Dosti Status in Hindi. दोस्ती एक अद्भुत और सुखद रिश्ता है, जो दिलों को जोड़ता है और जीवन को सुंदर बनाता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमे विश्वास, समर्पण, और समर्थन होता है। दोस्त वो होते है जो अच्छे दिनों में साथ होते हैं जो हर क्षण को रंगीन बना देते हैं, और बुरे दिनों में, वे सहारा बनते हैं और बताते है की हम अकेले नहीं है | इस पोस्ट में हमने इसी भाव को उजागर करने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आएगा |
Table of Contents
Dosti Status in Hindi
ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत बनेंगे लेकिन साथ कुछ चुनिंदा ही देंगे
बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है
मैं खुशकिस्मत हूँ जो तुम पर हर कदम आँखें बंद कर के भरोसा कर सकता हूँ
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से, आखरी सांस तक
बुरा वक़्त बहुत सही होता है क्योंकि ये छन्नी की तरह सही दोस्तों को छान देता है
लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए
मेरा दोस्त बनने के लिए तुम्हें पागल होने की जरूरत नहीं मैं खुद तुम्हें पागल बना दूंगा
कुछ जाहिर करने की जहाँ जरुरत ना हो वो होती है यारी
वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे ना दोस्ती का मतलब पता था, और ना मतलब की दोस्ती थी
Dosti Status in Hindi
पत्थर कभी गुलाब नहीं होते, कोरे कागज़ कभी किताब नहीं होते अगर लगा ही ले है यारी, तो यारों से हिसाब नहीं होते
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे, मेरा दोस्त तो साथ है
शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे, वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे
Friendship मुझे gravity से भी ज्यादा अपनी तरफ खींचती है
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है
वक्त बदला लोग बदले नही बदला तो मेरा दोस्त
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आयेंगे
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है
साइलेंट मोड पर सिर्फ फोन अच्छे लगते हैं, दोस्त नही
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो की दुनिया कहे, काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो
Yaari Status in Hindi
आओ साथ बैठ के कहानी नई लिखते है उन्हीं दोस्तों के साथ ज़िंदगी नई शुरू करते है
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
कुदरत का नियम है, दोस्त और तस्वीर दिल से बनाओ तो रंग निखर कर आते हैं
अपनी जिंदगी के अलग असूल है यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है
दोस्ती ज़िंदगी की गुलामी में जीने की थोड़ी आजादी देती है
ये दोस्त ही होते हैं साहब जो गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर रोने नही देते
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया
Friendship का मतलब किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ़ना है जो आपकी तरह ही Crazy हो
जहां यारी होती है वहां फिर कोई पाबन्दी नहीं होती
वो दुश्मन ही क्या जिसने वार नहीं किया वो दोस्त ही क्या जिसने साथ नहीं दिया
Yaari Status in Hindi
यारी है इतनी प्यारी जैसे, बिना बादल के बरसता पानी लगती है जैसे कल परसों की कहानी
कहते है हौसलों से उड़ान होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती है
मै नही कहता की, मेरी खबर पूछो दोस्तों खुद किस हाल में हो, बस इतना बता दिया करो
एक दोस्ती ही निभानी सीखी है दूसरा कोई काम न सीखा है ना सीखूंगा
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया, जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है, वहाँ मेरा ही नाम है
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती
दोस्त वो फॅमिली होते हैं जिन्हें आप खुद चुनते हो
हर एक दोस्त एक नयी दुनिया के जैसा है और ये दुनिया तब तक शुरू नहीं होती, जब तक वो दोस्त मिल नहीं जाता
दोस्त फ़रिश्ते की तरह होते हैं यूँ ही नहीं दोस्तों के गले लग के सरे गम कम होते हैं
दोस्ती में कुछ भी सही गलत नहीं उसके लिए मैं सही, मेरे लिए वो सही
Royal Dosti Status in Hindi
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है
दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी, दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है
जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
ख़ुशी भी बाँट लेते हैं, गम भी बाँट लेते हैं वो दोस्त हैं यार, दो दिन ना मिलो तो साले पार्टी भी मांग लेते हैं
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है, प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है पर दोस्त Enquiry Counter है, जो हमेशा कहते हैं May I Help You
दोस्ती कोई खोज नहीं होती, और यह हर रोज नहीं होती अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
एक वफादार दोस्त हजार रिश्तों से ऊपर होता है
छोटे से दिल में गम बहुत हैं, जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे, कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है
जीवन का एक हिस्सा तो हम बनाते हैं और दूसरा हिस्सा हमारे द्वारा चुने गए दोस्त सवार देते हैं
Royal Dosti Status in Hindi
पीठ पीछे बुराई करते हुए और सामने वाह वाई करते हुए
मोहब्बत हर बार दोस्ती से हारती है क्योंकि मोहब्बत रुलाती है और दोस्ती हंसाती है
प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है, मेरे धड़कन की जान है
दोस्त वो है जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए
अंत में हमें दुश्मनों की कही गयी बाते नही बल्कि अपने दोस्तों की चुप्पी याद रहती है
हम कहाँ जायेंगे तुम जैसे दोस्तों को छोड़कर, तुम्हारे बिन दिन नहीं गुजरता जिन्दगी क्या खाक गुजरेगी
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है
सच्चा दोस्त वो है, जो आपके साथ खड़ा होता है जब सब आपको छोड़ कर चले जाते हैं
दोस्त के बिना ज़िंदगी बिना ताले की चाभी जैसी होती है
दोस्त हमेशा किताबो की तरह होने चाहिए थोड़े मगर चुनिन्दा
Friendship Status in Hndi
सच्चा दोस्त वही है जो पहले ही आंसू को देख लेता है दूसरे को पोछता है और तीसरे को आने ही नहीं देता
“दोस्ती” शब्द नही जो मिट जाए, उम्र नही जो ढल जाए, सफर नही जो कट जाए ये वो एहसास है जिसके लिए जिया, जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए
इस दिल के हाथों होकर मजबूर मौका दे देते हैं दिल में रहने वाले दोस्त तभी तो धोखा देते हैं
कौन कहता है, कि दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है
दोस्ती में हम उस दुनिया की सैर करते हैं जिसे हमने उस दोस्त के आने से पहले देखा ही नहीं होता
मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं, दिल के बड़े सच्चे हैं अकल से थोड़ा कच्चे, मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं
आज कल की दोस्ती का सच तो यह है कि लोग इतनी दोस्ती बनाकर रखते हैं, कि बस संतुलन बना रहे
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं अब तक हम तो तुझको खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं
दोस्तों से कुछ भी नहीं छुपाया करो कमीने हैं साले, चेहरा देखकर बता देते हैं दिल का हाल क्या है
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज कृष्ण के अलावा, कौन सी दौलत थी सुदामा के पास
Yaari Dosti Status in Hindi
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता
दोस्त वादे नही करते फिर भी हर मोड़ पे, अपनी यारी निभाते हैं
जरूरी नहीं के लड़कियां ही दिल तोड़ती हैं कुछ अच्छे दोस्त भी दिल तोड़ देते हैं
हर कोई मेरा दोस्त नही और मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नही
जिंदगी में फिर मिले हम कहीं, देखकर नजरें ना झुका लेना तुझे देखा है यार कहीं, ऐसा कहकर गले से लगा लेना
सच्चे दोस्तो को सुख दुख की पहचान होती है तभी तो जमाने में दोस्ती महान होती है
दोस्ती फायदे के लिए नहीं बल्कि जीवन में सही रास्तो पर चलने के लिए की जाती है
ना कोई Ex है, ना कोई Next है, ज़िन्दगी जीता हूं शान से क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है
हमारी दुनियां में बस यारी नाम का ही सिक्का खनकता है
Sachi Dosti Status in Hindi
पक्की दोस्ती वही है जिसमें दोस्त आपके गिरने पर उठाए जरूर लेकिन हंसने के बाद
सच्चे दोस्त कभी एक दूसरे को i Love u नही बोलते उनकी तो गालियों मे भी प्यार छुपा होता है
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल है जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल है
ना पैसा चाहिए, ना कार चाहिए जिंदगी भर साथ देने वाला, तेरे जैसा एक यार चाहिए
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी एक मै हूँ और एक मेरा पागल दोस्त
जिस तरह परछाई आपका साथ नहीं छोड़ती उसी तरह एक सच्चा दोस्त कभी भी आपका साथ नही छोड़ता
सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है
अगर दोस्ती ही दौलत है, तो हम इस शहर के सबसे अमीर इंसान हैं क्यूंकि हमारे पास जान लगाने वाले दोस्त हैं
मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे उसने मिला दिया आपसे और कहा, संभालो इसे ये अनमोल है सबसे
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते हैं लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते हैं लोग दुनिया मे दोस्त देखते हैं , हम दोस्तो मे दुनिया देखते हैं
2 Line Dosti Status in Hindi
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का बस एक हिस्सा है दोस्तों तुम मुझे खुश समझकर दुआओं में ना भूल जाना
दोस्ती का मतलब ये नहीं कि आपको किसी को लम्बे समय से जानते हो बल्कि Friendship वहां है जिसने कभी आपका साथ नहीं छोड़ा
रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने दुश्मन भले ही आगे निकल जाए, पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे, तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त, कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती दोस्तों की कमी हर पल रहती है, तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
आपके पास दोस्तों का खजाना है, पर ये दोस्त आपका पुराना है इस दोस्त को भुला ना देना कभी, क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है
हर पल हम आपके साथ हैं, तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं आपका हो न हो पर हमें, आपकी कमी का हर पल अहसास है
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहला खरीददार मैं हूँगा तुझे खबर नहीं होगी तेरी कीमत की पर सबसे अमीर मैं हूँगा
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था, कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है, कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था
दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे, फिर रूठे तो दिल टूटे अगर फिर भी रूठे तो, उतार चप्पल और तब तक मार साले को, जब तक चप्पल ना टूटे
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है, और प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है, लेकिन दोस्त Enquiry Counter है
दिल अरमानो से हॉउसफुल है, पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है, पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से ही ब्यूटीफ़ुल है
उम्मीद है आपको Dosti Status in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | पोस्ट को आगे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |