Shayari on Black Saree. साडी एक ऐसा भारतीय परिधान है जिसपर ना जाने कितनी बातें लिखी गयी| चाहे फिल्मों का कोई गाना हो या किसी शायर की शायरी, ब्लैक साडी हमेशा उसका केंद्र रही है| ब्लैक साडी में किसी महिला की खूबसूरती और निखर आती है| फिल्मों या टीवी पर आपने अदाकारों को ना जाने कितनी बार ब्लैक साडी में देखा होगा और उनकी खूबसूरती की तारीफ़ भी की होगी| हुजुर तो फिर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी का क्या कसूर है, उनकी भी तारीफ़ कीजिये| आज के बाद अगर वो भी ब्लैक साडी पहने तो आप उनकी तारीफ़ कुछ शायराना अंदाज में कीजिये और आपकी मदद के लिए हम इस पोस्ट में ब्लैक सारे के ऊपर कई कोट्स और स्टेटस लेकर आये है| इस पोस्ट में आपको Shayari on Black Saree, Black Saree Quotes in Hindi पढने को मिलेगी तो इसे अंत तक जरुर पढ़ें|
Shayari on Black Saree
यूँ तो हर कपडे में सुन्दर दिखती हो पर काली साडी में हद पार कर देती हो
ना जाने कितने दिलों का वो क़त्ल करने आई है एक हसीना काली साडी पहनकर आई है
काली साडी की खूबसूरती एक तरफ औ माँ की पुरानी साडी की खूबसूरती एक तरफ
गजब हो तुम, ये नखरे तुम्हारे बवाल पहनती हो तुम जब काली साडी, लगती हो कमाल
काली साडी में ये कातिलान मुस्कान क्या सच में ले लोगी मेरी जान
चेहरे पर मुस्कान तेरी और भी कमाल होती है जब काली साडी पर तेरी बिंदी भी काली होती है