Mata Rani Status in Hindi. प्राचीन भारतीय संस्कृति में देवी-देवताओं का विशेष महत्व है, और माता रानी उनमें से एक महत्वपूर्ण देवी है। माता रानी को दुर्गा, काली, अंबा, वैष्णो देवी आदि नामों से पुकारा जाता है और विभिन्न रूपों में पूजा जाता है। उनकी पूजा का महत्वपूर्ण स्थान हिन्दू धर्म में है और वे शक्ति और प्रेम की प्रतीकता के रूप में प्रस्तुत होती हैं।
आज का हमारा ये पोस्ट माता रानी को समर्पित है | इस पोस्ट में आपको माता रानी पर स्टेटस, शायरी और कोट्स पढने को मिलेंगे जिन्हें पढ़कर आप खुद को माता रानी के नजदीक पाएंगे |
Table of Contents
Mata Rani Status in Hindi
जो माता का नहीं, वो किसी को भाता नहीं
माँ के चरणों में रखो आस्था अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता
चेहरे पर क्रीम लगाएं या ना लगाएं पर माता रानी का तिलक ज़रूर लगाये
चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें तो माता के दरबार में जरूर जायें
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं माता रानी की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं
दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं.
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता है
ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए मुझे तो माँ आपके आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ
Mata Rani Status in Hindi
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
माँ का दरबार सजा बड़ा निराला हैं नवरात्रि पर्व पर देवी होती हर बाला हैं
सारी रात माँ के गुण गायें माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ.
माँ तेरे ही सन्तान तो है हम फिर क्यों है सबको इतना गम
माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती
माँ ऐसी सेवा ले लो इस गुलाम से कि लोग मुझे जानने लगे तेरे नाम से
कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं सच हैं ये कि माँ तू हैं, तो हम हैं
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप
सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश
माँ गौरी की कृपा से घरवाली बड़ी प्यारी मिली जैसे जीवन को मेरे फूलों की क्यारी मिली
Mata Rani Shayari
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे
जब मैं दुखी था तब माँ ने आशा दी भक्तों – प्रेम से बोलो जय माता दी
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं हर पल माता तेरा दर्श करूं
काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा तू
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश
दूर की सुनती हैं, माँ पास की सुनती हैं माँ तो आखिर माँ हैं, माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते हैं जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी, माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी
रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं तुझसे हैं आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
Mata Rani Shayari
शेर पर सवार है मेरी मैया शेरा वाली देखों शान माँ की है बड़ी निराली
चाहे कुछ ना चढ़ाओ नवरात्र में माँ की थाली में पर याद रहे की माँ शब्द ना चढ़े किसी की भी गली में
माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश
लाल रंगों से सजा माँ का दरबार हैं इसे देखकर हर्षित सारा संसार हैं.
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैं “रुक मैं अभी आती हूँ
माँ के दरबार जब भी जाना, थोड़ा पूण्य भी कमाना गरीबों को दान देकर, माँ का आशीर्वाद पाना
माँ सुन लेगी तेरी पुकार, विश्वास तो कर एक बार
मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं मेरी हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं
जरूरी नहीं किसी बड़े आदमी का साथ जरूरी है सिर पर सिर्फ़ माँ अम्बे का हाथ
माँ के दरबार जायेंगे, माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे माँ को अपना दुःख सुनायेंगे, माँ का आशीर्वाद पायेंगे.
Mata Rani Quotes in Hindi
माता का हाँथ पकड़कर रखिए लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी
कैसे आऊं दर तेरे माँ तू ही बता दे याद तुझे कभी आती ही नहीं, इसलिए तुम कभी बुलाती भी नहीं माँ
चलो शरण में जगदम्बे की चलते हैं पनाह देगी वो उनको भी, जो पाप की तपन से जलते हैं
बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं
अच्छा होता कि माँ के भजनों में वक्त गुजारते बेहतर होता कि जीवन भर बस माँ को निहारते
जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे
जी लो जी भर के माँ तुम्हारे साथ हैं किसी से क्या घबराना, जब सर पर दुर्गा का हाथ हैं
मिलते हैं हज़ारों से, पर एक है जो हमेशा याद आता है वो चौखट ही है तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता है..
ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी
Jai Mata Di Status in Hindi
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला
नव दीप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले कभी ना हो दुखों का सामना, पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले. जय माता दी.
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार दे देना तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद दे देना
अंधियारों से जब मैं डर जाऊ, हे माँ दुर्गा तुम शक्ति देना चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा, रौशनी बनकर राह दिखाना
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।जय मतादी.
माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे परिवार में खुशियों का वास हो घर में सुख-शांति का निवास हो, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
चारों तरफ हो जाए घोर अँधेरा रौशनी बनकर माता रानी राह दिखाना
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण
आके मुझे माँ गले से लगा ले, तेरी याद बहुत आ रही है मुझे वैष्णो धाम बुला ले, जय माता दी
मैं मैं ना रहा, तू तू ना रहा, सब अपने हो गए माँ की नज़रों में जो देखा, सब सपने सच हो गए
Jai Mata Di Shayari
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है..
चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैं फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी “माँ” आई हुई हैं
माँ दुर्गे, माँ अम्बे, माँ जगदम्बे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे, जय माता दी
माँ भक्तों के हृदय को जान लेती हैं, भक्तों के मन को पहचान लेती हैं माँ इस दुनिया के कण-कण में है, माँ सबके कर्मों का फल देती हैं
किसी और से अब हम क्या प्यार करेंगे माता रानी हमने तो सारा प्यार आप पर ही लूटा दिया
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलों को मरहम मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
जीवन में जब संकट आता हैं, अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता, कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.
जब माँ का बुलावा आता हैं, भक्त दौड़ा-दौड़ा जाता हैं जीवन में सुख-शन्ति-समृद्धि को पाता है, माँ के चरणों में उसकों बड़ा सुकून आता हैं
माँ दुर्गा के दर पर आया है जो कोई न कोई वर पाया है वो
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण
Jai Mata Di Quotes in Hindi
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं, माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं, माँ तेरी आराधना में शांति हैं
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
मेरी माता रानी सबकी इच्छा पूरी करती है, उनके दरबार से कोई भी खली हाथ वापस नहीं आता है थोड़ी सी परीक्षा भी लेती हैं पर दिल से की गयी, दुआ बहुत जल्दी सुनती हैं जय माता दी
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप, बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश
माँ तेरे दरबार में आया हूँ, मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है, ईमानदारी के रास्तें पर चलू ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना
देखों, सिंह पर सवार होकर आई है मेरी माँ, मन के सारे मुराद पूरी करने आई है मेरी माँ सारे जग में कोई नहीं माँ से बड़ा कृपालु, सारे दुःख और कष्ट को हरने आई है मेरी माँ
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं, वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां यह बंदा सुकून पाता हैं
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं, बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है वो चौखट ही है तेरी माँ जहां यह बंदा सुकून पाता
उम्मीद है आपको Mata Rani Status in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | इस पोस्ट को दोस्तों में जरुर शेयर करें |