Funny Shayari For Friends. हँसना सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है ये तो हम सभी जानते है लेकिन हंसी अगर दोस्तों के साथ बांटकर हो तो उसकी बात ही अलग होती है | आज का हमारा ये पोस्ट भी हंसी और ठहाकों से सम्बंधित है जहाँ हम आपके लिए दोस्ती से सम्बंधित फनी शायरी लेकर आये है |
Table of Contents
Funny Shayari For Friends
अरज़ किया है, जरा गौर फरमाइए ना ही ज़रुरत है सितारों की, ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की एक दोस्त चाहिए आपके जैसा, जो वाट लगा दे हज़ारों की
तुझे दोस्त कहूँ या कुरकुरा तू टेढ़ा है पर साले मेरा है
कौन कहता है अब बंदर इंसान नहीं बनते मेरे दोस्त को ही देख लो
तू दोस्त नहीं ज़िंदगी है मेरी और लानत है मुझे ऐसी जिंदगी पे
आज दिल करता हे कोई ग़हरी पोस्ट कर दू फिर सोचा की अगर मेरे दोस्त डूब गए तो लेने के देने पड़ जायेंगे
कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है
तुझे प्रेम के वो अक्षर ढाई मिले, खुशियां सदा तेरे घर में छायी मिले ये मेरी दिल से दुआ है तेरे लिए, मेरे दोस्त तुझे पूतना जैसी लुगाई मिले
जब तक सूरज चांद रहेगा तेरी बेइजत्ती करना मेरा काम रहेगा
मेरे दोस्त तू एक खूबसूरत एहसास है ऊपर वाली लाइन एक दम बकवास है
कोई बताओ यार.. ये शर्म-ओ-हया कहां मिलती है मुझे अपने कुछ दोस्तों के लिये खरीदनी हैं
Funny Shayari For Friends
मुश्किल से मिलते है ये दोस्त इसलिए मेरा ज़रा ख्याल रखा करो तुम लोग
आसमान जितना नीला है, सनफ्लॉवर जितना पीला है पानी जितना गीला है मेरे दोस्त का स्क्रू उतना ही ढीला है
डब्बे में डब्बा डब्बे मे केक, तू एक नंबर का गधा है मेरे दोस्त,ज़रा आईने मे देख
कौन कहता है के इश्क़ सिर्फ एक बार होता है अगर बन्दा मेरा दोस्त जैसा हो, तो बार बार हो सकता है
अगर आप किसी लड़की को सच्चे मन से चाहो तो आपके कुछ दोस्त भी उस लड़की को चाहने लगते है
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है
अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो क्यूंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं, कोई हँसता है तो कोई रोता है पर सबसे सुखी वही होता है, जो शाम को दो पैग मार के सोता है
सोच रहा हूँ एक पागलखाना खोल लूँ दोस्त बहुत बढ़ गए हैं मेरे
ए गुलाब अपनी खुशबू को मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे ये सर्दी के मौसम में, अकसर नहाया नहीं करते
Funny Friendship Shayari in Hindi
चुगली में गिरावट आई है कोरोना की बीमारी जो छाई है
फ़िलहाल एक ऐसे दोस्त की जरुरत है जो ये कह दे कि तू टेंशन ना ले तेरी सेटिंग में कराऊंगा
दोस्तों से प्रॉब्लम शेयर करनी चाहिए, क्यूंकि वो आपके ऐसे सोलूशन्स देते है के आप अपना प्रॉब्लम ही भूल जायेंगे
बात अलग करती हु पर गलत नहीं, अब मेरी हर बात तुमको समझ आ जाये इतना दिमाग तो तुम में है भी नहीं
मुझे छोड़कर बन गया तू लल्लू, मुझे तो मिल गई एक नई गर्लफ्रेंड तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू
जिन दोस्तों के शुगर की बीमारी है, वो दोस्त कभी सब्र का इंतजार न करे क्योकि आपको तो पता ही होगा की, सब्र का फल मीठा ही होता है
ब मुक़द्दर का ढीला हो पजामा तब गधे को भी पड़ता है दोस्त बनाना
पानी की प्यास और मेरे दोस्त का बकवास दोनों ही आउट ऑफ कंट्रोल है
देखो बात करनी हो तोह ढंग से किया करो यूँ गए भैंस की तरह हम्म हम्म ना किया करो
तेरी गलतियों को माफ़ कौन करता, मैं ना रहता तो तुझसे इन्साफ कौन करता शुक्र है खुदा ने सलामत रखा मेरे दोस्त को, वरना मेरी शादी में जूठी प्लेटें साफ़ कौन करता
Funny Shayari on Friendship in Hindi
ऐ दुनिया ऐ महफ़िल मेरे काम की नहीं मेरे पास जितने भी दोस्त हैं, उसमें से कोई किसी काम के नहीं
खुदा की महफ़िल से फिर से कुछ गधे फरार हो गए कुछ पकड़े गए और कुछ मेरे यार बन गए
अभी तो दोस्ती शुरू हुई हैं, वक्त आने पर दोस्ती का फ़र्ज भी निभाएंगे दिल पर पत्थर रखकर एक दिन, हम खुद आपको मेंटल हॉस्पिटल छोड़ आयेंगे
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्यों साँसों की बदबू फैला रहे हो
ख़ुदा ने जब तुम्हें बनाया होगा, कन्फूजन का एक लम्हा आया होगा कभी मंकी तो कभी डंकी बनाना चाहा होगा, और बाद में दोनों का मिक्स्चर पंसद आया होगा
ए दोस्त हमारी दोस्ती इतनी ग़हरी हो जो तुम्हारी Gf हो, उसके साथ शादी मेरी हो
प्यार कभी ना करो परदेसी से,रोते रोते नैना थक जाएँगे प्यार करो पड़ोसी से, खिड़की से भी दर्शन हो जाएँगे
इतनी गहरी है दोस्ती हमारी, इतनी गहरी है दोस्ती हमारी जितना गहरा हथेली में पानी होता है
अपना हाथ अपने सिर पे फेरो, 1 बार फिर फेरो अब तो तुम्हे यकीन आ गया होगा कि, गधे के सर पे सींग नहीं होते
जिन्हें कोयल समझा वो कौवा निकला, दोस्ती के नाम पर सब हौवा निकला, जो रोका करते थे हमें शराब पीने से, आज उनकी जेब से पौवा निकला
Funny Shayari in Hindi For Friends
हम दुआ करते हैं खुदा से, कि वो आप जैसा दोस्त और ना बनाए एक कार्टून जैसी चीज़ जो हमारे पास है, कहीं वो भी कॉमन ना हो जाए
आँखों में आँसू और चेहरे पे हँसी है, साँसों में आहें और दिल में बेबसी है पहले क्यों नहीं बताया यार, कि दरवाजे में तेरी ऊँगली फंसी है
ना रखो जरूरत सितारों की, ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की
मेरे पास भी 1 Lembo होनी चाहिए, टीम में मुझे Dhoni चाहिए बंदर सी शकल और गधे सी अकल, और कहता है मुझे Sunny Leone चाहिए
तेरे बारे में सोचा तो मुझे एक ख्याल आया, तुझे मैंने दोस्त बना के ज़िन्दगी में क्या पाया बाकी बातों को तो तू मार गोली, पहले ये बता तूने पड़ोस वाली आइटम को कैसे पटाया
हमारी दोस्ती की उम्र हमसे ज्यादा होगी, हमारी हर एक बात हमारे लिए वादा होगी लेकिन ध्यान रहे कि जिसने भी तोडा ये वादा, तो उसकी धुलाई भी सबसे ज्यादा होगी
आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो, दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो जाए की, जूते तुमको पड़े और करतूत मेरी हो
आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला, वो न निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे, रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे
आहट-सी आती है तो लगता है मेरा दोस्त आ रहा है क्यूंकि भूतो के आने की तो आहट ही होती है
जली को आग कहते है बुझि को राख कहते है और जो तेरे पास नहीं है मेरे दोस्त उसे दिमाग कहते है
Funny Friendship Shayari
आप का आशियाना दिल में बसा रखा है, आप की यादो को सीने से लगा रखा है पता नहीं याद आते है आप ही की क्यों? वैसे दोस्त तो हमने औरों को भी बना रखा है
कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए, बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए मेरे दोस्त अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो, आठवें दिन नहा लेना चाहिए मेरे दोस्त
एक शराबी दोस्त की दास्तां, सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं पर किसके सहारे छोडू? सभी कमीने है साले, पी जायंगे
ये दोस्त न कभी तुझे कोई ग़म हो, ना कभी तेरी खुशियाँ कम हो देने वाला तुमको ऐसे आइटम दे, जो दबंग की मुन्नी से कम न हो
आज तुम पर आँसुओं की बरसात होगी, फिर वही कड़कती काली रात होगी SMS ना करके तूने जो दिल दुखाया मेरा, जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी
बुरी से बुरी शकल देखी है मैंने मगर मेरे दोस्त, तेरा तो बेड़ा ही गडक हुआ पड़ा है
उम्मीद के सहारे जिया नहीं करते, गम के प्यालो को पिया नहीं करते कुछ ऐसे दोस्त में मेरे, जिनको परेशान ना करू तो हमें याद भी नहीं करते
अगर आप मेरे सच्चे दोस्त हो तो जबाब सिर्फ हां या ना में देना, सवाल:- क्या आपने भिखारी के कटोरे में से चिल्लर चुराना छोड़ दिया?
ये दोस्ती नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये बेज़ती का दरिया है और गालियां सुनते जाना है
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है जैसे छोटे से दरवाज़े में भैंस फंस गई है
Funny Shayari For Best Friend in Hindi
शुक्रिया करो उस खुदा का जिसने हमें आपको मिलवाया एक प्यारा ब्यूटीफुल दोस्त हमने ना सही आपने तो पाया
मेरे यार तो बहुत अच्छे है अक्ल के थोड़े कच्चे लेकिन दिल के बड़े सच्चे है
अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानो ये हमारी, नारी के चक्कर में, कभी मत भूलों यारी लात मारेगी ये नारी तो याद आएगी यारी, ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी
सितम ढाने की हद होती है, पास ना आने की रूठ जाने की हद होती है एक SMS तो कर दे जालिम, पैंसे बचाने की भी हद होती है
मेरे दोस्त कितने अजीब है, फिर भी मेरे कितने करीब है ना वो कॉल करते है ना मैसेज, क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब है
फ्रेंड्स को राज बताने से बेहतर हैं बड़ा बड़ा कर के न्यूज़ पेपर में प्रिंट करवा दो
ये दोस्त खूब मुस्कुराना, क्या गम है, आज कल टेंशन किसको कम है तुझे याद करने वाले तो बहुत होंगे, लेकिन तंग करने वाले तो ओनली हम है
ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से मेरा दोस्त डरता है तो, बस अपने बाप की मार से
बागों से सारे फूल गिर जाते है, जब मेरा दोस्त आता है क्या करे बेचारे का वजन ही कुछ ज़्यादा है
मेरे दोस्त को देखकर आज चाँद भी शरमाया है लगता है साले को फिर से पागलपन का दौरा आया है
Dosti Funny Shayari
पानी आने की बात करते हो, दिल जलाने की बात करते हो चार दिन से मुंह नहीं धोया, तुम नहाने की बात करते हो
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो, अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो, उसे चैन की नींद सोने मत दो
नफ़रत न करना कभी हमसे, हम यह सह नहीं पाएंगे बस एक बार कह देना की जरूरत नहीं तुम जैसे यारों की आपकी कसम आपको पीटने आपके घर तक चले आएंगे
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हो भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओनी से कम ना हो
फूलों का तारो का सब का कहना है मेरी बेस्टी पागल है और उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है
बारिश का मौसम बहुत तडपता है, उनकी याद हैं जिन्हें दिल चाहता है लेकिन वो आए भी तो कैसे, ना उनके पास रैन कोट है और ना छाता है
ऐ दोस्त, हर खुशी को तेरी तरफ मोड़ दूँ, तेरे लिए चांद सितारे तक तोड़ दूँ सारी खुशियों के दरवाज़े तेरे लिए खोल दूँ, इतना ठीक है या दो चार झुठ ओर बोल दूँ
मुसीबत का सिरप हो तुम, टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम आफत जा इंजेक्शन हो तुम, पर करें क्या आख़िर क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम
मैंने कहा काश ऐसी कोई जगह होती, जहाँ मोहब्बत चेहरों से नहीं रूह से होती दोस्त बोला, वो जगह कब्रिस्तान होती
कोई आँखों से बात कर लेता है, कोई आँखों में बात कर लेता है बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों, जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है
Comedy Shayari For Friends
पी लेंगे हम तुम्हारे हर एक अश्क, कभी अपनी महफ़िल में हमे बैठाकर तो देखो भाभी कहोगे तुम खुदकी गर्ल फ्रैंड को, कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना, गुस्से से कहु तो दिल पर मत लेना कल क्या पता हम रहे या न रहे, इसलिए जब भी में आपको मिलू तो कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना
तुझे ऊपर वाले ने बनाया क्यों होगा, बनाकर ज़मीन पर लाया क्यों होगा अब तक सोच रहा हूँ मैं ये, तुझे मेरा दोस्त बनाया क्यों होगा
मेरी ख़ुशियों का हिसाब कौन करेगा, मेरी ग़लतियों को माफ़ कौन करेगा ऐ खुदा मेरे सारे दोस्तों को सलामत रखना, वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा
न जाने वो हमसे क्या छुपाता था, बस दूर से ही मुस्कुरता था पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था, जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ साला चुप चाप पान मसाला चबाता था
सुन बहाने ज़रा कम बनाया कर, ऐ दोस्त किये वादे निभाया कर और मैं नहीं मेरी माँ कहती है ये, अबे तू तीज-त्योहारों पे तो नहाया कर
उसने मेहंदी लगा रखी थी, हमने डोली उठा रखी थी हमको पता था कि वो बेवफा निकलेगी, इसलिए हमने उसकी बहन पटा के रखी थी
सूरज निकला है रात के बाद, चाँद अलविदा करता है मुलाकात के बाद लेकिन आप घर से मत निकलो यारो, वरना लोग कहेंगे मेंढक निकला है बरसात के बाद
हमने तो चारों ओर पढ़ाई का माहौल बनाया था, लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा ही आ गया हम तो यूहीं चल देते है बिना मुंह धोए परीक्षा में, साले दोस्त कहते है ये तो बहुत पढ़कर आया है
तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे, तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे रोज़ शराफ़त से सुन लिया करो वरना, एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे
दोस्ती की है तो हक से निभायेंगे, तुम बार बार रूठोगे, हम हर बार मनायेंगे और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत..! क्योंकि…. हम जब तक जिन्दा रहेंगे तुम्हें हर रोज़ सतायेंगे
दोस्ती की है तो हक से निभायेंगे, तुम बार बार रूठोगे, हम हर बार मनायेंगे और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत..! क्योंकि…. हम जब तक जिन्दा रहेंगे तुम्हें हर रोज़ सतायेंगे
हर मोड पर लोग मिलते रहेंगे, वादा किया था जो टूटते रहेंगे मिले सुकुन जिंदगी में ,तो जियो उस पल को, क्युकि हम तो हमेश तंग करते रहेंगे
सितारों में आप, हवाओ में आप, फिज़ाओ में आप, बहारो में आप धूप में आप, छाव में आप, सच ही सुना है कि, बुरी आत्माओं का कोई ठिकाना नहीं होता
इतिहास गवाह है लड़की की विदाई के समय इतना दुख उसके बाप को भी नहीं होता जितना दुख आस-पड़ोस के लड़को को होता है
खाते हैं कसम हम आपको कभी खोने नही देंगे, आप हो जाओ हमसे जुदा ऐसा हम होने नही देंगे आपको भिजवा रहे हैं कीमती तोहफ़ा मच्छरों का, जो रात भर आपको सोने नहीं देंगे
हम दोस्ती आखरी दम तक निभाएंगे, जहा तू पाँव रखेगा वह हम फूल बरसायेंगे तू एक बार एग्जामिनेशन हॉल मे तो घुस, वादा है मेरा पर्चिया फेंकने जरूर आएँगे
Funny Shayari For Friends पोस्ट आपको कैसा लगा हमें बताइए और पोस्ट को दोस्तों में जरुर शेयर करें |