Time Pass Status in Hindi. टाइम पास शब्द हम भारतियों का सबसे पसंदीदा शब्दों में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा| हम रोज हर दिन इस शब्द का ना जाने कितनी बार इस्तेमाल करते है|
चाहे दोस्त को कहना हो चल ना टाइम पास करते है, या किसी को हडकाते हुए कहना हो टाइम पास कर रहा है क्या या फिर किसी से परेशान होकर कहना हो क्यों टाइम पास कर रहा है भाई|
ये शब्द हम भारतियों की शब्दावली में सबसे पसंदीदा शब्दों में से एक है| लेकिन जहाँ ये शब्द ज्यादातर आम बोलचाल में बोला जाता है वहीँ कही बार ये गंभीरता से भी आता है खासकर प्रेमी जोड़ों में जब कोई किसी के साथ सिर्फ टाइम पास के लिए हो तो ये शब्द काफी भारी लगता है|
तो आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको इस शब्द से जुड़े कई स्टेटस देखने को मिलेंगे जो कुछ हलके-फुल्के होंगे तो कुछ गंभीर होंगे| उम्मीद है आपको ये सभी स्टेटस और कोट्स पसंद आयेंगे|
Table of Contents
Time Pass Status in Hindi
जो बोलते है ये प्यार नहीं ये सिर्फ धोखा है, उनको बस और यहीं कहना है चलो चलो जल्दी करो, अब टाइम पास बनने का अगला तुम्हारा मौका है
जनाब हम तो बस यूं ही सब का दिल बहला दिया करते थे लोग तो हमे Time Pass ही समझ बैठे थे
समय भी अब टाइमपास करता है मेरे साथ शायद उसे भी चाहिए किसी का साथ
वक्त भी टाइम पास करता रहता है मेरी जिंदगी के साथ कभी जख्म देता है तो कभी खुशी देता है
क्या तुम्हारा और हमारा मिलना इत्तफाक था या फिर इश्क तुमसे हुआ ये इत्तफाक था लेकिन ये बात तुम्हे कहा समझ आएगी क्योकि तुम्हारे लिए तो हमेंशा के लिए टाइम पास था
कमाल के हैं वो लोग जो टाइम पास किया करते है और एक हम हैं जिनका सारा वक़्त, उन्ही की यादों में ही गुज़र जाता है
इश्क के दरमियाँ हमसे हुई हर भूल की आपसे माफ़ी है औरों से दिल लगाओ अब हमसे तो टाइमपास कर लिया बस हमारे लिये इतना काफी है
जब जब हमे ऐसा लगता कि तेरे लिए बहुत ही खास है हम तब तुम हमे एहसास दिलाते कि तेरे लिए सिर्फ टाइमपास है हम
कोई किसी का खास नहीं होता, याद करने से कोई पास नहीं होता लोग भी तब बात करते हे हमसे, जब उनका टाइम पास नहीं होता
Time Pass Status in Hindi
कभी अकेले पड़ जाओ और कोई पास ना हो याद कर लेना हमे अगर कभी Time Pass न हो
खुद को इतना कमजोर ना बनाओ की कोई भी आ कर बस टाइम पास करके चला जाये
एक वक्त आया जब हम उनसे अपनी दिल की बात कह गए पर हुआ कुछ नही बस हम सिर्फ टाइम पास बन कर रह गए
किसी का प्यार अधूरा, किसी का Time pass पूरा
जाया कर दी थी हकीकत हमने एक ख्वाब को पाने में बहुत टाइमपास किया तुमसे दिल लगाने में
प्यार था ही नहीं तो इनकार कर देते, अपनी निगाहों से हमें दूर कर देते सिर्फ करते हे हम टाइम पास आपसे, बस ये शब्द कहकर हमें अकेले कर देते
हां मेरे पास टाइम नहीं,
क्यूंकि मैं टाइमपास नहीं
बेवजहा किसी के वक्त को खा कर तुम भी खुश नहीं रह पाओगे बीतते वक्त के साथ साथ देखना, तुम भी किसी का टाइम पास बनकर रह जाओगे
नहीं भूलाया जाता वो शख्स, जो एक बार दिल में बस जाता हैं मोहब्बत की थी कोई टाइमपास नहीं था
टाईम पास करने के लिए बहुत खिलोने बनाए है इन्सान ने फिर भी ना जाने क्यों, लोग दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है
दुश्मन क्या है और भला आज कल ख़ास क्या है मोहोब्बत का नहीं ये दौर Time Pass का है
Time Pass Quotes in Hindi
वो ढूंढ रहे थे किसी टाइम पास को हमने दिल लगाकर उनकी ये इच्छा भी पूरी कर दी
दिल उन्हीं के दुखते है जो इज़हार करते है स्वीकार करने वाले तो बस टाइम पास करते है
हम अपने प्यार के बारे मे, ऐसे ही हर किसी को नही बताते क्योकि ये सच्चा प्यार है जनाब, कोई Time pass नही
टाइमपास क्या है, इश्क, मोहब्बत, प्यार यह सारे अधूरे ख्वाब सारे मिलकर जिंदगी को करते हैं खराब
अच्छा करते हे वो लोग जो किसी से मोहब्बत का इज़हार नहीं करते अकेलेपन में जी लेते हे अपनी ज़िन्दगी मगर किसी के साथ टाइम पास नहीं करते
जो हमे अपनी लाइफ का Time pass बनाते रहते है दिल भी साला उसके ही पीछे पागल होता है
आज हाल ए दिल सुनो फिर गुजर गये वो लम्हे जो उनके संग बिताये थे अपने वक्त को बर्बाद करके जो उनके टाइम पास के लिए बचाये थे।
अब एहसास हुआ कि, हम तो उनसे प्यार किया करते थे और वो हमसे बस टाइमपास किया करते थे
खूब कह लिया और खूब समझा लिया, उसकी फितरत को भी पहचान लिया वो आयी थी बस अपना टाईम पास करने, ये भी अब हमने जान लिया
मोहोब्बत नहीं Timepass ही करना था तो पहले ही बता देते हमने वक़्त की जगह खामखा दिल निकाल कर रख दिया
Time Pass Quotes in Hindi
सोच कर ये बात ना जाने क्यों रुक जाते है ये कदम किसी का टाइम पास बनकर ना रह जाये कहीं हम
कुछ लोगों को हमारी याद तब ही आती है जब उनका टाइम पास करने वाला कोई नहीं होता है
आज टाइम किसी के पास नही होता है लेकिन टाइमपास तो सब कर रहे है
जो मिलना चाहिए था मुझे हक़, तुमने किसी और को दिया था मैं तेरा खास होना चाहता था, पर तुमने तो टाइमपास किया था
सच्चे प्यार करने वालो को अकसर गलत ही समझते हे ये लोग और टाइम पास करने वालो को सही समझते हे ये लोग
मेरी मोहब्बत आधी रह गयी पर उसका Time pass पूरा हो गया
किसी अजनबी से दिल लगा कर तुम पछताओगे तेरे वक्त की उन्हें कदर ना होगी बस सिर्फ तुम उनका टाइम पास बनकर रह जाओगे
आपका ये टाइमपास जनाब हमे बहुत महंगा पड़ गया
सुनो गलती आपकी नहीं गलती तो हमारी है, हम आपके हंसी मजाक को ही इश्क़ समझ बेठे थे आपके टाइम पास को प्यार समझ बेठे थे
जान पर बन आए तूने ऐसे नौबत ही क्यों की अगर Time Pass ही करना था तो भला मोहोब्बत ही क्यों की
Time Pass Shayari in Hindi
तुझे जीत कर खुद को पाना है वरना तेरे बगैंर किसी और का हो के बस टाइम पास बनकर रह जाना है
उसके जिक्र के बिना मेरा टाइमपास नहीं होता था और वो जालिम कहती हैं कि वह प्यार नहीं टाइमपास था
उसे आदत थी मुस्कुरा कर बात करने की मैं ही बहुत खास समझ बैठी थी उसे तो आदत थी टाइम पास करने की मै ही उसे प्यार समझ बैठी थी
इश्क के दरमियाँ हमसे हुई, हर भूल की आपसे माफ़ी है, औरों से दिल लगाओ अब हमसे तो टाइमपास कर लिया, बस हमारे लिये इतना काफी है
अपना दर्द सिर्फ अपना होता हे किसी को बताने से सिर्फ उनका टाइम पास होता हे और अपना सिर्फ मज़ाक होता हे
पगली तुझे टाइम पास ही करना था तो Pop corn खा लेती मेरे दिल से Time pass की क्या जरूरत थी
हकीकत तो ये है की में उस वक्त भी तेरा टाइम पास था, जिस वक्त तूने मुझसे दिल लगाया था साला अपना अपना कह कर तूने, मेरा न जाने कितनी बार ये दिल दुखाया था
मेरी नजरों से गिर गये हो इस कदर तुम कि तुम्हें ख्वावों मे भी लाना अपना तौहिन लगता है
किसी से प्यार करो तो उनसे शादी भी करो टाइम पास करके यूँ किसी की ज़िन्दगी बर्बाद मत करो
Time Pass Shayari in Hindi
ये जो वादे किए थे तूने जीने मरने के लिए आज पता लगा ये बातें मेरे जिस्म के लिए थी और Time Pass करने के लिए
सबको पता है की बेईमान मोहोब्बत बस टाइम पास करना जानती है औरों के वक्त को चुराकर उसमे अपना वक्त बिताना जानती है
अब तो मोहब्बत भी होगी तो बेईमानी से ईमानदारी से तो बस जनाब Time Pass हो सकता है
भरी महफ़िल में मुझे अकेला कर गया क्या हुआ मोहोब्बत पूरी हो गई या दिल भर गया
हमारे प्यार को सजाए रखा मैने, टाइमपास वाला प्यार बनाया किसने था मैं तो आखरी तक तेरे साथ खड़ा था, मुसीबत देख पैर पीछे हटाया किसने था
अगर किसी की बेटी आज तुम्हारे लिए Timepaas है तो कल तुम्हारी बेटी भी किसी के लिए Timepaas होगी
झूठी मोहब्बत वफा के वादे, साथ निभाने की कसमें कितना कुछ करते है ये लोग, बस दूसरो के साथ Time pass करने के लिए
जिनको अपनी जिंदगी बनाने का में प्रयास करता हूँ फिर क्यूँ उनको लगता है बस में यूँही टाइम पास करता हूँ
तुमने भी आज क्या खास कर दिया प्यार को हमारे टाइम पास बोल दिया
नज़र जिस्म पर और कहते हैं दिल से प्यार करते हैं आज कल के नौजवान इश्क़ में वक़्त जाया नहीं करते बस Time Pass करते हैं
Time Pass Love Shayari
लगता है उन्हें भी हमारी यादत ही आती है जब उनके पास टाइम पास करने वालो की कमी हो जाती है
आज टाइम किसी के पास नही होता है लेकिन टाइमपास तो सब कर रहे है
उन्हें मनाया तो हमने, हमे बस नाराज़ किया मोहोब्बत तो हमने की, उन्होंने तो टाइम पास किया
कभी आओ मेरे घर पर, तुझे जाम पिलायेंगे बहुत शोंक है टाइम पास करने का तुम्हें, हम तेरे साथ बेमतलब वक्त बिताएंगे
फूल गुलाब का समझ जो तूने तोड़ा है, औरों से दिल लगा कर तूने हमे बस टाइम पास के लिये छोड़ा है
जिन्हे हम अपने दिल की बात तक कह जाते है उनके लिये हम साला टाइम पास बनकर रह जाते है
कभी तुम अकेले पड़ जाओ और कोई पास ना हो तो याद कर लेना हमे, अगर कभी टाइम पास न हो
ना गवारा ना मंजूर है हमे उनकी मोहोब्बत क्योंकि बजाय टाइम पास के, उनकी मोहब्बत बस दिखावा है
हम उनके लिए आम थे, जो हमारे लिए खास थे वो हमारा प्यार थे, हम उनके टाइम पास थे
सुन जब जब हमे ऐसा लगता, तेरे लिए बहुत ही खास है हम तब तब तुम हमे एहसास दिलाते की, तेरे लिए सिर्फ एक टाइमपास है हम
प्यार का इजहार कर के टाइम पास करते है सच्चा प्यार नही करते, प्यार को बदनाम करते है
अद्भुत है वो लोग जो जो टाइम करते है और हम वो हैं जिनके हर समय, उसकी यादों में ही गुज़र जाता है
सब्र की इन्तेहा हो गयी ना जाने कब वो कहेगी की है में गलत थी उस वक्त जो तुम्हे अपना टाइम पास समझ बैठी
ये दिल भी बड़ा ढीठ है मानता ही नहीं की जो तेरा टाइम था, वो उसके लिये उसका टाइम पास था
तू मेरे जीवन को मिली खुशियों का एहसास है, जीवन में तेरे बिना ना मेरी कोई आशा है फिर क्यों लगता है तुम्हे की, मेरा जीवन बस तेरे लिए एक टाइम पास है
बहुत कोशिश की उसे अपना बनाने की, लेकिन वो हमारा खास ना हो पाया वो तो चला गया टाइम पास करके, लेकिन हमसे टाइम पास ना हो पाया
उम्मीद है आपको Time Pass Status in Hindi में दिए गए स्टेटस और कोट्स आपको पसंद आये होंगे| आपसे request है की आप इस पोस्ट को आगे शेयर करे|