91+ Paisa Shayari in Hindi

Paisa Shayari in Hindi. पैसा आज के दौर की वो हकीकत है जिसके बिना आज कुछ भी नहीं चल सकता है| बात कडवी है मगर सच है की पैसा इतना बड़ा हो चूका है की इसके सामने रिश्ते तक छोटे पड़ने लगे है| पैसा है ही ऐसी चीज की ये दोस्ती-यारी और रिश्तेदारी सब भुला देता है|

पैसे ने इंसान को आज इतना स्वार्थी बना दिया है की वो इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है| पैसा भले ही कागज का एक टुकड़ा हो लेकिन इसका मूल्य इतना है की ये हमारी रातों की नींदे और दिन का चैन उदा देता है और हम इसकी फिक्र में परेशान रहते है| 

आज के इस पोस्ट में हमने पैसे से जुडी शायरी, कोट्स, स्टेटस आदि को इकत्रित किया है जिसे पढ़कर महसूस होगा की ये पैसा किन किन हालत में क्या क्या करवाता है| तो चलिए आजके पोस्ट Paisa Shayari in Hindi को शुरू करते है और आप से निवेदन है की पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें| 

Paisa Shayari in Hindi

Paisa Shayari in Hindi

इंसान की अकड़ तो वाजिब है जनाब
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है

मैं पैसा हूँ, मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक कि
लोग आपको नापसन्द न करने लगें

चढ़ गया था कुछ रईसों को गुरूर पैसों का
भगवान की एक लाठी ने उतार दिया सारा सुरूर पैसों का

जरूरतें कम कर लो जितना भी पैसा कमाओगे अधिक होगा
जरूरतें अधिक कर लो, जितना भी पैसा कमाओगे कम होगा

सभी के तलवे चाटूँ मैं ऐसा थोड़ी हूँ
सभी को पसंद आऊं मैं पैसा थोड़ी हूँ

जिन्दगी मिलती है जिन्दादिली से जीने के लिए
लोग मेहनत से कमायें पैसे को उड़ाते है पीने के लिए

कुछ को सौ में तो कुछ को हज़ारों में
इंसान और इंसानियत को बिकते देखा है, मैंने बाज़ारों में

सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं
मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए

भाई ने भाई को और, बेटे ने माँ-बाप को छोड़ दिया
इतना बड़ा हो गया ये पैसा, की इसके लिए सभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया

जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपको औकात देखती हैं
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं

Paisa Shayari in Hindi

पैसे कमाए ज़िन्दगी को खर्च कर
अब ले जा भी नहीं सकते, पैसे ऊपर जेब में रख कर

कुछ लोग ख़्वाब खरीदने के लिए नींद बेच देते हैं
कुछ लोग ज़मीन खरीदने के लिए ज़मीर बेच देते हैं

पैसा इंसान को ऊपर ले जाता है
पर इंसान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता है

मैं पैसा हूँ मैं भगवान नही
पर मुझे लोग मानते भगवान से कम नही

कागज़ के नोट की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता हैं
ना जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता हैं

जब तक उम्र कम होती है पैसे की अहमियत कम होती है
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पैसे की अहमियत बढ़ती है

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्चा ना करो
कि पैसा खर्च करने के लिए वक़्त ही ना मिले

जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता, जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से, दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता

पागल हैं ये मस्ताने ये जानते नही, सारी बुराईयों की जड़ ये पैसा हैं
पैसा कमाने से किसी को एतराज नहीं , घर कमाया पैसा नाराज नही

दरवाजें बड़े करवाने है, मुझे अपने आशियाने के
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से

Money Shayari in Hindi

Money Shayari in Hindi

रंग पैसे ने अपना कुछ ऐसा जमाया है, की इंसान भूल गया
पैसे ने उसे नहीं उसने पैसे को बनाया है

दूर रहने वालों को भी संग कर देता है
जब पैसा बोलता है सबकी बोलती बंद कर देता है

जब पढ़ने नहीं दिया हमें इस जमाने ने
लगा दी पूरी ताकत अपनी हमने पैसा कमाने में

ज्यादातर इन्सान पैसों के आधार पर लोगों को महत्व देते हैं

मिली थी जिन्दगी किसी के “काम” आने के लिए
पर वक्त बीत रहा है क़ागज के टुकड़े कमाने के लिए

पैसे की उतनी इज्जत करो कि सिर न चढ़ जायें
ध्यान रखना पैसे की वजह से अहंकार न बढ़ जायें

ये जो आज पैसा है दौलत है, सब माँ-बाप की ही बदौलत है

खुश रहने के लिए पैसा ही सब कुछ नही होता, मोहब्बत दिल से होती हैं पैसों से प्यार नही होता
जब दिल में हो अरमान साथ बैठ कर खाने के, अकेले-अकेले खा कर ख़ुशी का अहसास नही होता

ये दुनिया एक दूकान है जहाँ हर
तरफ बस दौलत का सिक्का चलता है

बेच कर अपना लहू भेजा था पैसा बाप ने
शहर में बेटे ने महबूबा को तोहफा दे दिया

Money Shayari in Hindi

जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता हैं, तो वह भूल जाता हैं कि वह कौन हैं
लेकिन जब उसके पास पैसा नही होता, तो दुनिया भूल जाती हैं कि वह कौन हैं

पैसा पूछता नहीं कर्म इंसान का
पर इंसान पूजता है पैसा जैसे हो धर्म इंसान का

पैसा बिस्तर दे सकता है पर नींद नहीं, पैसा भोजन दे सकता है पर भूख नहीं
पैसा अच्छे कपड़े दे सकता है पर सुंदरता नहीं, पैसा एशो-आराम के साधन दे सकता है सुकून नहीं

दुनिया को देख कर कभी कभी समझ नहीं आता की
इंसानियत पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से

बेटा जब बैंक में बैलेंस होता है ना
लाइफ अपने आप बैलेंस्ड लगने लगती है

पैसा कम हो तो इंसान ज्यादा बोलता है
पैसा ज्यादा हो तो इंसान कम बोलता है

पैसा होने पर किसी को बेइज़त मत करना
याद रखना पैसा किसी का नहीं होता

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं
राम-राम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता हैं

कौन कहता हैं कि पैसा सब कुछ खरीद सकता हैं
दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीदकर दिखाइये

कैदी बाइज्जत बरी और बेगुनाह को मिल रही जेल है
मैं तो बस इतना ही कहूंगा, सब पैसों का खेल है

Paise Par Shayari

Paise Par Shayari

किसी को सच या झूठ नहीं दिखता
पैसों के आगे किसी को कुछ नहीं दिखता

पैसा कितना भी हो जाए, तुम मौत से बच नहीं सकते
याद रखना तुम अमीर हो अमर नहीं

जो लोग धन दौलत का अहंकार करते है
उन्हें चंद पैसे के लिए हाथ फ़ैलाते देखा है

पैसा वो बोली है जो बहरों को भी समझ आती है

जो पैसा गलत तरीके से कमाया जाता है
अक्सर उसे बुरी आदतों पर उड़ाया जाता है

जिस पर पैसा नहीं उसे कहाँ पूछा जाता है
यहाँ जिसके पास पैसा होता है उसे पूजा जाता है

कोई दौलत पर नाज करते हैं, कोई शोहरत पर नाज करते हैं
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो, वो अपनी किस्मत पर नाज करते हैं

खूब सारा पैसा कमाना है क्योंकि
पैसे को ही भगवान मानता ये है जमाना

जूतों की क़ीमत है जान की किसे परवाह है
पैसा ही मंदिर अब पैसा ही दरगाह है

मोहब्बत ना दिल देख होती है ना लहज़ा देख कर होती है
मोहोब्बत पैसा देख कर होती है

दुनिया गिरती है आकर पैरों के आगे
सब कुछ फीका हो गया है पैसों के आगे

टूट जाता हैं ग़रीबी में वो रिश्ता जो ख़ास होता हैं
हजारों यार बनते हैं जब पैसा पास होता हैं

जब कोई आदमी कहता है कि पैसा कुछ भी कर सकता हैं
तो साफ़ हो जाता हैं, उसके पास पैसा बिल्कुल नही हैं

लिखने वाले ने तो लिख दिया, दौलत साथ नहीं जाएगी
लेकिन ये नहीं लिखा कि, जीते जी बहुत काम आएगी

जो लोग सिर्फ पैसे के लिए जीते है
पैसा उन्हें अक्सर जीने नही देती है

Paisa Attitude Shayari

Paisa Attitude Shayari

जब बात पैसे की हो तो सब हाँ में हाँ मिलते हैं
लोग इंसान से नहीं उसकी औकात से हाथ मिलाते हैं

इंसान कहता है कि पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊँ
और पैसा कहता है कि तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊँ

ज़िंदगी बस नौकरी, पैसा, पति और शादी नहीं होती
ज़िंदगी में मोहब्बत, रिश्ते साथ और अपनापन भी होता हैं

कागज़ की क़ीमत जान से ज्यादा है
पैसों की क़ीमत आज कल भगवान से ज्यादा है

कभी सोचा है प्यार कैसा दिखता है
प्यार वो अँधा होता है जिसे बस पैसा दिखता है

जिनके पास पैसे चार उनके दोस्त भी बनते हैं हजार
जिनके पास कुछ नही उन्हें पूछते भी नही उनके यार

सहायता करने के लिए केवल पैसों की आवश्यकता नहीं पडती
उसके लिए एक अच्छे ह्रदय की जरूत होती है

समझने में ज़माने लग गए
दोस्त का साथ छूट गया जब कमाने लग गए

अगर किसी से मिलना हो कभी कभार
आप दे दो उसको कुछ रूपये-पैसे उधार

कभी सोचा है प्यार कैसा दिखता है
प्यार वो अँधा होता है जिसे बस पैसा दिखता है

काला धन से देश होता हैं बदहाल
काला धर वापस आपने से देश होगा खुशहाल

आज कल डॉक्टर भी जान बाद में बचते हैं
पहले देखते हैं की मरीज़ की जेब में पैसा बचा है की नहीं

पैसे से ज्यादा पेशा क्या हैं, ये देखना ज़रूरी होता है

मैंने सुना है की पैसा बोलता है, उसे बता देना की मैं बहरा हूँ

इंसान अब जात पात से ऊपर उठ चूका है
अब वो पैसा देखता है

Paisa Status in Hindi

Paisa Status in Hindi

लाडले ने ख़त के बदले पैसे भिजवाए मगर
बाप मिलने की तमन्ना दम-ब-दम करता रहा

पैसा इसलिए भी जरूरी कमाना हो गया है
क्योंकि पैसे का ही दीवाना आज सारा ये जमाना हो गया है

पैसा उधार देकर दिल बड़ा ही पछताता है
बार-बार अपना ही पैसा माँगने में बड़ा शर्म आता है

खुद को इतना काबिल बना लो ना की आपको पैसे के पीछे ना भागो
बल्कि पैसा आपके पीछे भागे

अगर कोई मेहनत से पैसा कमाता है
तो थोड़ा-बहुत घमंड आ ही जाता है

जो ठोकरों में जहाँ रखते है, वो जेब में पैसा कहाँ रखते है

पास पैसा है नहीं फिर भी जहाँ में मस्त हूँ
ज़िंदगी अपनी किसी फ़नकार की मानिंद है

रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसान है

किसी के कहने पर नहीं अपने आप कराता है
इलज़ाम इंसान पर है पर पैसा सारे पाप कराता है

हर महंगी चीज लगे सस्ती तुम्हें
पैसा कमाकर बनानी है अपनी हस्ती तुम्हें

किसी को सच या झूठ नहीं दिखता
पैसों के आगे किसी को कुछ नहीं दिखता

मैं पैसा हूँ मैं नई-नई रिश्तेदारियाँ बनाता हूँ
मगर असली औऱ पुरानी बिगाड़ देता हूँ

जो दूर से दीखता है असल में वैसा नही होता, जो चेहरे पर झलकता है अंदर से वैसा नही होता
हर चीज़ की अहमियत मत आकियें पैसे से, दुनिया में हर चीज़ की कीमत पैसा नही होता

Money Quotes in Hindi

Money Quotes in Hindi

अब लोगो का क्या है, ये तो कुछ भी बोलते है
माना जरूरी है अब पैसा, पर अब ये हर चीज पैसे से तौलते है

लोग कहते है की पैसा चलता है, मगर हमने कभी पैसे को चलता नहीं देखा
हां कई लोगों के मुंह चुप कराते जरूर देखा है

मैं पैसा हूँ मैं सारे फसाद की जड़ हूँ
मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं

बहुत अमीर होती हैं ये शराब की बोतलें
पैसा चाहे जो भी लग जाये, सारे गम खरीद लेती हैं

पैसे वालों के पास सब होता है
गरीबों का बस एक रब होता है

धन केवल रहन-सहन का स्तर बदल सकता है
बुद्धि, नीयत और किस्मत नही बदल सकता

मैं पैसा हूँ मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते
मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ

अरब खरब धन जोड़िए करिए लाख फरेब
इसे रखोगे कहाँ तुम नहीं कफन में जेब

जब से मैं खुद कमाने लगा
तो एक एक पैसे का कीमत समझ आने लगा

सब ठीक था हमारे बीच, मगर पैसा बीच मे आ गया
हस्ता खेलता रिश्ता ये पैसा खा गया

अमीर आदमी पैसें के लिए मरता हैं
ग़रीब आदमी पैसें की वजह से मरता हैं

ये वो दौर हैं ज़नाब
जहां ऐब छुप जाते हैं पैसा कमाने से

धनवानों का आधा धन तो
यह जताने में चला जाता है कि वे भी धनवान हैं

मैंने अपनो से ज्यादा गैरों पे भरोसा किया
तकदीर का खेल तो देखो, पैसों के चमक ने गैरों का असली रंग दिखा दिया

मैं पैसा हूँ, मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है मगर
जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है

उम्मीद है Paisa Shayari in Hindi में दिए गयी सभी शायरी, स्टेटस और कोट्स आपको पसंद आये होंगे| पोस्ट को आगे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|

Read Also

Paisa Shayari in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap