Tohfa Shayari in Hindi. तोहफे तो आप सभी लोग अकसर लेते और देते है | कभी हम किसी को तोहफा देते है तो कभी कोई हमें तोहफा देता है, मौका कुछ भी हो सकता है | तोहफा चाहे प्रेमी का प्रेमिका को हो, जन्मदिन का हो या सालगिरह का, जब कोई ये देता है तो एक अलग ही ख़ुशी मिलती है | आज के हमारे इस पोस्ट में हमने तोहफे पर शायरी को एकत्रित किया है उम्मीद हा आपको पसंद आएगी |
Table of Contents
Tohfa Shayari in Hindi
उसने कहा कौन सा तोहफा है पसंद मैंने कहा वो शाम जो अब तक उधार है
छोटा या बड़ा नहीं होता कोई भी तोहफा यह तो बस देने वालो के दिल से जुड़ा होता हे
मेरे तन्हाईयों पे हक सिर्फ़ मेरा है सनम तेरा ये तोहफा सर आँखों पे रखा है
मासूम सी जिन्दगी में मिला यही तोहफा है हम मोहब्बत लुटाते रहे फिर भी लोग खफा है
एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं
दिल करता हैं रोज यूही आपको तोफे देता रहूँ ताकि आपकी इस प्यारी सी मुस्कान को में कभी Miss ना करूँ
टैडी बियर, बिंदिया, पायल, झूमके, कंगन और गुलाब उस लड़की को सालगिरह पर ये सब तोहफ़े देने हैं
कोई तोहफा देता है, मुबारकबाद में कोई अपनापन जताता है मगर, अनमोल तो वो है साहब जो मुस्कुराकर गले लगाता है
आज रात को तुम्हारे घर Santa Clause की तरह आएंगे हम तुम्हारे बगल में एक प्यारा सा तोहफा रख जायेंगे हम
तोहफ़ा, फूल, शिकायत, कुछ तो लेकर जा इश्क़ से मिलने ख़ाली हाथ नहीं जाते
Tohfa Shayari in Hindi
अपनी मोहब्बत में जो तेरा दिया हुआ धोखा था वो मेरे नसीब का सबसे कीमती तोहफा था
आज तोहफा लाने निकला था शहर में तेरे लिए कम्बखत खुद से सस्ता कुछ ना मिला
बिछड़ते वक्त उसने कुछ न कुछ तोहफा तो देना ही था हमारे पास आंखों में पानी था उसके सिवा और क्या देते
रब से मांगी थी जो वो दुआ हो तुम तोहफा खुदा का मेरी जान हो तुम
मुझे तो तोहफ़े में ग़म मिले थे तुम्हें कोई ग़लत-फ़हमी हुई है
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं
दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले
हम तोहफ़े में घड़ियाँ तो दे देते हैं इक दूजे को वक़्त नहीं दे पाते हैं
सोचो कुछ तो बात रही होगी वरना तोहफ़े में अँगूठी कोई नहीं देता
तुम रख सकोगे न मेरा तोहफा संभाल कर वर्ना दे दू मैं तुझे जिस्म से रूह निकाल कर
Gift Shayari in Hindi
तोहफे में घड़ी देने वाले सिर्फ तेरा वक्त ही चाहिए अगर दिल में नफरत है तो कुछ नहीं चाहिए
और कुछ तोहफ़ा न था जो लाते हम तेरे नियाज़ एक दो आँसू थे आँखों में सो भर लाएँ हैं हम
यार उसके क़ीमती तोहफ़े तो लाए थे बहुत मैं बरेली का था, मैंने ला के झुमका दे दिया
सिर्फ तेरा वक्त पसंद है तोहफे में तो मुझे पर इतना महँगा तोहफा आजकल देता कौन है
मैने भेजी थी गुलाबो की बरसात उसको तोहफा उसने भी खुशबू ए वफा भेजी है
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझ बहुत प्यार से दिया है तोहफा किसी ने
इंसान एक दूसरे इंसान को जो सबसे ज्यादा बेहतरीन तोहफा देता है वो वक्त है
चाहिए क्या तुम्हें तोहफ़े में बता दो वर्ना हम तो बाज़ार के बाज़ार उठा लाएँगे
जल्दी बताओ तुम्हे क्या चीज पसंद है तुमको तोहफे में देने के लिए हम वही चीज ला रहे है
तोहफा देंगे तो कमाल का ही देंगे हम आपको नजरे हटा नहीं पाओगी तोहफे से ये आज ही बता देते है हम आपको
Gift Shayari in Hindi
ऐ खुदा तूने भी मुझे क्या तोहफा दिया है मेरी खिलखिलाती हुई जिंदगी में तूने फिर से दुखो का भंडार दिया है
कुछ लोग तोहफे में मेहेंगे कपड़े या फिर मेहेंगे जेवर देते है और कुछ लोग तोहफे मैं बेरुखी या फिर धोखा देते है
ये ख़ुशबू ये हवा आपकी हुई, मौसम की हर एक अदा आपकी हुई दिन ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ आपको, चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई
बोलिये क्या तोहफा चाहिए आपको हमसे अपना दिल तक निकाल के आपके कदमो में रख देंगे वो भी हस्ते-हस्ते
आंसुओं का तोहफा किसी को ना दीजिये दुनिया में हर कोई खुश रहे ऐसी दुआ कीजिये
तोहफा किसी को ना दीजिये आंसुओ के दुनिया में हर कोई खुश रहे, ऐसी दुआ कीजिये
मैं तोहफ़ा ले के आया हूँ तमन्नाओं के फूलों का लुटाने को बहार-ए-ज़िंदगानी ले के आया हूँ
मेरा तोहफ़ा उधार रहने दो तुम्हें तोहफ़े में ज़िन्दगी देंगे
मुझे फिर चूड़ियो का तोहफा दो ईद फिर से करीब आ पंहुची
अभी शायद कोई तोहफा भेज दे तितली मंडरा रही है फूल के गुलदान पर
Love Tohfa Shayari in Hindi
गिफ्ट कभी कभी उस मोहतरमा के लिए भी ले आया करो जिसने सैकड़ो चॉक्लेट खिलाये तुम्हे, कभी तुम भी उस माँ को चॉक्लेट खिलाया करो
आज भी शायद कोई फूलों का तोहफ़ा भेज दे तितलियाँ मंडला रही हैं काँच के गुल-दान पर
हमें आपसे बस एक ही तोहफा चाहिए उस तोहफे मैं हमें आपका बेशुमार प्यार चाहिए
दोस्ती का तोहफा हर किसी को नहीं मिला, ये फूल हर भाग में नहीं खिलता इस फूल को कभी टूटने मत देना, क्यूँ की टूटा फूल दोबारा नहीं
और कुछ तोहफ़ा न था जो लाते हम तेरे नियाज़ एक दो आँसू थे आँखों में सो भर लाएँ हैं हम
अंजानो को दिए जाते है क़ीमती तोहफे तो इश्क में अक्शर दिल के नजराने दिए जाते है
ये दिल जिस भी शक्श को चाहता है उस शक्श से यह तोहफे में सिर्फ दर्द और धोखा ही पाता है
कोई चीज ही हो जरुरी नहीं हर गिफ्ट में प्रेम, परवाह और इज्जत भी बहुत अच्छे गिफ्ट है, किसी को देकर तो देखो
किसी को तोहफा दिए जाने के लिए सबसे पहले तोहफा इज्जत एहतराम है
तोहफें में दिल दे दिया था सीने से निकालकर जी भर गया तो वो भी चल दिए ठोकर मारकर
मोहब्बत तो हम उनसे इतनी करते है की उन्हें तोहफे में देने के लिए हम अपनी जान भी दे सकते है
तोहफा सस्ता है या महंगा, इस बात से फर्क नहीं पड़ता तोहफा देने वाले का दिल कितना बड़ा हैं, फर्क उससे पड़ता है
उस मेहरबाँ नज़र की इनायत का शुक्रिया तोहफ़ा दिया है ईद पे हम को जुदाई का
तोहफ़ा इक कमसिन के लिए है इन कलियों का रंग हो हल्का
आप तक सही सलामत पहुँच जाएगा, हम नहीं तो हमारा उपहार ही सही हम आपसे मुलाकात जरूर करेंगे, जैसे ही मिलने का अवसर मिल जाएगा
स्वीकार करे आप तहेदिल से ये प्यार भरा उपहार हमारा इस शुभदिन की ढेर सारी शुभकामनाये, खुशियों की सौगात मिले आपको हर महफ़िल में
मुश्किल है इस यारी को भुला पाना, मुश्किल है तुम्हें यादों से मिटा पाना तुम एक कीमती तोहफा हो दोस्ती का, नामुमकिन है इस तोहफे की कीमत चूका पाना
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता, ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना, क्योकि टूटा हुआँ फूल वापस नही खिलता
उम्मीद है Tohfa Shayari in Hindi पोस्ट आपको पसंद आया होगा| पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें |