ज़िन्दगी को पूरा किया, एक और सालगिरह मुबारक हो
मेरी दुआ है कि हमारा बाकी का सारा जीवन भी हमारी पहली सालगिरह की तरह हो- रोमांचक और रोमांटिक सालगिरह मुबारक हो
मैं इस दुनिया में कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक हूं जो कह सकते हैं मेरी सबसे अच्छे दोस्त, प्रेमिका और पत्नी एक ही महिला है शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी जान
बस तुम्हारे चेहरे को देखकर मेरी अँधेरी रातों में भी उजाले हो गए तुम मेरी ज़िन्दगी में प्यार लेकर आई शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरी जान
Anniversary Wishes For Wife in Hindi
हर बात पर हमारी राय एक हो या न हो, हम लाख एक-दूसरे के साथ झगड़े पर मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम मुझसे शादी की सालगिरह मुबारक पत्नी जी
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखूं पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाए शादी की सालगिरह मुबारक हो
हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां पत्नीजी आपके लिए तहे दिल से, शादी की सालगिरह की बधाईयाँ
शादी की सालगिरह की आपको लाखो बधाई, प्रेम और विश्वास की है ये कमाई भगवान करे हम दोनों सदा खुश रहें, आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे शादी की सालगिरह मुबारक हो
सागर से भी गहरा है हमारा रिश्ता, आसमान से भी ऊंचा है हमारा रिश्ता खुदा करे हमारा रिश्ता ऐसा बने जैसे, प्यार की पहचान हो हमारा रिश्ता शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे, हर पल हमारा साथ बना रहे घर में खुशियों का साथ बना रहे, हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो
सुबह हो या शाम, हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं, इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
धड़कन मेरी तुमसे है, आशिकी मेरी तुमसे है बताये तो कैसे बताये आपको, मेरी जिंदगी मेरी सांसें तुमसे है हैप्पी एनिवर्सरी डार्लिंग
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें हमारे साथ हो बस यही तमन्ना है कि ज़िंदगी भर, मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ हो शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई पाया सब कुछ दुनिया में मैंने, पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई हैप्पी एनिवर्सरी माय वाइफ
Happy Anniversary Wishes For Wife in Hindi
दुल्हन बन के मेरी जब तुम मेरी जिंदगी में आई थी सेज सजी थी फूलों की पर महक आपने महकाई थी, प्यारे सी महक के साथ शादी की सालगिरह मुबारक
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूं ही बंधा रहे किसी की नजर ना लगे अपने प्यार को, और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे शादी की सालगिरह मुबारक
आसमानों से बनकर आया है हमारा रिश्ता, स्वाभिमान की पहचान है हमारा रिश्ता एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है हमारा रिश्ता आपको हमारी शादी की सालगिरह की बधाइयां
मेरी हर दुआ में तुम हो, मेरी हर चाहत तुमसे हो तुम हो तो मैं हूं, तुम नहीं तो मैं मैं नहीं बस यही तमन्ना है मेरी रब से, जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले हैप्पी एनिवर्सरी
तुम्हें देखकर मैं पिघल गया, नहीं तो मैं था बड़ा लौं**डा सख्त जब तुम होती हो साथ तो, खुशियां मिल जाती है हर वक्त शादी सालगिरह मुबारक हो
तुम हो फूलों से भी नाज़ुक, तुम हो प्यार की मूरत कभी ना हो किसी चीज की कमी, सदा बनी रहे मुस्कुराहट शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं
तुम मेरी अजीज हो, जो हमारी खुशियों में रंग भरती हो हमारी ये जोड़ी सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करता हूँ शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं
कभी कम न होगा ये प्यार, बस करते जाएं अपनी मोहब्बत का इकरार शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो
ख्वाइश है कि, साथ तुम्हारा हो और, ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो सालगिरह मुबारक हो
उम्मीद है आपको Marriage Anniversary Wishes For Wife in Hindi में दिए गए सभी बधाई सन्देश पसंद आये होंगे और आपको अपनी श्रीमती जी के लिए कोई उपयुक्त मेसेज मिल गया होगा| पोस्ट पसंद आया हो तो इसे जरुर शेयर करें |