85+ Shree Ram Quotes in Hindi

Shree Ram Quotes in Hindi. भगवान् राम हिन्दू धर्म के एक महानतम प्रतीक हैं। उन्हें धर्म और सत्य के प्रतीक के रूप में जाना जाता है| भगवान् राम का जीवन और उनका धर्मीक आचरण मानवता के लिए महत्वपूर्ण संदेश है। उन्होंने धर्म की प्राथमिकता और भक्ति की महत्वता को बताया। उन्होंने दुष्टों का नाश करने, सत्य और न्याय की रक्षा करने के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।

भवान श्री राम हमारे लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके जीवन के माध्यम से हम धर्म और नैतिकता के महत्व को समझते हैं और अपने जीवन में उनके आदर्शों का अनुसरण करते हैं। उनकी जीवनी से हमें प्रेम, क्षमा, सहानुभूति, समर्पण और विनय के मार्ग का ज्ञान प्राप्त होता है|

श्री राम हिन्दू धर्म की महान विभूति हैं और उनकी भक्ति और सेवा से हमें सुख और समृद्धि मिलती है। उनके चरित्र में दिव्यता है और उनकी पूजा से हम आध्यात्मिक विकास की ओर बढ़ते हैं। वे हमारे लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं और हमें अच्छे और सच्चे इंसान बनाने का मार्ग दिखाते हैं।

आज के इस पोस्ट में आपको श्री राम के गुण, चरित्र, सत्यता, और मानवता का दर्शन कोट्स और स्टेटस के रूप में प्राप्त होगा इसलिए इसे अंत तक जरुर पढ़े|

Shree Ram Quotes in Hindi

Shree Ram Quotes in Hindi

राम नाम का महत्व ना जाने वह अज्ञानी अभागा है
जिसके दिल में राम बसे हैं वह सुखद जीवन पाता है

हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे
एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे

श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है

प्रेम गीत गए राम नाम का, लाल रंग है तन में
क्या धन क्या मोह उसके लिये, श्रीराम बसे जिसके मन में

हे मेरे प्रभु श्रीराम… ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए, ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्रीराम का नारा

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में

जिनके मन में श्री राम हैं, भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है
सुबह-सुबह लो राम का नाम, पुरे होंगे बिगड़े अधूरे काम

श्री रघुवीर भक्त हितकारी, सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी
निशि दिन ध्यान धरे कोई, ता सम भक्त और नहीं होई

अयोध्या जिनका धाम है, राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं, उनके चरणों में हमारा प्रणाम है

Shree Ram Quotes in Hindi

राम को जीवन का परम सत्य मान, जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ, भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान

क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है,
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है, ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है

दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था
ऐ नादान मेरे श्रीराम से मोहब्बत कर लेता तो, मै खुद ही हार जाता

राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ, सदा ही तेरे चरणों में रहूँ

निकली है सज धज के राम जी की सवारी, लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी

राम राम के हीरे मोती मैं बिखराऊ, गली-गली ले लो रे कोई राम का
नाम या फिर शोर मचाऊ गली-गली, जय श्रीराम

संगेमरमर की तू बात न कर मुझसे, मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत लिख दूँ
ताजमहल भी झूख जाएगा चूमने के लिए, में जो एक पत्थर पे राम नाम लिख दूँ

मन में मेरे छवि तुम्हारी तुम ही भगवन तुम यार, बस तेरा अनुसरण मेरी ज़िन्दगी का मकसद
क्युकी तेरा जैसा ना कोई जगत में किरदार, जय श्री राम

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
जय श्रीराम

जिनके मन राम बसते हैं, उनके बिगड़े काम बनते हैं

Jai Shree Ram Quotes in Hindi

Jai Shree Ram Quotes in Hindi

जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उसके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है

ज़िन्दगी की सलवटों को एक ओर मौका देंगे सुलझ जाने का
आ गया हैं वक़्त जय सिया राम गुनगुनाने का

राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें, राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार, आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में
तब खो जाता हूँ मैं श्री राम की मस्ती में

हे राम तेरे नाम से बन जाते हैं बिगड़े काम
हे राम तेरे नाम से पुण्य मिले जैसे दर्शन करे चारो धाम

मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग ना होगा, बस राम को थामे रखना

हनुमंत लला वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है

राम नाम की ज्योति मन में जगा ले
बर्षो से सोये तू अपने भाग्य जगा ले

मन राम का मंदिर है यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग न होगा बस राम को थामे रखना

चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से

Jai Shree Ram Quotes in Hindi

जय श्रीराम का नारा लगाकर, पूरी दुनिया पर छा जाते है
दुश्मन भी छुपकर देखता है, जब श्रीराम के भक्त आ जाते है

धागों से मोतीयो को तोडा नहीं करते, धर्म से मुँह कभी मोड़ा नहीं करते
बहुत कीमती है नाम श्री राम का , जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा नहीं करते

शतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है, जो सियासत करते है
हम तो अयोध्या के राजा श्रीराम के भक्त है, जयश्रीराम

गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़ा प्रयाग
सबसे बड़ी नगरी अयोध्या, जहां प्रगति श्री राम

दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ
मैं तो श्री राम की भक्ति में चूर रहता हूँ

वो बड़े ही किस्मत वाले है
जिनके श्री राम रखवाले है

ध्यान धरे शिवजी मन माहीं, ब्रम्हा इंद्र पार नहिं पाहीं
जय जय जय रघुनाथ कृपाला, सदा करो सन्तन प्रतिपाला

हाथ में तलवार हैं, वाणी की भी धार हैं
फिर भी रहते शांत हैं, क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं

हम प्रभु राम नाम की शमा के छोटे से परवाने है
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो श्रीराम के दीवाने है

मोर की खूबसूरती पंख से होती हैं,
उसी तरह हमारी खूबसूरती श्रीराम के भगवा रंग से होती हैं

Jai Shri Ram Shayari

Jai Shri Ram Shayari

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं

राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसे, वो ही सुखद जीवन पाता हैं

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया
श्रीराम के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया

दुखों में भी निकलेगा रास्ता
तू सिर्फ प्रभु राम में रख आस्था

मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही श्री राम का दास हूँ

ना गिनकर देते हैं, ना तोलकर देते हैं
जब भी प्रभु श्रीराम देते हैं, दिल खोल कर देते हैं

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी
उस प्रभु श्री राम से क्या छिपावे जिसके हाथ में हैं सब की डोरी

अनपढ़ लोगो की वजह से ही हमारी मातृभाषा बची हुई हैं साहब
वरना पढ़े हुए कुछ लोग तो राम राम बोलने में भी शरमाते हैं

हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है

धन दौलत की चाह रखने वाला बिखर जाता है
प्रभु श्रीराम को चाहने वाला निखर जाता है

तुलसी भरोसे राम के, निर्भय होके सोए
अनहोनी होनी नहीं, होनी हो सो होए

कण कण हुआ राम नाम का, श्री राम भक्त के हुंकारों से
देश सारा गूंज रहा है, जय श्री राम नाम के जयकारो से

माला से मोती तुम मत तोड़ो, धर्म से मुँह तुम मत मोड़ो
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम, जय श्री राम बोलना तुम मत छोड़ो

श्रीराम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा हैं
छाती ठोक के कहता हूँ, भारत ही मेरी माता हैं

खुद पर मेरा है विश्वास, प्रभु श्री राम पे रखता हु आस्था
मुझको नहीं चिंता किसी बात की, प्रभु श्री राम दिखाएंगे रास्ता

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती – जय श्रीराम

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और जेवर
लेकिन कहाँ से लाओगे राम भक्तों वाले तेवर

कोई मिटा न सके जिसकी हस्ती, हम करते है उसकी भक्ति,
हम प्रभु श्री राम के दास है, हम भी रखते है भुजाओ में बुराई मिटाने की शक्ति

इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नजर उतारेगी

राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं
राम बस भक्तो के नही, शत्रुओं के भी चिंतन में हैं, देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं

Shree Ram Status in Hindi

Shree Ram Status in Hindi

राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली
लेलो रे कोई राम का प्यारा शोर मचाऊं गली गली

वैसे तो हम जानी मानी हस्ती नही हैं ना ही बङे इंसान हैं, लेकिन जब भी रास्ते से गुजरते है
तो दुश्मन के मुँह से भी निकल जाता है, वो जा रहे श्रीराम के दीवाने

राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं
राम हमारे भारत की पहचान हैं

मर्यादा पुरूषोत्तम राम जिनका नाम है, धर्म नगरी अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे प्रभु श्री राम को हमारा प्रणाम है

वीरों की दहाड़ होगी, हिन्दुओ की ललकार होगी
आ रहा है वक्त जब, राम-राज की पुकार होगी

कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम… जय श्रीराम

रामायण का पाठ ज़िन्दगी को आसान बनाता हैं
हर पल कुछ नया करने का पाठ पढ़ाता हैं

राम नाम की भक्ति में मैं हरदम जीता हूँ
मुझे साधारण मत समझना मैं प्रभु राम का चीता हूँ

राम दो इच्छा मेरे मन की, हर जन्म में यही वरदान मिले
जन्म मिले हिन्दू धर्म में, जन्मभूमि भारत महान मिले

जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी मेरे श्रीराम के चरणों में आकर झुक जाती है

Shri Ram Shayari

Shri Ram Shayari

कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो

हाथ जोड़कर अनुग्रह करे, धनुष उठा करे संहार
सबसे प्रिय अयोध्या नगरी, जहाँ प्रभु ने लिया अवतार

राम राष्ट्र की संस्कृति है राम राष्ट्र का प्राण है
राम के मंदिर का मतलब भारत का नवनिर्माण है

गली-गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में राम होना चाहिए,
इतना तो गुणगान होना चाहिए, मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए

दास रहूँगा श्री राम का, भगवत गीता मेरी माता है
श्री राम नाम जप करु, श्री राम ही भाग्य विधाता है

हुंकार भरे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा
काँपे धरती काँपे अम्बर, जब गूंजे जय श्री राम का नारा

हाथ जोड़कर अनुग्रह करे, धनुष उठा करे संहार
सबसे प्रिय अयोध्या नगरी, जहाँ प्रभु ने लिया अवतार

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी, माथे पर तिलक लगाकर चला करो
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी जय श्रीराम

सर कटाये और पीड़ा भी सही बहुत खून मेरे पुरखो ने बहाया है
800 साल मुगलो ने और 200 साल अंग्रेजो को लहू पिलाया है
आज कहते हो जय श्री राम बोलना छोड़ दू, आज ही तो हिन्दुओ के सम्मान का दिन आया है

कोई रावण फिर सीता ना हरे इसलिए राम बनना होगा
जय श्री राम का नाम लेकर महान बनना होगा

Shri Ram Shayari

कोई अपने आप को बादशाह समझता है तो कोई एक्का
अरे जाके बोल दो उस बादशाह और एक्के से रामभक्त की एंट्री हो गई है

मन में मेरे छवि तुम्हारी तुम ही भगवन तुम यार
बस तेरा अनुसरण मेरी ज़िन्दगी का मकसद, क्युकी तेरा जैसा ना कोई जगत में किरदार

हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले
जो अपने दम पर छा जाए, वो राम भक्त हैं

प्रेम मय हो हृदय उसका, श्री राम बसे जिसके मन में
भव सागर वो पार करे, जो अनुसरण करे राम का जीवन में

निकली है सज धज के राम जी की सवारी, लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी

राई दम तोड़ देगी इसमें कितना जोर है
अब तो चारों तरफ राम नाम का ही शोर है

हम मर्यादित पुरुषोत्तम के अनुयायी है, मर्यादा से जीवन के सारे काम करेंगे
नाम भी लेंगे माथे पर तिलक भी धरेंगे, और सबसे सर उठाकर राम राम करेंगे

श्रद्धा, बलिदान, भाव और बंधन इनका आदर राम भक्त कर पाते है
वरना आजकल के पढ़े लिखे राम राम बोलने में शरमाते है

अमंगल को मंगल कर दे, मेरे श्री राम ऐसे दयालु है
एक बार उनको पुकार तो सही, वो बहुत कृपालु है

राम नाम की लूट है, लूट सको तो लूट
पछताये क्या होत है जब प्राण जाए छूट

राम नाम की ज्योति से जीवन में उजाला जरूर मिलता है, राम नाम जपते है दिलो को एक सुरूर मिलता है
जो जाता है सच्चे मन से भगवान् श्री राम के द्वारे, उसको भगवान के द्वारे कुछ न कुछ जरूर मिलता है

उम्मीद है आप सभी को Shree Ram Quotes in Hindi में दिए गए सभी स्टेटस और कोट्स पसंद आये होंगे| तो फिर देर किस बात की प्रभु राम के आदर्शों पर चलिए और पोस्ट को दोस्तों में जरुर शेयर कीजिये|

Read Also

Shree Ram Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap