Swagat Shayari in Hindi. किसी मेहमान का स्वागत आपके जिम्मे हो और ऐसे में अगर आप उसका स्वागत शायरी के साथ करे तो माहौल में चार-चाँद लग जाते है| इससे मेहमान तो खुश होता ही है साथ में ऑडियंस में भी माहौल बन जाता है| आज के इस पोस्ट में हम ऐसी ही स्वागत शायरी लेकर आये है| ये शायरी आपके लिए काफी काम आने वाली है|
Table of Contents
Swagat Shayari in Hindi
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
हमारा स्वागत नहीं करोगे क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है
चांदनी रात कई मुद्दतों के बाद आई है ये मुलाक़ात कई मन्नतों के बाद आई है
मस्त मस्त मैकदा है, मस्तियों की शाम है आपके आने से हुयी, खुशियां की बरसात है
ऐसा स्वागत कही हुआ ही नहीं है, जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है
आपके आने से आज ये शाम ख़ास हो गई सारे दिन की परेशानियाँ, पल भर में ख़त्म हो गई
धन्य हुए आज तो हम, मिट गए सारे अधियारे आँखो को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे घर पधारे
आ गए हैं वो हंसी मुस्कान लेकर, अपनी वही खुशनुमा पहचान लेकर स्वागत करते हैं आपका तहे दिल से, अपने अरमानों का चिराग लेकर
चार चाँद लग गये हमारे इस पावन अवसर पर आज आपके शुभागमन पर बढ़ी हमारी शान
इंतज़ार की घड़ियां ख़त्म हुयी, आये हैं हमारे चाहने वाले जी भर के खुशियां मनाओ, आये हैं दिल के दिए जलाने वाले
श्रीमान आप अतिथ्व स्वीकार करो देकर प्यारी सी मुस्कराहट हमारा उपकार करो
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है
अतिथि सत्कार बिना हर अरदास अधूरी होती है अतिथि ही वो फरिश्ते हैं जिनके आने से आस पूरी होती है
रोली तिलक थाल मे, श्री फल लिया सजाये स्वागत को श्री मान के, भेट दुशाला लाये
रौनक दमक उठती है, नूर फैल जाता है जब महफ़िल में आप सा कोई कदम रखता है
Atithi Swagat Shayari in Hindi
आज आये है वो मिलने मुद्दत के बाद देखा है उन्होंने हमें बहुत शिद्दत के बाद
स्वागत है आपका आप समारोह की शान हैं हम चाहते हैं आपको आप हमारा अभिमान हैं
फुलों से सज गई गलियां रौनक हुआ आंगन फुलों के साथ हम सब करते है आपका आगमन
किसी खास के लिए मैंने कब से दिल की महफ़िल को सजाया है धड़कने जिसका नाम ले रही है, वो अभी तक नहीं आया है
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी
ऐसा लगता है कि घर में चार चांद लग गए हैं क्योंकि आपके कदम हमारे घर पर पड़ गए हैं
खुशनसीब है हम जो आप बने है हमारे मेहमान आज आपके इधर आने से बढ़ी है हमारी शान
हम बड़े आदर से करते है अतिथि का सत्कार आपका हार्दिक स्वागत हमारा सपना हुआ साकार
किसी महफ़िल में बच जाए, ऐसे इनके अंदाज नहीं फूलों की तरह चमकते है, ये किसी के परिचय के मोहताज नहीं
दिल के तारों से गूथ सुमन हार कुछ, मंजू – माला नहीं तुक्ष उपहार कुछ आपको है समर्पित हमारे सुमन, आप आये यंहा आपको शत नमन
आपके आने से चमक गई गली,रोशन हुआ आकाश चारों ओर खुशी में बदला माहौल क्योंकि आप हो हमारे लिए खास
इंतज़ार का भी एक अलग मज़ा है, पर इंतज़ार आपका हमारे लिए सज़ा है अब ख़त्म हुआ ये इंतज़ार, आ गए हैं वो जिनसे हमको है प्यार
स्टेज पर जो पधार रहे हैं उनके चारो तरफ गुणगान है तालियों के तरह स्वागत करे इनका क्योकि ये हमारे महफ़िल के जान है
आपके स्वागत में आज चांद सितारे भी झिलमिलाने लगे है आपको देखकर सबके चेहरे पर मुस्कान और दिल खिलखिलाने लगे है
हार को जीत की इक दुआ मिल गई, तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई आप आये मेरे सनम तो यूँ लगा, जैसे दिल के दर्द को कुछ दवा मिल गई
Welcome Shayari in Hindi
कौन आया है कि निगाहों में चमक जाग उठी, दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई, रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी
आप आये तो बहारो ने लुटाई खुशबु फूल तो फूल काँटों से भी आयी खुशबु
आप आये तो श्रीमान ऐसा लगा तकलीफों को जैसे दावा मिल गयी
हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी तुम आये तो इस रात की औकात बनेगी
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है वो स्वागत के लिए खड़े होते है
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं
स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान
उसने वादा किया है आने का रंग देखो गरीबखाने का
कौन हो सकता है आने वाला एक आवाज़ सी आई थी अभी
आपके इंतजार में ये आंखें बेकरार हो जाती है आपको देखते ही हमें खुशी मिल जाती है
आये आप हमारे महफ़िल में तो चाँद तारे झील मिलाने लगे देखकर आपको दिल झूमने लगा, सबके मन जैसे खिलखिलाने लगे
Chief Guest Welcome Shayari in Hindi
कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में, हर एक दिल पर छा जाने में माहिर है जो खुशियां लुटाने में, आ गए हैं हमारे गरीब खाने में
आपके स्वागत में झिलमिल सितारे भी करते है आपका वंदन हे मान्यवर आपका हमारे यहां बहुत बहुत अभिनन्दन
दिल को सुकून मिलता है आपके मुस्कुराने से महफ़िल में रौनक आती आपके आने से
हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं
फ़ज़ा-ए-दिल पे कहीं छा न जाए यास का रंग कहाँ हो तुम कि बदलने लगा है घास का रंग
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
स्वागत है यहां, हमें आपका ही था इंतजार आपके आने तक यह दिल था बेकरार
आपके आने से ये शाम ख़ास हो गयी सारे दिन की बोरियत झक्कास हो गयी
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
Swagat Shayari in Hindi For Chief Guest
खुदा ने खिलखिलाते रंग निहायत ही चंद बनाये हैं उनमे से सबसे मोहक आज हमारी महफ़िल में आये हैं
जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर ख़ुशी है उन दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा
हे पावन नेत्रों का स्वागत, श्वेत हाथ आशा सुनहरी पंखों से मँडराते हुए फरिश्ते की माला
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है और कितनी रंगीन मेरी शाम हुई जाती है
रोशन हो गई ये जगह आपके आने से, यूं ही आते रहना किसी बहाने से आपका स्वागत है हमारे घर में, हमें आपका इंतजार था जमाने से
महफिल में आज आ गयी है जान तालियां बजाकर स्वागत करो, आ गये है हमारे सबसे खास मेहमान
ये ज़ुल्फ़-बर-दोश कौन आया, ये किस की आहट से गुल खिले हैं महक रही है फ़ज़ा-ए-हस्ती तमाम आलम बहार सा है
जिस दिन का हमें बड़ी बेसब्री से था इंतजार, आ गई हमारे चेहरे पर रौनक बेशुमार आपका बहुत बहुत अभिनन्दन मेरे यार
Mehman Swagat Shayari in Hindi
इंतज़ार है हमे आपके आने का, वो नज़रे मिला के नज़रे चुराने का मत पूछ ए सनम दिल का आलम क्या है, इंतज़ार है बस तुझमे सिमट जाने का
चांदनी रात बड़ी देर के बाद आयी, ये मुलाकात बड़ी देर के वाद आयी आज आये हैं वो मिलने बड़ी मुद्दत के बाद, आज की रात बड़ी देर के वाद आयी
आपका स्वागत है श्रीमान। बड़े भाग्य जो आप बने हैं- हम सबके मेहमान हुए मनोरथ पूर्ण हमारे- माननीय से मिलकर। चार चाँद लग गये हमारे- इस पावन अवसर पर आज आपके शुभागमन पर- बढ़ी हमारी शान
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम, इस आयोजन का करें वेलकम
अतिथि देव बन आप पधारे, स्वागत हो स्वीकार। द्वार हमारे आप आ गये- सहज लुटाते प्यार साधन कम पर भाव विह्वल हैं- स्वागत को श्रीमान्। आशा है स्वीकार करेंगे, भाव सुमन का हार
हार को जीत की एक दुआ मिल गई, तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई आप आये श्रीमान जी यू लगा, जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई
कभी घर को तो कभी अपना द्वार देखते हैं, कभी लोगों को कभी तुम्हें बार-बार देखते हैं आए हो घर में हमारे, स्वागत है आपका, हम सब आप में एक नया किरदार देखते हैं
आप आये यहाँ शुक्रिया मेहरबां, क्या कहें आपको हम हुये बेजुबाँ यह सभा हर्ष से हो गई तरबतर, नूर से भर गया है ये सारा शमाँ
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार इस उम्मीद के साथ भुला के सारे गम इस आयोजन का करें वेलकम
महफिल को खूबसूरत बनाने में थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है, खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये
वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की, परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की महकना और महकाना तो काम है खुशबु का खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की