85+ Ramadan Quotes in Hindi

Ramadan Quotes in Hindi. रमजान मुबारक हमारे देश में मुसलमान समुदाय का सबसे ख़ास त्योहार है। यह एक महीने का त्योहार होता है जो कि इस्लाम के सबसे पवित्र महीनों में से एक होता है। रमजान के महीने में मुसलमान भाईचारे, प्रेम और शांति के साथ एक दूसरे के साथ रहते हैं।

इस महीने के दौरान रोजे रखे जाते हैं जिससे मानसिक तथा शारीरिक स्वस्थता को लाभ मिलता है। रोजे का मतलब है कि सुबह सूरज निकलने से पहले खाने की इच्छा को संयमित करना तथा सूरज ढलने के बाद भोजन करना। यह एक सख्त तपस्या होती है, लेकिन इससे शरीर तथा मन दोनों को शुद्धि मिलती है।

रमजान के इस त्यौहार पर आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को बधाई सन्देश दे इसके लिए इस पोस्ट में हमने इस पोस्ट में रमजान से जुड़े कई कोट्स को एक साथ संगृहीत किया है जिनमे Ramadan Quotes in Hindi, Ramadan Mubarak Quotes in Hindi, Ramadan Status in Hindi, Ramzan Mubarak Shayari, Ramadan Dua Quotes in Hindi आदि शामिल है|

Ramadan Quotes in Hindi

Ramadan Quotes in Hindi

चाँद की पहली दस्तक पर चाँद मुबारक कहते है हम
सबसे पहले आपको रमजान मुबारक कहते है हम

सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है, पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है
रमजान के इस पाक पर्व में, हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है

आसमान पर नया चाद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही हैं Saher-O-Aftar की तैयारी, सज रही है दुआओ की सवारी,
पूरे हो आपके हर दिल-के अरमान, मुबारक हों आप सब को प्यारा रमजान

चांद से रौशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल तुम्‍हारी, बस यही दुआ है खुदा से हमारी

अल्लाह बेजुबान को जब वो ज़बान देता है, पढ़ने को फिर वो कुरान देता है
बख्शेने पे आए जब उम्मत के गुनाहों को, तोहफ़े मैं गुनहगारों को रमज़ान देता है

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इरफात गुजरा जाता है

ए-खुदा मेरी दुआ कबूल कर ले, इस रमजान यार की झोली भर दे
उसके राह में जितने भी कांटे हों, उन सबको फूल बना दे

जब हम अल्लाह के साथ अपने संबंध बनाएंगे
तो वह हमारे लिए सब कुछ बनाएगा
रमजान मुबारक

अल्लाह आपको ईद के मुक़द्दस मौके पर
तमाम खुशियाँ अताह फरमाये और आपकी इबादत कबूल हो
रमज़ान मुबारक़

रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं
आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं

Ramadan Quotes in Hindi

रहमतों की बरकत का महीना आया है, लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये पाक महीना आया है
आप सभी को रमजान मुबारक

मौसम-ए-बारिश की अब ज़रूरत नहीं
मेरे शहर को या रब अब तेरी रहमतों में भीग़ जाने के लिये "माह-ए-रमज़ान"की बरक़तें ही काफ़ी है

जन्नत का चाँद दीखते ही हमने आपके लिए दुआ मांगी
रोशन सा वो चाँद चांदनी दिखी हमने आपकी ख़ुशी की दुआ मांगी
रमजान मुबारक

रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियाँ, और ना रहे कोई तमन्ना अधूरी
रमजान मुबारक

रमजान का महीना आया है, संग ये अपने बरकत लाया है
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे, जैसे तुमने खुदा को पाया है

वक्त तू परिंदे की तरह है, उपहार बन जाएगा गया वक्त फिर कभी नहीं वापस आयेगा
कर लो दिल भर के नेकियाँ रमदान मेरा रमदान तू मेहमान है चला जाएगा

मुबारक हो ये रमजान महिना, रब की इबादत का महिना
मोहब्बत उस माबूद की, अहमीयत उस खुदाई इल्म की
मुबारक हो आपको रमजान का महीना

ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
माह-ए-रमजान मुबारक

रब तू अपना जलवा दिखा दे, सबकी ज़िंदगी को अपने नूर से सवार दे बस यही दुआ है
मेरे मालिक इस रमज़ान में, सबकी ज़िंदगी में खुशियां बिखेर दे
रमज़ान मुबारक़

इतने दिन जो तूने खुदा की इबादत की है, खुदा ने भी आज तुझपे जमकर रहमतें की हैं
देने के लिए तुझे खुशियाँ इस जहान की, ईद की आज ये मुबारक घडी आयी है
रमदान मुबारक

Ramadan Mubarak Quotes in Hindi

Ramadan Mubarak Quotes in Hindi

हम सब गुनाहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं रमजान गुजर जाता है

चांद उनको मेरा पैगाम कहना,खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना

आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी करदे, माफ़ हम लोगो की सारी नाफरमानी
ईद का दिन है आज आओ मिलके करे यही वादा, खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा
रमदान एंड ईद मुबारक

वो सेहरी न जाने कब आएगी जब वो कहेगी, ऊठो ना जान वरना अज़ान हो जायेगी
रमजान मुबारक

किसी का ईमान कभी रोशन ना होता, आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत, अगर 12 महीनों में 1 रमजान न होता

रमजान के इस पावन पर्व पर, आपकी सभी दुआ करे अल्लाह कबुल
कोई बाकी ना रहे आपकी हर दुआ, काबुल हो रमजान मुबारक

खुशियाँ नसीब हो जन्नत नसीब हो, तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का, मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
रमजान मुबारक

हर लम्हा खुदा तेरी फिक्र करता है, क्योंकि, तू अपनी हर बात में उसका जिक्र करता है
तुझ जैसे खुदा को मानने वाले के लिए ही, हर साल रमजान का महीना आता है

चांद का जब दीदार हो, सभी अपने तुम्हारे साथ हों
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए, इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो
रमजान मुबारक

जितना काजी को कुरान से होता है, शिक्षक को अपने ज्ञान से होता है
उतना ही लगाव हमें आपसे है, आपके बिना पूरा हमारा रमजान नहीं होता है

Ramadan Mubarak Quotes in Hindi

चांद सूर्य ये तारे, आए है कहने तुमको सारे
रमजान में मांगो रोजे की दुआ, और समझों हर सपना पूरा हुआ
रमजान मुबारक हो

हम आपके दिल में रहते हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न करे करे आपको, इसलिए सबसे पहले रमज़ान मुबारक कहते हैं

रहमतों की बारिश का महीना है दोस्तों
ए मेरे मुल्क तुझको हो रमजान मुबारक

चांद आसमान में आ गया है, हर तरफ प्रकाश छा गया है
त्योहार की तैयारी कर लो, रमजान का महीना आ गया है

हमेशा सलामत रहे तुम्हारा परिवार, ऐसी दुआ है हमारी
कभी मुसीबत न आए, ऐसी जिंदगानी हो तुम्हारी
रमजान मुबारक हो

गर्मी हो या कोई भी वायरस इंशाअल्लाह रोज़े तो पुरे रखेंगे

रमजान लेकर आया है, दुआओं की झोली में खुदा के अल्फाज़
दिल से अल्लाह को याद करो और पढ़ो पांच वक़्त की नमाज़

रमजान का मुबारक महीना अल्लाह की इबादत का महीना
मोहब्बत उस मबूद की अहमियत का, उस खुदाई इल्म की यही है राह-ए-ख़ुदाई का महीना
आप सभी को रमजान मुबारक

मुबारक मौका अल्लाह ने अताह फ़रमाया, एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया
अदा करना अपना फ़र्ज़ तुम खुदा के लिए, ख़ुशी से भरा हो ईद का मौका आपके लिए रमज़ान मुबारक

आज के दिन क्या घटा छायी है, चारों ओर खुशियों की फ़िज़ा छायी है
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को, तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है
रमदान मुबारक

Ramadan Status in Hindi

Ramadan Status in Hindi

वो कहते है इश्क करो उस से जिससे हसीन कोई ओर ना हो
यारो मै अपने नबी से इश्क क्यो ना करु, उनसे हसीन तो जन्नत भी नहीं
रमजान मुबारक

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना, ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है

रमजान के इस पर्व पर, आपको भी तरक्की मिले
ये कामना है हमारी जो किसी को न मिला वो आपको मिले

जिक्र से दिल को आबाद करना, गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है की, रमजान के महीने में हमें भी खुद की दुआओं में याद रखना

चांद निकल आया है, प्रकाश आसमान पर छाया है
खुशियां धरती पर बिखरी हैं, ऐसा रमजान का महीना आया है

रहमतों की है ये रात, नमाज का रखना साथ
मना लेना अल्लाह से हर बात, दुआओं में याद रखना
मुबारक हो आपकों शब ए बारात

सुनो फिर रमजान आया है, खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर
रमदान की मुबारकबाद

न रहेगा ये हमेशा कुछ ही दिन का मेहमान है, रहमत से भर लो झोलियाँ
गुज़र रहा है माह-ए-रमज़ान है
रमज़ान मुबारक

रात का चाँद मुबारक, चाँद रात में ये रमजान मुबारक

या अल्लाह तेरा शुक्र है, तूने एक बार फिर हमें रोजा नसीब किया

रमजान का चांद देखा, रोजे की दुआ मांगी
रोशन सितारा देखा, आप की खैरियत की दुआ मांगी

ख़ुदा से माँग ले, जो भी है माँगना बन्दे
यही वो दर है, जहाँ आबरू नहीं जाती
रमजान मुबारक

सुनहरी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह यह रमज़ान मुबारक हो, पिछले रमज़ान के बाद
रात को नया चाँद मुबारक

में दुआ करता हूँ की सदा तुम, इस शाम की तरह मुस्कुराते रहो
दुनिया की नहीं अपनी सोचो, ये रात किस्मत वालो को नसीब होती है
रमजान मुबारक

ए माह-ए-रमजान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है
अल्लाह को करना है राजी, और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमजान मुबारक

Ramadan Dua Quotes in Hindi

Ramadan Dua Quotes in Hindi

हमेशा जल्दी ही अरमान गुजर जाता है, प्यास नहीं लगती और इफ्तार गुजर जाता है
अल्लाह की इबादत से मन नहीं भरता है, और देखते-ही-देखते रमजान गुजर जाता है

या अल्लाह हम रमजान का हक तो अदा नही कर सके
फिर भी तू हमारी टूटी फूटी इबादत कबूल कर दे

रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें, दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक

होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए,बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको,आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए
आप सभी को रमजान मुबारक

दुआ कभी खाली नही जाती बस लोग इन्तजार नही करते
रमजान मुबारक

बेज़ुबान को जब वो ज़बान देता है, पढ़ने को वो फिर क़ुरआन देता है
बक्शने पे आये जब उम्मत के गुनाहों को, तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है

आपको अल्लाह की दी हुई, ये हसीन ज़िंदगी मुबारक
आपके गम मिट जाये और खुशियों की बरसात आप पर हो जाये
रमजान मुबारक

खुशियों का गीत गाओ, रमजान आया त्योहार मनाओ
अपनों को खाने पर बुलाओ, आप भी हमारे घर आओ

रमजान लेकर आया है दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज
दिल से अल्लाह को याद करो, और पढ़ते रहिए नमाज

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक

रमज़ान आया है, रमज़ान आया है, रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो, पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं

चांद की रोशनी चुपके से छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हमारी दुआ है रमज़ान में वो पूरी हो जाए
आप सभी को माहे रमजान मुबारक हो

जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्ताँ, जाने वाला है कुछ दिनो मैं ये प्यारा मेहमान
तोहफे मैं दे जाएगा ईद सबको, अलविदा-अलविदा माहे -रमज़ान

मौसम मस्त है, माहौल ज़बरदस्त है, रोज़े की तैयारी में सब व्यस्त हैं
सोचा था कॉल करके विश कर दें पर पता चला इस रूट की सभी लाइने व्यस्त हैं
रमदान मुबारक

मुबारक हो रमजान, खुशियां मना रहा जहान
अब न बनो हमसे अनजान, एक गलती माफ कर दो भाईजान

Ramzan Mubarak Shayari

Ramzan Mubarak Shayari

तुम्हारी हर नमाज कबूल हो, कोई भी बातें फिजूल न हो
जो भी मांगो तुम खुदा से, वो सब कबूल हो
रमजान मुबारक

अर्ज किया है, इख्तियार-ए-तरन्नुम सी तबस्सुम की रौशनी को जला देना
मैं सोने लगा हूं, याद से इफ्तारी के वक्त जगा देना

ऐ चांद उनको मेरा पैग़ाम कहना, खुशी का दिन और हसी की हर शाम कहना
जब वो देखें बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से मुबारक हो रमज़ान कहना

रमजान की आमद है, रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें, दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में

सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश, पहनलो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने, रमजान मुबारक करो सबको जो आए सामने,
आप सभी को माहे रमजान मुबारक हो

रमजान में रब को मना लो, शायद वो मान जाए

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल, दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान

हम आपकी याद में उदास है, बस आपसे मिलने की आस है
चाहे दोस्त कितने ही क्यों न हो, मेरे लिए तो आप ही सबसे ख़ास हो
रमजान मुबारक

ज़मीन पर तू फैसले कितने ही क्यों न बदल दे रूपयों की ताक़त से
पर याद रहे कि ख़ुदा के घर कर्मों की दौलत वाला ही अमीर होता है रमजान मुबारक.

अपनों को खुश रखना, किसी को दुख न देना
खुद को खुदा में खो देना, घर वालों को मेरी तरफ से रमजान की बधाई देना

हर घर हो रही है इफ्तार की तैयारी, रास्ते पर निकली है खुशियों की सवारी
बैर मिटा दो इस रमजान सबसे, बना लो उन्हें भी अपनी खुशियों की सवारी

हर वक्त उनके धुन में रहता हूं, अल्लाह-अल्लाह कहता रहता हूं
तुम और तुम्हारा परिवार खुश रहे, ये मैं अपने हर नमाज में कहता हूं

कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता तेरे मेरे दरम्यां
जैसे तक़रीब-ए-ईद और माह-ए-रमजान का,
रमजान मुबारक

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए, तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए
कुछ इस तरह का चमत्कार इस साल रमजान दिखाए

उम्मीद है आप सभी को ये पोस्ट Ramadan Quotes in Hindi पसंद आया होगा | पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें |

Read Also

Ramadan Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap