Black Suit Shayari in Hindi. काले सलवार सूट भारतीय महिलाओं के पारंपरिक और आकर्षक वेशभूषण में से एक है। इसे सादगी और श्रृंगार की भावना के साथ जोड़ा जाता है। अक्सर काले सूट में किसी महिला की सुन्दरता और भी निखर आती है | यूँ ही नहीं काले सूट पर कई शायरियां और गाने बन चुके है | अगर आप भी किसी के काले सलवार सूट की तारीफ में शायरी करना चाहते है तो फिर आप सही जगह पर है | इस पोस्ट में आपको काले सलवार सूट कुछ शानदार शायरी पढने को मिलेगी इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
Table of Contents
Black Suit Shayari in Hindi
आज निकले है वो काल सूट पहनकर खुदा खैर करे दिल के मरीजों की
गोरा रंग काला सूट, मेहरून दुपट्टा कढ़ाई का पूरी रात याद सताएं तेरी, दूजा फ़िक्र पढ़ाई का
तड़प उठा उस वक़्त मेरा दिल उसे देखने के लिए जब उसने कहा कि, कल मैं काला सलवार सूट पहनूँगी
काले सूट में तुम बड़ी खूबसूरत लगती हो मुझे यह भी पता है कि तुम मेरे लिए सजती हो
होगा मशहूर हुस्न शहजादियों के जमाने में मगर काल सूट पहन कर हम भी कमाल लगते है
आज फिर वो काले रंग की सूट पहनकर आई है ऐसा लगता है अँधेरी रात में चाँद निकल आई है
कला सूट पहनकर जब तुम आती हो सबके दिलों पर फिर कहर ढाती हो
वो मेरे दिल का कोना-कोना लूट लेती है जब काल सूट पहनकर, जुल्फों को लहरा देती है
यूँ तो फबता है हर रंग का कपड़ा तुम पर पर काला सूट तुम्हारा कहर ढाता है
मेरा दिल तो तुमने, उसी दिन चुरा लिया था छत पर काला सूट पहनकर, दुपट्टा हवा में उड़ा दिया था
Black Salwar Suit Shayari
काले सलवार सूट में, ये तेरा रुप निखरता है कुछ ऐसे रेशम के दुपट्टे से, कोई चांद झलकता हो जैसे
आज भी उतनी ही खुबसूरत दिखती हो काले सूट में ये बात और है की अब हमें निहारने की इजाजत नहीं है
एक तो कला सूट, ऊपर से गालों पर तिल आगे बढ़ेगी ये मोहब्बत, या जल जाएगा ये दिल
काले सूट में कढ़ाई नहीं होती है गर्लफ्रेंड की याद में पढ़ाई नहीं होती है
काला सूट, काला तिल मुखड़े ते जचदा नजर ना लागे तेनु बचाके बिल्लो रखदा
काला सलवार सूट पहनकर निकली हो, कोई धमाल करोगी क्या यूँ बेपरवाह अंदाज से मत मुस्कुराया करो, शहर में बवाल करोगी क्या?
वो सलवार सूट पहनने वाली लड़की है जनाब़ आंचल कब सिर पे रखना है, खासा मालूम है उसे
कितनी सुन्दर लगती है वो नारी जिसने पहन रखा हो कला सूट
थोड़ी देर के लिए आज वहीं, उसी संगम पे चला गया था मैं जहाँ हम साथ थे, और मैंने कहा था तुमसे बड़ी हसीन हो तुम, जब तुमने कला सूट पहना था
कला सूट, लाल लिपस्टिक, खुले बाल एक पुरूष की तपस्या भंग करने के लिए पर्याप्त है
Black Suit Quotes in Hindi
सादगी से भरे काले सूट में कमाल लग रही हो माथे पर लाल बिंदी, खुदा कसम बवाल लग रही हो
की बेरंग महफ़िलों में भी वो जान भर गयी काले सूट में वो कत्लेआम कर गयी
पहन कर काल सूट, वो ऊपर से बिंदी भी लगा लेती है लबों पे हल्की मुस्कुराहट से वो, सबको अपना दीवाना बना लेती है
उससे कहो कि ये रंग मेरी कमजोरी है वो चुन कर काला सूट ना पहना करें
लाल सूट में वो बहुत प्यारी लगती हैं , पीले सूट में वो हमें हमारी लगती है हरा सूट उस पर जचता नहीं बिल्कुल भी, काले सूट में वो दिल की बीमारी लगती है
हमें नहीं पसंद ये जीन्स टॉप वाली लड़कियां क्या तुम्हें कला सलवार सूट पसंद हैं
काले सूट में कैसी लगती हूँ, वो पूछी अपने जान से आशिक बोला ‘हीरा’ निकल रहा हो, जैसे कोयले की खान से
एक काला पोशाक फैशन के लिए है जो लाल गुलाब रोमांस के लिए है
काहे तू प्यार के खिलाफ लागेलू, जब पहिने लू काला सूट त कंटाप लागेलू अब का कही तोहरा नथुनी झुमका के बारे में तू त खाली काजल और लिपस्टिक में ही जिला टॉप लागेलू
यूँ तो तुमसे मिले एक अरसा हुआ आज मुझको, पर फ़ोन की गैलरी में तुम्हारी वो ही फ़ोटो दिख गयी आज, जो मैंने संगम पर खिंची थी वही काले सूट वाली फ़ोटो, जिसे मैंने हमेशा सहेज़ के रखने का वादा किया था तुमसे
उम्मीद है आप सभी को ये Black Suit Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | पोस्ट को शेयर जरुर करें |