One Line Love Status in Hindi. दोस्तों हम सभी का अपने प्यार को सामने वाले से इजहार करने का अलग अलग तरीका होता| कुछ लोग गिफ्ट्स देकर अपने प्यार को जताते है और कुछ लोग शेरो शायरी कर के सामने वाले से प्यार का इकरार करते है| कुछ लोग बहुत कुछ कहकर अपना प्यार जताते है तो कुछ लोग बस इशारों में ही अपना प्यार दर्शाते है|
एक और तरीका है अपने प्यार को दिखाने का और वो है वन लाइनर्स, आप सभी ने जरुर सुना होगा की कई बार कोई बात कुछ ही शब्दों में कही जाए तो वो कई शदों से अधिक इम्पैक्ट करती है| आज के इस टॉपिक में हम कुछ ऐसे ही वन लाइनर्स दिखेंगे|
इस पोस्ट में आपको, One Line Love Status in Hindi, One Line Love Shayari in Hindi, One Line LoveQuotes in Hindi पढने को मिलेंगे| तो इसे अंत तक पढ़े और अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे|
Table of Contents
One Line Love Status in Hindi
दिल मेरा है मगर धडकता बस तुम्हारे लिए है
जब तक साँसे है हम तेरे साथ रहेंगे
ये वादा है हमारा कभी साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा
सुबह सुबह उठकर तेरी यादों में मुस्कुराना इश्क है
ख़ुशी मांगी थी खुदा से और तुम मिल गए
तुम कौन होते हो मुझसे बिछडने वाले?
बहुत खुबसूरत है मोहब्बत आगा निभाने वाला सच्चा हो
सुनो देर से मिलना मगर उम्र भर साथ चलना
चाहे कुछ भी कहे दुनिया मैं तो तुम्हे यूँ ही चाहती रहूंगी
तू कहे अगर तो जीना छोड़ दूँ बिना सोचे एक पल सांस लेना छोड़ दूँ
जहाँ प्यार हो एतबार हो वहां कसमों वादों की जरुरत नहीं
तुम रहते हो दिल में दिल की खूबसूरती का यह राज है
One Line Love Status in Hindi
मेरे दिल के बेहद करीब हो तुम मेरी जिंदगी हो तुम
जहाँ चाहो वहां चलेंगे तुम बोलो तो सही
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ मोहब्बत तो तुम से बेहिसाब करता हूँ
वो इश्क ही क्या जो सलामत छोड़ दे
तुम दूर होते हो तो अधुरा सा लगता है
लफ्ज बीमार पड़ गए है आजकल एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी तुम से लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी
मेरे हर दर्द की दवा तेरी एक झलक है
थोडा थोडा वो दूर जा रहा है वो मुझे बेवफा होकर दिखा रहा है
इश्क अगर गुनाह है तो हमें ये सजा मंजूर है
चलो मर जाते है तुम पर बताओ दफ़न करोगे सिने में
एक दुसरे के जैसे होना जरुरी नहीं एक दुसरे के लिए होना जरुरी है
एक लाइन के क्या तेरी तारीफ़ लिखूं पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाए
One Line Love Shayari in Hindi
काश तुम पूछो क्या चाहिए मैं पकड़ लूँ हाथ तुम्हारा
तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह
तुम मेरी वो स्माइल हो जिसे देखकर मेरे घरवाले मुझपर शक करते है
एक तू ही आदत मेरी इस दिल को जरुरत तेरी
तेरे इश्क ने मुझको यूँ सताया है आईने में भी मुझमे तू नजर आया है
जो बयां ना हो सके वो दर्द बहुत रुलाता है
हकीकत तो तू है मैं तो एक एहसास हूँ
जिंदगी बितानी है पर तुम बिन नहीं
तू मेरे दिल पर हाथ रखकर तो देख मैं तेरे हाथ पर दिल ना रख दूँ तो कहना
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रातभर तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
ये पता नहीं था हमको की कभी चाहने लगेंगे तुमको
प्यार का कोई मोल नहीं प्यार अनमोल है
One Line Love Shayari in Hindi
प्यार कभी झूठा नहीं होता झूठे तो कसमे वादे होते है
वजह ना थी कोई बस मोहब्बत हो गयी बेशुमार तुमसे
मौसम में सर्दी छाने लगी है शायद इसलिए वो मेरे दिल को जलाने लगी है
तुम्हे भुलाने के चक्कर में हम सारा दिन तुम्हे याद करते है
सैर करती है जब वो हवेली में चाँद भी खिड़कियाँ बदलता है
जिंदगी से यहीं गिला है मुझे तू बहुत देर से मिला है मुझे
मेरी मोहब्बत को इस तरह हाँ कहा उसने मेरी माँ को माँ कहा उसने
सब कुछ छोड़ो तुम बस मुझे I Love You बोलो तुम
प्यार ही हमें ही जीना सिखाता है
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में की उनका दिल धड़कता है दिल मेरे सिने में
तुम्हारा मिलना इत्तेफाक नहीं हमने सुबह शाम तुम्हे भगवान् से माँगा है
मर्जी उसकी, दिल उसका, वो जिसे दें ये इसक मेरा एक तरफ़ा ही काफी है
तुम कहो ना कहो फिर भी तुम्हारे हर सफ़र में तुम्हारे साथ हूँ मैं
कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन जिसको दिया है वो हजारों में एक है
One Line Love Quotes in Hindi
मुझे हुयी है इश्क की बीमारी सुबह शाम जरुरत तुम्हारी
प्यार के बिना सारी कायनात वीरान है
जिसे सोचकर चैन आये वो ख्याल हो तुम
तू मेरी जिंदगी में नहीं है मगर फिर भी तू मेरी जिंदगी है
बात सिर्फ इतनी सी है की हम तेरे बिना कुछ भी नहीं है
न जाने कितने ख्वाब तोड़ दिए मैंने अपने तुझे हकीकत बनाने के लिए
सुनो तुम दूर होते हो तो अधुरा सा लगता है
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है की तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है
रोज आया तेरा सपना तभी तो दिल दिया तुझे अपना
प्यार ही ख़ुशी की मंजिल है
कितना सुकून मिलता है जब कोई आप से कहता है मैं हमेशा तुम्हारा हूँ
मैंने चाँद माँगा खुदा से उसने तुझे मेरी जिंदगी में भेज दिया
One Line Love Quotes in Hindi
मेरे सिने में इश्क की आग लगा के वो बहुत दूर चले गए
मेरी धडकनों में तुम धड़कती हो चाहे तो महसूस कर लो
मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते
प्यार दो जिस्मों का नहीं दो रूहों का मिलन है
अगर कोई पूछे की मुझे सबसे ज्यादा क्या पसंद है तो मैं कहूँगा आप
तू न मिलती तो अकेला रह जाता तेरे बिन ये दिल किसी और का ना हो पाता
खुदा से मांगी मेरी हर दुआ में शामिल हो तुम
लड़ झगड़ कर ही सही तुमसे उलझे रहना भी तो इश्क है
प्यार ही बेशकीमती खजाना है
हमारी तो केवल एक ही ख्वाहिश है हर जनम तुम ही मेरे हमसफ़र बनो
हर वक्त तुम याद ना आया करो हर वक्त मुझे यूँ न तड़पाया करो
उससे रूठने का क्या फायदा जिसके बिना हम रह नहीं पाते
आँखें पलके झपकाना भूल जाती है जब तुम सामने होती हो
उम्मीद है आप सभी को One Line Love Status in Hindi में दिए गए सभी स्टेटस पसंद आये होंगे| अगर स्टेटस अच्छे लगे हो तो फिर इन्हें केवल अपने तक मत रखे बल्कि अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|