Pink Suit Shayari in Hindi. अगर आप सभी पिंक सूट शायरी की तलाश में है तो आप सही जगह पर है | इस पोस्ट में हमने आपके लिए गुलाबी सूट पर शायरियों को संगृहीत किया है| इन शायरियों को पढने के बाद आपको जरुर किसी गुलाबी सूट वाली की याद तेज आने वाली है इसलिए अपने दिल को संभाल के जरुर रखियेगा |
Pink Suit Shayari in Hindi
उस रोज़ बहूत हसीन थी तुम जब तुमने गुलाबी सूट पहना था
कुछ तेरी अदाओं के मारे हैं, कुछ तेरी आंखों के इशारे हैं जब से देखा गुलाबी सूट मे तुझे, हम तो आज तक कंवारे हैं
गुलाबी सूट में वो गुलाब से महक रहे थे उसी की महक में हमारे कदम महक रहे थे
गुलाबी सूट वाली तेरे आशिक ठहरे, दिल लगाकर देख हम से इश्क के मामले मे हैं काफी गहरे
तेरा और मेरा इश्क यह जमाना जानता है तेरे गुलाबी सूट से, यह आशिक तुझे पहचानता है
कुछ तेरी जवानी ने लूटा, कुछ तेरी नादानी ने लूटा जो आशिक था तेरे गुलाबी सूटका, बड़ी मुश्किल से छूटा
तेरा गुलाबी सूट प्याला है इश्क का मगर कोई पास जाना नहीं चाहता, क्योंकि सारा खेल है रिस्क का
बिता लम्हों की मिठास है तू, दिल का एक उजास है तू ये गुलाबी सूट वाली सुन, खुद से भी ख़ास है तू
तेरा गुलाबी सूट कहता है सुन्दरता की कहानी जी करता है लुटा दे तुझ पर ये जवानी
दिल मे छा गई है, गुलाबी सूट वाली की दिवानगी तेरा खूब इंतजार किया तू नहीं आई, अब हम ले रहे हैं इस दुनिया से रवानगी
Pink Suit Shayari in Hindi
गुलाबी हो गई तेरे होठों की मुस्कान देखकर तेरे गुलाबी सूट को, मुर्दों मे भी आ जाती है जान
गुलाबी सूट में दिलकश लगती हो कसम से यार पूरा रस लगती हो
अब जाने नहीं देंगे हम तुझे कभी रूठ के पगली हम तो फैन हो गए हैं तेरे गुलाबी सूट के
गुलाबी होंठ, गुलाब से भी गाल, गुलाबी सूट में वो गुलाल हो रहे है आसमां में बिखरा हो जैसे इन्द्रधनुष, कदम कदम पर उनके रंग भर रहे हो
गुलाबी सूट, गुलाबी आंखें गुलाबी होठ, मार रहे हैं दिल पर चोट
हवाओं की तरह तुम बदलती जाती हो, गुलाबी सूट में तुम लहराती हो इश्क नहीं करना है तो मत करो, क्यों बच्चों को बहकाती हो
यूँ तो तुम पर सभी रंग खूब खिलते थे पर गुलाबी रंग तुम्हारा भी था, शायद तुम पर ही जँचता था
सुन बे गुलाबी सूट वाली, सब तेरी कातिल निगाहों का कमाल है इसलिए तो जमाने मे धमाल है
आसमान से देखता तेरे गुलाबी सूट को, काश मैं परिंदा होता नहीं मानती तो उठा कर ले जाता तुझे, काश मे जिंदा होता
जैंसे आंखों का रिश्ता है ख्वाब से वैसे ही गुलाबी सूट का रिश्ता है शराब से
Gulabi Suit Shayari
मूमकिन नहीं हैं अब तुझे भूल पाना, प्यार हो गया है तुमसे जब से हमने तुझे गुलाबी सूट मे पहचाना
मेरे दिल की जहां हो तुम गुलाबी सूट पहनकर आई क्यों नहीं, आजकल कहां हो तुम
कुछ पाना है, तो कुछ खोना पड़ेगा गुलाबी सूट पहनकर क्या नैन मटकाती हो, एक दिन तो किसी ना किसी का होना पड़ेगा
बड़ो बड़ों का बदल जाता है रूट जब तू पहनकर चलती है गुलाबी सूट
कलियों मे बंदर अगर फूल खिल जाए, चाहते हैं खुदा से सिर्फ इतना ऐ गुलाबी सूट वाली तेरा प्यार हमें मिल जाए
हाल क्या देखें हम तो मौसम का, हम तो दिल चुराकर बैठे हैं जनाब उस गुलाबी सूट वाली पड़ोसन का
कुछ ख्वाब बस ख्वाब रह जाते हैं, कुछ जवाब बस जवाब रह जाते हैं जब मिलती है गुलाबी सूट वाली हसीना, आखिर हम भी बेताब रह जाते हैं
थोड़ी देर के लिए आज वहीं उसी संगम पे चला गया था मैं जहाँ हम साथ थे, और मैंने कहा था तुमसे बड़ी हसीन हो तुम, जब तुमने गुलाबी सूट पहना था
तूने अगर धोखा नहीं दिया होता, तो अफसोस नहीं होता प्यार मे करने का इश्क तो धोखा होता है यार, किसी गुलाबी सूट वाली से प्यार न करने का
कुछ राज सीने मे दबाये जाते हैं, कुछ मुर्दे कब्र मे दफनाये जाते हैं कुछ गुलाबी सूट, आशिकों को दिखाने के लिए सजाये जाते हैं
गुलाबी सूट वाली ने लाखों को लूटा अपनी निगाहों से, हमे तो उसने लुटा अपनी अदाओं से हम भी ठहरे सच्चे आशिक, मरते दम तक नहीं जाएंगे तेरी राहों से
उम्मीद है आप सभी को इस पोस्ट Pink Suit Shayari in Hindi में दी गयी शायरी पसंद आई होगी | पोस्ट को आगे शेयर जरुर करें |