111+ Mummy Papa Quotes in Hindi

Mummy Papa Quotes in Hindi. माता और पिता हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। वे हमारे प्रथम गुरु होते हैं जो हमें जीवन के सभी महत्वपूर्ण सीख देते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि माँ का आँचल स्वर्ग सामान होता है और वहीँ पिता जीवन का एक मजबूत स्तंभ होता है जो हमेशा हमारी सहायता के लिए तैयार रहते हैं।

माँ की ममता और प्यार की कोई व्याख्या नहीं कर सकता। वो हमें जन्म देती है, हमेशा हमारे साथ रहती है| हमेशा हमारे लिए खाना बनाती हैं, हमें साफ सुथरे कपड़े पहनाती हैं और हमेशा हमारी देखभाल करती हैं। जैसे ही हम दुखी होते हैं, वे हमेशा हमारे साथ खड़ी होती हैं। माँ हमेशा हमारे साथ होती है चाहे हम उससे अलग कहाँ जाएं।

वहीं पिता हमेशा हमारी सहायता के लिए तैयार रहते हैं। वे हमेशा हमें सबसे अच्छी सलाह देते हैं और हमेशा हमारे लिए उस समय उपलब्ध होते हैं जब हमें उनकी सहायता चाहिए। पिता हमेशा अपनी परिवार की जरूरतो का ध्यान रखते है| बच्चों के लिए जो परिश्रम एक पिता करता है उसकी कोई मिसाल नहीं है|

आज का हमारा ये पोस्ट माता पिता के नाम है जिसमे हमने माता पिता से सम्बंधित कई पोस्ट्स, कोट्स और शायरी लिखी है| इस पोस्ट में आपको Mummy Papa Quotes in Hindi, Maa Baap Shayari, Mummy Papa Shayari in Hindi, Mother Father Quotes in Hindi, Mummy Papa Shayari, Maa Papa Status in Hindi पढने को मिलेगी|

Mummy Papa Quotes in Hindi

Mummy Papa Quotes in Hindi

नसीब वाले हैं वो जिनके सिर पर माता पिता का हाथ होता है
हर इच्छा पूरी होती है अगर माता पिता का साथ होता है

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरे माता पिता की बदौलत हैं

माँ” एक ऐसे बैंक है, जहाँ आप हर भावना और दुःख जमा कर सकते है
और “पिता” एक ऐसे क्रेडिट कार्ड है, जिनके पास बैलेंस न होते हुआ भी सपना पुरे करने की कोशिश करते है

मेरे सोने के बाद अक्सर वो मेरा माथा चूमने आते है, बस मेरे लिए वो रात दिन बीना हारे मेहनत करते है
कहते है लोग नही देखा उन्होंने भगवान को, मैने तो हर दिन मेरे पापा में चारो धाम से भी पवित्र छवि देखी है

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता
फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भूल जाते हैं

पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है
सूरज गर्म जरूर होता है अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है

दुनिया सिर्फ हालचाल पूछती है
और फिक्र सिर्फ माँ बाप करते हैं

इस दुनिया में आपकी जो भी पहचान है
वो आपके माँ बाप की वजह से है

मेरे माता पिता मेरी दौलत मेरी शान है
उनके कदमों की धूल में ही मेरा जहान है

फूल कभी बार बार नहीं खिलते, जीवन कभी बार बार नहीं मिलता
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है, लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते

Mummy Papa Quotes in Hindi

मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं
चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका

अपने बच्चों का हर दुख वो खुद ही सह लेते है
खुदा की उस जीवित प्रतिमा को माता पिता कहते हैं

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ

माता पिता के बिना घर कैसा होता है, अगर इसका अनुभव करना है तो
एक दिन अपने अंगूठे के बिना सिर्फ अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो, माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी

इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं

पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं

कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता
दो घड़ी अपनी माँ के पास बैठ कर तो देखो, खुद को बच्चा महसूस ना करो तो फिर कहना

जो पहले रुलाए और फिर आपको मनाए वो है पापा
और जो आपको रुला के खुद रोने लग जाए वो है माँ

मां के पैरों में जन्नत तो पिता के पैरों में पूरा संसार है, मां स्वर्ग की देवी तो पिता स्वर्ग से भी महान है
कैसे कह दूं किसी एक को कम, दोनों के बड़े-बड़े किरदार है

इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी
सेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी

Maa Baap Shayari

Maa Baap Shayari

मां टूट जाती है जब उसके कोई औलाद नहीं होती

उसे जरूरत नहीं किसी भी पूजा और पाठ की
जो हर दिन सेवा करता हो अपने मां-बाप की

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे

हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको

पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो
पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है

खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूँ
ये कहकर माँ_ने अपना बुखार छुपा लिया

आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजते हैं
और जिन माँ बाप ने उन्हें बनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं

इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है
मां बाप के रूप में मुझे भगवान का अवतार मिला है

माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं

Maa Baap Shayari

मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता

एक बात यह हमेशा याद रखनी चाहिए कि जीवन में माँ बाप का स्थान भगवान से कम नहीं है
वो माँ बाप ही है जो हमसे निस्वार्थ प्रेम करते हैं

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार

घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे

सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ
खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो।

वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर, माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

अपने माता पिता की हमेशा इज़्ज़त करें
आप नहीं जानते के वो आपके लिए कितने बलिदानो से गुज़रे हैं

तुम दोनों के दिए हुए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है
जहां भी जाऊं मेरे सर पर आप दोनों का ही साया है

इस दुनिया में मां-बाप से बढ़कर कोई और नहीं होता क्योंकि
मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी जिंदगी की सारी खुशियां कुर्बान कर देते हैं

Mother Father Shayari in Hindi

Mother Father Shayari in Hindi

मां बाप की जिंदगी औलाद के संघर्ष में ही टूट जाती है

ना उसे मजबूरियां रोक सकीं, ना ही उसे मुसीबतें रोक सकीं
आ गई ‘माँ’ जो बच्चों ने याद किया, माँ को तो मीलों की दूरियाँ भी ना रोक सकी

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े

बिता देते है एक उम्र औलाद की हर आरजू पूरी करने में
उस पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है

माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं

अपनी जुबान की ताकत अपने माँ बाप को कभी मत दिखाओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया

मेरी खुशी के खातिर आप दोनों ने अपने सपनों को ठुकराया है
अपनी जीवन भर की पूंजी से मुझे पढ़ा कर मेरा जीवन बनाया है

दुनिया के हर पेरेट्स का सिर्फ एक ही सपना होता है कि
उनके बच्चे सफलता के नए आयामों को छुएं और निरंतर प्रगति करें

Mother Father Shayari in Hindi

पापा जब तुम साथ होते हो तो ऐसे लगता है
जैसे जिंदगी की सारी कमियां पूरी हो गई

इस दुनिया में केवल हमारे माँ बाप ही एक ऐसे इंसान है
जो चाहते है कि हमारे बच्चे हमसे भी ज्यादा कामयाब हों

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं

गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है
दुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी

वो बाप है साहब छोटी खरोच की बात करते हो
जब बात बच्चों पर आती है तो वो तो बड़े बड़े घाव हुया छुपा लेते है

आज हम जो महके महके घूम रहे है
हकीकत में वो हमारे माता पिता के पसीने की खूशबू है

कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो
माँ की कमी पूरी नहीं कर सकता

दूसरे लोगों को खुश करने के लिए कभी अपने माता पिता पर गुस्से मत हों
दुसरे लोगों ने अपना सारा जीवन आपके निर्माण में नहीं लगाया।

आप दोनों के बारे में जितना लिखूं उतना कम है
हमें हमेशा खुशियां देकर यह नहीं बताया आपको कितना गम है

परिस्थतियां चाहे जैसी भी हो
लेकिन माँ बाब अपने बच्चों पर कभी आंच नहीं आने देते हैं

Mother Father Quotes in Hindi

Mother Father Quotes in Hindi

मां तुमने मुझे जिंदगी का मतलब सिखा दिया
मुझ जैसे निकम्मे को भी तुम ने एक अच्छा इंसान बना दिया

इन पैसो में कहां तुम को वफा मिलती है, माता पिता के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है
जरा प्यार की नजर से उन्हें देखो तो यारों, उनकी एक मुस्कान में भी जन्नत की अदा मिलती है

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये.
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी

माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है
चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है

गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते है
ऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है

मैंने भी पूछा भगवान से, क्या है स्वर्ग का पता
उसने मुझे अपनी गोद से उठा कर माँ की बाहों में सुला दिया

सच्चा प्यार केवल मां-बाप से ही सीखा जा सकता है
दुनिया तो फरेबी है बस दिखावा करना जानती है

“नोटों से तो बस जरूरते पूरी होती हैं
मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था

कमी तो बहुत है मुझ में लेकिन मां के सामने जाते ही मां मेरी कमियों को सब को खत्म कर देती है

Mother Father Quotes in Hindi

अपनी नींदों को भुला कर सुलाया हमको, अपने आँसू गिरा कर भी हँसाया हमको
जीवन में खुद कभी ना देना उनको, ऊपर वाले ने माँ बाप बनाया जिनको

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं, माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं

मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर का लिखा देखुँ
बस अपनी माँ की ” मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ की “मेरी तकदीर” बुलँद है

मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता
अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।

खूबसूरती की इन्तहा बे-पनाह देखी
जब मुस्कुराते हुए मैंने अपनी माँ देखी

अपने माता पिता से प्रेम करें और उनके साथ प्यार से पेश आएं
नहीं तो इस बात का पछ्तावा उनके जाने के बाद होगा

जो माँ बाप की मजबूरी समझकर अपने हालात को बदलते है
वही बच्चे आगे चलकर दुनिया में बड़ा नाम करते है

माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही है

मां बाबा तुम्हारे लिए जिंदगी में कुछ ऐसा कर जाऊंगा कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा

दुनिया में हर रिश्ता बना कर देख लिया
केवल मां-बाप के सिवा कोई अपना नहीं

Mummy Papa Shayari

Mummy Papa Shayari

याद रखना, माँ बाप उमर से नहीं
फिकर से बूढ़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं

अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !

बस इतनी सी ख्वाहिश रखता हूँ
कि मेरे मम्मी-पापा की कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे

माँ-बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना
जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती

मेेरी अबतक की लाइफ मे मेरी मम्मी ने मुझे केवल तभी "शाबाश बेटा" कहा हैं
जब जब मैंने घर पर कुछ तोड़ा है

अपने माता-पिता से प्यार करो
जब हम बड़े हो रहे होते हैं तो हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद रखना, की बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा के जो गिर जाये एक बार डाली से, ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते

उस इंसान से दोस्ती मत करो जो अपने माता पिता से ऊँची आवाज में बात करता हैं
क्योकि जो अपने माता पिता की इज्जत नहीं कर सकता वो आपकी इज्जत कभी नहीं करेंगा

मेरी माँ मेरे लिए मेरी जन्नत है
और मेरे पिता मेरे लिए मेरी रेहमत

मेरी इस बात का बुरा मत मानना मेरे यार
पर माँ बाप के बिना हमारी क्या है औकात

जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है

कोई रोजा रखता है तो कोई उपवास रखता है
लेकिन उपर वाला उसी की सुनता है, जो अपने माता-पिता को साथ रखता है

शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है

माता पिता का काम जीवन भर का है
चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए

माता-पिता वो लोग नहीं हैं जिनसे आपने जन्म लिया है
वे वो लोग हैं, जो आप बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं

Maa Papa Status in Hindi

Maa Papa Status in Hindi

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं कम होता
और इस दुनिया में उन्हें माता पिता कहा जाता हैं

जब तूने इस धरती पर पहली सांस ली, तब तेरे माता-पिता ही तेरे सबसे पास थे
जब तेरे माता-पिता अंतिम सांस ले, तब तू ही उनके पास रहना

माँ दुनिया में सबसे महान होती है, जो पहले हमें खाना खिलाती उसके बाद वो खाती है
जो पहले हमे सुलाती है उसके बाद ही वो सोती है

बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है

हजारो रिश्ते निभाए हमने, लेकिन “माता-पिता” जैसा कोई नहीं

किसी ने माँ के कंधें पर सर रख के पूछा की माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी
माँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर न उठा ले

आग लगा दूंगी मैं उन ख्वाहिशों को
जिसके लिए मेरे माँ बाप को किसी के सामने झुकना पड़े

हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं लेकिन देते बहुत कम हैं

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है, हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते

रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना भी हर किसी को आता हैं
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं

मुफ़्त में तो सिर्फ माँ बाप का प्यार ही मिलता है इस दुनिया में
इसके अलावा तो दुनिया के हर रिश्ते में कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है

किसी ने सच ही कहा है, जो अपने माता पिता की सेवा करता है
उसे फिर कुछ और करने की जरूर नहीं होती

माता-पिता वो हस्ती है
जिसके पसीने की एक बूँद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती

बच्चों के कंधों पर भार देखकर अपने कंधों को आगे कर देते है
माँ-बाप भगवान का वो आशीष होते है जो अपने बच्चो के दर्द को पल भर में हर लेते है

एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब "मुझे भूख नहीं है"
ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है

उम्मीद है Mummy Papa Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स, स्टेटस, शायरी आपको पसंद आई होगी| इन्हें आगे जरुर शेयर करे|

Read Also

Mummy Papa Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap