80+ Aukat Shayari in Hindi

Aukat Shayari in Hindi. औकात या प्रतिष्ठा एक ऐसा शब्द है जिसे हमेशा से ही सामाजिक महत्व को दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है | इसका उपयोग अक्सर व्यक्ति की सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा और महत्वपूर्णता को व्यक्त करने के लिए होता है | इस पोस्ट में आपको औकात से जुडी शायरियां और कोट्स पढने को मिलेंगे | पोस्ट को पूरा पढ़ें और पसंद आये तो इसे शेयर जरुर करें |

Aukat Shayari in Hindi

Aukat Shayari in Hindi

तेरी औकात ही क्या है मेरे इस दिल में बसने की
हम तो शायरी से लोगों की रुह में बस जाते हैं

क्या अंदाजा लगाएगा
मेरी तो शराफत में भी बदमाशी है

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धुल का
मगर दो बून्द बारिश ने औकात बता दी

लोग आपकी औकात का अंदाजा
आपकी बात से नहीं व्यवहार से लगाते है

आँखों से कहो औकात में रहे जनाब
बिना मुझसे पूछे पढ़ लेती है रूह मेरी

सीख ले अपनी औकात में रहना
जो मेरी आँखों में खटकते हैं, वो शमशान में भटकते हैं

मेरी औकात का तुम अंदाजा लगा सको
इतनी तो तुम्हारी औकात नहीं

अपनी आँखों से लड़ कर जो हमने दिन रात देखा था
ऐसा औकात से बढ़ कर हम ने इक ख़्वाब देखा था

Aukat Shayari in Hindi

ख़ाक जैसी औकात है मेरी, मेरे ऊपर है जग सारा
मुझमें ना है गुण कोई, मुझे ऊपर वाले का है सहारा

औकात बड़ी दिखाओगे
तो आपको कभी सच्चे लोग नहीं मिलेंगे

ये इंसान भी कितने अजीब काम करता है
मिट्टी की औक़ात लेकर दौलत पर गुमान करता है

शाखों से गिरकर टूट जाऊ, मै उस पेड का पत्ता नही
आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें

आदतें बुरी नहीं शौक ऊँचे हैं
वरना किसी ख्वाब की इतनी औकात नहीं, कि हम देखें और पूरा न हो

इश्क़ में अमीरी-ग़रीबी देखी नहीं जाती है
क्योंकि औकात से मोहब्बत की नहीं जाती है

ज्यादा स्मार्ट बनने के जरुरत नही
क्योकी तेरी औकात से ज्यादा मशहूर तो मेरे चर्चे है

मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है, तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ, तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है

Aukat Wali Shayari in Hindi

Aukat Wali Shayari in Hindi

कुछ लोगों की वफ़ा की ज़ात नहीं होती
रिश्ते तो बना लेते हैं, बस निभाने की औक़ात नहीं होती

आपको पता है बिगडे वक्त मै जो सच्चा दोस्त होता है
वही हालात पूछता है, बाकी तो सब औकात पूछते है

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती

बिगड़ रहा हो वक़्त तो, न कोई हालात पूछता है
टकरा जाता है कोई अनजाने में, तो सबसे पहले औकात पूछता है

जिन्हें हमने अपना समझा, वो आज गैरों में हैं
हमें दिखाते थे जो औकात, वो आज किसी और के पैरों में हैं

औकात कि बात करने वालो सून लो
जलना तुम्हारे खून मै है और जलाना मेरी खून मै है

दिखा दी है औकात, जिन्हें हम अपना मानते थे
वो ही निकले बेवफा, जिन्हें सबसे करीब मानते थे

हे मालिक! मेरी औकात से बढकर मुझे कुछ न देना
क्योकी ज्यादा रोशनी से इन्सान अंधा भी हो जाता है

Aukat Quotes in Hindi

Aukat Quotes in Hindi

बात तो औकात की होती है जिंदगी में अक्सर
कोई बता जाता है, कोई दिखा जाता है

बहुत कोशिशें की थीं, उसने खुद को बदलने की
मौका मिलने पर जो आज, अपनी औकात दिखा गया

जरा संभल कर
कहीं तुम्हारी औकात तुम्हे और नीचे न गिरा दे

जो खुद को तीस मार खां समझते हैं यहां
हमने उनकी भी औकात याद दिलाई है

औकात लोगों को बड़ा बनती है
अच्छा तो उनके संस्कार ही बनाती है

कितनी भी शिद्दत से निभा लो रिश्तें
लोग औकात दिखा ही जाते है

जब इंसान खुद को खुदा समझने लग जाता है
तो खुदा उसे खुद ही उसकी औकात दिखा देता है

अपने रिश्तों और दोस्तों के बीच
कभी औकात की दिवार मत आने दीजिए

Aukat Quotes in Hindi

झूठ इसलिए बिक जाता है
सच को खरीदने की सबकी औकात नहीं होती

साथ बैठने कीऔकात नहीं थी उसकी
जिसको मैंने सर पर बिठा रखा था

औकात बस इतनी सी रखिये की सामने वाला
आपकी औकात दिखाने से पहले खुद की औकात देख ले

औकात देखकर जरूरते भी सिमट जाती है
जेब में पैसा न हो तो भूख भी मिट जाती है

अगर इज्ज़त दोगे तो इज्ज़त पाओगे
अगर औकात दिखाओगे ना तो बड़ा पछताओगे

वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीँ
क्योँकि शेर से दिल लगाये, बकरी की ईतनी औकात नही

कुछ लोग अपनी औक़ात दिखा देते हैं
गिराने की फ़िराक़ में बस इल्जाम लगा देते हैं

औकात कि बात करने वालो सून लो
जलना तुम्हारे खून मै है और जलाना मेरी खून मै है

Aukat Status in Hindi

Aukat Status in Hindi

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है, हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है

बनाने वाले ने एक समान जिस्म बनाया
फिर ये "औकात" इंसान कहां से लाया

औकात का पैमाना भी आजकल पैसा हो गया है यारों
बिक चुका है ये भी कुछ रईसदारों के हाथ

बडे दिनो बाद किसीने पुछ लिया कि कहा रहते हो
मैने कह दिया औकात मै

दर्द दिल में और मन में जज़्बात लेकर घूमते हैं
इन्सान हैं हम इंसानियत की औकात लेकर घूमते हैं

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी

अब मैं तुझे अपने शब्दों में जगह दूँ, ऐसी तुझमे कोई बात नहीं
अब मैं तेरे बारे में लिखू, इतनी तेरी औकात नहीं

सिलसिला न रुका खुशियों का, कि वो हमारी खुशियों की सौगात थी
कैसे आ जाता कोई गम जिंदगी में, उसके आगे ग़मों की क्या औकात थी

Aukat Status in Hindi

चीज़ों से पहचान हो रही है आदमी की
औकात अब हमारी बजा रहा है

औकात दिखा देती है, एक दिन मोहब्बत भी
इसलिए खुद से ज्यादा चाहत किसी की मत रखना

औकात तो लोगों को डरा कर भी बानाय जा सकता है
इज्जत कमाने के लिए प्यार बाँटना पड़ता है

वो बार बार औकात की बात करता है
इसे वक़्त के बारे में बता दो कोई

कभी जात कभी समाज तो कभी औकात ने लुटा
इश्क़ किसी बदनसीब गरीब की आबरू हो जैसे

चाँद तारों पर पहुंचने का क्यों गुमां करता है तू ए इंसान
मत भूल कभी के दो मुठ्ठी रेत से ज्यादा तेरी औकात नहीं

अपने से छोटों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार
बड़ी औकात वाले ही कर सकते है

गलती मेरी है तुझे इतनी अहमियत दे दी
तुझे तो औकात दिखाने वाला आईना देना चाहिए था

Aukat Attitude Shayari in Hindi

Aukat Attitude Shayari in Hindi

औकात का तो वक्त आने पर पत्ता चलता है
रात को गिदड़ कितना भी चिल्ला ले, सुबह तो शेरो का ही दबदबा होता है

इंसान की दो औकात होती है
एक जिसके साथ वो पैदा होता है, दूसरी जो वो खुद बनता है

अपनी औकात भूल जाए, इतने अमीर भी नहीं है हम और तुम
हमें हमारी औकात बताओ, इतने फ़क़ीर भी नहीं है हम

बुरे वक़्त के साथ जो मैंने अपनी मुलाकात देख ली
किसी की सच्चाई और किसी की औकात देख ली

सून लो बेटा
तुम्हारी सिर्फ किस्मत बदली है औकात नही

औकात तो उसकी बड़ी होती है साहब
जो गरीबों से भी इज्जत से बात करें

बदल गये हम आज
क्योकी बात हमारी औकात पे आ गयी है

औकात तो उनकी मुंह लगाने की भी ना थी
हम तो उनसे दिल लगा बैठे थे

Aukat Attitude Shayari in Hindi

कुछ लोग कागज कि नाव लेकर दरिया पार करने कि कोशिश करते है
समझाता हूँ तो वो लोग औकात कि बात करते है

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है

बुरे वक़्त के साथ, जो मैंने अपनी मुलाकात देख ली
किसी की सच्चाई और किसी की औकात देख ली

उसकी औकात का उसे एहसास जरुरी था
शीशा था, टूटना जरुरी था

सफलता की फसल सींचने को, मेहनत की बरसात बनानी पड़ती है
झुक के सलाम करती है ये दुनिया, पहले बस औकात बनानी पड़ती है

आँखें भी अक्सर अपनी औकात भूल जाती है
खुद है दो पर सपने हजार लिए चली आती है

मेरे औकात से बड़े मेरे सपने है और
मेरे ही खिलाफ खड़े आज मेरे अपने है

बड़ी औकात के बुते मिली "पहचान" विरासत में मिलती है
अपनी पहचान के बूते "बड़ी औकात" बनाना कर्मवीरों का काम है

जूते फटे पहने आसमां पर पहुंचने चले थे
सपने हमेशा हमारे औकात से बड़े थे

बस इतना ही चाहिये तुझसे ऐ जिंदगी कि
जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहे, औकात नही

पनी बड़ी औकात से किसी के आत्म-सम्मान को कभी ठेस न पहुचायें
यही आपकी बड़ी औकात की श्रेष्ठा साबित करेगी

औकात नहीं थी जमाने की, जो मेरी कीमत लगा सके कम्बख्त
इश्क़ में क्या गिरे, मुफ़्त में नीलाम हो गए

ऐ दिल तू ज़रा कम ही हसरतें पाला कर
बस तू अपनी औकात के हिसाब के ख्वाब देखा कर

घूम फिर कर हर शख्उ सी बात पर आ जाता है
मतलब निकल जाए तो, अपनी औकात दिखा जाता है

कोशिशे लाख आजमाई तुम्हारा साथ निभाने में
एक पल भी न लगा तुम्हे औकात दिखाने में

सब की औकात है बस सफ़ेद चादर
और वो भी खुद से ओढ़ने की ताकत न होगी

कभी-कभी जमीन पर, गिरना भी जरूरी है दोस्तों
ऊंचीं उड़ाने अक्सर इन्सान को, उसकी औकात भुला देती है

Aukat Shayari in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap