Jija Sali Shayari in Hindi. आज का ये पोस्ट जीजा साली के मस्ती, मजाक से भरे नटखट रिश्ते के ऊपर है | इस रिश्ते में प्यार भरी शरारत है, नौक-झोंक है तो कहीं दुलार है | इसी खुबसूरत रिश्ते के ऊपर शायरी के एक कलेक्शन को हम आपके लिए लेकर आयें है | पोस्ट के आनंद लेने के लिए इसे अंत तक जरुर पढ़ें |
Table of Contents
Jija Sali Shayari in Hindi
तुम्हे देख कर ऐसा लगता है साली काश तुम होती मेरी दूसरी घरवाली
साली जी नजर मिलाके अदा से मुस्कुराती हो क्या चोर हो तुम मुफ्त में दिल चुराती हो
साली का यूँ देख कर धीरे से मुस्कुराना कर जाता हैं कितनों को दीवाना
फोन आए उसका जब भी, मेरे दिल में कुछ होता है मेरी साली को देखकर, मेरा दिल हमेशा धड़कता है
खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना आपकी सिर्फ साली हूँ, लुगाई ना समझना
नया साल आ गया है सोचता हूँ, साली जी कुछ उपहार दूँ जो खुद ही गुलाब हो, उसे क्या गुलाब दूँ
बजती नहीं है एक हाथ से ताली, अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली गोरे गालों पे रंग लगाने को, अच्छी लगती है तो बस साली
सभी रिश्तों में होता है प्यारा जीजा साली का रिश्ता हमारा
हमारी साली से बहुत अच्छी है हमारी यारी एक साली जो हम सब घरवालों पर है भारी
भरोसे की नीव पर एक रिश्ता खिल गया उधमी सालियो को एक सीधा जीजा मिल गया
Jija Sali Shayari in Hindi
होली तो बस एक बहाना है, हमें साली के करीब जो आना है ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे, ना भूल पाएगी इस जनम मुझे
वादे बहुत हुए अब जीजाजी, चाहिए मुझे अब कानो की झुमकी माना जीजी की दिलकशी में आप चूर, पर हम भी आपके कुछ लगते है हुजूर
कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी, नशा करगी उतना ही ज्यादा कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी, क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा
अपनी तो बस एक ही खोवाइश है, सर पे ताज हो साइड में मुम्ताज़ हो और मेरी साली का दुनिया पे राज हो
साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ
दिल में छुपा कर रखना चाहूं, ऐसी है मेरी प्यारी साली उसकी शरबती आंखों को देखकर, महकती है चमन की हर कली
यूँ धीमे से मुस्करा कर, हाय ना देख ऐ साली हसीना खाकर तीर तेरी नजरों के, घायल न हो जाए यह दीवाना
जवानी तो दिया ऐ खुदा तुमने, वाह इस काली आँखों वाली को दे दिया होता तुमने दिल भी, हमारी इस प्यारी सी साली को
सलवार पहनती है वो घुंघरूवाली, हर किसी को लुभाती उसकी लाली अपनी साली को देखकर कहता है जीजा, काश ये होती मेरी घरवाली
नाम साली खुद ही, मेरी जबान पे आ जाता है जब कोई मुझसे ब्यूटी के, बारे में पूछता है
Jija Sali Shayari
जब जीजा साली साथ होते है तो हर लम्हे खास हो जाते है
मत पूछों आज कौन आया हैं, हाय जीजा मेरा आया है बड़ी सूरत के बाद आज उसने, मुझकों गले लगाया है
तेरा ‘मतवाला’ हुस्न देख, दिल मेरा धड़कता है साली फिर भी ये ‘तमन्ना’ है बाकि, बनजा मेरी दूसरी घरवाली
ना ना करेगी, फिर भी उसके गालों को मैं रंग लगाऊंगा इस साल जमकर मैं, अपनी साली संग होली मनाऊंगा
सोचा था कि बड़ी नही छोटी ही सही, पर पट न सकी साली कोई सूरत है इस दिल में तेरी, कैसे मिलती मुझकों कोई
यह दिल टूटने से पहले, ऐ साली गफलत में थे हम कातिल हसीना के दिल को भी, नाजुक समझे हुए थे हम
ऐ जीजा, इलाज तेरे इस दर्द का, मेरे तो क्या पास किसी के नहीं यूँ तो समाया है नस नस में, दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही
हम जीजा साली की यारी होती है अच्छे अच्छों पर भारी
हाय दिल में तो हैं कुछ न कुछ, ऐ साली जी तेरे भी पैगाम ये नजरें देती हैं, चाहे तू नजरे फेरे भी
साली से करना चाहता हूं, अपनी मैं मोहब्बत के वादे पसंद है मुझे उसकी मदहोश कर देने वाली कातिल आंखें
Jija Sali Shayari
हरी मिर्ची लाल मिर्ची मिर्ची बड़ी तेज़ है बीवी मेरी भोली भली, साली बड़ी तेज़ है
रंग दी तेरी दीदी की साड़ी, आ साली अब है तेरी बारी आ रंग दू तेरी चोली, बुरा न मान आज है होली
सब कुछ छोड़ के साली जी तुम मेरे दिल में आ जाओ सुलगते मेरे इस दिल को अब और न तरसाओ
तेरे अंग अंग पर रंग लगाकर, तुझे हसीन कर देना चाहता हूं ओ मेरी साली रानी, तेरे गालों को मैं और भी रंगीन कर देना चाहता हूं
कच्ची गुलाब की कली एक दिन तुम्हारी दीदी थी छलकती हुई शराब का नशा एक दिन तुम्हारी दीदी थी
मुश्किल है दीदार साली के, आज सालों के साथ बैठकर दिल और बैचेन हो गया, आज खिड़की उनकी बंद देखकर
वह जीवन भी क्या जीवन है, जिसमें मनुष्य जीजा न बना वह जीजा भी क्या जीजा है, जिसके छोटी साली न हुई
मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब तुम मुझे अपनी प्रॉब्लम शेयर करती हो और मुझसे पूछती हो की, जीजू इस प्रॉब्लम का हल कैसे निकाला जाये
साली का गुस्सा यारों मगर, बड़ा प्यारा लगता है फोन आए उसका जब भी, मेरे दिल में कुछ होता है
यहाँ मर न जाऊं प्यासा, मेरे बिन पिलाये चली गयी लिया है एक बोसा, छोटा सा, और साली जो तुम खफा हो गयी
Jija Sali Romantic Shayari
जब साली साहिबा हमारे घर को आती है अपने साथ खुशियों की सौगात लाती है
मोहब्बत करनी थी साली से, ऐ दिल तुझको, मगर तू लगा रहा इसकी बड़ी बहनों से दुश्वार करके रख दी हमारी यह जिंदगी, और बता तुमको क्या मिला इन हसीनों से
तुम पर आता है प्यार हमेशा मुझे, कभी तो देखना मेरे दिल का रास्ता ओ मेरी साली सपनों में आ जाओ, देता हूं मैं तुम्हें चांद का वास्ता
अपनी बीवी को ना चाहते हुए भी सहना होता है साली का गुस्सा यारों मगर बड़ा प्यारा लगता है
साली और बीवी दोनों एक जैसे ही है गुस्सा होने के बाद पता चलता है, कितना नुकसान हुआ है
कहा बजती है एक हाथ से ताली, अब पुरानी हो चुकी है मेरी घरवाली इस बार होली पर रंग लगाने के लिए, मुझे चाहिए सिर्फ मेरी प्यारी साली
हाय दिल में तो हैं कुछ न कुछ, ऐ साली जी तेरे भी पैगाम ये नजरें देती हैं, चाहे तू नजरे फेरे भी
मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना, अपना लाल दुपट्टा कफन समझ कर आराम से सो सकुगा कब्र में, हाय हाथ में तेरा दामन
वो नजरें ही क्या जिसकी, आंखें रस की प्याली ना हो वो जीजा भी क्या जिसकी, कोई छोटी साली ना हो
तेरी याद आती हैं साली, जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली याद दिलाती है तेरे होंठो की, उसके होठों की लाली
Jija Sali Romantic Shayari
साली जी आप गुफ्तगु की बात करते हो मुझे तो आपका हम हम कहना भी अच्छा लगता हैं
हमारा और सबका यही कहना है हमारी साली चांद सितारों का गहना है
जीने का मजा तो है तब ही, मेरे आगोश में हो साली तू ही वरना क्यों होठों से हिलाकर, हमारे होश गवाती हो यूँ ही
आज का दिन हमारे के लिए खास है साली साहिबा के आने का एहसास है
तुम्हारी “दीदी” ने हमको किया, हमने प्यार करने पर मजबूर किया “तुम्हारी” याद में दिल चहकता है, तेरी बातों का गुलदस्ता आज भी महकता है
हमेशा हंसती और सबको हंसाती रहती है हर बात पर हर किसी की टांग खिंचाई करती है
आज मेरे दोनों हाथों में लड्डू, सामने पड़ी मिठाई की थाली बायें खड़ी मुस्कुराती बेगम, दायें बैठी खिलखिलाती साली
एक “प्यार” घर में रहेगी और दूसरी बाजार में रहेंगे मस्ती में दोनों अपने जीजा के प्यार में
कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी, नशा करगी उतना ही ज्यादा कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी, क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा
छलकता है नशा जब उठाती, वो अपनी आंखें काली कच्ची गुलाब सी कली है, वो मेरी प्यारी साली
Jija Sali Ki Shayari
खुले असमान में देखो चाँद निराला निकला हम तो गए थे साली जी मिलने, सामने देखा तो साला निकला
जीजा जी तुम कभी मुझसे ऐसी बातें ना करो मुझसे ना सही, मगर इस जमाने से तो डरो
हमारी साली के नखरे भी अजीब हैं, पास रहूँ तो वो दूर भागती हैं जब बैठे रहते हैं किसी और के पास, तो छिप छिप कर हमें झाँकती हैं
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया, तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है, दिल में प्यार का शोला भड़कता है
तुम्हारी बहन चाँद और तुम चाँद का हूर हो करेंगे मोहब्बत तुमसे भी, चाहे कितनी भी दूर हो
मेरी साली रानी तेरी हर ख्वाहिश, मैं आज पूरी करना चाहता हूं इक तेरी मासूम सूरत को ही, मैं याद करता रहता हूं
सूरज की उगती किरणें आपके, चेहरे पर हजारों खुशियां लेकर आएं सदा हंसी से सजा रहे आपका चेहरा, बस यही ईश्वर से दुआएं
मेरे दोनों हाथों में लड्डू, आज मेरे ‘घर’ में फिर रौनक है लौट आयी मेरे ‘घर’ दिवाली, घर में कितना चहल-पहल है, जबसे आयी मेरे घर साली
हर किसी का दिल धड़कता हैं, देख कर साली को दिल की ”तमन्ना” होती हैं, काश ये होती दूसरी घरवाली
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने, हाय इस काली जुल्फों वाली को काश तुमने दिया होता दिल भी, हमारी इस प्यारी सी साली को
Jija Sali Funny Shayari
चाल तो है तेरी मतवाली, और आँखे तेरी है मय की प्याली मै बेहोश हुआ हूँ पीकर, आगोश में जब आई मेरी साली
बड़ी खूबसूरत है आपके मुख की लाली, आपकी आंखें हैं प्यार के रस की प्याली गुड मॉर्निंग के मैसेज के साथ मुबारक हो, सुबह का यह सुहाना मौसम प्रिय साली
जब देखा तेरा सोने सा बदन, देखने लगे मलमल के आँख! छूना चाहा जब हमने साली को, हाय चुपके से आ गयी सास
हम आपके दिल में रहते हैं, हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको साली जी, इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते हैं
वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है, फिर धीरे से नजरे झुकाती है ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे, मिलते ही मेरे दिलो जान पर छा जाती है
प्यार के गुलाल से, तेरे गालों को मैं ‘रंगीन’ कर दूं तेरे अंग_अंग पे रंग लगा के, आ साली तुझे और हसीन कर दूं
फूलों की पंखुड़ियों सी नाजुक है साली हमारी, जैसे परियों से आई है कोई राजकुमारी लगती है वो इस दुनिया में सबसे न्यारी, दुनिया में सबसे प्यारी है साली हमारी
तुझे चाँद की चांदनी का वास्ता है, तुझे इन हसीन नजारों का वास्ता है इजहार का ‘खत’ कही ना देना, तुझे इन शब्दों की “मासूमियत” का वास्ता है
ओ मेरी प्यारी साली साहिबा, काश मैं तुम्हारा पिया होता तरसता हूं अब हमेशा काश, मैंने तुम्हें दिल दिया होता
इस दिल को आदत ऐसी डाल दी, नजरों ने तेरी पिलाकर पीता है जुदा होने के बाद भी, अपने ही अश्कों को मय समझाकर
Jija Sali Love Shayari
बहुत ही प्यारी है साली साहिबा की मुस्कान, दिल की सच्ची है पर तिखी है उसकी जुबान थोड़ी सी शैतान है वो पर है बड़ी ही नादान
रे चाल है तेरी मतवाली, और आंखें हैं मद की ‘प्याली’ मैं बेहोश हुआ पीकर, आगोश में जब आई साली
दिल चाहता है सीने से लगालूँ तुझको इश्क चाहता है कि आंखों में छिपा लूँ तुझको
इतिहास गवाह हैं, लड़की की विदाई के समय इतना दुःख उसके बाप को भी नही होता, जितना उसके जीजा को होता है… ???
छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही, भींच कर तकिये से अपनी जवानी को हाय साली जी क्यों खफा हो गई, अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को
क्राइम पेट्रोल वालो ने जीजा साली के रिश्तों, को इतना शक के घेरे में ला दिया है कि आज कल सालियों ने जूते चुराना भी छोड़ दिया हैं
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं, कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा, “साली तो आधी घर वाली होती है, अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है ऐसा कोई करता है क्या ??
दिल भी क्या कोई चीज है देने की, इसे हम दे बैठे जीजाजी को कर दिया चकनाचूर दिल शीशे को, बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को
जब से तुम्हारी दीदी मुझसे दूर हुई, तुम मुझसे प्यार करने पर मजबूर हुई अब और ना तड़पाओ दिल धड़कता है, मेरे इस दिल में प्यार का शोला भड़कता है
घर का रिश्ता तो हमारा तुमसे, जीजा साली का ही है लेकिन तुम साली कम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो क्युकी तुम हमेशा अपने दीदी का कम मेरा ज्यादा साथ देती हो
साली जीजा जी ऑफर और लोफ़र में क्या अंतर होता हैं जीजा अगर तुम मुझे I Love You बोलो तो ऑफर अगर मैं तुम्हें I Love You बोलूँ तो लोफ़र
उम्मीद है आप सभी को Jija Sali Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | हमें कमेन्ट में बताएं और पोस्ट को दोस्तों में शेयर जरुर करें |