75+ One Sided Love Quotes in Hindi

One Sided Love Quotes in Hindi | एक तरफ़ा प्यार के कोट्स 

दोस्तों कहा जाता है प्यार दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ है जिसका एहसास आपको तब होता है जब आपको किसी से प्यार होता है | जब आपको किसी से प्यार होता है तो आपकी जिंदगी में सब कुछ बदलने लगता है, आपको एक अलग ही एहसास महसूस होने लगता है |

 आप जिससे प्यार करते है आप बस हर वक़्त उसी के बारे में सोचने लगते है, उसके ख्यालों में खो जाते है, हर वक्त उसकी फिक्र करने लगते है और अगर आपका प्रेमी भी आपके लिए कुछ ऐसा ही महसूस करता है तो वो एक अलग ही आनंद भरा एहसास होता है |

पर जरुरी नहीं है की प्यार करने वालों को हर वक्त प्यार ही वापस मिलता है | अगर आपका प्यार किसी के लिए एक तरफ़ा हो तो फिर क्या होगा, अगर आपका किसी के लिए प्यार है, कोई एहसास है और आपको वैसा ही कुछ बदले में न मिले तो आपको क्या महसूस होगा | 

एक तरफ़ा प्यार में अकसर लोगों के दिल टूट जाते है, कुछ भी अच्छा नहीं लगता है| कई प्रेमी एक तरफा प्यार में रोते है तो कई बस खो से जाते है | ऐसे समय में दिल पर क्या बीतती है आपको आज के इस पोस्ट One Sided Love Quotes in Hindi में जाने को मिलेगा |

One Sided Love Quotes in Hindi

One Sided Love Quotes in Hindi

” वो हमारी गली आये ना आये हम उनकी गली जाते रहेंगे, वो हमें चाहे ना चाहे हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे “

“अब तुम्हारी आदत से हो गयी है क्या करें, इकतरफा इश्क है अब झेलना ही पड़ेगा “

” मत पूछ की कितनी मोहब्बत है तुझसे ऐ बेखबर, बारिश की बूंद भी अगर तुझे छू ले तो हम बादलों से जलने लगते है “

” तेरे होंठ चूमने की ख्वाइश है पर इजाजत तेरे साए को छूने की भी नहीं है “

” एक तरफ़ा है तो क्या हुआ मैंने खुदा माना है उसको “

” आँखों ने दिल से कहा रात से सोई नहीं हूँ, दिल ने आँखों से हसकर कहा होता है……होता है जब मोहब्बत एक तरफ़ा हो “

“जान लेने पर तुले है दोनों, मेरा इश्क हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता “

“सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले, लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरुर मिल जाता है “

जरा छू लूँ तुमको की मुझे यकीं आ जाये, लोग कहते है मुझे साए से मोहब्बत है “

“दिल का हाल बताना नहीं आता किसी को ऐसा तडपाना नहीं आता, सुनाना चाहते है अपनी आवाज मगर बात करने का बहाना नहीं आता “

” तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल, फिर भी रोज तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है “

” एक तरफ़ा वाला जो प्यार है ये बड़ा ही मुश्किल होता है, एक दिल को फर्क भी नहीं पड़ता दुसरे वाला दिल रोता है “

” हम एक तरफ़ा चाहने वाले भी कमाल करते है किसी से डरे ना डरे बस प्यार के इजहार से डरते है “

” एक तरफ़ा प्यार भी कितना अजीब होता है जिससे करते है उससे छुपा लेते है, दिल में दर्द तो बहुत होता है पर उसे मुस्कुराता देख हम भी मुस्करा देते है “

“सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ लिया करो, मालुम तो हमें भी है की हम आपके कुछ नहीं लगते “

” सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती, जिंदिगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते है क्या करें उन्ही से हमारी मुलाक़ात नहीं होती “

” खामोशियाँ भी बोल देती है जब बात नहीं होती, उनसे भी होता है प्यार जिनसे कभी मुलाक़ात नहीं होती “

” मोहब्बत तो एक तरफ़ा ही होती है, जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है “

” एक तरफ़ा ही सही मगर प्यार किया है उन्हें, हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया है “

” शायद अब दिल टूटने लगा है, मेरा इश्क टुटा नहीं है, दिल की बात तुझसे कह नहीं पाए, पर मेरा प्यार झूठा नहीं है “

” तुम हमें छोड़ दो पर हम तुम्हारा इन्तेजार करेंगे, तुम से दूर होकर भी हम हमेशा तुम्हे प्यार करेंगे “

” खोये थे यादों में तेरी क्यों खोये थे कुछ याद नहीं, सब कुछ भूल गए तेरी याद में क्या याद था वो भी याद नहीं, तुम ही याद हो बस क्यों याद हो कुछ याद नहीं “

” काश में तुम्हे अनदेखा करता जिस तरह तुम मुझे अनदेखा करती हो “

” दुआ में कमी रह गयी या मेरे इश्क में शायद, तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एकसास तक ना हुआ “

” सालों बाद भी याद आऊं तो लौट आना, तुम्हारा पता नहीं मुझे इश्क आज भी है तुमसे “

 

Emotional One Sided Love Quotes in Hindi

" जिंदिगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना, बिताये पलों के खातिर ही सही कुछ पल मुझपे बर्बाद कर लेना "
" तेरी याद जब भी आती है हमें रुलाकर जाती है "
Previous
Next

”  बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में अपना घर, जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया  “

”  साँसों का बदल जाना तो आम बात है, मौत तब आती है जब अपने बदल जाते है  “

”  बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो उनसे हम किसी चीज़ की उम्मीद भी क्या करे  “

”  बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी, फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी  “

”  जरुरी नहीं की गम में आंसू निकले मुस्कुराते आँखों में भी सैलाब होते है  “

”  आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं  “

”  आज भी बह पड़ते है ये अश्क सिर्फ ये सोच के की क्या तुमसे इश्क होना जरुरी था  “

”  डर लगता है मुझे अब हर शक्श की हमदर्दी से एक शक्श ने दिलासा देकर मेरी दुनिया ही उजाड़ दी   “

”  फुर्सत में याद कर लेती थी  हमें और हम उसे प्यार समझ बैठे  “

”  उसकी मोहब्बत का सिलसिला क्या अजीब है, अपना भी ना बनाया और किसी और को भी ना होने दिया  “

”  मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती, सिर्फ बढती है, या सुकून बनकर या दर्द बनकर  “

”  एक उम्र बीत चुकी है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह  “

”  मुक्कमल ना सही अधुरा रहने दो,  ये इश्क है कोई मकसद तो नहीं, इसे एक तरफ़ा ही रहने दो “

”  एक ही तड़पता है, एक ही मरता है, हाल बहुत बुरा होता है जो एक तरफ़ा प्यार करता है  “

”  मैं अपने आप को कैसे समझाऊँ की प्यार करना बुरी बात है  “

”  एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो मुझे बेशुमार है  “

Sad One Sided Love Quotes in Hindi

" प्यार आ जाता है इन आँखों में रोने से पहले, हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले, मोहब्बत एक गुनाह है ये तो समझ गए काश कोई रोक देता ये मोहब्बत होने से पहले "
" वो याद ही क्या जिसमे तुम ना हो, वो ख्वाब ही क्या जिसमे तुम ना हो, वो सपने भी क्या जिसमे तुम ना हो, वो तो मेरी किस्मत है जिसमे तुम नहीं हो "
Previous
Next

”  मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता नादान दिल तेरी ख़ामोशी को इश्क समझ बैठा “

” एक तरफ़ा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर सकता है जिसे पता है वो उसे नहीं मिल सकती फिर भी कहे वो मेरी है “

” आज भी वहीँ रुका हूँ उसके इन्तेजार में, क्या पता कल वो आये और मैं ना रहूँ  “

”  तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं, ये इश्क है इसकी दवा कही बिकती नहीं  “

”  तुझे भूलने चला था पर इस एक तरफ़ा प्यार ने खुदको भुला दिया  “

”  जो ख़त्म हो वो प्यार नहीं, एक होकर दूर जाने से अच्छा एक तरफ़ा प्यार ही सही  “

”  इश्क की दुनिया का एक ही उसूल है या तो बेपनाह, बेहद हो या तो हो ही ना  “

”  एक उम्र बीत गयी है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह  “

”  तुझे किसी से भी मोहब्बत हो मुझे फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि मेरी ये मोहब्बत तो सिर्फ तुझसे है  “

”  आरजू है तुमसे दूर रहने की करीब आना नहीं चाहते, तमन्ना नहीं तुम्हे पाने की मगर खोना नहीं चाहते    “

”  निभा सको तो ही इश्क करना, वरना इस गली से कतई ना गुजरना  “

”  शाम होते ही में तेरा इन्तेजार करता था, हाँ उस वक़्त में तुझसे बहुत प्यार करता था  “

”  मैं करता रहा इन्तेजार वो बहाने बनती रही, इश्क जो था हमें मैं एक तरफ़ा निभाता रहा “

”  कैसे समझाऊँ कितना नादान है ये दिल, जिसे तू खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता “

”  दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार आज भी वफादार है “

”  तेरे एक तरफ़ा प्यार में कोई किताब लिख दूँ, अगर तू साथ दे तो पूरा इतिहास ही लिख दूँ  “

”  वह परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ, वो मुझसे प्यार नहीं करती मैं एक तरफ़ा करता हूँ “

Quotes on One Sided Love in Hindi

”  एक तरफ़ा ही सही पर दिल से प्यार किया है तुम्हे, तुम्हे खबर नहीं पर हमने हर पल याद किया है तुम्हे  “

”  अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग, थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग, बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं, पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग  “

”  मुक्कदर में हो या ना हो, तुम इस दिल मे हमेशा हो, किस्मत को मंजूर हो या ना हो, तुम इस नादान की आखिरी मंजिल हो  “

”  दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम, अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम, क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते, खुद से ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम  “

”  रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये, धीरे-धीरे वो हमसे दूर हो गये, हमारी खामोशी हमारे लिये गुनाह बन गई, और वो गुनाह कर के बेकसूर हो गये  “

”  सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैं, घनी जुल्फों तले सोया नहीं मैं, कोई चुभती हुई तू बात तो कह, बहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं “

”  जब रो रहे थे हम अपने हालात पर, सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर, हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये, कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर “

”  मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती शायद ये ही है कि, मैंने तुझे इस कदर चाहा कि तेरे जाने के बाद फिर किसी को चाह ना सका “

”  जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत, तो झूठ अपनी लबो को कहने देते, और जब मै सुखी था, मुझे अपने बिना ही रहने देते “

”  मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे, अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता, मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे, अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता “

One Sided Love Shayari in Hindi

”  तेरी मोहब्बत की तलब है इसलिए हाथ फेलाते हैं,वरना हम तो कभी अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मांगते हैं “

”  हम तो सफर का लुफ्त उठा रहे थे, तुमसे निगाहे मिलने की ही तो देरी थी, हम खुद ही खुदको लुटा देते तुम पर, पर तुम्हे तो राहजनी की जल्दी थी “

”  धोखा दिया था जब तूने मुझे, जिंदगी से मैं नाराज था, सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं, मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था “

”  भरोसा तो भर भर के किया था उसपर, सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ, अगर भरोसा करता थोडा खुदपर, कम से कम कुछ तो मिल जाता “

”  जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है, जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये, जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये  “

”  किस बात पर तेरा मिजाज इतना बदल- सा गया है, क्या कोई खता हुई है हमसे या फिर तेरा किसी और पे दिल आ गया है “

”  साँसें मेरी जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत तेरी “

”  इश्क़ की दुनिया का एक ही उसूल हैं, या तो बेपनाह , बेहद हो या फिर हो ही ना “

”  जर्रा जर्रा वो मुझमें समाता जा रहा है, क्या उसका भी मेरे जैसा हाल होता जा रहा है “

”  याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको उम्रभर, क्या खूब तरसे ज़िंदगी में एक शख्स के लिए “

”  बनती है कायनात तो मर्ज़ी उसी की है, होती है जो ये खाक़ करामात उसकी है “

आशा है दोस्तों आपको ये पोस्ट  One Sided Love Quotes in Hindi पसंद आया होगा, अगर आपने भी कभी एक तरफ़ा प्यार किया है तो आप इन कोट्स से जुड़ पाए होंगे| दोस्तों इस पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें, ये हमारे लिए मोटिवेशन का काम करता है |

Read Also 

One Sided Love Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap