Matlabi Duniya Status in Hindi. ये दुनिया मतलबी लोगों से भरी पढ़ी है जो हमारे आस पास रहते है और मौका मिलने पर हमें धोखा देते है | अक्सर हम इस तरह के लोगों को पहचान नहीं पाते है लेकिन ये हमारे करीबी ही होते है और जैसे ही इनका हमसे मतलब निकल जाता है ये हमें पीठ दिखा कर चले जाते है | आज का ये पोस्ट ऐसे ही लोगों पर है इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |
Table of Contents
Matlabi Duniya Status in Hindi
छोटी बातें करते हैं जो लोग, चार पैसे में बिकते हैं जो लोग करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश, पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग
जब मिलो किसी से, तो जरा दूर का रिश्ता रखना बहुत तङपाते है, अक्सर सीने से लगाने वाले
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है
दुनिया का उसूल हैं, जब तक काम है तब तक नाम हैं वरना दूर से ही सलाम हैं
ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला हर मोड़ पर एक मतलबी यार मिला
बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया, सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया कोई मर भी रहा होगा इनके सामने, पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया
मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ़ बहाने हैं
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है
मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता
आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी, भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि दिल पर करेंगे ये वार, आंखों से न बहा पाओगे पानी
Matlabi Duniya Status in Hindi
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे अब तो लोग बात भी मतलब से करते है
समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को
भरोसा उठ गया है हर एक इंसान से कोई बात भी करने आए, तो मतलब कि बु आती है
ज़रा भी नहीं देखेंगे किसी और को हम तुमको पाकर मतलबी हो जायेंगे हम
दुःख दर्द ग़म आँसू और फ़रियाद है पता नहीं इस दुनिया में कितने लोग आज़ाद हैं
वक्त कहाँ है किसी के पास जब तक कोई मतलब न हो खास
इस कलयुग की दुनिया की, यह है सबसे बड़ी बीमारी सबको है एक दूसरे से, बस मतलब की ही यारी
मतलबी हो गया है हर एक चेहरा भरोसा करना सोने खरीदने से भी महंगा है
मैं अब ऐसे लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है
इस मतलबी दुनिया में ज्यादा अच्छा बनना भी ख़राब है
Matlabi Log Status in Hindi
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं
जमाना सिर्फ मतलब का रह गया है जनाब यहां कद्र रिश्तों की नही मतलब की होने लगी है
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं
मतलबी दुनिया में लोग खड़े हैं, हाथों में पत्थर लेकर मैं कहां तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला
नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था
जैसी तुम हो, वैसी ही दुनिया है मतलबी तुम हो, मतलबी दुनिया है
कुछ मतलबी लोग ना आते तो जिन्दगी इतनी बुरी भी ना थी
मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे हो नुकसान किसी का भी, देखे जाते खुद के फायदे
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे
Matlabi Log Status in Hindi
थोड़ा सा परेशान हूं, इस दौर में यूं ना रुलाया करो मतलबी रिश्तो का बोझ, हमसे उठवाया ना करो
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी ही निकला सिवाय एक आईने के जो वफादार निकला
मैं मतलब के लिए किसी से मतलब नहीं रखता दुनिया के सारी बात तुम रखो लेकिन, दुनिया तुम्हारी एक भी बात नहीं रखेगी
वहां क्या है? वहां दुनिया है दुनिया कैसी होती? दुनिया मतलबी
जिनको कभी हमने चलना सिखाया था आज वही हमारे पैर काट रहे हैं
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं मतलबी लोगों की फितरत है की, वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं
मतलब का जमाना झूठा इजहार है हमारी पीठ पीछे उनका एक और प्यार है
जो ख्वाहिशों के बाजार में, मतलबी मंजर दिख रहे है ये सब दिखावटी चेहरो का कमाल है
ऐ दिल तू क्यों रोता है ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता हैं
मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है
Matlabi Shayari in Hindi
किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता बस मतलब निकल जाना चाहिए
दिल की दुनिया को ख़ामोश मत रखना तकलीफ़ होगी पर हमेशा सच ही कहना
बहुत मतलबी होते है कुछ लोग जब काम तब दुआ सलाम
अगर मिलना ही है तो कदर करने वालो से मिलो मतलबी लोग तो खुद तुमसे मिलने आएंगे
बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है
मतलब भारी दुनिया में मैं भी ठहरा मतलबी मुझे भला बेमतलब की मोहब्बत कैसे मिलती
मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है धोखा वहीं देता है, भरोसा जिस पर होता है
ये दुनिया में साहब लोग बहोत मतलबी हैं थोड़ा सा प्यार दिखा कर पूरी जिंदगी खराब कर देते है
बिना मतलब के इस दुनिया में कोई किसी का भला नहीं करता
मैं बुरा हूँ मुझे पता है मगर मैं मतलबी नहीं हूँ
Matlabi Shayari in Hindi
इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे
मतलबी लोग आपके साथ नही बल्कि आपकी हेसियत के साथ होते है
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है
झूठे वादे करके, अक्सर मुकर जाते हैं दुनिया के कुछ मतलबी लोग, मतलब के लिए सब कुछ छोड़ जाते हैं
कुछ यूँ वो मतलबी करार हो गया जब उसे हर हसीं चेहरे से प्यार हो गया
मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं, मतलब निकालने वाले खुद को बहुत समझदार समझते हैं, ये शहर में रहने वाले
मन तो है कि पूछ ले खैरियत उसकी लेकिन डर भी है, वह फिर हमें मतलबी ना कह दे
जब से देखी हैं हमने दुनिया करीब से लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से
इस मतलबी दुनिया में ज्यादा अच्छा बनना भीं खराब हैं
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा
Matlabi Dost Status in Hindi
दिल टूट सा गया है इन बदलते इंसानो से और बेईमान लोगो से
वक्त, मौसम और लोग, सबकी एक सी फितरत होती है कौन कब कहाँ बदल जाए, पता ही नहीं चलता
आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे
शायद कि मौत ही हो मेरे दर्द का इलाज मतलब कि उसको दिल से निकाला न जाएगा
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि जब ये आता है, तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है
मानता था मैं दुनिया के लिए, कीमती होगा प्यार वहम था मेरा, मतलबी निकला यह सारा संसार
इंसान की तकलीफे किसी को नजर नही आती सबको बस अपने काम से मतलब है
इश्क भी मतलबी है अब मुनाफा देखकर पलटी मार जाता है
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग आपके दिल में उतर जाते हैं
फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें
Matlabi Dost Status in Hindi
दिल शहर में जाता है लोगों का अपनापन देखकर हिम्मत नहीं रही अब खुद को गिरा के कुछ पढ़ने की
जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से
बात का सही मतलब कोई समझना नही चाहता और मतलब की बात दुनिया तुरंत समझ लेती है
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां मतलबी दोस्त हैं, मतलबी यार हैं
मतलब है तो ज़िक्र है वरना किसको किसकी फिक्र है
सच्चे लोग जितनी जगह दिल मे नही बना पाते उतनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते है
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है, कोई कहता है, दुनिया दोस्ती से चलती है लेकिन जब अजमाया तो पता चला की, दुनिया तो बस मतलब से चलती है
पहले लोगों से सुना करते थे, लेकिन तुमसे मिलकर जान गए कि प्यार मतलब से भी होता है
जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा
Matlabi Rishte Status in Hindi
इस दुनिया से हमने यही है सीखा, जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा उनसे बना लो समय पर दूरी, इससे पहले ये जीवन कर दें फीका
खर्च कर दिया खुद को कुछ मतलबी लोगों पर जो हमेशा मेरे साथ है, सिर्फ मतलब के लिए
मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है
अब दोस्ती वालो का जमाना गया यारो ये मतलबी लोगों का दौर है
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे जब तक हम उनके काम आते थे
ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है दुनिया मर जाएँ तो जीने की दुआ देती है दुनिया
जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ उसी ने आज अकेला छोड़ दिया
हम किसी को क्या बेगाने करेंगे जिसका मन भर जाता है वो हमें छोड़ कर चला जाता है
हमने भी सीख लिया है लोगों से की कैसे रंग बदलना है
वो तब तक ही हमारे साथ थे जब तक उन्हें हमसे मतलब था
Matlabi Log Shayari in Hindi
पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते है
जब इन्सान की जरुरत खत्म हो जाती है उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है
मतलबी इस दुनिया में, मतलबी तु भी बन चलता अगर साथ कोई, साथ उसके तु भी चल
मतलब की है दुनिया यारों बिन मतलब कोई यार नहीं ना हो पूरी अगर ख्वाहिश, तो करते हैं दावा की प्यार नहीं
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए कभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है, उसे मतलबी लोगो से
मतलबी दुनिया की एक कहानी, मतलब निकली तो आप कौन, आपको हमने पहचाना नहीं ?
इतना खुश हो जाओ कि, ये मतलबी दुनिया भी परेशान हो जाए ना जाने इसे किस बात की ख़ुशी है
वो कहती थी तुझसे इश्क़ है, बेवज़ह, बेमतलब, बेमिसाल अपनी ख्वाइशें बता बता कर, उसने कर दिया हमारा बुरा हाल
कोई मिला ही नही जिस को वफ़ा देते हर एक ने दिल तोड़ा है, किस किस को सजा देते
मेरे दिल के अंदर गेहराई में उतर गया, वो मेरी साँसों और परछाई में उतर गया जिसने किये थे कभी ना छोड़ने के वादे, मुझसे अच्छा मिला उसे तो वो मुक्कर गया
सू छुपाना था इसीलिए पीछे मुड़ गए, कोई उसको बताये हर बार पीठ दिखाने का मतलब बेवफा नहीं होता
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर
कुछ लोग आपसे सिर्फ इतनी मोहब्बत करते हैं, जितना आपको इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ उनका मतलब खत्म हो वहां, उनकी मोहब्बत भी खत्म हो जाती है
मोहब्बत का हुनर अब आता किसे है यहां अपने स्वार्थ में मतलब से की हुई बातों को ही अब इश्क़ कह देते हैं लोग
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है, मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग अपना दर्द उन लोगो के सामने छुपाना ही पड़ता है
खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा होता है मतलबी इंसान, ऐसे लोगों को पहचानना नहीं होता आसान ये लोग अक्सर मीठी बातें करते हैं, मौका पड़ने पर ही दिखा देते हैं अपनी पहचान