Ignore Shayari in Hindi. हम सबके जीवन में कई बार ऐसे मौके आते है जब कोई अपना हमें नजरअंदाज करने लगता है, उसके ब्यवहार में बदलाव आने लगता है | भले ही आपने उस इंसान के लिए ना जाने क्या क्या किया हो लेकिन वो आपसे बचने लगता है ऐसे समय में मन में क्या भाव चल रहे होते है वो सब इस पोस्ट के माध्यम से आपको पढने को मिलेंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |
Table of Contents
Ignore Shayari in Hindi
तू मेरे सामने भी नजरअंदाज करती है मुझे मैं तेरी गैर मौजूदगी में भी महसूस करता हूं तुझे
दिल में जो बस जाते है वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है
नजरअंदाज करने वाले तेरी कोई ख़ता ही नही मोहब्बत क्या होती है, शायद तुझको पता ही नही
आज नजर में रखा कल नजरअंदाज कर दिया ऐसा नहीं चलता है यार, जब मन किया तब इस्तेमाल कर लिया
माना आज हमें, ये दुनिया इग्नोर करती है पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी, उस दिन सबकी जलेगी
नजरअंदाज करने की वजह कुछ तो बताती तुम अब मै कहाँ कहाँ खुद की बुराइयाँ ढूंढू?
उसे नजरअंदाज करूँ भी तो कैसे जिसके इंतजार से भी मैंने मोहब्बत की है
किसी गैर से बात करते करते वो बोर कर देती है मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ, और वो इग्नोर कर देती हैं
प्यार में क्या-क्या मजबूरियाँ सहन कर जाते है जो दिल दुखाते है, न्हें इग्नोर नहीं कर पाते है
रिश्तो को नजर अंदाज करने सें रिश्ते बनते नहीं बिगड जाते हैं
Ignore Shayari in Hindi
सजकर जब मैं महफ़िल में आई, तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था जिसके लिए मैं सजकर आई, बस एक वही इग्नोर कर रहा था
पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है
हम किसी को इग्नोर नहीं करते इश्क़ में टूटे दिल, अक्सर बात नहीं करते
इश्क़ के दर्द की कोई दवा नहीं होती जब कोई इग्नोर करने लगे तो, फिर उसकी कोई एहमियत नहीं होती
आज इग्नोर कर रहे हो कल फिर मुझे याद करोगे आज दूर जा रहे हो कल फिर मेरे ही पास आओगे
नजरअंदाज कर दिया करों उन्हें जो सिर्फ दर्द देना जानते हो तुम्हें
बहुत नजर अंदाज करने लगे हो अब तुम लगता हैं कोई नया आ गया हैं जिन्दगी में
सुनो बिजी रहो लेकिन ऐसे इग्नोर तो मत किया करो
कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो
पहले प्यार से नजरे मिलाती है, फिर बहाने से नजरअंदाज करती है इश्क़ में मासूम लड़कों को, कुछ इस तरह लड़कियाँ बर्बाद करती है
Ignore Shayari in 2 Line
इस दुनिया में धन-दौलत का भाव इस कदर बढ़ा है कि अमीर दोस्तों ने गरीब दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया
तेरी बेरुखी का इक दिन, ये ही अंजाम होगा आखिर भुला ही देंगे तुझे, याद करते करते..
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में नजर अंदाज जितना करो नजर उस पे ही पड़ती है
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया
नजरअंदाज नहीं करता मैं कभी उम्मीदों के मायने क्या होते है,बखूबी जानता हूँ
तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है
इश्क तो उनको भी है हमसे, लेकिन उनके पास गजब का हुनर है हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का
एक बार कोई इग्नोर करे तो दुबारा उसे डिस्टर्ब मत करना
जब मोहब्बत में किसी से रूठिए तो शिकायत कीजिए उनसे क्योंकि सच्चे आशिक, अपने प्रेमी को इगनोर नहीं करते
गहरे समंदर भी क्या शोर किया करते है जिन का साथ दो, वही ignore किया करते है
Ignore Shayari in 2 Line
यूँ तो महफ़िल में हर कोई, मेरे शायरी पर गौर कर रहा था जिसके लिए शायरी कह रहा था, बस एक वही इग्नोर कर रहा था
कितने अंदाज से किया उसने नजरअंदाज ऐ खुदा उसके इस अंदाज को नजर न लगे
नजर अंदाज जितना करना है कर लो अन्दाजा उस दिन का भी कर लो, जब हम नजर नहीं आएंगे
किसी ने मुझसे पूछा कि, तुम्हारा अपना कौन है मैने हँसते हुए कहा, जो किसी और के लिए मुझे नज़रअंदाज़ ना करे
अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं, तो बेशक मेरा ये भ्रम तोड़ दो अगर जरा सी भी मोहब्बत है, तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो
दुनिया में कहाँ वफा का सिला देते हैं लोग मुझे हस्ते हुए को रुला देते है लोग
जितनी मोहब्बत मुझे है तुमसे, तुम्हें भी उतनी ही मुझसे हो जाए जिस तरह से इग्नोर करते हो तुम मुझे, काश ऐसी कोई आदत मुझे भी लग जाए
ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी ना तेरे नजरअंदाज का गम तेरा अहंकार तू ही रख, अपनी दुनिया में व्यस्त है हम
जब मोहब्बत में किसी से रूठिए, तो शिकायत कीजिए उनसे क्योंकि सच्चे आशिक अपने प्रेमी को ignore नहीं करते
नहीं देखा जाता मुझसे जब तुम मुझे IGNORE करते हो हमारे साथ सो कर जब अंगड़ाई तुम कहीं और भरते हो
Ignore Sad Shayari in Hindi
Online होकर भी वो मेरा जवाब नहीं देते हैं मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देते हैं
वो दोस्त आपकी दोस्ती के लायक नहीं हैं जो आपको बस इस्तेमाल और नजरअंदाज करते हैं
मैं अपने दिल की दास्ता सुनाता हूँ जो मुझे इग्नोर करते हैं, अक्सर उन्हें में भुला देता हूं
आप अगर किसी को ज्यादा भाव दोगे तो वह आपको रद्दी के भाव समझने लगता है
जहा प्यार और अपनापन नहीं होता ऐसे रिश्तो को इग्नोर करना ही अच्छा है
जरुरत पड़े तुम्हे तो याद कर लेना हमें आपकी तरह हम इग्नोर नहीं करंगे
तेरा हर अंदाज अच्छा लगा मुझे सिवाय नजरअंदाज करने के
जिंदगी आसान नही होती है, इसे आसान बनाना पड़ता है कुछ को नजरअंदाज करके, कुछ को बर्दास्त करके
जो आपकी खूबियां छोड़कर, आपकी कमियों पर गौर करें बेहतर यही होगा की आप उन्हें Ignore करें
Ignore करना है तो एकदम अच्छे से करो बीच में attention देकर flow मत बिगाड़ो
Ignore Sad Shayari in Hindi
जिनसे थी बेइंतहा मोहब्बत, अब वही शख्स हमें इग्नोर करने लगे है इसीलिये दिल से जुड़े रिश्ते अब टूटने लगे है
करते होंगे लोग दुश्मनों से अंदाज़ हम तो करते है दुश्मनों को नज़रअंदाज़
वो जवाब नहीं देते हैं Seen करके मैसेज का, वह जानते हैं कि किस तरह से इग्नोर कर जाता है
तकलीफ ये नही की, उन्हें अजीज कोई और है दर्द तब हुआ जब, हम नजरअंदाज किये गये
खामियां मेरी शख्सियत मैं शायद रही है बेहिसाब वरना यूं ही मेरी खुशियां नहीं करता वो नजरअंदाज
दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर
लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं
दिल किसी चहेरे पर इतना गौर न करने लगे कि वो हसीना तुझे बेकार समझकर इग्नोर करने लगे
नफरत हो गई है खुद से, जबसे तुमसे मोहब्बत की है नजरअंदाज तुम करते हो हमें, और सजा हमने खुद को दी है
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह और मैं तुझे नजर अंदाज करूं तेरी तरह
Ignore Quotes in Hindi
हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते
इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं क्यों नहीं? सामने से दिल पर खंजर मारते हैं
नजरो के सामने मगर दिल से बहुत दूर था इन दूरियो में तुम्हे इग्नोर करना हमे मंजूर था
आदमी की यहाँ तलाश करो जो अपना नहीं उसे नजर अंदाज करो
अगर तुम्हें देखकर वो ऑफलाइन हो जाए दोस्तों तो इसे इग्नोर ही समझा जाए
उसका गुरूर सातवें आसमान पर है, वो इग्नोर करेगा तुझको पर जब उसका गुरूर टूटे, तो तुम मत उसे इग्नोर करना
कुछ यूँ …वो अपना प्यार बयां कर रहे है आजकल वो हमे नज़रअंदाज़ कर रहे है
आज कोई इग्नोर करता है तो करने दो बस इतना याद रखो, वक़्त सबका आता है
नजरअंदाज किसी को ऐसे भी मत करना कि वो टूट कर बिखर जायें, और मरने की खबर आयें
खुद को इतना काबिल बना लो कि कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे
Ignore Quotes in Hindi
जायज है तेरा हमको नजरअंदाज करना भी अब जरूरत भी कहाँ रह गई तुमको हमारी
मुहब्बत होती तो यूँ नजरें ना फेरते मेरे दिल की समझते यूं गुस्सा ना करते
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है
कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और, तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर, मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम, एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर
भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हूँ, बिलकुल तुम्हारी तरह
तुम मुझसे प्यार भरी बातें किया करो मुझे यार तुम ignore ना किया करो
मुझे इग्नोर करने का शायद, तुम्हें तरीका आ गया बात तो करते हो लेकिन, अब तुम अपने नहीं लगते
इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती
मेरी कोई बात बुरी लग जायें, तो नाराज हो जाना पर भूलकर भी, मुझे नजरअंदाज मत करना
Ignore Shayari For Girlfriend
ब्लॉक करना नहीं नजरअंदाज करना सीखो वरना तुम्हारी कामयाबी कैसे देखेंगे वो लोग
उदासी तुम पे बीतेगी, तो तुम भी जान जाओगे कि कितना दर्द होता है, किसी के इग्नोर करने से
छोटे दिल वाले अक्सर नजरअंदाज करते हैं बड़े दिल वाले तो सिर्फ प्यार करते हैं
अगर कोई पसंद नहीं तो उसे बता दिया करो यूं नजरअंदाज करने से बस गलतफहमिया बढ़ती है
किसी को इतना भी ignore मत करो कि उसकी खामोशिया टूटे, और वो आप की जिन्दगी की धज्जियाँ उड़ा दे
जिंदगी में इग्नोर करने की, सबकी अपनी-अपनी वजह है उसे बेवफ़ा समझा जाए, इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए
मुझे नजरअंदाज ही करना हो तो सिद्दत से करना कही नज़र आ गये तो अंदाज़ बदल जाएगा
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले
इक बार नजरअंदाज करके देखो दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे
नजरअंदाज न किया करो तुम, फितरत मेरी पता है न कि मैं सर पर सवार भी हो जाता हूँ?
Ignore Shayari For Boyfriend
बहुत नजर अंदाज करने लगी हो तुम आजकल बाज आ जाओ वरना, इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन
जब से मेरी चाहत मेरा उतावलापन, उसे Bore करने लगी है तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी Ignore करने लगी है
दुःख तो तब हुवा जब हमने किसी के लिए खुद को बदल लिया और फिर उसी ने हमें देख के नज़रअंदाज़ कर लिया
एक लड़की के दिल को बहुत ठेस पहुँचती है जब वो लड़का उसे Ignore करे, जिसे वो बहुत प्यार करती है
आज तुम हमें इग्नोर करते हो देख लेना एक दिन हम खो जायेंगे फिर ढूंढोगे तस्वीरों में हमें, और हम इस दुनिया की एल्बम से खो जायेंगे
फिर बस तन्हाई ही तुम्हारे दर्द की दवा हो जायेगी मैं नजरअंदाज करने पर आई तो सारी टशन हवा हो जायेगी
ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी, उन्हें हमे यूँ धोका देते पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा, चल छोड़ एक और मौका देदे
हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने, हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया हमने उन्हें प्यार से देखा और, उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया
नहीं गिला तुझसे तेरे खफा होने का, मेरे नसीब में वफ़ा लिखी ही नहीं गैरो के तीर कम थे शायद मेरे सीने पे, छलनी जो कर दिया सीना तेरी बेरुखी ने
यादें तुम्हारी इस तरहा सताती है कि, तुम्हें भूल जाना नामुमकिन-सा कर जाती है तुम्हें भूलना चाहता भी नहीं हूँ, पर इस दफ़ा हमें इग्नोर करोंगे तो दूसरे रास्ते रखना चाहता भी नहीं हूँ
उम्मीद है आप सभी को Ignore Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा| पोस्ट को आगे शेयर जरुर करें |