Amazing 50+ Mama Bhanja Shayari & Status

Mama Bhanja Shayari in Hindi. बचपन के वो दिन तो आप संही को याद ही होंगे जब छुट्टियों में मामाजी के घर जाया करते है और खूब एन्जॉय करते थे| मामा भांजे का रिश्ता बड़ा ही प्यारा और निराला होता है और आज इसी रिश्ते पर हमारा पोस्ट आधारित है| इस पोस्ट में हम मामा भांजे के ऊपर  शायरी का एक कलेक्शन लेकर आये है उम्मीद है आपको ये पसंद आयेंगे| 

Mama Bhanja Shayari in Hindi

Mama Bhanja Shayari

मामा जी का आना घर को खुशियों से भर देता है
त्योहार हो या नहीं, उस दिन को त्योहार कर देता है

मामा भांजा बड़े ही है कमाल
जहां पर जाते है वहां करते है बवाल

जब मेरे कंधे पर है मामा का हाथ, तो ना चाहिए किसी और का साथ,
हम खुद ही कर लेंगे दुनिया की सारी मुसीबतों से अकेले ही मुलाकात

मेरे मामा जी जब भी आते हैं, संग अपने खुशियाँ लाते हैं
माँ मिलती है मामा से, फिर हम सब मिल बैठकर मुस्कुराते हैं

मामा भांजे के बीच प्यार कभी कम नही होता
जब मामा साथ हो तो भांजे को गम नही होता

सबसे कीमती है भांजे तेरे चेहरे की मुस्कान
मेरे प्यारे भांजे, तू है अपने मामा जी की शान

हम दोनों मामा भांजा की जोड़ी कमाल है
शहर में मिलकर मचा रखा बवाल है

अपने भांजे पर मामा पिता की तरह प्यार लुटाते हैं
भांजा कभी भी रूठ जाये, तो झट से उसे मनाते हैं

सदा आते रहना ननिहाल, ना बढ़ाना हमसे ज्यादा दूरी
भांजे की हर इच्छा को मामाजी करेंगे पूरी

हर चेहरे पर खुशियां ले आता है, जब तू करता है शरारतों का धमाका,
क्या बताऊं भांजे तेरे बारे में, तू है मामा के घर में खुशियों का पटाखा

Mama Bhanja Shayari

मामा के चेहरे की खुशियों का कारण है प्यारी बहना का लाल
अपनी एक मुस्कान से पूरे परिवार का माहौल कर देता है खुशहाल

तेरे नन्हे कदमों की आहट सुनकर सब कुछ भूल जाता हूं
यूं ही नहीं मैं तेरा मामा कहलाता हूं

जब आते है ये अपने ननिहाल, बना देते है हमाँरा जीवन खुश हाल
सर्दी हो या गर्मी, उनको जाते देख आ जाति है आँखों मै नमी

तेरे मामा की सुपोर्ट है तुझे, जो तू करेगा अच्छे काम
बस एक बात समझ ले, गलत काम में ना आये तेरा नाम

बड़ी सहजता से मामा जी आगे बढ़ने के कई गुर देते हैं
बिना मांगे बच्चों की हर मुराद पूरी कर देते हैं

जब देखि तेरी पहली झलक, तब मैं ख़ुशी के मारे फुला नहीं समाया था
जब तू इस दुनिया में आया था, तब सबसे ज्यादा तेरा मामा खुश हुआ था

बड़ी सीधी तरीके से मामा मुझे समझाते है
हम मामा भांजा एक दूसरे को बड़ा करीब पाते हैं

मामा भांजे के रिश्ते में बड़ा प्यार है
मानो मामा के कंधे पर, सिर्फ भांजे का ही अधिकार है

मामा भांजा होते है सबसे अच्छे दोस्त
दोनों की जिंदगी में रहते है एक दम मस्त

जब भी मामा के घर जाता हूं
मामा के साथ घुमने जाता हूं

Mama Bhanja Status in Hindi

Mama Bhanja Status in Hindi

रात में खेलता और दिन में सोता है
मेरा प्यारा भांजा गुस्सा होने पर रोता है

उसकी मीठी बोली बहुत कुछ सिखाती है
उसकी भोली सूरत सबका मन लुभाती है

कभी नहीं नाराज है होते, और ना करते कभी ड्रामा
माँ से भी ज्यादा दुलार करते है मामा

भांजे जब तक ना आती, तेरी कोई गलत रिपोर्ट है
तब तक तेरे मामा की, तुझे फुल सपोर्ट है

जहाँ भी हम मामा भांजे एक साथ कदम रखते है
वहां अपने अंदाज से खुशनुमा माहौल बना देते है

भांजे से मामा कुछ ज्यादा ही प्यार करते है
दिखाए भले ही नहीं, पर बहुत दुलार करते है

तेरे पैदा होते ही मेरे चेहरे पर खुशी छा गई
तेरी पहली झलक तेरे मामा की आंखों को सुकून दिला गयी

मामा भांजा एक साथ जब चलते हैं
ना जाने बाकी रिश्तेदार क्यों जलते हैं

माँ के बाद अगर मुझसे कोई सबसे ज्यादा प्यार करता है
तो वो है मेरे प्यारे मामा जी

अनोखा रिश्ता है मामे भांजे का, दुनिया को बांध रखा है हाथ में
मामा भांजे की जोड़ी घूमें साथ में

एक-दूसरे को देखते हीं, मामा-भांजे के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
भांजे की शरारतें कभी हंसाती है, तो कभी मामा को सताती है.

भांजे के साथ बनाकर टोली, पूरे घर में मचाये हंगामा
बड़ा हूं तो बच्चों के संग बच्चा बनकर रहता है यह मामा

मामा बड़े प्यार से आगे बढ़ने का ज्ञान देते है
जब मन अच्छा नहीं रहता, तब हंसी की उड़ान देते है

भांजे को मामा का बटुवा खूब भाता है
माँ से भी ज्यादा प्यारा होता है अपना मामा

मामा के साथ चलना सीखा
मामा के अलावा अच्छा दोस्त नही दिखा

Mama Bhanja Quotes in Hindi

Mama Bhanja Quotes in Hindi

सारे रिश्तो में यह रिश्ता है सबसे ऊपर
मामा भांजा की जोड़ी है सबसे सुपर

भांजे मामा को खूब सताते है
मामा जब सोते है तो अचानक ही जागते है

मामा के घर जाकर देखो, चुप गया है माँ का लाल
जल्दी से तुम चुप्पी तोड़ो, बहुत बुरा है माँ का हाल

मामा की कृपा से ही हम भांजे बड़े मतवाले हैं,
सर पर बाल कुछ सफेद कुछ काले है, मेरे मामा बड़े निराले हैं

दुनिया की सारी खुशियाँ तेरे कदमो में रख दूँ
तेरी उदासी को पल भर में खुशियों में बदल दूँ

मामा सरल प्राणी है, कैसे हम बतलाये
एक बार में नहीं है सुनता, कितना भी चिल्लाएं

कभी-कभी मामा, माँ के मार से भी भांजे को बचाते हैं
और कभी-कभी भांजे के साथ, मामा भी बच्चे बन जाते हैं.

मामा भांजे का रिश्ता बढ़ती उम्र के साथ और सुनहरा हो जाता है
मामा-भांजे को एक-दूजे की हर बात का बिना बोले पता चल जाता है

मेरा भांजा किसी से कम नहीं है, उस से कोई टकराये किसी में इतना दम नहीं है
उसके मामा की सपोर्ट है उसको, कोई वहम ना पाल लेना मरे अभी हम नहीं है

कभी गुदगुदी करके तुझे बताता हूं, कभी चॉकलेट के नाम पर पास बुला कर तुम्हें फंसाता हूं
तेरी चाहतों के साथ मैं भी शरारतें करके कुछ खूबसूरत यादें बनाता हूं

मामा भांजे का रिश्ता दोस्ती से कम नहीं होता है, जब मुसीबत आये अपने भांजे पर
तो सबसे पहले उसका मामा उसके आगे खड़ा होता है

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो भांजे का, चांद की धरती पर मुकाम हो भांजे का
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में, पर ईश्वर करें सारा जहान हो मेरे बच्चे का

मामा जी आपके सिखाए रास्ते पर चलता हूँ, इसलिए मेहनत रहता करता हूँ
कोई बेवजह कुछ कहे तो भीड़ जाता हूँ, क्योंकि मैं किसी से नहीं डरता हूँ

हर लम्हा आपके चेहरे पर मुस्कान रहे, हर गम से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी, हमेशा आपके पास मामा जैसा इंसान रहे

बच्चा बनकर तेरे साथ फिर से जी लेता हूं अपना बचपन
बड़ा खूबसूरत लगता है तेरे संग गुनगुनाना, वाकई में हसीन होता है भोला मन

जब भी मैं गिरा मुझे दो हाथों ने आगे बढ़ कर उठाया है
मुझे फिक्र नहीं किसी का, मेरे सर पर मामा जी का साया है

उम्मीद है आपको इस पोस्ट में दी गयी Mama Bhanja Shayari आपको पसंद आई होगी | पोस्ट को दोस्तों में जरुर शेयर करें |

Read Also

Mama Bhanja Shayari

Leave a Comment

2 Shares
Copy link
Powered by Social Snap