75+ Akelapan Shayari in Hindi | अकेलापन शायरी

Akelapan Shayari in Hindi. जिंदगी में कई बार ऐसा दौर आता है जब हम अकेलेपन से गुजरते है | ये अकेलापन हमारी जिंदगी में एक ऐसा खालीपन भर देता है जिससे उभारना कई बार मुश्किल हो जाता है | ऐसे दौर से उभरने के लिए एक अलग इच्छाशक्ति की जरुरत होती है | इस पोस्ट में आपको अकेलेप के दौरान मन में क्या भाव होते है वो जानने को मिलेंगे | 

Akelapan Shayari in Hindi

Akelapan Shayari in Hindi

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते

अकेले कैसे रहा जाता है, बस यही सिखाने के लिए
कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में आते है

हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं

इमानदार हैं इसलिए अकेले है
धोकेबाज़ होते तो आज लोगो की भीड़ मैं होते

तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा

अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद

आँखों में नमी है मगर आहें नहीं, रोया हमने है रुलाए तुम नही
ख़ामोश सी ज़ख्मों के साथ, दिल तड़फ उठा है मेरा तंग दिलों के साथ

अकेला खड़े रहने का दम रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं

अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता
मैं दुनियां की किताबो से हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता

अकेलेपन से सीखी है मगर बात सच्ची है
दिखावे की नजदीकयों से हकीकत की दूरियाँ अच्छी है

अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है, दर्द तो होता है
लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते

ये मेरे दोस्त कहा है तू, तेरे बिन बिरान है जहा मेरा
आ जा बस इक बार तू बेजान है दिल मेरा

Akelapan Shayari 2 Lines in Hindi

Akelapan Shaari 2 Lines in Hindi

हमने तन्हाइयों से जाना है
खामोशियां शोर मचाती है

रात की गहराइयों में, चाँद की रोशनी है
अकेले होने की तक़दीर, खुदा की मेहरबानी है

ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है

बात बस नजरिए की है
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु

अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त
बस तू दगाबाज ना निकलना

नाप रहा था एक उदासी की गहराई
हाथ पकड़कर वापस लायी है तन्हाई

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे

अब नाराज नहीं होना है किसी से
बस नजर अंदाज करके जीना है

भावनाएं मर चुकी हैं
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है

अकेले हैं हम, रातें लम्बी हैं
खामोशी में बस, ख्वाबों की तमन्ना है

इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं

अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है

Alone Sad Shayari in Hindi

Alone Sad Shayari in Hindi

मुझे तन्हाई ने  जीत लिया है
जब से तू चला गया, ये दिल हर पल हार गया है

खुशी के लिए हम तरसने लगे है लहू बनके आंसू बरसने लगे है

अपनो ने ऐसा छोडा कि
अब किसी के साथ चलने का मन नही करता

मन मेरा बेचैन सा है
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है

जब हम अकेले होते हैं
तभी हमारे अंदर की ताकत का पता चलता है

अकेले तन्हा जीया ना जाये तेरे बिन
रहु यहा क्या मरा ना जाये तेरे बिन

अब लौट के आजा मेरे हमसफर
ना जाने दूंगा कभी तुम्झे

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है

तन्हा सफर है, मेरी राहें भटकी हैं
पर दिल की दहलीज़ में, अपने ख्वाब बसे हैं

बिना किसी साथी के, राहों में चलता हूँ
मेरी राहों में, अपनी मंजिल की तलाश है

कितना भी कुर्बान हो दूसरे के लिए
एक दिन कुर्बानी बेकार ही जायेगी

कोई तो है जो दर्द को समझता मेरा
अब तो बस तेरी यादों के सहारेहम जीना सिख गए है

इतना अकेलापन है मेरे अंदर कि
सांस भी लेती हूँ तो शोर सा लगता है

Zindagi Me Akelapan Shayari

Zindagi Me Akelapan Shayari

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है

हर शख्स नज़र आता है अपने हमसफ़र के साथ
मैं क्यूँ अकेली खड़ी हूँ अपने गुज़रे हुए कल के साथ

फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो

हम उदास रहते हैं जिसकी यादों में
वह हंस रहे हैं आज किसी की बातों में

किसी की ज्यादा तो किसी की कम है
परेशानियां सबके साथ हरदम है

अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही

अल्फाज चाहे कितने भी हो मेरे पास में
तुम तक न पहुंच पाए तो सब बेकार है

आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलते हो.. मेरे साथ
उसने भी हंसके कहा, और कौन है…तेरे साथ

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है

तुम बिन तन्हा तो नही हुआ हूं मैं
भीड़ में आके तुम्हारी यादें, हमें अकेला रहने पे मजबूर कर देती है

अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है

Alone Shayari 2 Lines in Hindi

Alone Shayari 2 Lines in Hindi

आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर आती हैं
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है

अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है

बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं

तेरे यादो का तूफान ऐसा आया
मै खुद ना समझ पाया कि क्या खोया और क्या पाया

ये दुनिया एक रंगमंच है
अपने किरदार को समझे फिर आगे की ओर निकलें

हाँ सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे

कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है
क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है

भरोशा तो किसी पर मत करो
समय पाकर वो तुम्हे भरोशा करने लायक ही नही रखेगा

नाराज़ उतना ही रहो तुम हमसे, जितना के हम सह सके
कही ऐसा न हो तुम्हारे बिन हमें, जीने की आदत सी हो जाए

कितना अकेला हो जाता है वो शख्स
जिसे जानते तो बहुत लोग है, मगर समझते कोई नही

भरी दुनिया मे कोई तो सहारा ना हुआ
अपने ने साथ छोडा, गैरो का का क्या भरोसा होगा

तोड़ दिया दिल तुमने मेरा मस्तियों में
जी के दिखाएंगे हम भी तुम्हारे ही बस्तियों में

बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम
इस बार हम तुम्हें अपनी ज़िन्दगी में बसा कर रहेंगे

Sad Akelapan Shayari

Sad Akelapan Shayari

जिंदगी की राहों में, अकेलापन साथ है
पर दिल की धड़कन में, ख्वाबों की बातें हैं

जीवन की सफलता, नहीं है तो क्या हुआ
अकेले होने में भी, छुपा है एक खास अहसास

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर
जिंदगी के हर सफर में, हमसफर नहीं मिला करते

नए लोग से आज कुछ तो सीखा है
पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते हैं

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है

मोहब्बत हमने की अदाएं तुमने दिखाया
बेवफाई तुने की सजा हमें क्यों हो गया?

अकेलापन में भी, हैं कुछ अजीब बातें
खोए हुए ख्वाबों में, मिलता है सब कुछ हकीकत से बाहर

अकेलापन के एहसास से बच नहीं सकते, दिल में है  उलझने सुलझ नहीं सकते
भूल जाऊं तेरी बेवफाई को मगर, दर्द से हम कभी बच नहीं सकते

तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले है
पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ

अकेलापन से दिल बेचैन है, दर्द का एहसास हर पल होता है
मरने की अरमां तंग दिलों का है, तुम साथ नही हो तो जीने में सजा हो जाता है

ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है की
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा, तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे

Akelapan Shayari in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap