Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi. आज का हमारा ये शायरी पोस्ट प्यार में मिलने वाले धोके पर केन्द्रित है| इस पोस्ट में आपको प्यार में मिले धोके पर आधारित कई शायरियां पढने को मिलेंगी | अगर आप भी इस दौर से गुजरे है तो शायद आप अपने आप को इससे जुदा हुआ पाएंगे |
Table of Contents
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत में, तो झूठ अपनी लबो को कहने देते और जब मै सुखी था अपनेपन में, तो मुझे अपने बिना ही रहने देते
शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास तो धोखा ही दे दिया
दर्द इतना था ज़िंदगी में कि, धड़कन साथ देने से घबरा गयी आँखे बंद थी किसी की याद में, और मौत धोखा खा गयी
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी, जो छोड़ गए हमें किस्मत ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं, ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी
किसी को बेइंतहा चाहना भी बुरी बात है जिसे इंसान तब सीखता है, जब किसी से प्यार में धोखा खाता है
प्यार में धोखा होना अब खुलेआम हो गया दुनिया में सब कुछ सरेआम हो गया
मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ, मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ, क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ
शहद से ज्यादा मीठी बातें करते है लोग सिर्फ थोड़ा सा वक़्त गुजारने के लिए
कहते है प्यार एक नशा है, हमने भी किया है प्यार, शायद इसलिए हमे भी पता है मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम, पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है
ज़हर से ज़्यादा खतरनाक होती है मोहब्बत एक बार जो चख ले वो मर मर के जीता है
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi
वक्त खराब था या मेरी किस्मत इतना प्यार देकर भी मुझे धोखा मिला
हमे मोहब्बत थी उनसे पर वो हमें आजमाया करते थे इश्क़ से नहीं बस मतलब से याद आया थे
हँसी की राह में गम मिले तो क्या करे, वफ़ा के नाम पर बेवफ़ा मिले तो क्या करे कैसे बचे जिंदगी में धोखे बाजों से, कोई हँस के धोखा दे तो हम क्या करे
मोहब्बत वो चीज़ है मेरे दोस्त जो हस्ते हुए को भी रुला देती है
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ, उसका ख़त पानी में बहा के आया हूँ कोई पढ़ ना ले उस बेवफ़ा की यादों को, इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ
कुछ दर्द दर्द नहीं होते खुद के लिए सबक होते है
इश्क़ है प्यार है इसमें जिंदगी बेकार है, यूँ सजा मिली हमे मोहब्बत में अब पलट कर किसी देखना भी बेकार समझते है
हम उसके लिए सब कुछ कर जाते बेवफाई करने से पहले एक बार हमसे कहती
तुम्हे अपना बनाने का आज भी हम हुनर रखते है पर ये नहीं पता कि, तुम हमारा बनने की कितनी नीयत रखते हो
धोखा देकर ऐसे चले गए, जैसे कभी जानते ही नहीं थे अब ऐसे नफरत जताते हो, जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे
Pyar Me Dhoka Shayari
मेरी दुनिया का हर शख्स धोखेबाज़ निकला घर एक आईना था, बस वही वफादार निकला
ज़िन्दगी में सब कुछ करना पर धोखा देने वाले इंसान पर, वापस भरोसा मत करना
मिलने की आस तन्हाई होती है, वफ़ा की आस बेवफ़ा होती है दिल में जीने की उमंग समाई होती है, पता नहीं किसको क्या मिले क्योंकि किस्मत रब की बनाई होती है
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया नैनों का धोखा दिल ने चुकाया
अब अक्सर इश्क में धोखा खाने की शिकायत करने लगे हैं लोग क्योंकि अब दिल से ज्यादा जिस्म की चाह रखने लगे हैं लोग
हमें बहुत ही अफसोस होता है, अब नही रहा किसी पर भरोसा एक बार धोखा खाया, दुसरी बार ऐसा न हो जाए इसलिए ये दिल डरता है
ये दिल उसके ही लिए धड़कता है, उससे ही मोहब्बत करता है धोखा देने के बाद भी उस बेवफा के लिए तड़पता है
खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी जिंदगी से दूर हो गई
चेहरों के लिए आईने कुर्बान कर बैठे हम, इस शौक में बहुत नुकसान कर बैठे हम वो महफ़िल में भी मुझे गालियाँ देकर बहुत खुश थे, जिस शख्स पर सारी कायनात कुर्बान कर बैठे हम
हमने उसको अपने दिल में बसाया उसने हमें सपना दिखाया, हमने प्यार में धोखा खाया
जब मिल ही गई है हमें खंजर, उनकी बेवफाई की कर के दुआ जीने की भला हम उनकी वफाओं का क्या करेंगे
Pyar Me Dhoka Shayari
फिर से उसी शक्श से प्यार की उम्मीद करता है ऐ दिल तुझें इज्ज़त रास नही आती क्या?
अगर मिले प्यार में बेवफाई तो गम ना करना, आँखे अपनी किसी के लिए नम न करना करने दो लाख नफरते उसे तुमसे, पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना
तेरे हर झूठ पे यकीन था मैंने किया तो तूने तो बाद मे पहले, मैंने ही खुद को धोखा दिया
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे , और एक तू है के हंस के बात कर रही है लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं, ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है
प्यार के बदले मुझे धोखा मिला, फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो, वो तुम्हे कभी ना दे रुला
कहते है सब कुछ मिले ना मिले प्यार सच्चा मिलता है अब तो प्यार से बेवफाई कर धोखा अच्छा मिलता है
जमाये बैठा था निगाह कांटो पर क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम, उस बेवफा ने धोखा क्या दिया मेरी लाइफ का हर मकसद हमसे छीन लिया
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है.
हम तो आये दिल की महफ़िल सजाने, तेरी कसम तुझे अपना बनाने किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा, हम तो तेरे दर्द को अपना आए थे बनाने
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए
Dhoka Shayari Hindi
भरोसा जितना कीमती होता है, धोका उतना ही महंगा हो जाता है ईमानदारी का दाम कौन जाने, यहां हर बेइमान राजा हो जाता है.
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं
न जाने हमसे क्या खता हुयी, सारी खुशियाँ हमसे जुदा हुयी अनजाने में बेवफा से दिल लगा बैठे, वही सजा धोखा का बैठे
रिश्ते को बचाने के लिए हर बार तेरे आगे झुकता रहा मैं और तुम उसे ही मेरी औकात समझने की भूल कर बैठे
ना साथ दिया ना साथ छोड़ा कुछ अलग ही तरह - तुमने अपना मुँह मोड़ा
तेरी यादों ने हमें बर्बाद कर दिया, तेरे धोखे ने मुझे टूट कर छोड़ा पर अब खुद को संभाल कर रहा हूं, क्यूंकी अब मैं अपनी खुशी के लिए ही जी रहा हूं
इक भरोसा सिर्फ तुमपे था किया फिर किसी पे आसानी से ना किया
ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया, दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे, और तेरे धोखे में आके किसी से दिल न लगाया
तेरी यादों के नशे में हूँ, अब सब भूल रहा हूँ बस तुझे ही लिखता रहता हूँ, और मशहूर हो रहा हूँ
किसी से मोहब्बत मत करना ऐ दोस्त, ये दिल तोड़कर ही दम लेती है छोड़ देते हैं बीच राह में साथ, टूटे दिल के साथ तुम्हें तन्हा छोड़ देती हैं
प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता, इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए हमारी जिंदगी से उन्हें बहुत प्यार था, शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए
Dhoka Shayari Hindi
बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए वादे ना सही, साथ ना सही, यादें तो होनी चाहिए
भूलने की तुझे हमनें न जाने क्या क्या जुगाङ किये जिस वक़्त थी तो मेरी ज़िंदगी मे, उस वक़्त के पन्ने भी हमने फाड़ दिये
धोखा दिया था जब तूने मुझे, जिंदगी से मैं नाराज था सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूँ, मगर कंबख्त दिल भी तेरे ही पास था
धोखा देना तेरी फितरत है धोखा खाना मेरी आदत है
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया मेरा यकीन तुम पर था, किस्मत पर नही
हमने नहीं सोचा था कि, ऐसे ही ख़तम हो जाएगा जिसे भी चाहूंगा दिल-ए-जान से ज्यादा, वहीं दगा दे जाएगा
वो जो कहते थे तुम से बिछड़ेंगे तो मर जाएंगे आज उन्हें गली से बड़े खुश होकर निकलते देखा
मैं मतलबी नहीं जो तुम्हे धोखा दे दूँ बस इतना समझ लेना की मैं तुम्हे समझ नहीं पाया
ये वहम था मेरा कि तू हमसफर है मेरा, मैं चलता रहा हमेशा तेरे साथ में और तू चलती रही किसी और की तलाश में
हम इश्क़ निभाते रहे, वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें, तब तक साथ होने का ठोंगा दिखातें रहे
धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं बल्कि खुद को समेटने के लिए हिम्मत चाहिए
Pyar Me Dhoka Status in Hindi
साथ मेरे होकर भी वो किसी और के करीब था जिसे अपना मान बैठे थे हम वो किसी और की तकदीर में था
कितना टूटा हूं किस अल्फाज में बयां करूं सीने में दर्द आज भी उठता है तुझे याद कर कैसे बताऊं तेरी कमी आज भी खलती है तुझे कैसे समझाऊं
उस इंसान को धोखा मत देना जो आपके लिए अपनी आदतें बदले
जिंदगी में जब कदम-कदम पर मिलने लगी ठोकरें तो पता चला कि बादाम खाने से नहीं बल्कि धोखा खाने से आती है अक्ल
धोखा करके हमसे नजर नही मिलाती कुछ भी नही हुआ ऐसा सबको दिखाती
मुझ पर बेवफाई का दाग लगाने वाले जान लें कि बदलते वक्त के साथ तुम्हारी राय भी एक दिन जरूर बदलेगी
यूँ अकेले तनहा रहने की आदत नहीं थी मगर जबसे इश्क़ ने धोका दिया है, ये सब आम हो गया है
अरे साहब, हम तो इस बात का शुक्र मनाते है धोखा देने वालों मे नहीं, धोखा खाने वालों मे आते है
कितनी ख्वाहिशों के साथ जी रहे थे हम, उस बेवफा ने धोखा ऐसा दिया प्यार में मेरी ज़िंदगी का हर सपना हमसे छीन लिया उसने
ये इश्क भी क्या चीज़ है, एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं और एक हम है, जो मौका दिए जाते हैं
Pyar Me Dhoka Status in Hindi
बच तो गया हूँ मोहब्बत के हादसे से मगर ज़िंदा नहीं हूँ उनके फासले से
हम जिनके इंतज़ार में किसी और के ना हुए वही जाकर गैरों से गले मिले
दिल से तेरी यादें हटा दी मैंने, दिल से तेरे प्यार नशा उतार दिया तेरे धोखे ने मुझे रुला कर छोड़ दिया, पर अब मैं खुद को खुशियों से भर दिया
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है, ख़्वाबो में दास्ता पुरानी भेज देती है कितने मीठे है उसकी यादों के मंजर, कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है
कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे
धोखा देकर तूने प्यार को बदनाम किया, मेरा दिल टूट कर बिखर गया मगर अब मैं तेरे बिना खुश हूं, क्यूंकि प्यार आगे जिंदगी है, बहुत हूं
धोकेबाज़ लोगों से रिश्ते बनाने से बेहतर अकेले रहें यकीन मानें आप ज्यादा खुश रहेंगे
खेलते रहे वो मेरी मोहब्बत के साथ, जब दिल भर गया तो छोड़ दिया, जब मैंने जवाब मांगा तो हंसकर कह दिया, देने के लिए कुछ नहीं था, तो मैंने धोखा ही दे दिया
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत,तो झूठ अपनी लबो को कहने देते और जब मै सुखी था, मुझे अपने बिना ही रहने देते
काश में उसे पा लेता जिसके लिए, मैंने दुनिया को खो दिया अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई, मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया
Shayari on Pyar Me Dhoka
ताउम्र तुम्हे था दिल से चाहा मगर बरसात में भीगे कागज़ की तरह तुम्हे समझ ना पाया
सिर्फ दिल टूटा है, धड़कनों में रवानी अभी बाकी है प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ, जिंदगी की कहानी अभी बाकी है
रूठ जाने की अदा हम को भी आती है दोस्त काश होता कोई हम को भी मनाने वाला
याद कर उन्हें ,गला भर आता है मगर वक़्त के साथ, दिल का घाव ना भर पाता है
मैंने उनसे प्यार किया,यह मेरे प्यार की हद थी, मैंने उनपे एतबार किया यह मेरे एतबार की हद थी, मर कर भी खुली रही मेरी आँखें, यह मेरे इन्तेजार की हद थी
मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता जिक्र मेरा तेरे दिल में आता है क्या
हर भूल तेरी माफ़ की, हर खता को तेरी भुला दिया गम ये है कि मेरे प्यार का, तूने बेवफा बनके सिला दिया
दर्द की क्या बात करते हो साहब जिसने भी दिया बेहिसाब दिया
प्यार मोहब्बत में कभी दिल ना लगाना, उसके झूठे इश्क़ में ना फस जाना ये कम्बख्त इश्क़ तुझे डूबा देगा, आखिर तुझे ये रुला ही देगा
वफादार आज वो ही मिलेगा जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो
Shayari on Pyar Me Dhoka
तेरे बेवफाई ने मुझे रोता कर दिया, मगर अब मैं खुद को संभल कर रहा हूं खुद को खुश रखने की कसम ली है मैने, तेरे धोखे को भुला कर खुश रहने लगा हूं
नासमझ थे हम जो हर किसी पर भरोसा करते गए लोगों ने तो पहले ही धोखा खाने की चेतावनी दी थी
सच्चा इश्क किया है तो अब, बेवफाई के गीत हम ही गायेंगे बेवफाई में तेरा नाम न उठे, इसलिए हम आंसू लेकर हर शहर में मुस्कुरायेंगे
यदि दुनिया में किसी को पाने की चाहत ना होती मोहब्बत में वो बेवफा ना होती तो हमारी जिंदगी कुछ और ही होती
अपने दिल का दर्द उसे बताना चाहता हूँ मैं, उसे कितना चाहता हूँ वो महसूस कराना चाहता मैं कितना रोया हूँ उसे पाने के लिए, उसकी गोद में सर रखकर उसे बताना चाहता हूँ मैं
बेवफ़ा है दुनिया किसी का ऐतबार ना करो, हर पल देते है धोखा किसी से प्यार ना करो मीट जाओ बेशक तन्हा जी कर, पर किसी के साथ का इंतजार ना करो
जिंदगी में हर गम सहना बहुत ही आसान होता है परंतु प्यार में बेवफाई का गम सहना बेहद ही मुश्किल होता है
पल पल उसका साथ निभाया हमने, उसके एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम समुंदर के बीच में पहुँच कर फरेब किया उसने, वो कहती तो किनारे पर ही डूब कर मर जाते हम
आग दिल में लगी, जब वो खफा हुए महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए करके वफ़ा, कुछ दे ना सके वो पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए
उनकी कमी से दिल मेरा उदास है, पर मुझे तो आज भी उनके मिलने की आस है ज़ख़्म नही पर दर्द का एहसास है, ऐसा लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उनके पास है
वो दर्द से भरे लम्हे आज भी हमे याद आते है, धोखे वाले दिनों को याद दिला जाते है हमारे जख्मों को और गहरा कर जाते है, हमे तन्हा महसूस करा जाते है
उम्मीद है आप सभी को Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा| पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें |