आज का हमारा ये पोस्ट मजेदार होने वाला है क्यूंकि इसमें हम AadatShayari inHindi को कवर करने वाले| हम सब लोगों की कुछ ना कुछ आदत होती है, कुछ अच्छी तो कुछ बुरी, कुछ खुद से तो कुछ हालातों की वजह से| इस पोस्ट में आपको हर तरह की आदतों के ऊपर शायरी पढने को मिलेगी इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |
Table of Contents
Aadat Shayari in Hindi
एक आदत सी बन गई है तू और आदत कभी नहीं जाती
मुझको आदत है रूठ जाने की आप मुझ को मना लिया कीजिये
तेरी आदत से पीछा छुड़ाते-छुड़ाते कहीं मौत मेरे आगे ना आ जाए
सहारे ढूंढने की आदत नही हमारी हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर है
ना चैन है ना करार, बस है तेरा इंतजार आदत हो गई है दिल को, तेरे प्यार की बेहिसाब
दोस्ती में धोका खाने की आदत डाल लो यहाँ दोस्तों के भेस में सांप घुमते है
आदत है मुझे तेरे ख्यालों में खोए रहने की तेरे ख़्वाब देखते-देखते बस यूँ ही बेवजह सोए रहने की
आदत नहीं हमें पीठ पीछे वार करने की दो शब्द कम बोलते हैं पर सामने से बोलते हैं.
बदल दिया है खुदको, अपनी सभी आदतों को बस तुझ से प्यार करने की आदत, कमबख्त खतम नहीं होती
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमें छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में खुश हैं
Aadat Shayari in Hindi
हो अगर किसी की आदत, तो छोड़ दो उसे जल्द ही पर प्यार हो तो उसे, जिंदगी बना लो अपनी
नहीं थी आदत मुझे इबादत करने की जब तक खुदा मैंने अपना तुझे नहीं बनाया था
बुरे वक्त में अकसर बुरे लोग मिल जाते है बुरे लोग अकसर बुरी आदत दे जाते है
बच्चे मेरी गली के पढ़ने लगे है गज़लें कैसे लगी ये आदत ये कौन जानता है
कुछ नहीं माँगना अब तुम से ऐ ख़ुदा तेरी देकर छीन लेने की आदत हमे मंज़ूर नहीं
लत मेरी लगेगी तुम्हे ये सोचा था मगर की अब होश खुद का रहा नहीं उन्हें सोच सोच कर
छोटी-छोटी बात पर रोने की आदत है उसे और मुझे आँखों में रखते हैं काजल की तरह
रातों को आवारगी की आदत तो हम दोनों में थी अफ़सोस चाँद को ग्रहण और मुझे इश्क हो गया
दर्द सहने की इतनी आदत सी हो गई है कि अब दर्द ना मिले तो बहुत दर्द होता है
भीड़ में भी तनहा हो गए, जो अपने थे दूर हो गए अब आदत है अकेले जीने की, मोहब्बत में कोई हमसे रुसवा हो गए
Aadat Hindi Shayari
तुमने मोहब्बत नहीं की ना इसलिए तुम्हें पता नहीं ये दर्द होता कैसा है बस तुम समझ लो यूं आदत लगाकर छोड़ना बिल्कुल मौत जैसा है
कि बदले बदली ना जाए कुछ आदतें इतनी बुरी होती है उन्हें छोड़ने का मतलब जिंदगी अधूरी होती है
कोई ऐसी वैसी आदत नहीं तुम जिसे छोड़ा जाए तुम्हें छोड़ने का मतलब है अपना दिल अपने हाथों तोड़ा जाए
आदत सी हो गई हे हमारी, अब ये वक्त काटने की अब तो हिम्मत भी नहीं होती, किसी से अपना दर्द बाटने की
बुरी आदत की ताकत का अंदाज़ तब होता है जब उसे छोड़ने की कोशिशकी जाती है
आदत नहीं थी मुझे, इतना बात करने की लेकिन जबसे तुझे देखा, दिल ने इजाजत नहीं दी मुझे सोचने तक की
छोड़ दूँ उसको भला मैं किस तरह से वो मोहब्ब़त है मिरी, आदत नहीं है