35+ Miss U Dadi Status in Hindi

Miss U Dadi Status in Hindi. परिवार में किसी से लगाव और प्यार इतना हो ना हो पर दादी से तो जरुर होता है| उनकी आपके आस पास मजुदगी हमेशा दिल को सुकून देती है| दादी होती ही इतनी प्यारी है| मम्मी की मार हो या पापा की डांट से बचने के लिए हम हमेशा दादी के पास जाते है| 

दादी परिवार का स्तंभ होती है, बचपन में दादी का होना कितना जरुरी है ये हम सब जानते है| हमारा बचपन दादी की गोद में खेलते खेलते कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता है| वो दादी का कहानी सुनना, नए नए पकवान खिलाना, शायद ही ऐसे दिन फिर कभी आयेंगे|

घर में हमें पापा, मम्मी से डर लगता हो या फिर कभी कभी दादा भी कड़क हो जाते है पर दादी के साथ हम हमेशा खुल के रहते है| जो बातें हम पापा, मम्मी या दादा को भी नहीं बता पाते है वो हम दादी को आसानी से बता देते है| दादी का तजुर्बा हमारी जिंदगी की कई छोटी मुसीबतों को आसानी से दूर कर देता है और उन तजुर्बों से हमें बहुत सिखने को मिलता है|

पर दादी का साथ हमेशा हमारे साथ नहीं रह पाता है| कभी आप दादी से किसी वजह से दूर हो जाते है या दादी हम से दूर चली जाती है तो उनकी याद तो बहुत आती है| आअज का हमारा ये पोस्ट दादी को ही समर्पित है| इस पोस्ट में आपको Miss U Dadi Status in Hindi, Miss U Dadi Quotes in Hindi पढने को मिलेंगे|

Miss U Dadi Status in Hindi

Miss U Dadi Status in Hindi

दादी माँ आपकी बहुत याद आती है, आपकी कमी मुझे हर दिन सताती है
दूर आपके चले जाने के बाद, आपकी याद अक्सर मुझे रुलाती है

दादी जी जब हमारे साथ थी तो लगता था, खुशियों का संसार हमारे साथ था
अब जब दादी जी दुनिया छोड़ चली गई, तो लगता है हमारा सब कुछ खो सा गया है

दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से ही, घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की
दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करो, उसमें होती है अनुभव चासनी पक्की

जिस दादी की उंगली पकड़कर मैंने अपनी जिंदगी में पहला कदम बढ़ाया था
आज वह उंगली मुझे अकेला छोड़ कर इस दुनिया से सदा सदा के लिए दूर चली गईं

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए
दादी माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये

बहुत ताकत होती है उन झुर्रियों वाले हाथों में
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते है दादी की बातों में

पापा की डांट से मुझे बचाये, माँ की मार से मुझे बचाये
जब उदास हो जाऊं मैं, तो प्यार से मेरा सर सहलाए

दादीजी जब से आपके प्यार की छाया अब हमारे सर से हट गई है
लगता है मानो कोई बहुत बड़ी दुर्घटना हमारे साथ घट गई है

प्रिय दादी जी भले ही आज आप हमारे साथ नहीं है
लेकिन हमेशा आप हमारे साथ हमारे दिल में याद बनकर रहोगे

बचपन में सपने बुनना प्यारी दादी माँ ही सिखाती है
गुड़ियाँ को परी और गुड्डे को राजकुमार बताती है

Miss U Dadi Status in Hindi

झुलाती थी दादी माँ तुम हमेशा मुझे अपने प्यार की झोली में
अब से झूलेंगे तेरी यादों के झूले में

एक बार फिर कहीं से आ जाओं ना दादी, मुझे वो परियों की कहानी सुना जाओ ना दादी
कोई लगा ना दे मुझे बुरी नजर, फिर वह मेरे माथे पर कला टिका लगा जाओ ना दादी

बचपन की ये दो बातें अक्सर याद आती है
सुलाने के लिए दादा की लोरी और सोने के लिए दादी माँ की गोदी

स्वर्गीय दादी जी आप तो दूर चली गईं, लेकिन हमें याद बहुत आएगी आपकी सुनाई कहानियां
उन कहानियों में परियां और परियों को ले जाते घोड़े पर राजकुमार अब कौन हमें ऐसी कहानियां सुनाएगा

घर में दादी माँ की सबसे प्यारी होती है मुस्कुराहट
जिस घर में नहीं होती है, वहां होती ही मन में कडवाहट

सारी उम्र हमें जिन हाथों ने सँभाला, जिन हाथों ने बचपन मे गिरने से सँभाला
आज भी उनके हाथों में मेरा हाथ है, कैसे छोड़ दूँ इस हाथ को ये दादी माँ का साथ है

दादी तेरी ममता की छाँव में ना जाने मैं कब बड़ी हो गयी
लेकिन आपका प्यार और दुलार आज भी बहुत याद आ रहा है

मेरी लम्बी उम्र के लिए वो हमेशा दुआएं किया करती थी
वो मेरी दादी माँ है जो मुझसे बहुत प्यार किया करती थी

हंसती आंखों को आज नम कर गईं, हर खुशी को मानो आज ग़म कर गईं
अपने जीते जी जिन्होंने सिर्फ लोगों को हंसाया, मेरी दादी जी ऐसे पुण्य कर्म कर गईं

घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है
हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है

Miss U Dadi Quotes in Hindi

Miss U Dadi Quotes in Hindi

बहुत याद आती है मुझे तेरी, दादी मां
जाने कहां खो गई मेरी प्यारी दादी मां

आपके साथ बिताया गया मेरा हर पल सुहाना है
अगले जनम में भी मुझे आपको दादी के रूप में पाना है

उम्र में भले ही वो बूढ़ी थी, पर मेरे साथ वो बच्ची बन जाती थी
प्यार से अपने पास बुलाकर, मुझे अपनी गोदी में उठा लेती थी

किस्मत ने आज अपना खेल कर दिया, दादी को हमसे दूर ले जाकर
मानो हमें दुखों से आज बेहाल कर दिया, दादी जी आप बहुत याद आओगे

मेरे हाथों में बदकिस्मती की एक रेखा है
मैंने बचपन में अपनी दादी माँ को नहीं देखा है

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सबसे अच्छा हूं
कितना भी हो जाऊं बड़ा पर दादी मां मैं आज भी तेरा बच्चा हूं

ज्ञान की बात बताती थी दादी माँ, परियों की कहानी सुनाती थी दादी माँ
किसी बात पर पापा गुस्सा ही जाएँ तो, गोद में छुपाती थी प्यारी दादी माँ

नहला धुलाकर हमे तैयार करती थी
किसी की नज़र न लगे हमें इसलिए नज़र का टिका लगा दिया करती थी

इसे भी पढ़े: मिस यू दादा जी स्टेटस 

इसे भी पढ़े: मिस यू पापा स्टेटस 

कुछ पैसें साडी में गाँठ मार कर रखती थी
मेरी दादी माँ भी एक छोटा ATM रखती थी

अच्छे थे वो कुछ पल जो बिताये थे मैंने अपनी दादी माँ के संग
दादा के गुस्से से बचाती, इतनी प्यारी थी मेरी दादी माँ

बचपन के सबसे ख़ुशी के पल वो होते थे
जब दादी माँ नहलाती थी

दादी माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है

मेरी दादी माँ मुझे बहुत प्यार करती थी
बचपन में जब मैं ठोकर खाकर गिरता, मुझे उठाकर अपनी गोदी में बैठा लेती थी

दादी की हर बात मानने का जूनून था, कितना फुर्तीला बचपन का खून था
दादी माँ की कहानियाँ सुनकर बचपन में मिलता बड़ा ही सुकून था

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है
ये मेरी दादी माँ की दुआओं का असर लगता है

मुझे केवल दादी माँ ही जानती थी
जब मैं दुखी होता था वो ही संभालती थी

उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे, यहीं मेरी भगवान् से फ़रियाद है
दादी माँ के साथ बिताया खुबसूरत वक्त मुझे आज भी याद है

Miss U Dadi Status in Hindi में दिए गए स्टेटस पसंद आये हो तो इन्हें शेयर करें और इसी तरह के और स्टेटस को पढने के लिए हारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे|

इन्हें भी पढ़े 

Miss U Dadi Status in Hindi

Leave a Comment

7 Shares
Copy link
Powered by Social Snap