My Life My Rules Status in Hindi. जीवन को जीने का तरीका हर किसी का अलग होता है| हर कोई परिस्थितियों के मुताबिक़ अलग तरीके से सोचता है| कोई सामाजिक नियमों के तहत अपने काम करता है तो किसी ने अपने खुद के नियम बना रखे है|
हम लोगों को अकसर ऐसे विरले लोग मिल जाते है जिनका अपना ही स्वैग होता है| वो अपनी जिंदगी अपनी स्टाइल में जीते है| उनके सोचने और काम करने का तरीका ही अलग होता है| इस तरह के लोगों ने अपने जीवन में खुद के रूल्स बनाए होते है| उन्हें कम ही फर्क पड़ता है की लोग उनके बारे में क्या सोचते है, वो तो अपनी ही टशन में होते है|
अब आप इसी उनका घमंड कहें उनके जीने का अंदाज, उनका My Life My Rules का अंदाज ही निराला होता है| इस आर्टिकल में हमने My Life My Rules Status in Hindi, My Life My Rules Quotes in Hindi, My Life My Rules Shayari का कलेक्शन बनाया है| उम्मीद है इनको पढ़कर आपको जरुर मजा आएगा|
Table of Contents
My Life My Rules Status in Hindi
मुझे नफरत पसंद है लेकिन दिखावे का अपनापन नहीं
अगर तुम मुझे पसंद करते हो तो अपना हाथ उठाओ और नहीं तो अपना स्टैण्डर्ड उठाओ
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती जिंदगी को बदलने के लिये ,एक स्टेटस काफी है
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया जिनकी हमको छूने तक की औकात नहीं होती
स्टेट्स तो हर कोई डालता है , हम तो अपने स्टेट्स से ऐ ऐटिटूड डालते है
सुन पगले, जहाँ पर तेरा attitude ख़त्म होता है वहां से मेरा शुरू होता है
मैं अब SAD नहीं रहता क्योंकि BAD लोगों को याद अब मैं नहीं करता
तुम जलन बेहिसाब रखना, हम जलवे बेहिसाब रखेंगे
मुझे रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ता, लोग मेरे बारे में क्या सोचते है मेरी लाइफ मेरी मर्जी से चलती है, किसी दुसरे की सोच से नहीं
काम कुछ ऐसा करो कि लोग तुम्हे फेसबुक पर नहीं बल्कि गूगल पर सर्च करें
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को संभालने की भी एक हद होती हैं
नहीं चाहिए जो मेरी किस्मत में नहीं भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं।
कोई गैंग नहीं है हमारी लेकिन पहचान ऐसी है कि हर गैंग का आदमी ये चहेरा देखकर हमें सलाम ठोकता है
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ, फिर मैंने अपने आप को ZOOM करके देखा फिर मुझे पता लगा कि मैं बहोत ज्यादा अच्छी हुँ
अब तो खुद के लिए ही सोचना पड़ेगा क्योंकि जब हैसियत देखने वाले लोग खैरियत नहीं देखा करते
My Life My Rules Status in Hindi
दौड तब तक जारी रहेगी, जब तक जीत हांसिल नही होती
कमियां तो बहुत है मुझमें पर कोई निकाल के तो देखे
मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे आज जो मुझे देखके हंसते है, वो कल मुझे देखते रह जायेंगे
सम्मान और इज़्ज़त उन्ही से बांटो जिनसे वापसी की उम्मीद हो
हम में अकड़ है गुरूर है फिर भी रेहमत देखो रब की हमे चाहने क लिए सब मजबूर है
तेरी DP देख कर ज़माना रुक जाता है पर मेरी DP देखकर ज़माना झुक जाता है
लोग आपकी डिग्री के बारे में पूछना छोड़ देंगे जब आप आप करोड़ों की गाड़ी में फिरोगे
बदलते तो सभी है
कोई सही वक्त पे तो, कोई बुरे वक्त पे
मेरी लिखावट खराब नहीं है, बल्कि मेरे पास मेरा फॉण्ट है
अकड़ती जा रही हैं हर रोज गले की नसें आज तक नहीं आया ,हुनर सर झुकाने का
मुझे पता है कि मैं कमाल का हूं इसलिए मुझे आपकी राय की परवाह नहीं है
कोशिश न कर सभी को “खुश” रखने की कुछ लोगो की “ नाराजगी” भी जरूरी है चर्चा में बने रहने के लिए
एक तू क्यूट, एक मैं क्यूट, बाकी सारे डरावने भूत
अपने दिल की सुनो या फिर दिमाग की लेकिन लोगो की मत सुनो
तुम जलते रहो, हम चलते रहेंगे तेरे जैसे बहुत, मिलते रहेंगे
My Life My Rules Quotes in Hindi
बहुत मोहब्बत थी आपसे थी का मतलब तो जानते हो ना
हम बुरे ही भले अब जब अच्छे थे ,तब कौन से मैडल मिले थे
औकात रखो उतनी की हमारी बराबरी कर सको वरना हमसे जलने वाले तो लाखों पड़े हैं
मंजील बदले या वक्त बदले हम अपना मुकाम जरूर पायेंगे जो समझते है खुदको बादशाह उनको एक दिन अपने दरबार में जरूर नचायेंगे
जा पगले जी ले अपनी जिंदगी मैं मोहब्बत की रानी हूँ, ग़द्दारों के मुंह नहीं लगती
दूसरों के नजर में ऊपर उठना है तो पहले अपने नजर में ऊपर उठो
मैं चुप हूँ किसी वजह से जिस दिन बरस जाऊंगा तरस नहीं खाऊंगा
झुकता वही है जिसमें जान होती है अकडना तो लाश की पहचान होती है
मेरे पास किसी से नफरत करने का समय नहीं है मैं या तो तुमसे प्यार करता हूँ, या मैं बिल्कुल परवाह नहीं करता
तु लाख भुला के देख मझे मे फिर भी याद आउंगा तू पानी पी पी के थक जायेगी, मे हीचकीयां बन बन के सताउंगा
Oye Hero सुन जितनी तेरी Style नवाबी है उतने ही मेरे गाल गुलाबी है
भीड़ में चलने से अच्छा है की अकेले चला करो रास्ता भटकने की नौबत नहीं आयेगी
हरकते बदल लिजिये, वरना हम हालात बदल देंगे
मैं बुरा नहीं हूँ, बस आपके मतलब का नहीं हूँ
जो आदमी लिमिट में रहता हैं वो ज़िन्दगी भर लिमिट में ही रह जाता हैं
My Life My Rules Quotes in Hindi
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है
खुद के लिए भी सोचा करो जनाब क्योंकि हैसियत के दौर में खैरियत कोई नहीं पूछता
सुन छोरे,मेरे साथ रहना है,तो मुझे सहना सीख वरना अपनी औकात में रहना सीख
आपने जीवन में risk नही लेना यही एक बड़ा risk बन जाता हैं
हम दुनिया से अलग है, क्योकि हमारी दुनिया ही अलग है
एक ही तो शौक है मेरा, खुद को तबाह कर लूँ
उन्होंने तो हमें धक्का दिया था, डुबाने के इरादे से लेकिन अंजाम ये निकला, की हम तैरना सिख गये
किसी को भी मैं निचा दिखाऊ, ऐसी मैं अपनी आदत नही रखता और कोई मुझे नीचा दिखाए, तो कोई ऐसी औकात नही रखता
अगर मिलती मुझे एक दिन की बादशाही ए-दोस्त मेरी रियासत में तुम्हारे नाम के सिक्के चलते
तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से
किसी चीज पाने के लिए आगे अपने रूल्स को बदलना पड़े तो क्या फायदा उस चीज का
वो भी दहाड रहे है, जिनकी हरकतें कुत्तों जैसी है
बेमतलब की जिंदगी का किस्सा ही ख़तम अब जैसी दुनिया वैसे ही हम
रुकावटे तो ज़िन्दा इन्सान के लिए हैं मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है
सुन पगली… तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती
My Life My Rules Shayari
मिट्टी का बना मैं बिखरने से क्यूँ डरूँ, जब तलक जिंदा हूँ मरने से क्यूँ डरूँ डूब कर या तैर कर किनारे पहुँचना है, जिंदगी की नदी में उतरने से क्यूँ डरूँ
नजर झुका के बात कर पगली जीतने तेरे पास कपडे नही होंगे, उतने तो मैं रोज लफडे करता हुं
मुझे नहीं पता की लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं मै सिर्फ आपनी लाइफ जीता हुं
हमें कमजोर समझने की भूल मत करना बहुत सोच समझ कर शान्त बैठा हू
जिंदगी का असली मजा तो तब आता है जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे
वो मंज़िल ही बदनसीब थी ,जो हमे पा ना सकी वरना जीत की क्या औकात ,जो हमे ठुकरा दे
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते।
चुप हूं तो खुद को शहंशाह मत समझ बोलने पर आया तो तुझे तेरी औकात दिखा दूंगा
बेवकूफ़ होते है वो लोग, जो किताब मे चेहरे डाल के पढ़ा करते है हम तो उनमे से है जो चेहरे को देख के, किताब लिख दिया करते है
मेरी जिंदगी के बारे में बोलने वाला तू कोन होता है माय रूल्स, माय लाइफ
जब काटने की औकात ना हो तो भौंकना भी नही चाहियें
इंसान जितना अकेला होता है उतना ही खुश रहता है
ज़िंदगी में बहुत्त कष्ट है, फिर भी हम मस्त है
अपनों से मिला तो जुर्बा बस इतना सबक सिखाता है उतना ही मिलो किसी से जीतना वह मिलना चाहता है
वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा
My Life My Rules Shayari
मेरी जिंदगी जीने के लिए, सिर्फ मेरे ही rules लागू होते है
हर गुनाह कूबूल कर लुंगा
बस सजा देने वाला बेगुनाह होना चाहिये
मेरे पास किसी से नफरत करने का समय नहीं है मैं या तो तुमसे प्यार करता हूँ, या मैं बिल्कुल परवाह नहीं करता
मेरे बारे में इतना मत सोचना दिल में आता हूँ, समझ में नही
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं लेकिन जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं
अंजाम की परवाह होती तो हम मोहब्बत करना छोड़ देते मोहब्बत में तो जिद्द होती है और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम
बस हम अपने बनाए हुए rules पर चलता हूँ ना इश्क ना कोही गम, देख रहे हो भाई कितने खुश है हम
इस जहाँ मे कोई शरीफ नही सबके अपने-अपने राज होते है
अपनी औकात में रहना सीख बेटा वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर जबकि हमें चलना है, अपने ही पैरों पर
हम क्यो डरे किसी से, हम तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है डरना है, तो वो लोग डरे जिन्हे चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है
उम्मीद है My Life My Rules Status in Hindi में दिए गए सभी कोट्स और स्टेटस आपको पसंद आये होंगे| इन्हें अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|