45+ Miss U Dadaji Status in Hindi

Miss U Dadaji Status in Hindi. इस दुनिया में कौन सा ऐसा इंसान है जो अपने दादाजी के करीब नहीं होगा| दादा और पोते या पोती का प्यार तो जगजाहिर है | आप सभी लोग जो इस पोस्ट को पढ़ रहे है, यक़ीनन अपने दादाजी के करीब होंगे| दादाजी का प्यार ही कुछ ऐसा होता है, जिसकी तुलना और किसी के प्यार से नहीं की जा सकती है |

हमारे बचपन में दादाजी की कहानियाँ तो हम सभी ने सुनी है, आप सभी को याद होगा कैसे दादाजी हमें पास बैठाकर कहानियां सुनाया करते थे| पापा मम्मी की मार के दर से कैसे हम दादाजी के पीछे छुप जाया करते थे| कभी टॉफी या चॉकलेट खाने के लिए पापा से पैसें मांगने में डर लगता था तो दादाजी से माँगा करते थे और वो ज्यादा कुछ कहते भी नहीं करते थे| खासकर जब हमें पैसों की जरुरत होती थी और पापा से मांगने में डर लता था तो फिर दादाजी से मांग लिया करते थे|

दादा और पोते पोती का रिश्ता बचपन ही नहीं जवानी में भी वैसे ही बरकरार रहता है| हम सभी के साथ अकसर ये जरुर होता है की जब हम बड़े हो जाते है तो हम अपने माता पिता से थोडा हिचकने लगते है लेकिन दादाजी के साथ हमारा रिश्ता एक दोस्त जैसा ही बना रहता है| हम बेधड़क दादाजी से अपने मन की बात कह देते है| 

लेकिन कहते है ना, समय बड़ा बलवान होता है| एक समय ऐसा भी आता है जब दादाजी हमारा साथ छोड़ देते है| उनकी कमी को वो महसूस कर सकता है जो उनके काफी करीब होता है| आज का हमारा ये पोस्ट Miss U Dadaji in Hindi दादाजी को समर्पित है जो शायद अब आपके साथ ना हो|

Table of Contents

Miss U Dadaji Status in Hindi

Miss U Dadaji Status in Hindi

मालूम है चले गए हो बहुत दूर
लेकिन दादाजी, हकीकत में ना सही सपनों में तो चले आना

जिंदगी ने जीने के लाख पाठ पढाए
लेकिन दादाजी आपने जिंदगी जीने के अलग रूप दिखाए

पापा से जब कुछ मिलता नहीं, दादाजी तब तुम्हारा सहारा था
अब कौन मुझे बतलायेगा, जो कहानियों में बचपन गुजारा था

वीरों की गाथा सुनाने वाले, कंधे पर सारा गाँव घुमाने वाले
दादाजी थे मेरे सबसे प्यारे, दादाजी थे मेरे सबसे न्यारे

दादाजी आप साथ थे, तो लगता था पूरी कायनात मेरे साथ है
अब आप दुनिया छोड़कर चले गए, तो लगता है मेरा सब कुछ खो गया

मेरे दादा हमेशा मेरा साथ निभाते थे
जब भी मैं ठोकर खाकर गिरता, मुझे उठाकर फिर से चलना सिखाते थे

याद बहुत आता है मुझे बचपन का ज़माना
दादा जी का वो मुझे रोते रोते हसाना

मेरी हर ख्वाइश को वो पूरा करते थे
मेरे दादा मेरा सबसे ज्यादा ध्यान रखते थे

दादाजी को जिंदगी में पाना हर किसी के भाग्य में नहीं
उनके प्यार में बड़ा होना, इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं

वो बचपन, बचपन ही नहीं, जिसमे दादाजी ना हो
वो जिंदगी, जिंदगी ही नहीं, जिसमे दादाजी का आशीर्वाद न हो

छोड़ हमारे सर पर अपना आशीर्वाद और प्यार गए
मेरे पूज्य दादाजी आज स्वर्ग सिधार गए

आशीर्वाद तुम्हारा इतना है की, मैंने सब कुछ पाया जीवन में
दुर्भाग्य रहा पर इतना मुझपर, देख न पाया अंत समय में

Miss U Dadaji Status in Hindi

दादाजी आपने मुझे ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया, मीठी मीठी बातें बोलना सिखाया
ऐसे थे मेरे दादाजी जिन्होंने मुझे जीना सिखाया

मेरे लिए दादाजी दादागिरी पर उतर आते थे, गलती पर भी मेरी तरफदारी पर उतर आते थे
दादा के साथ गुजरा वक्त बहुत याद आता है, वो मेरी जिद के लिए खरीदारी पर उतर आते थे

दादाजी आप मेरी चलती फिरती किताब थे, जो मुझे हर पल ज्ञान की बातें सुनाते थे
दादाजी आप मेरी खुशियों का खजाना थे, जो मुझे हर पल हंसाया करते थे

दादाजी आपके प्यार की छाया अब हमारे सर से हट गयी
न जाने कैसे हमारे साथ ये घटना घाट गयी, क्यों आप हमें छोड़कर दूर चले गए

दादाजी कमी आपकी खलती है मुझे, आपकी याद में दिल तड़पता है
बस यूँ ही दिल में आपकी यादें समेटे, मेरा वक्त गुजरता है

नेक दिल नेक उनका हर इरादा था, सोच ऊँची जीवन उनका सादा था
कायदे का पक्का वायदे का सच्चा, ऐसा महान पुरुष मेरा दादा था

आधार हो मेरे दादाजी, आशीर्वाद से मैं खिलता रहूँगा
संस्कारों को जो राह बनाई, उसपर सदा चलता रहूँगा

दादाजी आज आप मेरे साथ नहीं हो, पर आपके साथ गुजारे वो बचपन के पल आज भी मेरे सीने में जिन्दा है
जब भी अकेला महसूस करता हूँ, दादाजी आपको याद करता हूँ

दुःख का मानो आज पहाड़ टूट गया, दादा का हाथ आज मेरे हाथ से छुट गया
थी मेरे पास सबसे बड़ी दौलत दादा के रूप में, आज वो दुनिया छोड़ गए तो मानो मेरा सब कुछ लूट गया

हाथ पकड़कर दादा ने मुझे चलना सिखाया, हर कठिनाइयों में मुझे संभालना सिखाया
शायद मुझे अकेला छोड़कर जाना ही था उनको, इसलिए तूफानों से अकेले टकराना सिखाया

एक बार फिर कहीं से आ जाओ ना दादा, लडखडा ना जाए कदम
पकड़कर चलना सिखाओ ना दादा, एक बार फिर कही से आ जाओ ना दादा

बचपन को वो दो बातें हमेशा मुझे याद आती है
सोने के लिए दादी माँ की गोदी, और सुनाने के लिए दादाजी की लोरी

दादाजी ज्ञान का भण्डार हुआ करते थे, किस्से कहानियों का संसार हुआ करते थे
रखते थे जेब में हर मुसीबत का हल, वो बेहिसाब तजुर्बेकार हुआ करते थे

Missing Grandfather Status in Hindi

Missing Grandfather Status in Hindi

दादाजी क्यों तुम इतना दूर चले गए, पोते का अपने क्यों हाथ छोड़ चले गए
आप कहते थे की आपकी आँखों का नूर हूँ, क्यों आँखों का फिर छोड़ नूर चले गए

चले गए दादा दूर कौन कमी दूर करेगा, मेरी अधूरी ख्वाइश को कौन पूरी करेगा
मेरे लिए भगवान् से भी लड़ जाते थे, कौन मेरे दादा की कमी पूरी करेगा

मैं तो हमेशा खुद की ख़ुशी में ही हँसता था
पर मेरे दादाजी ऐसे थे, जो हमेशा मेरी ख़ुशी में खुश रहते थे

दादाजी आप हम से दूर चले गए, पर आपका प्यार इतना है
की हम हर रोज आपको अपने करीब महसूस करते है

किसी ने मुझसे पूछा, कितने खुशनसीब हो तुम?
मैंने कहा, दादाजी के कन्धों पर बैठकर खेत घुमने का नसीब पाया है मैंने

आज भी प्यार आपके लिए उतना ही है दादाजी
अभी कमी है बस आपके सामने प्यार जताने की

जिंदगी को देखने का हर नजरिया बतलाया
चाहे कहानियों से ही सही, मुझे जीवन को जीने का तरीका सिखलाया

दादाजी, आपने बचपन में मुझे कहानियाँ सुनाई और मुझे हमेशा प्यार से रखा
मैं अब आपके बिना कैसे रह पाऊंगा

होली दीपावली जब जब आये, आप ही घर की रौनक थे
अब रंग दिया सब फीके है, जज्बातों की जो ऐनक थे

मेरे दादाजी मेरा हौंसला बढाया करते थे
मुश्किलों से लड़कर मुझे जीवन में आगे बढ़ना सिखाया करते थे

Miss You Dadaji Status in Hindi

दादाजी की सादगी और मुस्कान की यादें हमेशा हमें हंसाती रहेंगी
मिस यू दादाजी

बचपन का दूसरा नाम दादाजी है, जिनके भाग्य मे दादाजी नहीं थे
उन्होने बचपन को खो दिया है

दादाजी आप मेरे दिल में कुछ इस कदर उतर गए है
दिल में एक याद बनकर हमेशा के लिए अमर हो गए है

आपकी हर याद बहुत सताती है मुझे, उनकी हर आहट पास बुलाती है मुझे
मम्मी पापा तो बहुत प्यार करते है मगर, दादाजी के प्यार की कमी खलती है मुझे

याद आता है वो बचपन मेरा, और हर याद में आप ही रहते हो
दादाजी अब मैं कहीं भी रहूँ, लगता है आप कुछ कहते हो

बचपन का दूसरा नाम दादाजी है
जिनके भाग्य में दादाजी नहीं थी, उन्होंने बचपन को खो दिया है

मैं बहुत खुशनसीब हूँ की मुझे आप जैसे बहुत अच्छे दादाजी मिले
आपके गुजर जाने के बाद आपकी कमी बनी रहेगी

जब तक दादाजी साथ थे, मैं जिंदगी खुलकर जिया करता था
लेकिन जब से दादाजी का साथ छूटा है, मैं जिंदगी घुट घुट कर जिया करता हूँ

मम्मी पापा के डांटने पर, प्यार से अपनी बाहों में लेने वाले, अपनी उँगलियों से आँखों के आंसू पोछने वाले
दादाजी थे मेरे सबसे प्यारे, ददाजी थे मेरे सबसे न्यारे

दादाजी आप हमेशा तकलीफ में जिए, यह बात हमेशा सताती है
जब भी देखता हूँ आपकी लाठी दादाजी, आपकी याद बहुत आती है

Miss You Dadaji Quotes in Hindi

Miss You Dadaji Quotes in Hindi

जब तक नींद न आये तब तक कहानी सुनाया करते थे, जब तक आंसू बहाना बंद न करूँ तब तक समझाया करते थे
ऐसे थे मेरे दादाजी, जो मुझसे प्यार करते थे

दादा थे तो घर में मेरी दादागिरी थी, अनके ज़माने में खुशियों की अमीरी थी
खरीद लाते थे हर मुस्कान दुनिया की, बड़ी कमाल की उनकी फकीरी थी

बचपन में मुझे खुश रहने के लिए किसी चीज की जरुरत नहीं होती थी
क्योंकि मेरे पास दादाजी थे, जो हर पल मुझे हंसाया करते थे

जब तक साथ है जी भर के बातें कर लो, इनकी हर नसीहत से अपनी झोली भर लो
पछताओगे बहुत जब दूर चले जायेंगे, दादा है ज्ञान गंगा मौका है तो संवर लो

आपने मुझे बचपन में कहानियाँ सुनाई है और मुझे हमेशा प्यार से रखा
मैं अब आपके बिना कैसे रह पाऊंगा

उनके बिना घर हमारा सूना हो गया है, याद करना अब दर्द को छूना हो गया है
छोड़ गए है जबसे हमारे दादाजी हमें, खुशियाँ अधूरी गम कई गुना हो गया है

बचपन में दादी की लोरी और दादा जी के किस्से,
हर किसी के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से थे

आपके प्यारे ने ही तो मुझे संभाले रखा था दादा जी
अब आपके बिना मैं खुद को कैसे संभाल पाउँगा

कुछ यादें कुछ बातें छोड़कर दादाजी दूर चले गए, तस्वीरों से सजी घर की दीवारें छोड़ दूर चले गए
जिस ऊँगली को पकड़ पगडंडियों में चलना सिखाया, आज वो ही ऊँगली छोड़ दादाजी बहुत दूर चले गए

उम्र में भले ही वो बूढ़े थे, पर मेरे साथ वो बच्चे बन जाया करते थे
जब भी मैं ठोकर खाकर गिरता, मुझे अपने कांधे पर बैठा लिया करते थे

उम्मीद है आप सभी को Miss U Dadaji Status in Hindi में दिए गए सभी स्टेटस पसंद आये होंगे, ये स्टेटस दादाजी के लिए श्रधांजलि है जिनकी छाँव में हम सभी पले बढे है| इन स्टेटस को आगे जरुर शेयर करे |

Read Also

Miss U Dadaji Status in Hindi

Leave a Comment

4 Shares
Copy link
Powered by Social Snap