Jhoot Quotes in Hindi. इंसान में कई बुराइयां मौजूद है लेकिन उनमे सबसे बुरी बुराइयों में से झूठ है | इंसान के जीवन में झूठ की इतनी परतें होती है की उन्हें देख पाना भी मुश्किल होता है | कौन आपसे सच कह रहा है और कौन झूठ इसका फर्क करना भी मुश्किल हो गया है | आज के समय में कई रिश्ते ही झूठ की बुनियाद पर टिके होते है | इस पोस्ट में हम आपके लिए झूठ से सम्बंधित कई शायरियां और कोट्स लेकर आये है, उम्मीद है आपको ये रोचक लगें |
Table of Contents
Jhoot Quotes in Hindi
झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है
न रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूठ का पत्थर लहर जब तेज आती है तो घरौंदे टूट जाते है
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम यह उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
चलो सो जाते हैं फिर से किसी सच की तलाश में कि सुबह फिर इसी झूठी दुनिया का दीदार करना है
बदनाम कर दिया है तेरे झूठे इश्क़ ने अब सोचता हूं मुझसे मोहब्बत करेगा कौन
बड़ी बेअदबी से आज उसने सच बोला इससे बेहतर तो वो झूठ ही सही थे
हम तो वो हैं जो निगाहों से निगाहों की बात जान लेते है तुझसे हमने इश्क़ किया है इसलिए तेरा झूठ भी सच मान लेते है
कोई एक बार झूठ बोले तो माफ़ कर दीजिए दोबारा बोले तो सतर्क हो जाइये
झूठ इसलिए बिक जाता हैं क्योंकि सच खरीदने की औकात हर किसी की नहीं होती
सच बोल के मोहब्बत करना हमारी आदत है झूठी कोई नफरत भी करे तो हम कबूल नही करते
Jhoot Quotes in Hindi
खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते वजह नहीं तो ना सही, झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते
वो कहता था के मुझे नफरत है झूठे लोगों से पता नहीं कैसे रहता होगा आजकल वो खुद के साथ
झूठ कहते हैं यहाँ बाजार में बिकता नहीं कुछ बेसहारा को सर-ए-बाज़ार बिकते देखा मैंने
मुझे तसल्ली हो जाएगी तुम्हारे झूठ से भी कह दो के कभी इश्क़ था तुम्हें मुझसे
झूठ बहुत तेजी से फैलता है और सच को मेहनत करनी पड़ती है
हम झूठ की बुनियाद पर रिश्ते नहीं बनाते शायद इसलिए आजतक अकेले है
ज़रुरत पड़े तो झूठ कभी - कभी बर्दाश कर लीजिए लेकिन झूठा आदमी कभी बर्दाश मत कीजिए
सब झूठ है यहाँ, बस यही एक सच है
इश्क़ में झूठ अगर न बोलो तो लगता है दाल में नमक कम है
यह दुनिया बड़ी जालिम हे जनाब यहाँ सच बोलने वालो के आँखों में, हमेशा आंसू ही होते हैं
Sach Aur Jhoot Quotes in Hindi
झूठ तब तक झूठ नहीं कहलाता है जब तक सच सामने ना आ जाए
प्रकृति किसी असत्य को स्वीकार नही करती हैं
इस दुनिया में इंसान अगर सच बोले तो मुंहफट और झूठ बोले तो बेशरम
सब खामोश है यहाँ, कोई आवाज नहीं करता सच बोलकर कोई किसी को, नाराज नहीं करता
जिस इंसान को झूठ बोलने की आदत पड़ जाती हैं फिर उसकी हर व्यक्ति के साथ दूरी बढ़ जाती हैं
यहाँ मज़बूत से मज़बूत लोहा टूट जाता है कई झूटे इकट्ठे हों तो सच्चा टूट जाता है
सफर में वो तब तक साथ चलता रहा जब तक उसकी हर एक झूठ को मैं सच समझता रहा
सच के सामने झूठ का कद हमेशा छोटा ही रहता हैं
कौन कहता है के झूठ के पाउँ नहीं होते हमने झूठ के सहारे रिश्ते चलते देखे हैं
झूठ के आगे पीछे दरिया चलते हैं सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
Sach Aur Jhoot Quotes in Hindi
जैसे आग के बिना धुआं नहीं हो सकता वैसे ही सच के बिना झूठ नहीं हो सकता
दोपहर तक बिक गया बाजार का हर एक झूठ और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा
झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नही
झूठ भी बड़ी अजब चीज हैं बोलना सबको अच्छा लगता हैं लेकिन झूठ सुनना किसी को भी अच्छा नहीं लगता हैं
कभी - कभी झूठ बोलना मजबूरी नहीं बीमारी भी होती है
झूठ पर उस के भरोसा कर लिया धूप इतनी थी कि साया कर लिया
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास सच कहूँ तो कुछ नहीं सिवा तेरे मेरे पास
झूठे लोग तो हर भाषा में झूठ ही बोलेंगे चाहे हिन्दी उर्दू हो या फिर अँग्रेज़ी हो
सच सुनने से न जाने क्यूँ कतराते है लोग सुनकर झूठी तारीफ़ खूब मुस्कुराते है लोग
कौन कहता है की इन्सान रंग नहीं बदलता किसी के मुह पे एक सच बोल के तो देखिये, एक नया ही रंग सामने आएगा
Jhoot Shayari in Hindi
यहां हर किसी का राज बहुत गहरा है ऊपर सच तो अंदर झूठ का चेहरा है
हर शख्स दोहराता है ये जुमला हर रोज की मुझे झूठ से नफरत है मैं परेशान हूँ यह सोचकर की, आखिर झूठ बोलता कौन है
झूठ मत बोले, क्यूंकि एक छोटा झूठ भी एक बड़ा अलगाव पैदा कर देता है
झूठ बोलकर लोग शर्मिंदा नहीं होते आजकल झूठ बोलकर बेगुनाह को गुनाहगार बता देते हैं
मुझसे कोई प्रश्न मत कीजिए और मैं आपसे कोई झूठ नही कहुगा
ऐसे मित्रों के साथ रहना छोड़ दीजिये जो आपकी झूठी तारीफ कर आपकी कमियों को आपके सामने उजागर नहीं करते हैं
झूठ बोला नहीं रहोगे तुम सच अभी झूठ से नहीं डरता
एक बार झूठ बोलने में और झूठा आदमी होने में बहुत फर्क होता है
ऐसा बदला हूँ तिरे शहर का पानी पी कर झूठ बोलूँ तो नदामत नहीं होती मुझ को
झूठ से, सच से जिससे भी यारी रखे, आप तो अपनी तकरीर जारी रखे बात मन की कहें या वतन की कहें, झूठ बोले तो आवाज भारी रखे
Jhoot Shayari in Hindi
झूठ पर चलते हैं प्यार के रिश्ते सच सामने आते ही टूट जाते हैं
एक ऐसा झूठ जो आधा सत्य हैं सर्वाधिक काला झूठ होता हैं
झूठी बात पे जो वाह करेंगे वही लोग आपको तबाह करेंगे
कष्ट पहुचाने वाले सत्य की अपेक्षा सांत्वना प्रदान करने वाला झूठ अच्छा होता हैं
तेरी बताई बात को मैं तेरी आँखों से जान लेता हूँ लेकिन फिर भी मैं तेरे झूठ को सच्च मान लेता हूँ
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से मैं एतिबार न करता तो और क्या करता
आइना भला कब किसीको सच बता पाया है जब भी देखो दायाँ तो बायाँ ही नजर आया है
झूठ बेवजह दलिल देता है सच खुद अपना वकील होता है
आज आपका एक झूठ आपको कल इसी झूठ को छुपाने के लिए 100 और झूठ बोलने पर मजबूर कर देगा
वो बेवफा है यह सच मैं पहले से जान गया था लेकिन उसने आकर झूठ बोला और मैं मान गया था
Jhoot Mat Bolo Shayari
हर इंसान जरुरत और मौके के अनुसार कभी न कभी झूठ बोलता ही है
किसी को झूठा दिलासा देकर आप केवल उसके जज़्बातों के साथ खेल रहे होते हैं
सच के बुनियाद पर अपने सपनो का महल खड़ा करना सच कहता हूँ, झूठ की नींव बड़ी खोखली होती है।
तेरी आँखों से तेरा झूठ दिखाई दे जाता है पर हम तुझे खोने के डर से उसे सच्च मानते हैं
झूठ बोलना एक लडके में दोष हैं, प्रेमी में वह कला हैं एक अविवाहित में निपुणता है तथा, एक विवाहित नारी के स्वभाव का अंग होता हैं
माना झूठ बोलकर तुम तरक्की कर लोगे अंतिम समय में तुम खुदा को क्या जवाब दोगे
कश्तियाँ गलतफहमियों के झूठ के समुद्र में कब तक बेख़ौफ़ चलेगी ? डूब जायेगी खुद ब खुद ही जिस वक्त भी वह सच के किनारों से मिलेगी
जिंदगी में सच के दम पर आगे बढ़ते है झूठ बोलकर बुलंदी पर भी पहुंचने पर अफ़सोस होगा
जो व्यक्ति अपनी साख बचाने के लिए झूठ बोलता है, वह उस व्यक्ति की भांति होता है जो अपना रुमाल बचाने के लिए, कमीज की बाहों से मुंह पौछ्ता हैं
दीदी का फोन आ गया यह बोलकर कॉल काट देती थी वो हर बार खुद झूठ बोलकर मुझे डांट देती थी
तू बोलती है झूठ मैं यह भी जानता था, पर तेरी झूठ बात को भी सच्च मानता था कुछ ऐसे करके मैं तुमसे रिश्ता निभाता था, क्योंकि मैं तुझे कभी खोना नहीं चाहता था
आज चाहे जितने मर्जी झूठ बोल लो लेकिन याद रखना वक्त का ऐसा पलटवार होगा, की तुम्हारे सभी झूठो का तुम पर ही वार होगा
एक झूठ और एक बिल्ली के मध्य सर्वाधिक चौंकाने वाला अंतर यह है कि बिल्ली के केवल नौ जीवन होते हैं जबकि एक झूठ के अनगिनत
ऊँचें आसमान से मेरी जमीन देख लो, तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो, एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो
अपराध के अनेक औजार होते हैं, परन्तु झूठ एक ऐसा हैंडिल है जो प्रत्येक औजार में फिट हो जाता हैं, ठीक बैठ जाता हैं
तुम्हारे झूठो की गिनती कोई याद नहीं रख रहा हैं, इसकी भूल कदा भी मत करना क्योंकि उप्पर वाला सबके झूठो का जमावड़ा अपने पास रखता हैं
कोई भी बेवफूफ सच्ची बात कह सकता हैं, परन्तु किसी झूठी बात को भली प्रकार से कहने के लिए थोड़ी समझ वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं
आपको ये पोस्ट Jhoot Quotes in Hindi कैसा लगा हमें बताइए और साथ में पोस्ट को शेयर जरुर करें |