Selfish Family Quotes in Hindi. परिवार एक स्वतंत्र इकाई होती है जो समाज का मूलभूत आधार है। परिवार की हमारे जीवन में क्या महत्ता है शायद मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं है| हमारा आज का विषय है स्वार्थी परिवार| कुछ समय में हमें स्वार्थी परिवार के बारे में काफी सुनने को मिल रहा है, जहाँ पर अहंकार और स्वार्थ के कारण परिवार की खुशी और एकता को प्रभावित हो रही है|
स्वार्थी परिवार वे परिवार होते हैं जिनमें सदस्य एक-दूसरे की जरूरतों और खुशियों को नजरअंदाज करते हैं और अपने ही सुख-दुःख में रहते है| स्वार्थी परिवारों में खुद को पहले रखने की आदत रहती है जिससे अन्य सदस्य असंतुष्ट और परेशान रहते हैं। यहां सदस्यों के बीच बातचीत कम रहती है, इससे परिवार में असंतोष की स्थिति बढ़ती है।
इस प्रकार के परिवार व्यक्तियों को अकेलापन महसूस कराते हैं और जिससे उनमे आत्मविश्वास की होती है। इससे परिवार में संघर्ष और विवादों की स्थिति बनती है जो संपूर्ण परिवार के भाग्य को प्रभावित करती है। स्वार्थी परिवारों की स्थिति समाज के लिए भी सही नहीं होती है, क्योंकि ऐसे परिवारों के सदस्यों में असहयोग और समाज सेवा की भावना कम होती है।
आज के इस पोस्ट में आपको Selfish Family से जुड़े कई कोट्स और स्टेटस पढने को मिलेंगे जो शायद आपकी परिस्थिति में फिट बैठते हो| पोस्ट अच्छा लगे तो इसे आगे जरुर शेयर करे और हमें कमेंट में जरुर बताएं|
Table of Contents
Selfish Family Quotes in Hindi
कहते है की सिर्फ नसीब वालो को परिवार नसीब होता है, लेकिन यहाँ तो परिवार की वजह से ही नसीब ख़राब है मेरा
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं
अगर कुछ भी करना हो तो खुद का ध्यान रखना वो अपने ही होते है जो अक्सर पीठ पीछे से वार करते है
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है, अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं
इस ज़माने में पराये कम अपने ज्यादा स्वार्थी होते है
इंसान को वक्त-वक्त पर अपनी तारीफ खुद ही कर लेनी चाहिए बुराई करने के लिए जो दूसरे खाली बैठे ही हैं
हमारे अपनों को लगता है कि हमें उनकी चलाकियाँ समझ में नहीं आती लेकिन हम बस चुप चाप उनको अपनी नजरो से गिरता देख रहे होते हैं
रिश्ते संवारने में मैं ऐसा क्या झुका कि लोगों ने झुकना ही मेरी औकात समझ ली
इस मतलब की दुनिया में
अपने भी स्वार्थी होते है
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे
Selfish Family Quotes in Hindi
ये दुनिया दिखावे की बनी हुयी है यहाँ अपने तो असली में है, पर उनका अपनापन दिखावे का है
वक़्त सब दिखा देता है अपनों का साथ भी और अपनों की औकात भी
स्वार्थी परिवार वाले लोगों का दिल तो सिर्फ अपने लिए धड़कता है, बाकी के लिए नहीं
उड़ गयी है नींद रात की अपनों ने बात की औकात की
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो सावधान हो जाना चाहिए
जब परिवार में सब अपने मतलब के लिए जीने लगे तो वह परिवार ही ख़तम हो जाता है
वो परिवार ही क्या जो अपने साथियों की ज़रूरत को समझे बिना खुद को संतुष्ट करना चाहे
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है
परिवार में अहंकार का होना एक कैंसर की तरह होता है जो सब कुछ धीरे-धीरे नष्ट कर देता है
लोग कहते है की परिवार साथ हो तो दुनिया भर की खुशिया मिल जाती है लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो जीवन की हर खुशिया छीन जाती है
Selfish Family Members Quotes in Hindi
जितनी मेहनत तुमने अपने स्वार्थी रिश्तेदारों के लिए की है अगर उतनी मेहनत तुम परायो के लिए करते तो, शायद वो आपके लिए अपनो से बढकर होते
आह! निकल जाती है दिल से मेरे कभी कभी जब परिवार के बारे में सोचता हूँ अपना सबकुछ देकर भी मतलबी का निशाना में ही रहता हूँ
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल उठते है
जहां पर अपनों पर बात आती है परिवार के लोग स्वार्थी बन जाते है
कुछ स्वार्थी रिश्तों को ना निभाना भी व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है
परिवार का साथ तभी सच्चा होता है जब सब अपने अहंकार को किनारे रख कर एक दूसरे का समर्थन करते हैं
परिवार का साथ सिर्फ खुशियां बांटने के लिए नहीं होता दुख भी साथ में बांटना चाहिए
परिवार में प्यार तब होता है जब सब एक दूसरे के लिए नहीं बल्कि सब एक दूसरे के साथ होते हैं
आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की, स्वयं के लाभ के लिए वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं
जब परिवार में अहंकार और लालच बढ़ जाता है तो प्यार कोई असली मायने नहीं रखता
Selfish Family Members Quotes in Hindi
यहा तो सिर्फ दिखावा होता है साहब अच्छेपन का क्योकि मतलब के नकाब जो लगा रखे है यहा मेरे अपनों ने
अगर कुछ भी करना हो तो खुद का ध्यान रखना वो अपने ही होते है जो अक्सर पीठ पीछे से वार करते है
स्वार्थी परिवार में सहानुभूति और करुणा का कोई दायरा नहीं होता सिर्फ अपनी दुनिया होती है
बहुत दर्द होता हैं जब वो इंसान आपसे, अपने मतलब पूरे करने लगते हैं जिसको आप अपनी जान से भी ज्यादा चाहते हैं
इतना शातिर तो में हूँ नही की में भी औरो जैसा बन जाऊ लेकिन बात जब बिगड़ जाती है, जब अपने भी मतलब की आड़ में पराये बन जाते है
जहां तक रिश्तों का सवाल है, लोगो का आधा वक़्त अन्जान लोगों को “इम्प्रेस” करने और अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं
आज मतलबी लोगो में उस शक्श की भी गिनती हो गयी, जिससे मुझे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार था अगर मतलबी लोग ना हो तो, जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं
सोचा था की हमारे अपने तो परायो जैसे न होंगे कभी लेकिन आज पता चला की मतलब की भूख ने उन्हें भी स्वार्थी बना दिया है
की है कोशिशे मैंने भी बहुत सीधा बनकर दीखाने की, लेकिन अब मुझे भी समझ आ चूका है की भूखी है तो सिर्फ ये दुनिया मतलब के दीवानों की
तिरस्कार यदि बार-बार अपनों से मिले तो शब्दों का विवाद उचित नहीं क्योंकि जो व्यक्ति आपके महत्व को नहीं समझा वह आपके शब्द और भावनाओं को क्या समझेगा
Selfish Relatives Quotes in Hindi
कहते है की सिर्फ नसीब वालो को परिवार नसीब होता है लेकिन यहा तो परिवार की वजह से ही नसीब खराब है मेरा
कितना अकेला है आज का इंसान कि, अपने हि घर में अपनो को ढूंढ़ता है
कोई किसी का नही होता है साहब यहा, परिवार तो बस नाम का होता है कोई प्यार -व्यार नही होता है, हर किसी को बस अपने मतबल से काम होता है
मतलबी लोगो के बारे में सुना जरुर था मैंने दुसरो के मुह से लेकिन आज खुद की आँखों से अपने परिवार को देख भी लिया
लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है
किसी ने कहा था की बुरे वक्त में रिश्तेदार काम आते है, पर अफ़सोस बुरा वक्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते है
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुंचाता हैं
अगर कोई अपना ही धोखा देदे तो, पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं
काश वो दिन भी जल्द आ जाए खुदा इस धरती पर जब या तो में मर जाऊ या फिर मेरे परिवार के मतलब के नकाब उतर जाए
मतलब की दुनिया मै कौन किसी का होता है धोखा वही देता है, जिस पे भरोसा होता है
जहां पर तुम्हारा सम्मान न हो, वहां पर रिश्ता निभाने का क्या फायदा
मतलब की आग तो आग होती है साहब चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में जिन्दगी की खुशियों को तो तबाह कर ही देती है
हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारे अपने ही हमें धोखा देंगे
जब इंसान की जरुरत बदल जाती है तो उसका आप से बात करने का लहजा भी बदल जाता है
स्वार्थी लोगो में एक खास बात जरूर होती हैं की वह अपनों और परायों को एक समान दृष्टि से ही देखते हैं
Fake Relatives Quotes in Hindi
थोड़ा सा परेशान हूँ इस दौर में, यूँ न रुलाया करो मतलबी रिश्तों का बोझ हमसे न उठाया करो
अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं
में वो खिलौना हूँ जिसे टूटने से पहले सब चूमना चाहते थे और अब चुबने के डर से कोई छुना भी नहीं चाहता
सुना था वक़्त बदलता हैं, पर धीरे-धीरे यह भी पता चल गया की वक्त के साथ लोगो के जज़्बात भी बदल जातें हैं
यदि अपने अपने होते तो,
दुसरो को कोई जगह नही देते
दुख ये नहीं कि जो मिले वो पत्थर के लोग थे अफसोस तो इस बात का है कि उनमें से चंद मेरे घर के लोग थे
कुछ स्वार्थी रिश्तों को ना निभाना भी व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है
मतलब की हैं ये दुनिया, मतलबी है रिश्तेदार सभी और अपने भी भुल जाते हैं, जब मुश्किल मे रहा हो परिवार कोई
रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं
यहाँ सब मुँह के सामने अच्छे है साहब वक्त आने पर रंग दिखा जाते है
Fake Relative Quotes in Hindi
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है
मतलबी जमाना है, नफरतो का कहर है ये दुनिया दिखती शहद है, लेकीन पिलाती ज़हर है
जो परिवार सही समय में काम ना आये वह मुसीबत में तो क्या ही काम आएगा
लोग दिल बहलाने के लिए बात करते हैं और हम उसे अपनापन समझ बैठते हैं
मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा
मैं अगर रूठ जाऊ तो रूठा ही रह जायूँगा मुझे तो मानाने वाला भी कोई नहीं है
उम्मीद हर किसी से रखोगे तो, सिर्फ धोखा और तकलीफे ही पाओगे मेरे दोस्त लेकिन खुद से मुहब्बत करोगे तो, खुद को हँसता हुआ ही पाओगे
बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में साहब समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है
बड़ी इज्जत देता हूँ उन गद्दारों को, कि बहुत कुछ जाना है धोखे खा खाकर
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं,म वही हमको छोड़ जाता हैं
Sad Quotes For Matlabi Family Hindi
हमने तो अपनों पर भरोसा किया था पर अपने ही बहुत बड़े स्वार्थी निकले
सबसे प्यार और सबसे न्यारा परिवार सिर्फ परदे पर ही अच्छा दीखता है साहब असल में तो अपनों के मुह से मतलब के नकाब कभी हटते ही नही है
सबक सिख गया आज में उससे भी जिस पर मैंने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था
मैंने भी चेंज कर दिया है जीवन का उसूल जो याद करेगा सिर्फ वो ही याद रहेगा
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे बस जिसका मन हमसे भर जाता है वही हमको छोड़ जाता है
जो प्यार केवल मतलब के लिए किया जाये, वो प्यार हमेशा दूसरो के दिलो को ठेस ही पहुँचता हैं सबक सीखा गया आज में उससे भी, जिस पर मैने खुद से भी ज्यादा भरोसा करा था
मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग
तेरे इस मतलबी इश्क़ ने मुझे आज इतना तो बता ही दिया हैं कि प्यार करके भी अपने मतलब पूरे किये जा सकते हैं.
स्वार्थी इंसान रिश्तों के मायने नहीं देखता बल्कि वो तो रिश्तों में फायदे ही देखता है
क्या भरोसा करे कोई किसी और पर जब हमारे अपने ही गैर बन जाए
Matlabi Family Status in Hindi
तुम्हारी मौजूदगी से ही तो मुझे हिम्मत थी परिवार में अब तू भी औरो जैसे मतबल के नकाब पहल लेगा तो जिन्दगी कैसे जियेंगे हम
जिंदगी हर किसी की एक जैसी नहीं होती जो किसी मतलब से की जाये वो महोब्बत नहीं होती
लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा
जिन लोगो को आपकी कदर नहीं उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा, जिनके दिलो में भी दिमाग होता है
अगर मालूम होता की इश्क़ करने से भी मतलब पूरे किये जाते हैं तो खुदा कसम इश्क़ का ख्याल भी अपने जीवन में उतरने नहीं देता
ये साँपों की बस्ती है, जरा देख कर चलो यहाँ हर शक़्श बड़े प्यार से डंसता है
मतलबी लोग और झूठे वादों से तो तन्हाई ही बेहतर है
आज कल लोग बस दुश्मनी का रिश्ता ही सच्चाई से निभाते है वरना मोहोब्बत तो बस अब दिखावे की रह गई है
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से साथ देंगे, तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे
ये दुनिया सिर्फ अपने मतलब पर चलती है बिना मतलब के यहाँ कोई अपना नहीं होता
अगर अपने रिश्तेदारों का असली रूप देखना चाहते हैं तो बस मुसीबत के वक्त उन्हें पुकार लेना
यु परिवार की आड़ लेकर शर्मिंदा ना करो मेरे अपनों मुझे अगर प्यार से मांग लेते तो सबकुछ ऐसे ही दे देता में सबकुछ अपना
दिखावे के प्यार से अच्छा है हम सभी से नफरत मिले कम से कम उसमे सच्चाई तो होगी
लोग आजकल माफी गलती मानने के लिए नहीं बात खत्म करने के लिए माँगतें हैं
Sad Family Quotes in Hindi
अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो तुम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे
मतलब की आग तो आग होती है साहब, चाहे किसी पराये में लगी हो या अपने में जिन्दगी की खुशियों को तो तबाह कर ही देती है
कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ पता चलेगा कितनी गहरी है मतलबी लोगों की दुनिया
मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था
हर कोई अपना पेट भरने में लगा है साहब इस दुनिया में, चाहे कोई अपना है चाहे कोई पराया है यहा कोई किसी को नही बख्शता है इस दुनिया में
रिश्तों को तोड़ने के लिए गलतियों की जरुरत नहीं पड़ती आजकल, स्वार्थ पूरा होते हि रिश्ते कमज़ोर होने लगते हैं
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं
बड़े प्यार से रखना अपने पीठ को शाबासी हो या खंजर दोनों के निशान पीठ पर ही मिलते हैं
अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है उनसे जिनको उसकी कदर नहीं होती
परिवार अगर पहला प्यार होता, तो इंसान परिवार के होते अकेला नही रोता
चाहे कितना भी किसी को अपना बना लो वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं
इस जमाने में कुछ लोग इतने स्वार्थी हैं की आप उनके सामने अपना सर भी काट कर रख देंगे तब भी वह खुश नहीं होंगे
सम्मान उनका करना चाहिए, जो लोगों का सम्मान करते हैं उनका नहीं जो हर वक़्त लोगों का अपमान करते हैं
जान चूका हूँ आज में उसकी असलियत जो बाहर से तो मेरे साथ था, पर अंदर से मेरे खिलाफ
उम्मीद है Selfish Family Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स और स्टेटस आपको पसंद आये होंगे| इस पोस्ट को शेयर जरुर करे और हमें कमेंट में बताये की आपको पोस्ट कैसा लगा|