इस आर्टिकल में हम आपके लिए Miss You Mom Status in Hindi लेकर आयें है जिन्हें आप ना सिर्फ अपनी माँ के साथ साझा कर सकते है बल्कि अपने सोशल मीडिया स्टेटस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है |
दोस्तों आप दुनिया के किसी भी कोने से हो, किसी भी देश से हो, किसी भी धर्म या सम्प्रदाय से हो, हर जगह माँ शब्द का एक ही भाव होता है | ये एक ऐसा शब्द है जो हमें भावनाओं से भर देता है | एक माँ के अपने बच्चे के लिए प्यार की तुलना हम किसी के साथ भी नहीं कर सकते है | माँ का हमारे जीवन में होना कितना महत्वपूर्ण है ये हम सब जानते है |
माँ और उसके बच्चे के आपसी लगाव और प्रेम के बारे में आपने ना जाने कितनी कहानियां, कविताएँ पढ़ी औए सुनी होगी | इस रिश्ते के ऊपर इतना कुछ लिखा गया है और लिखा भी क्यों ना हो, एक बच्चे के भविष्य और दृष्टिकोण को निर्धारित करने में माँ का क्या योगदान होता है ये हम सब जानते है |
एक बच्चे के जन्म के साथ ही माएं न जाने कितनी रातें कितने दिन बिना आराम के बच्चे के लालन पालन में बिता देती है | ये ही वो समय होता है जब माँ और बच्चे के बीच एक गहरा नाता बन जाता है, दोनों के बीच एक भावनात्मक संबध विकसित होता है | जैसा जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसे माँ की महत्ता समझ में आने लगती है |
जब कभी बच्चा किसी कारण वश घर से बाहर होता है या फिर माँ का साया सर से उठ जाता है तब ये माँ के साथ भावनात्मक रिश्ता ही होता हो जो उसे पल पल माँ की याद दिलाता है | आज के इस आर्टिकल Miss You Mom Status in Hindi में आपको कुछ ऐसे ही स्टेटस पढने को मिलेंगे जो एक माँ और उसके बच्चे के बीच के भावनात्मक सम्बन्ध को बयाँ करते है |
Table of Contents
Miss You Mom Status in Hindi
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है
सच कहती थी माँ हम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है माँ तेरी कसम मुझे तेरा प्यार याद आता है
तबियत कुछ नासाज है मेरी, और माँ की याद आ रही है वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे, अब तन्हाई भी खाए जा रही है
तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ, ये में दिल से चाहता हूँ जिस दिन से तू मुझे छोड़कर गयी है, उस दिन से चाहता हूँ
न आसमां होता न जमीं होती अगर माँ तुम ना होती
आज फिर ठंडी रोटी खाई आज फिर माँ तेरी याद आई
न वक्त गुजरता है, न नींद आती है मुझे तो बस माँ तेरी याद आती है
मेरी लम्बी उम्र के लिए वो हमेशा दुआ किया करती थी वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं रहता धोका भले ही दे दे ये दुनिया, पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
Miss You Mom Status in Hindi
आँखों में आंसूं और होंठों पर मुस्कान रखते है जब माँ की याद आये, दुनिया से छुपकर रो लेते है
जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है तब मिलता है सुकून और विश्वास, माँ तेरे आशीर्वाद का एहसास होता है
कौन सी वो चीज है जो यहाँ नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलतीं
रुलाया न कर अब मुझे ऐ जिंदगी मुझे चुप कराने वाली मेरी माँ अब नहीं है
माँ तुझसे मिलने के लिए बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा हूँ क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाइश मेरी लम्बी उम्र थी
भूल जाता था परेशानियां ज़िंदगी की सारी जब माँ तुम अपनी गोद में मेरा सर रख लेती थी
खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी अब तो आंसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद मुझे अकसर रुलाती है
न जाने क्यों आज मुझे अपना ही घर अनजान सा लगता है ए माँ ! तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है
ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए की मेरी माँ मेरे लिए दिए से काजल बनाती है
Miss You Maa Shayari in Hindi
गोदी की रूह में समाई है माँ की लोरियाँ तेरे बिना ये जिंदगी अधूरी सी है माँ
मेरी हर थकान मां की सूरत देखकर उतर जाती थी अब न थकान उतरती है न सुकून मिलता है
मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, अकेले में माँ को याद कर लेता हूँ चाहे आज मेरी माँ मेरे पास नहीं, फिर भी उनका आशीर्वाद पा लेता हूँ
लाख चांद भी चमकें पर खोयी हुई एक मां की ममता नहीं बदलती
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं मां
भूल जाता था परेशानियां ज़िंदगी की सारी जब माँ तुम अपनी गोद में मेरा सर रख लेती थी
माँ की चाहत में सजी हुई ये रातें बिना तेरी माँ, जीना बेमतलब सा है
दुनिया आगे बढ़ सकती है, लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार और चाहत माँ, स्थिर रहेगी, मैं तुम्हें गहराई से याद करता हूँ
मां तेरी कमी खलती है मुझे, ये खालीपन तड़पाता है बस यूं ही यादें दिल में समेट, ये वक्त गुजरता जाता है
Miss You Maa Emotional Shayari
तकलीफों में उसके सिवा कोई खड़ा नहीं होता इसीलिए तो खुदा भी मां से बड़ा नहीं होता
यादें बजार की बहुत सस्ती हैं माँ की गोदी की ऐसी कीमत कहाँ
जीने की राह में कांपता है दिल बिना माँ के तेरे ख्वाबों में खोना है
हर दिन, मेरी इच्छा है कि मैं तुम्हारी आवाज़ सुन सकूं और तुम्हारी उपस्थिति महसूस कर सकूं माँ मैं तुम्हें अपनी पूरी आत्मा से याद करता हूँ
मैंने तो धीरे से कहा था कि ठीक हूं मैं यह सुनकर भी माँ ने कहा, फिक्र मत कर सब ठीक हो जाएगा
सब सोचते हैं कि मैंने अपनी मां को खोया है पर उन्हें क्या पता मैंने अपनी मां के साथ-साथ एक सच्ची दोस्त को भी खोया है
माँ, आपकी अनुपस्थिति एक ऐसा शून्य है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता और मैं आपको हद से ज्यादा याद करता हूँ
फरियाद कर रही है यह तरसती हुई निगाह देखे हुए मां को जमाना गुजर गया
मैं टूटा हूं तेरे इश्क में, तू मेरी शान है मां तू ही मेरी जन्नत, तू ही मेरा भगवान है
हर दिन, मुझे आपके द्वारा दिए गए प्यार और देखभाल की याद आती है, माँ और मैं आपको गहराई से याद करता हूँ
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं पर आज भी सबसे ख़ास हो तुम
उम्र भर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चली गयी
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ
माँ जब तुम थी, तुम्हारी गोद में सर रखकर सोता था अब आज तुम नहीं पास मेरे, तुम्हे याद कर के सोता हूँ
स्याही ख़त्म हो गयी माँ लिखते लिखते उसके प्यार की दास्ताँ इतनी लम्बी थी
मैं नहीं चाहता की वो भगवान् मेरी हर ख्वाइश सुन ले पर बस इतना चाहता हूँ की वो बस एक आखिरी दफा मेरी माँ से मेरी बात करा ले
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ उँगलियाँ फेरकर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
जब जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम कलम अदब से बोल उठी, हो गए चरों धाम
मैं करता रहा जन्नत में सैर रातभर सुबह रात खुली तो देखा सर माँ के क़दमों में था
Miss You Mom Quotes in Hindi
सहूलतों का लालच ले आया हमें माँ से दूर अब माँ की बिना हर सहूलियत बेकार सी लगती है
तेरी यादों को पसंद है मेरी आँखों की नमी हँसना भी चाहूँ तो रुला देती है तेरी कमी
माँ नफरत क्या होती है ये मुझे दुनिया ने बताया पर प्यार क्या होता है ये मुझे सिर्फ तुमने बताया था
लोग कहते है की किसी एक के चले जाने से जिंदगी नहीं रूक नहीं जाती लेकिन ये कोई नहीं जानता की लाखों के मिल जाने से उस एक माँ की कमी पूरी नहीं हो सकती
माँ जबसे मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी, जिंदगी जीना जैसे एक मज़बूरी हो गयी आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाइश मेरी, मगर तेरे बिना जिंदगी अधूरी हो गयी
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन से जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया
याद जब भी आती है, आँखों से आंसू छलक ही जाते है वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है
हर डांट में जो प्यार रहता था, वो याद बहुत अब आता है हर बिता लम्हा, अब वो बस आँखों में आंसू लाता है
बचपन की ये दो बातें अकसर याद आती है सुलाने के लिए दादा दादी की लोरी और सोने के लिए मेरी माँ की गोदी
घुटनों से रेंगता रेंगता न जाने कब खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की छावं में ना जाने कब बड़ा हो गया
Miss You Maa Quotes in Hindi
जज्बात अलग है पर बात तो एक है उसे माँ कहूँ या भगवान् बात तो एक है
कोई कितना भी अच्छा क्यों न हो माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ का होता
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां कही बिकती नहीं माँ महंगे होटल में आज भी भूख नहीं मिटती माँ
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा
दुनिया को देखा, दुनिया के लोगों को देखा पर देखा नहीं मैंने माँ कही दुनिया में तेरे जैसा
दर्द बहुत है छुपे दिल में पर मैं बस तेरे गले से लगकर रोना चाहता हूँ मुसीबतें बहुत है पर मैं बस एक दफा तेरी गॉड पर सर रख कर सोना चाहता हूँ
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में तो उसकी याद रुला देती है आज भी जब आँखों में नींद ना आये, तो उसकी लोरियां मुझे झट से सुला देती है
माँ तू भगवान् से कहकर एक ख्वाइश पूरी करवा दे मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे
छोटी छोटी बातों पर जिद करने वाली आज अकेले में रोना सीख गयी देख माँ अज तेरी बेटी बड़ी हो गयी
Miss You Maa Quotes in Hindi
मुझे छावं में रखा, खुद जलती रही धूप में मैंने देखा एक फ़रिश्ता, मेरी माँ के रूप में
ये दुनिया अनजानी है माँ मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी
जितने भी हो सब गम भूल जाता था जब मैं अपनी माँ के सिने से लग जाता था
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है बिन कहे गलती माफ़ कर दे वो माँ है
माँ की मार याद आती है, प्यार में कही उसकी हर बात याद आती है कई दिनों में नहीं मेरी माँ, मुझे हर पल बाद तेरी याद आती है
जानता हूँ माँ तू मुझे देख रही होगी पर दुःख की बात ये है की मैं तुझे अब नहीं देख सकता
माँ तेरा हाथ तो उठ गया सर से पर जानता हूँ की तेरा साया और तेरा आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है
माँ तेरी तस्वीर तो बोलती नहीं मगर सारा दिन मैं उसी से बात करता रहता हूँ
माँ अभी तो बस बोलना ही सीखा था अभी कई बातें करना तो बाकी था तुझसे
ये दुनिया अंजानी है माँ मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी
उम्मीद है आपको Miss You Mom Status in Hindi में दिए गए सभी स्टेटस पसंद आये होंगे | अगर आप भी अपनी माँ को मिस करते है तो आपने इन सभी स्टेटस से अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस किया होगा | इन स्टेटस को आगे जरुर शेयर करे |