85+ Best Silence Quotes In Hindi

Silence Quotes in Hindi. मौन एक ऐसा भाव है जहाँ पर बिना शब्दों के ही भाव प्रकट किये जाते है | मौन होने को आप कई भावों में ले सकते है, कभी यह एक अद्वितीय अनुभव होता है जो हमें अपनी आत्मा के साथ जोड़ता है तो कभी किसी का मौन हमें भीतर तक चुभता है और दर्द देता है | आज के इस पोस्ट में हमने मौन के उस पहलु को चुने की कोशिश की है जब किसी का होना मौन हमें सताता है, अतः पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें शायद इसमें लिखे कोट्स आपके मन की भावनाओं से जुड़े हो |

Silence Quotes in Hindi

Silence Quotes in Hindi

बोल कर सारा संदेह ख़तम कर देने से अच्छा है
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना

मेरी आंखों में कुछ हादसे है
जो वजह है मेरी खामोशी की

मुझे सिर्फ इतना बता दो, इंतजार करूं या बदल जाऊं तुम्हारी तरह
ये तुम्हारी चुप्पी बहुत तकलीफ देती है

विपत्ति में मौन रहना
सबसे उत्तम हैं

दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए
ज़िन्दगी ही ना बीत जाए कहीं बताने में

मौन की भाषा सबसे प्रभावी भाषा हैं
पर व्यक्ति इसका इस्तेमाल बहुत कम करता हैं

अज्ञान की सबसे बड़ी सम्पति है मौन
और जब वह इस रहस्य को जान जाता हैं, तब अज्ञान नहीं रहता

अगर बहस करने वालों में एक व्यक्ति शांत रहे
तो बहस कभी नहीं हो सकती

मैं एक तन्हा मुसाफ़िर हूँ, जो न बात किसी की करता है
और न बात किसी से करता है

मेरी खामोशी में सनान्टा भी है, शोर भी है तूने देखा ही नही
आँखों में कुछ और भी है

Silence Quotes in Hindi

अगर आप फ़िजूल की बातें करना, अपनी दिनचर्या से हटा दे तो
आप सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस करेंगे

विधाता की अदालत में वकालत बड़ी न्यारी है
खामोश रहिये, कर्म कीजिये सबका मुकदमा जारी है

जहाँ विचारों का सम्मान न हो और
सत्य अप्रिय लगे, वहाँ मौन साध लो

क्या बात है बड़े चुप चाप से बैठे हो
कोई बात दिल पे लगी है या दिल लगा बैठे हो

इससे पहले कि खामोशियां बढ़े दर्मियान
आओ हम एक बार फिर से झगड लें

तन्हाई का भी अपना अलग मजा है
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है

अज्ञानी के लिए मौन के समान कुछ भी हितकर नही होता है
यदि वह इस बात को समझ जाता है, तो वह अज्ञानी नही रहेगा

मन तो बहुत करता है, अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा, तो अल्फाजो को कैसे समझेगी

जहाँ नदी गहरी होती है, वहाँ जलप्रवाह
अत्यंत शांत व गंभीर होता हैं

हार तो हम दोनों की ही हुई है
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश है और मैं लिख रही हूँ

Deep Silence Quotes in Hindi

Deep Silence Quotes in Hindi

तेरी खामोशी… अगर तेरी मजबूरी हैं
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी हैं

खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब
अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती

मौन एक ऐसी आदत है जो कठिन परिश्रम है
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगा

खामोश रहो या ऐसी बात कहो
जो खामोशी से बेहतर हो

मौन वह तत्व है
जिसमें महान चीजें अपना निर्माण करती है

चुप हूँ, क्योंकि मुझे देखना है
लोग अपने मतलब के लिए, कितनी हद तक गिर सकते है

उन्होंने कहा बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे
हमने कहा जिस दिन चुप हो गया, तुम तरस जाओगे

जब भी देखते हैं उन्हे
सोचते है कुछ कहें उनसे

शोर की तो उम्र होती है
खामोशी सदाबहार है

Deep Silence Quotes in Hindi

अनुभव कहता है, खामोशीयाँ ही बेहतर है
शब्दो से लोग रूठते बहुत है

खालीपन सा है आज
आवाज, लफ्ज, लहजा, कुछ भी नहीं

जब कुछ भी कहने की आवश्यकता है
उस समय चुप्पी विवेकशीलता को मुखर करती है

भय से उत्पन्न मौन पशुता और
संयम से उत्पन्न मौन साधुता है

जिस दिन तुमसे बात करना छोड़ दूँ
समझ जाना खो दिया है तुमने मुझे

मौन और दृढ़ विश्वास
यहीं तुम्हारी सबसे बड़ी शक्ति हैं

जितना जरूरी हो उतना ही बोले, इससे आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं और बुद्धि भी तीव्र होता हैं

मौन नींद की तरह है
वह विवेक को ताजा रखता हैं

मौन होकर अपने कर्म को कीजिये
क्योंकि कर्म की आवाज दूर तलक जाती है

शोर उठे एक अंदर ही अंदर और आवाज ना हो
क्या मुमकिन है पहूंचे अंजाम तक और आगाज ना हो?

Quotes On Silence in Hindi

Quotes On Silence in Hindi

मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बनेंगे
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से

नारी का मौन
मनुष्य की वाणी के समान होता है

शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी से जाओ
और याद करो कि मौन में क्या शांति हो सकती है

चुप रहकर इजहार कैसे करें
बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करें

मुझे बोलने पर अक्सर खेद हुआ है
चुप रहने पर कभी नहीं

बक-बक करने वाला इंसान
किसी की खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है

जब कोई दिल दुखाये तो चुप रहना सीख लो
क्योंकि जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें ख़ुदा जवाब देता

जब कुछ कहने को हो तभी कहिए
अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए

लफ़्ज़ों के भी ज़ायके होते हैं
परोसने से पहले चख भी लेना चाहिए

बोलने से तो सब समझ जाएंगे
जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है

Power Of Silence Quotes in Hindi

Power Of Silence Quotes in Hindi

हर खामोशी अना नही होती
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें
दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का

भरे बर्तन की अपेक्षा
खाली बर्तन ज्यादा शोर करते है

सब कुछ जानते हुए भी इसलिए छुपा रखा है मैंने तेरा नाम सबसे
अगर नहीं निभा पाये इश्क तू, तो मेरे दोस्तों में बदनाम ना हो

वे लोग भाग्यशाली है, जिनकों कुछ कहना नही होता है
और ऐसा कहने के लिए जिनकों राजी नही किया जा सकता है

अब सब देखना
इस क़दर खामोश रहेंगे हम कि चीख उठोगे तुम

चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं
माफ़ कर देने से बड़ी कोई सज़ा नही

इस दुनिया में वो इंसान सबसे ज्यादा सुखी और समृद्धि होता है
जो क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके

मौन रहना कोई आसान कार्य नहीं है
इसके लिए भी साहस और धैर्य की बड़ी आवश्यकता होती है

अपनी सफलता के सफर में निकलने से पहले
अपने बस्ते में शान्ति और धैर्य को ज़रूर रख लेना

Khamoshi Quotes in Hindi

Khamoshi Quotes in Hindi

संकट के अवसरों पर बुद्धिमान मनुष्य
कुछ नही करते, चुप रहते है

मौन रहकर मैं अन्य लोगों की अपूर्णताओं को सुन लेता हूँ
और अपनी कमजोरियों को छिपा लेता हूँ

कभी-कभी मौन स्वर्णिम नही होता है
वह केवल उसका बाह्य रंग रूप प्रकट करता है

यदि तुम चाहते हो कि लोग तुम्हारी वास्तविक योग्यता से अधिक योग्य व्यक्ति समझे तो कम कहो
बुद्धिमानी की बात कहने की अपेक्षा बुद्धिमान प्रतीत होना अधिक आसान है

मेरी खामोशी में सनान्टा भी है, शोर भी है
तूने देखा ही नही, आँखों मेंकुछ और भी है

मौन क्रोध का दमन करने में व्यक्ति की जितनी सहायता करता है
उतना अन्य कोई नहीं सहायता करता हैं

जिंदगी खूबसूरत है, जब तक एक खामोश मूरत है
सुननी हो अगर दिल की बात, तो मौन की जरूरत है

यदि तुमकों अपने प्रति विशवास नही है
तो मौन रहना सर्वाधिक सुरक्षित नीति होती है

जो सही जीवन जीता है और सही है
उसके मौन में दूसरे के शब्दों से अधिक शक्ति होती है

यदि किसी प्रश्न का उत्तर आपको पता नहीं है
तो ऐसे में मौन रहना ही बुद्धिमानी है

Silence Attitude Quotes in Hindi

Silence Attitude Quotes in Hindi

यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य होता है कि व्यक्ति में न तो भली प्रकार बात करने की बुद्दिमता हो
और न मौन रहने के लिए पर्याप्त विवेक हो

मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि मैं मौन क्यों रहा
परन्तु इसका खेद अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा

सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है
बहस करने से जवाब खो जाता है

तुम अच्छे मैं अच्छा, तो यहाँ बुरा कौन है
दूसरों की गलती पर खुदा और अपनी गलती पर सारा जहाँ मौन है

कभी कभी इन्सान थक जाता है, तो ना सफाई देता है
जो सफाई माँगता है अक्सर, वो खामोश होकर चला जाता है

जो अपनी जिह्वा को वश में रखता है, वह जीवन-भर नियन्त्रण रखता है
किन्तु जिसका जिह्वा पर वश नहीं, वह नाश को प्राप्त होता हैं

सुना है कि सच को चिल्लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी खामोशी की वजह मिल गई

कुछ लोग मौन रहकर भी सब कह देते है
कुछ लोग सब बोलकर भी कुछ नहीं कह पाते है

कौन कहता है की दिल सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी, आँखें नाम कर देती है

कम बोलिए और अपने कार्य पर ज्यादा ध्यान दीजिये
कुछ ही दिनों में आप मौन की शक्ति को पहचान लेंगे

बहुत से लोग जिंदगी से परेशान होकर मौन का चादर ओढ़ लेते है
लेकिन उनके अंदर बहुत ज्यादा शोर होता है

दोस्त, वहाँ पर मौन रहना ही सही है
जहाँ बात-बात पर बात का बतंगड़ बन जाता हो

कभी मौन रहकर देखो, इससे भी चमत्कार होता है
सही और जरूरत भर जो बोलते है, लड़कियों को अक्सर उन्हीं से प्यार होता है

इतना मत बोलिये कि लोग चुप होने का इन्तजार करें
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये, कि लोग दोबारा बोलने का इंतज़ार करें

ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हैं, दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दूँ ज़माने से दास्तान अपनी, उसमें आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ

उम्मीद है आप सभी को Silence Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | पोस्ट को ज्यादा से जयादा लोगों तक शेयर करें |

Read Also

Silence Quotes In Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap