90+ Responsibility Quotes in Hindi

Responsibility Quotes in Hindi. जिम्मेदारी एक महत्वपूर्ण और प्रमुख गुण है जो हमें एक संगठन, परिवार और समाज के भागीदार के रूप में कर्तव्य और सावधानी से कार्य करने की आवश्यकता को दर्शाता है। जिम्मेदारी अपने कार्यों, निर्णयों और परिणामों के लिए खुद को उत्तरदायी मानने का अर्थ है।

जिम्मेदारी व्यक्तिगत, पेशेवर और सामाजिक स्तरों पर हमारे जीवन के हर पहलू में महत्वपूर्ण है। व्यक्तिगत स्तर कई बार हमारे ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है जो की सबसे कठिन कार्यों में से एक है| समूचे परिवार की जिम्मेदारी उठाना कतई आसान नहीं है| 

पेशेवर स्तर पर, जिम्मेदारी हमें उच्चतम नैतिक मानकों का पालन करने, कर्तव्यों का संचालन करने और संगठन के उद्देश्यों की प्राथमिकता को समझने के लिए प्रेरित करती है। सामाजिक स्तर पर, जिम्मेदारी हमें अपने समुदाय के लिए योगदान करने की आवश्यकता दर्शाती है। हमारे समाज में सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए हमें सकारात्मक परिवर्तनों का समर्थन करना चाहिए।

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए जिम्मेदारी से सम्बंधित कई स्टेटस, कोट्स और शायरी लेकर आयें है जिन्हें पढ़कर आपको ये महसूस होगा की ये कही न कही आपके मन के भाव है| तो चलिए हमारा आज का पोस्ट Responsibility Quotes in Hindi को शुरू करते है|

Responsibility Quotes in Hindi

Responsibility Quotes in Hindi

ज़िम्मेदार व्यक्ति हार नहीं
सिर्फ अपनी गलती मान उसे ठीक करते हैं

हमें अपने आप को नहीं
अपने उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए

बच्चों का बचपना छीनने के पीछे
ये ज़िम्मेदारियाँ ही ज़िम्मेदार हो जाती है

ज़िम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं
बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात है

आप अपनी असफलताओं के लिए भी उतने ही जिम्मेदार है
जितना कि अपनी सफलताओं के लिए

हर व्यक्ति का यह कर्त्तव्य है की वह अपनी गलतियों को स्वीकार करें
और उन्हें ठीक करने की ज़िम्मेदारी ले

घर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है, भाई है वो मेरा पर कभी-कभी पिता बन जाता है
मैं जो भी मांगू मुझे वो दिला देता है, मेरा बढ़ा भाई अपनी जिम्मेदारी निभाता है

यह उम्मीद न करें कि लोग आपको ख़ुशी देंगे
अपनी ख़ुशी का मालिक खुद बने, जिम्मेदार और एक स्वतंत्र इंसान बने

जिम्मेदारियाँ उम्र से पहले बड़ा बना देती है
जिंदगी की हर बड़ी मुसीबत से लड़ा देती है

कर्तव्यों भावनाओं में उपयोगी हैं
लेकिन अप्रियता का उद्देश्य संबंधों के संबंध में है

Responsibility Quotes in Hindi

जहाँ आप खड़े हैं अगर आप उससे आगे बढ़ना चाहते हैं
तो ज़िम्मेदारी लेना शुरू कर दीजिए

बड़ा वेतन और छोटी जिम्मेदारी
शायद ही कभी एक साथ पाए जाते हैं

जो चलना भी नहीं जानते थे
ज़िम्मेदारियों के चलते आज दौड़ भाग रहे हैं

कोई किसी को जिम्मेदारी सौंप सकता है
लेकिन विवेक नहीं दे सकता.

होशियार बनना चाहते हैं
तो बस एक काम कीजिए ज़िम्मेदार बनिए

अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करता है, हमारे लिए दिन रात मेहनत करता है
जब भी कोई मुसीबत सामने आ जाए, तो उस मुसीबत से अकेले निपटता है

यदि सफल होना है तो ज़िम्मेदारियों से बचने की कामना करने के बजाय
ज़िम्मेदारियों का सामना करने का साहस लाओ

ज़िम्मेदार व्यक्ति बहाने नहीं
उन्हें बखूबी निभाने के रास्ते ढूंढने की कोशिश करता है

बेवजह देर रात तक मैं जागता रहा, सुबह उठना कल पर टालता रहा
खुद में कमियाँ कभी देखी ही नहीं, उम्र भर जिम्मेदारियों से भागता रहा

मैं सो गया, मैंने सपना देखा कि जीवन सुंदर है
मैं उठ गया, मुझे पता चला कि जीवन कर्तव्य है

Family Responsibility Quotes in Hindi

Family Responsibility Quotes in Hindi

जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं
उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं

मनुष्य की सेवा मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है

मैंने अपने सपनों को समेट कर दफ़न कर दिया
जिस दिन से मेरी माँ ने कहा......अब सारे घर की ज़िम्मेदारियाँ तुझ पर है

आपको व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी होगी, आप परिस्थितियां नहीं बदल सकते
मौसम, हवाओं का रुख नहीं बदल सकते, लेकिन आप अपने आप को बदल सकते हैं.

लोग आपकी कमियां ढूंढते रहेंगे
अपनी खूबियां ढूंढने की ज़िम्मेदारी आपकी खुद की है

सभी बातों को गंभीरता से लेता है, हर किसी की सलाह मान लेता है
वो सभी जिम्मेदारियां पूरी कर लेता है, जब-जब वो उन्हें पूरा करने की ठान लेता है

आजादी और ताकत
अपने साथ ज़िम्मेदारीयाँ लाती हैं

आप सौ तरीके से सोच सकते हैं
लेकिन उन सौ तरीको को आप कर्तव्य में नहीं बदल नहीं सकते

मानव के सुख और नैतिक कर्तव्य
आपस में जुड़े हुए हैं

सबके अंदर इक अजब सा शोर है, बाहर से हर कोई मौन है
जो तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है, उसका जिम्मेदार कौन है?

Family Responsibility Quotes in Hindi

आज के कार्य को टालकर आप
कल की जिम्मेवारी से नही बच सकते हैं

जिम्मेदार होना एक बहुत बड़ा विशेष अधिकार हैं
यह किसी को भी पूर्ण विकसित इंसान की पहचान कराता हैं

जब आप कुछ करने की जिम्मेदारी लेते हैं
तभी आपकी शक्ति का पता चल जाता हैं

कुछ बनना ही है तो अपनी जिम्मेदारियो के प्रति ईमानदार बनो
सफलता अपने आप आपके पास आ जाएगी

उस कर्तव्य का पालन करो
जो तुम्हारे निकटतम हो

उसका बचपना तुरंत फरार हो जाता है
जब घर का खर्चा उठाते-उठाते वो इकलौता लड़का घर का ज़िम्मेदार हो जाता है

हर व्यक्ति अपने कर्मों का खुद ज़िम्मेदार होता है
और उसके फल का ज़िम्मेदार भी वही होता है।

कर्तव्य कोई ऐसी वस्तु नहीं
जिसको नाप-तोलकर देखा जाए

लोगों की समस्या यह हैं कि
वे कर्तव्य को एक समय की नजर से देखते हैं

अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहता है, दूसरों को अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है
मेरा पिता मुझसे बहुत प्यार करता है, इसलिए जो कहूं वो मेरे लिए कर देता है

Responsibility Status in Hindi

Responsibility Status in Hindi

कर्म वह दर्पण है
जिसमें हमारा प्रतिबिम्ब दिखाता है

बड़ी नादान मुझे मेरी नादानियाँ लगती है
ना जाने क्यों बोझ जिम्मेदारियाँ लगती है

आप किन्ही को भी जिम्मेदारी तो दे सकते है
मगर विवेक को नही

हमेशा याद रखना
ज़िम्मेदारिया आपको दबाने नहीं बल्कि उठाने आती है

जिम्मेदार जब होता हूँ तो कोई देखता नहीं करता हूँ जिद्द
ख्वाहिश की तो लोग लापरवाह कहते हैं मुझे

ज़िम्मेदारियाँ उठाए बिना आप कभी भी ऊपर नहीं उठ सकते
सफल होने के लिए ज़िम्मेदारिया उठाना आवश्यक है।

कर्म सदैव भले ही सुख न ला सके
पर कर्म के बिना सुख नहीं मिलता

आजादी और ताकत
अपने साथ ज़िम्मेदारी लाती हैं

धैर्यपूर्वक अपना कर्तव्य पूरा करता है, मुसीबत के घड़ी में सबके लिए लड़ता है
वो अपनी जिम्मेदारी न पूरी कर पाने से डरता है, पिता है जनाब तभी सबकी परवाह करता है

अगर आपको जीत पाने के लिए तैयार होना है
तो आपको ज़िम्मेदार होना होगा

प्यार, मोहब्बत और इश्क़ जिम्मेदारी है
नादान दिल को इतनी कहाँ समझदारी है

उत्तरदायित्व के साथ
सामर्थ्य एवं शक्ति लगी रहती हैं

गैर ज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी हार का दोष दूसरों पर डालता है
वही ज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी गलती मान कर उसे ठीक कर लेता है

आप अपनी असफलताओं के लिए भी उतने ही जिम्मेदार है
जितना कि अपनी सफलताओं के लिए

यदि आपके कन्धों पर बहुत भारी ज़िम्मेदारियाँ आ गई है तो समझ लेना
भगवान् ने एक बड़ी सफलता के लिए आपको चुन लिया है

Quotes on Responsibility in Hindi

Quotes on Responsibility in Hindi

ज़िम्मेदारियाँ तजुर्बा देती है
और तजुर्बा सफलता

आराम नहीं काम कर ही सफलता का इनाम मिलता है

कर्तव्य कठोर होता है, भावप्रधान नही

किसी बड़े पैमाने पर सफलता के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है
अंतिम समीक्षा में एक गुण जो सभी सफल मनुष्यों में होता है, वो है जिम्मेदारी लेने की क्षमता

जुबान मेरी सिर्फ इसलिए खामोश है,
क्योंकि जिम्मेदारियों के बोझ से दबी है

यदि आप अपनी ज़िम्मेदारियों का भार नहीं उठा सकते
तो आप सफलता का भार भला कैसे उठाएंगे

अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने वाला व्यक्ति
कभी श्रेष्ठ नहीं बन सकता

सफलता का श्रेय तो हर कोई लेना चाहता है पर असल शूरवीर तो वह व्यक्ति है
जो अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार खुद को ठहरा सके

आप बस अपने कर्मों पर ध्यान केंद्रित कीजिए
और फल की चिंता ईश्वर पर छोड़ दीजिए

ये मैं जानता हूँ की तू डरा नहीं है
बस एक जिम्मेदारी है, जिसके बोझ तले तू दबा है

Jimmedari Quotes in Hindi

Jimmedari Quotes in Hindi

वो मेरे जीवन में रोशनी लाया, मुझे अच्छी राह पर चलना सिखाया
जाते-जाते भी उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया

कर्त्तव्य करने हेतु ही मानव का जन्म हुआ है
और यह कर्त्तव्य तभी ख़त्म होंगे जब वह जीना छोड़ देगा

जिम्मेदारियाँ सिर पर ना हो तो जीवन का आनन्द लेना, अपनी हर चाहत पूरे करना क्योंकि
जिम्मेदारी का मतलब ही है दूसरों के लिए जीना…

यदि आप हर वक्त जिम्मेदारी अथवा कर्तव्य नही निभाते है
तो हमेशा अपने बचाव की स्थिति में पाओगे

जैसे जैसे आपका बचपन ख़त्म हो रहा हैं, आप वयस्कता की ओर बढ़ रहे हैं
उसी के अनुरूप आप पर जिम्मेदारी बढ़ रही हैं

आँखों से नींदे उड़ने लगी है
शायद अब ज़िम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है

ख़ुशी की परवाह मत करो
अपने कर्तव्य की पालना करो

दूसरा मौका मिलने पर
पहली गलती को सुधारने की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं

कर्तव्य कभी आग और पानी की प्रवाह नहीं करता
कर्तव्य पालन ही चित्त की शांति का मूल मन्त्र है

ज़िम्मेदारियाँ पूरी करने में आलस करने वाला व्यक्ति
कभी भी अपने सपनों की पूरा नहीं कर सकता है

किसी व्यक्ति का पद न तो उसके विशेषाधिकार बताता है और न ही उसे सत्ता देता है
बल्कि वो तो उस पर जिम्मेदारी थोपता है.

Responsibility Shayari in Hindi

Responsibility Shayari in Hindi

उसका बचपना तुरंत फरार हो जाता है
जब घर का खर्चा उठाते-उठाते वो इकलौता लड़का घर का ज़िम्मेदार हो जाता है

अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना जरूरी है, जिम्मेदारी किसी की मजबूरी नहीं है
अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर, बेवजह घूमना भी सही नहीं है

ख़ुशी आपकी जिम्मदारी हैं, यदि आप खुश होने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं
तो आपको लम्बे समय तक निराश रहना पड़ेगा

जब हम कर्तव्य पर डटकर, सुख दुःख की चिंता न करकर
निस्वार्थ भावना से डटे रहते हैं, तो सुख अपने आप आता हैं

जब तक आप अपने जीवन की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते
तब तक कोई और आपकी जिंदगी चलाता है

जिम्मेदारियाँ जैसे ही जिंदगी में आती है, वैसे ही आपको लोग मैच्योर समझने लगते है
धीरे-धीरे हमारी मासूमियत दम तोड़ देती है

जो कर्तव्य से बनता है, लाभ से वंचित रहता है

आप कर्तव्य कि पालना करके तो देखिये
आपको जो ख़ुशी मिलेगी उसका कोई ठिकाना नहीं रहेगा

जिम्मेदारी और ख़ुशी को आपस में जोड़ने का बढ़िया तरीका यह हैं
कि आप अपने कर्तव्य को समय पर पूरा करें

यदि आप अपने जीवन के लक्ष्य को पहचान नहीं पा रहे है
उसका स्रजन करना आपका मुख्य कर्तव्य हैं

हमें अपने आप को नहीं
अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए

जीवन में सब कुछ कर्तव्य से ही मिलता हैं
जहाँ जहाँ आप अपने कर्तव्यों की पालना करेंगे, वो वो आपको मिलता जायेगा

कर्तव्य को पूरा करने का मतलब होता हैं कि – आप एक जिम्मेदार इंसान हैं
आप अपनी ख़ुशी के मालिक हैं, आप एक स्वतंत्र पक्षी हैं दुनिया आपके पंखो को काट नहीं सकती

जब आप इस बात पर यकींन कर लेते हैं, कि आपके जीवन के लिए आप ही जिम्मेदार हैं
तब आप किसी और को दोष नहीं देते हैं, वास्तव में यह जीवन में आगे बढ़ने के बारें में हैं

जब लोग आप पर छींटाकशी कर रहे होते हैं, तब भी अपने कर्तव्य पर अड़े रहे
जब आपको परिणाम मिल जायेगा, वे अपने आप शर्मिंदगी महसुस कर आपसे दूर हो जायेंगे

उम्मीद है Responsibility Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स और स्टेटस आपको पसंद आये होंगे| इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे और हमें कमेंट में बताये की आपको पोस्ट कैसा लगा|

Responsibility Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap