75+ Beautiful Sunset Quotes in Hindi

Sunset Quotes in Hindi. डूबता हुआ सूरज कितना मोहक होता है ये शायद मुझे आप लोगों को बताने की जरुरत नहीं है | शाम को जब सूरज धीरे धीरे ढलता है और आसमां में नारंगी रंग बिखेरता है उस छटा को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है | इस पोस्ट में हमने सूर्यास्त के समय के माहौल को शदों में ढालने की कोशिश की है उम्मीद है आप सभी को पसंद आएगा | 

Sunset Quotes in Hindi

Sunset Quotes in Hindi

सूर्यास्त हमें याद दिलाता है कि हमें हमारे जीवन के रंगों को
ऊंचाइयों तक बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहिए

जब सूरज ढल सकता है
तो इंसान की हैसियत ही कितनी है

असफलता को इजाज़त दें की वो आपको बड़ा कुछ सिखाये
क्योकि प्रत्येक सूर्यास्त के बाद एक बहुत बड़ा सूर्योदय होता है

सूर्यास्त की प्रकृति एक आदर्श है, जो हमें याद दिलाती है
कि अत्यंत सुंदरता अंत में छिपी होती है

आप भी किसी ना किसी का सहारा बनो
क्योंकि जैसे सूरज डूबता है, वैसे ही एक दिन आप भी डूब जाओगे

जब भी तुम मुझे देखना चाहते हो
तो हमेशा सूर्यास्त देखना, मैं वहाँ रहूँगा

जब सूर्य अपनी यात्रा के आखिरी चरणों में होता है
तो वह आपको याद दिलाता है, कि सब कुछ एक दिन अंत हो जाएगा

सूरज के डूबते ही हम
आपके खयालो की आगोश में चले जाते है

कभी आसमाँ से चाँद उतरे तो जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए

ये सिर्फ सूर्यास्त नहीं है
ये तो चाँद के उगने का वक्त भी है

Sunset Quotes in Hindi

सूरज अपनी प्रेम कविता को समाप्त करता है, और हमें याद दिलाता है
कि हर कविता के अंत में एक नया प्रारंभ होता है

हर कहानी का अंत होता है
ये डूबते सूरज को देख के प्रतीत होता है

जो हर दिन सूरज का साथ चाहता है
वही दुनिया में एक दिन सूरज की तरह ही चमकता है

मुझे पता ना चला, पर वो चलता रहा
मैं देखता रहा और वो ढलता रहा

ये ना भूलो की सुंदर सूर्यास्त के लिए
आसमान में बादल होने भी जरुरी होते है

डूबते हुए सूरज की तरह थी वो नादानी मेरी
उगता हुआ सूरज समझ लिया

पता नहीं ऐसा क्यों होता है
सूरज ढलते ही तेरी यादो को आना शुरू हो जाता हैं

आज जवानी पर इतरानेवाले कल पछतायेगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा

ऐ मेरे डूबते सूरज ये बता दे मुझको
तेरे दामन में ये महताब सा रखा क्या है

थोड़ी देर और रुकने को कहा, तो भी कहां रुकती है
यह शाम को ना जाने क्यों, ढलने की इतनी जल्दी होती है

Quotes On Sunset in Hindi

Quotes on Sunset in Hindi

जब सूरज ढल चूका होता है
तो कोई मोमबत्ती उसका स्थान नहीं ले सकती

सूरज ढल गया, अब हो गई है सांझ
एक दिन और बीत गया, आपकी यादों में हम आज

स्वयं को कभी कमजोर साबित न होने दें
क्योंकि डूबते सूरज को देखकर, लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते है

एक स्वस्थ दिन खत्म करने के लिए
सुंदर सूर्यास्त जैसा कुछ भी नहीं है

वक्त का तकाजा यूं ही इशारे करता रहा
सुबह तो हर रोज हुई, पर सूरज हर रोज ढलता रहा

दिन कटता गया तेरी यादों के झरोखे में
दिल की शाम दिदार को सराबोर हो गई

सूरज से आप सीख सकते है
वक्त पर चलना और वक्त पर ढल जाना

समंदर में समा जाता है सूरज
किनारे से देखो तो ऐसा नजर आता है सूरज

सूरज सबसे तनहा तब होता है
जब वो डूब रहा होता है

शाम का ढलना एक नई सुबह के
नज़दीक होने का संकेत होता है

Quotes On Sunset in Hindi

तेरे दुर जाने का दर्द दिल को और तड़पाता है
तेरी याद लिए खिड़की पर देखता हूं तो शाम हो जाती है

तेरी याद को तड़पाना क्या खूब आता है
आँखे भीग जाती है, सूरज डूब जाता है

दूर कहीं क्षितिज पे सूरज ढल रहा है
फिर किसी दरिया का दिल जल रहा है

जब सूरज डूबने के लिए आया हो
हाथ का हर काम छोड़ दीजिये और उसे देखे

ज़िन्दगी क्या है एक दिन ही तो है
सुबह बचपन, दिन जवानी और शाम बुढ़ापा

जिन्दगी का हर दिन सूरज की तरह समाप्त होता है
नए आरंभ की आशा से भरा रहता है हर पल

सूर्यास्त हमें जीवन की
कहानियों से अवगत कराती है

ढलते-ढलते जब सूरज बादलों में छिप जाता है
फिर धीरे-धीरे तेरे यादों का सूरज उग आता है

इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी
हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है

सूर्यास्त एक ऐसा वक्त होता है
जो यादों में जान भरने का काम करता है

Sunset Love Quotes in Hindi

Sunset Love Quotes in Hindi

डूबते सूरज जैसा मंज़र लगता है
हिज्र में बोझल आँखों से डर लगता है

आसमान से उतरते सूरज की रौशनी में
छुपी होती है जिन्दगी की हर कठिनाई की राहें

जिन्दगी की दौड़ में, सूरज की तरह डूबते जाएं
और नये दिन के साथ उजाला लाएं

पूरा दिनभर का काम होते ही
बैठो परिवार के संग शाम होते ही

सांझ के अकेलेपन का एक खास गुण होता है
उदासी की उदासी रात से भी बड़ी है

चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों है
डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा

सूरज की तरह डूबते हुए, ये ख़ास रंगीन लम्हे
खो जाओ तुम भी, और बिखर जाएं दुनिया के सामने

सूर्यास्त का रंग अभी भी मेरा पसंदीदा रंग है
और बाद में इंद्रधनुष का

शाम तक सुबह की नज़रों से उतर जाते हैं
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं

सूरज की तरह खो जाने का एक ख़ास आलम होता है
जब दिल और आसमान, दोनों मिलकर राज करते हैं

Sunset Shayari in Hindi

Sunset Shayari in Hindi

ठहर कर कभी, सूरज देखता ही नहीं
तभी तो रोज, शाम संवरती है उसके लिए

धरती जब एक सुंदर, स्पष्ट छाया में लिपटी होती है
तो सूर्यास्त हमें बताता है कि सकारात्मकता की ख़ोज में हमें अपनी में खो जाना चाहिए

जो अपने आप को सूरज समझते है
उनको ये नहीं पता की एक सूरज की तरह वो भी डूब जाएंगे

ठहर कर कभी सूरज देखता ही नहीं
तभी तो रोज शाम संवरती है उसके लिए

सांझ का वक्त हो और साथ हो तुम्हारा
सर्दी वाले शाम हो और ये ख़ूबसूरत नजारा

जिंदगी का शास्त्र भी कितना अजीब है
शामें कटती नहीं और दिन गुजरते जाते हैं

सुबह हो रही है फिर शाम ढल रही है
कुछ ऐसी ही मेरी ज़िन्दगी चल रही है

सूर्यास्त के बाद आकाश ऐसे प्रकाश में बदल जाता है
जैसे की चांदी के तारों से लिपटा हुआ हल्का बैंगनी रंग

तुम आओ तो पंख लगा कर उड़ जाए ये शाम
मीलों लम्बी रात सिमट कर पल दो पल हो जाए

उसे अंधेरे में चलने की कसम नहीं खानी चाहिए
जिसने रात को नहीं देखा है

फुर्सत अगर मिलती ढलते सूरज का गम मनाने से
तो शायद पीछे मुड़कर चाँद की रौशन हंसी देख लेता

Sunset Status in Hindi

Sunset Status in Hindi

हर दिन डूबते सूरज को देखने का मोह मैं छोड़ नहीं पाता हूँ
कुछ इस तरह मैं प्रकृति के साथ वक्त बिताता हूँ

थोड़ी देर और रुकने को कहा तो भी कहां रुकती है
यह शाम को ना जाने क्यों ढलने की इतनी जल्दी होती है

सूरज के ढलते ही जिंदगी में कई सवाल उठते है
हस्ता हुआ चेहरा निराश हो जाता है

सूरज जब ढलता है तो लम्बी परछाई होती है
याद जब आती हो तो तन्हाई ही तन्हाई होती है

सूरज डूबा और आँखों में नमी-सी है
आज फिर एक बार आपकी कमी-सी है

फुर्सत मिले तो किसी शाम बाहर की दुनिया देखो
हकीकत और भी खूबसूरत और प्यारा लगता है

वैसे ये सूरज भी, बड़े मजे से जलता है, जो देखे उसे उसके हिसाब से ढलता है
कभी समन्दर के आगोश में सिर रख कर, कभी लुढ़कते हुए पहाड़ो में सम्भलता हैं

जिन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है
शामें कटती नहीं और दिन गुजरते जाते हैं

सूर्यास्त के पास क्षणभंगुर क्षण के लिए
बाकी सब कुछ रोकने का एक तरीका है

समुन्द्र के किनारे कंही आराम तलाशती हैं
ये शाम सुकून भरी एक शाम तलाशती हैं

शाम ढलते ही जैसे पंछी अपने घोंसले के तरफ लौट आते है
ठीक उसी तरह तन्हाई भी मेरे पास शाम होते ही चली आती है

दिन कटता गया तेरी यादों के झरोखे में
दिल की शाम दिदार को सराबोर हो गई

शाम का ये बहतरीन नज़ारा है, क्योंकि सूरज जो ढलने लगा है
तेरा इंतज़ार कर रहा हूं यार, पर ना जाने तू अब कहां है

जब कोई मुझसे पूछता है, मेरा पसंदीदा रंग कौन सा है
तो मुझे बस इतना कहना है, ‘सूर्यास्त'

सूरज छुपने से हमको अब डर लगता है, बीते लम्हों को सोचने पर रोना आता है
जबसे हमने उनसे धोका खाया, अब फिर से दिल लगाने की बात से भी डर लगता है

उम्मीद है आप सभी Sunset Quotes in Hindi में दिए गए कोट्स पसंद आये होंगे | पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें |

Read Also

Sunset Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap