70+ Pehla Pyar Quotes in Hindi

Pehla Pyar Quotes in Hindi. पहले प्यार के बारे में आप सभी ने ना जाने कितनी बार पढ़ा होगा की जब पहली बार प्यार होता है तो उसका अलग ही एहसास होता है| रात को नींद नहीं आती है, हर वक्त अपने प्रेमी के ही बारे में सोचते रहते है| पहले प्यार की एक अलग ही महक होती है। वह अजनबी भावनाओं और अनजान महसूसों का संगम होता है। यह उत्साह और उत्सुकता से भरा होता है।

पहले प्यार में हमारी सोच भी अलग होती है। हम उस इंसान के बारे में सोचते हैं, जो हमें खुशी देता है और हमारे साथ समय बिताने के लिए उपलब्ध होता है। हम उसकी हर चीज को याद रखने लगते हैं, उसे हर वक्त खुश रखने की कोशिश करने लगते है| पहले प्यार में रोमांस और रोमांच का एक अलग ही अनुभव होता है|

आज का हमारा ये पोस्ट पहले प्यार को ही समर्पित हिया जहाँ आपको Pehla Pyar Quotes in Hindi, Pehla Pyar Shayari in Hindi, Pehla Pyar Status in Hindi, First Love Quotes in Hindi, First Love Shayari in Hindi पढ़ने को मिलेंगे|

Pehla Pyar Quotes in Hindi

Pehla Pyar Quotes in Hindi

जो पल पल जले वो रौशनी, जो पल पल महके वो खुशबू,
जो पल पल धड़के वो दिल, जो पल पल याद आये वो आप

आपकी हर अदा हर बात मेरे लिये खास हैं
शायद इसलिए यही प्यार का पहला एहसास हैं

हर इंसान को अपनी ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी से एक बार प्यार जरूर होता है
कहते है पहला प्यार कभी भुला नहीं जाता है

कायनात के चाँद सितारे सब मिलेंगे उस दिन
तेरे लबों से मेरे लब मिलेंगे जिस दिन

कभी इकरार कभी तकरार
ऐसा ही होता है वह पहला पहला प्यार।

ऐसा नहीं के तेरे बाद अहल-ए-करम नहीं मिले, तुझ सा नहीं मिला कोई, लोग तो कम नहीं मिले
एक तेरी जुदाई के दर्द की बात और है, जिनको न सह सके ये दिल, ऐसे तो ग़म नहीं मिले

मोहब्बत का बुखार हमें भी होने लगा है, चाहत तेरी और सिर्फ तेरी ऐसी होने लगी है
की तेरी हर छोटी से छोटी बातों से प्यार होने लगा है

तुम मेरे धड़कते दिल का करार हो, सजी हुई इस महफिल की बहार हो
मेरी इन तरसती निगाहों का इंतजार हो, तुम ही मेरे जीवन का पहला प्यार हो

जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी, जान के लिए कर दू कुर्बान यारी
जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी, पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी

पहली नज़र में दिल जिसे मोहब्बत के लिये चुनता है
वो अपना बने या ना बने मगर दिल पर जरूर राज करता है

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम, इन सजी महफ़िलो की बहार हो तुम
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम, मेरी ज़िन्दगी का पहला प्यार हो तुम

जो भुलाए नहीं भूलता ज़िन्दगी में आखिर तक
पहला प्यार वो हसीं किस्सा होता है

मेरी पहली ख्वाइश से हो तुम, मेरा पहला प्यार हो तुम

हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले, न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले
है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें, तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दगी से पहले

हजारों चेहरे है इस दुनिया में, मगर मुझे सिर्फ तेरा चेहरा ही नजर आता है
प्यार करने वाले वैसे तो बहुत मिल जाते है, मगर तुम्हारे सिवा मुझे कोई और भाता नहीं

Pehla Pyar Shayari in Hindi

Pehla Pyara Shayari in Hindi

दूर होने के बाद भी तू मेरे पास है, हर एक पल तेरा मेरे लिए खास है
तुम सामने बैठो और हम देखते रहें तुमको, शायद यही पहले प्यार का एहसास है

प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही

सुनो अब अगर हाथ पकड़ा है तो, आखरी सांस तक साथ निभाना

ना जाने क्यों अब हर एक तारा मुझे घूरने लगा हैं
मिले हो जब से तुम हमे जाने क्यों हर लम्हा मोहब्बत से भरने लगा है

ख़ामोश रात में सितारे नहीं होते, उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नहीं होते
हम कभी ना करते याद आपको, अगर आप इतने प्यारे ना होते

दिल की आवाज़ अब हमें सुनाई देने लगी, हर लम्हे में तु बस तु दिखाई देने लगी
ये क्या हुआ हमको हम खुद ही नहीं जानते, क्यों हर दुआ में तेरा नाम और चाहत बस तेरी होने लगी

इंसान का पहला प्यार हमेशा गलत इंसान से होता है
और दूसरा प्यार हमेशा गलत वक़्त पर होता है

आंखे जो देखी उसकी प्यार हो गया
पहली नजर के पहले प्यार का ऐतबार हो गया।

तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में

कहते-कहते बातें भूल जाते है हम, तेरी नज़रों में खोके दुनिया की नज़ारे भूल जाते है हम
जब कभी मजबूरी में जाना पड़ता है तुमसे दूर हमको, तब जाते-जाते खुद को तेरे पास भूल जाते है हम

खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया

मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था, पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था

तू मेरा वो सपना है, जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ

कोई है जो दुआ करता है, अपनों में मुझे भी गिना करता है
बहुत खुशनसीब समझते है खुद को हम, दूर रहकर भी जब कोई प्यार किया करता है

दरिया को समंदर बनाने की कोशिश ना करो डूब जाओगे
इतना प्यार करँगे तुम्हे की खुद को भी भूल जाओगे

Pehla Pyar Status in Hindi

Pehla Pyar Status in Hindi

नशा अलग सा अब चढ़ने लगा, मोहोब्बत का बुखार हमें भी होने लगा
चाहत तेरी और सिर्फ तेरी ऐसी होने लगी, की तेरी हर छोटी छोटी बातों से भी प्यार होने लगा

इंसान पहले प्यार में वो भी कर जाता है जो उसे आता नहीं है
पहला प्यार रुलाता बहुत है मगर भूलता नहीं है

तु मेरा पहला इश्क़ हैं, तु ही मेरी पहली तमन्ना
ऐ मंजिले दूर नहीं, जहाँ हमें चलना हैं

फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है

मेरी आँखों में एक हसीं ख्वाब सजा दे, देख के मुझे तू एक बार मुस्कुरा दे
तक़दीर बदल जाएगी अपनी, अगर खुदा इस जनम में तुझे मेरी जान बना दे

सोच रहा हूं कुछ लिखने को, क्या लेकिन पैगाम लिखूं
तुम बिन बीती रात लिखूं, या साथ बिताई शाम लिखूं

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती

पहली मोहब्बत पुराने मुकदमे की तरह होती है
जो ना ख़त्म होती है और ना ही इंसान रिहा होता है

ऐ दिल तू धड़कना बंद कर, जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है,
वो तो खुश है अपनी दुनिया में, जान तो पल-पल हमारी जाती है

मिल जाए अगर नज़र से नज़र तो हटती नही
पहली मोहब्बत की यादें कभी दिल से मिटती नही

पहली-पहली सी मुलाक़ात थी, पहली-पहली सी बात थी
बात क्या करते कुछ खबर ही ना थी, शायद यही पहले प्यार की पहली शुरूआत थी

पहली मोहोब्बत सच्ची होने के बावजूद भी कभी मुकम्मल नहीं होत

उन्हें फरिश्तों में गिना जाता है
जिनका पहला प्यार मुकम्मल हो जाता हैं

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है

पहला प्यार बहुत खास होता है
पर बहुत कम लोगो के पास होता है पहला प्यार

First Love Quotes in Hindi

First Love Quotes in Hindi

जब तेरे चेहरे का दीदार हो जाता है
कोई सा भी क्यों ना हो वो दिन, मेरे लिए तो वो त्यौहार हो जाता है

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये

मोहब्बत के वो दो चार लफ्ज़ लेकर हम क्या करेंगे
देनी है तो वफ़ा की पूरी किताब दे दो

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है, कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है

गये हो हमसे दूर कुछ पल के लिए, करीब है मगर हर पल के लिए
भुलायेंगे कैसे आपको एक पल के लिए, हो चुका हो जब प्यार उम्र भर के लिए

कहते कहते बातें भूल जाते है हम, तेरी नज़रों में खोके,दुनिया की नज़ारे भूल जाते है हम
जब कभी मजबूरी में जाना पड़ता है तुमसे दूर हमको, तब जाते जाते खुद को तेरे पास भूल जाते है हम

पहली मोहोब्बत में रिश्ता भले ही कुछ दिन में ख़त्म हो जाए
मगर मोहोब्बत ताउम्र बरकरार रहती है

पहले प्यार की बात ही कुछ और है, भूलने से भी नहीं भूलता

दिल की आवाज अब हमें सुनाई देने लगी, हर लम्हे में तू बस तू दिखाई देने लगी
ये क्या हुआ हमको हम खुद ही नहीं जानते, क्यों हर दुआ में तेरा नाम और चाहत बस तेरी होने लगी

कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने
और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने

बार-बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का
कभी अपने आप से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता है, पलकें उठे तो इज़हार हो जाता है
ना जाने क्या कशिश है चाहत में, की कोई अंजान भी हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है!!

पहला प्यार जब मेरा तुम हो गए थे, मेरे होकर तुम मेरे हो गए थे
प्यार को मेरे तुमने ठुकराया नहीं था, मेरे सिवा किसी को तूने अपनाया नहीं था

मेरी हर दुआ में शामिल तुम होने लगे, मेरी उदासी में खुशियां तुम बन ने लगे
हवा से बुझते दिए की तरह थी ज़िन्दगी हमारी, तुम आये और जीने की वजह बन ने लगे

ये तो तुमसे मेरा पहला प्यार था सनम
इतना काफी था ये मेरा आखिरी बार था सनम

First Love Shayari in Hindi

First Love Shayari in Hindi

मेरे दिल में मेरा पहला प्यार हैं, रगों में भरा उनका संस्कार हैं

जिंदगी का पहला प्यार कौन भूलता है
ये पहले बार होता है जब, कोई किसी को खुद से बढ़कर चाहता है

तेरे हसीन सपनों में बस खाेते चले गए, तेरी हसीन यादों में मदहोश होते चले गए
न जाने क्या कशिश है चेहरे में तेरे हमदम, जब-जब देखा तुझे तेरे बस होते चले गए

कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है

इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया, जितना मुझे तुमसे हो गया

ना छोडना मेरा साथ, ज़िन्दगी में कभी, शायद मैं ज़िंदा हूँ, तेरे साथ की वजह से
खामोश रास्तों में, तेरा साथ चाहिए, तन्हा है मेरा हाथ, तेरा हाथ चाहिए

मोहब्बत एक बार होती है, और मुझे हो चुकी हैं तुमसे

ना जाने हर एक तारा क्यों हमें घुरने लगा है
जब से मिले है तुम हमको, न जाने कैसे हर लम्हा मोहोब्बत से भरने लगा है

दिल में वैसी हलचल फिर दोबारा कभी ना हुई
पहली बार सी वो मोहोब्बत फिर कभी ना हुई

परेशानी पर मेरी तेरी फिक्र की, शिकन अब भी बरकरार है
अधूरा ही सही तू मेरा पहला प्यार है।

बात होने के बाद कुछ कहना रह जाता है, होता है इतना खुबसूरत पहला प्यार
तो ए खुदा, ना जाने क्यों पहला प्यार अकसर अधुरा रह जाता है

जब भी रात हुई हर शाम के बाद, तेरी याद आई हर नाम के बाद
खत लिख कर तुझे देखा है हमने, आवाज आती रही तेरे हर पैगाम के बाद

अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए
दिल-ए-नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाए

प्यार में डूबकर देखो, एक अलग ही नजारा हैं
इस चाहत भरी दुनिया में, एक नाम हमारा हैं।

पहले पहले प्यार की साजन पहली है बरसात
ओढ़ के लेटी याद तेरी और जाग के काटी रात

Pehla Pyar Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap