60+ Sad Death Quotes in Hindi

Sad Death Quotes in Hindi | मृत्यु पर दुखद कोट्स 

हम सभी जानते है मौत एक परम सत्य है, जो जन्म लेता है उसे मृत्यु एक दिन आती ही है | चाहे ये सत्य कितना ही कठोर हो लेकिन जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसे एक दिन मरना ही है, ये एक शाश्वत सत्य है | परन्तुं मनुष्य इस सत्य को जानने के बाद भी इसे स्वीकार नहीं कर पाता है और इस सच्चाई से हमेशा डरा रहता है | खैर हमारा आज का विषय मृत्यु से सम्बंधित शोक संदेशों व श्रधांजलि संदेशों से सम्बंधित है |

आजके इस आर्टिकल Sad Death Quotes in Hindi में आपको मृत्यु से जुड़े कुछ सन्देश पढने को मिलेंगे जिनमे से कुछ दुखद है श्रधांजलि सन्देश है तो कुछ मृत्यु की हकीकत को बयां करते है, कुछ बड़े लोगों द्वारा मृत्यु पर कही गयी बातें है जो आपको जीवन की सच्चाई से रूबरू कराती है | दोस्तों हम सभी जानते है मृत्यु एक हकीकत है इसलिए इसे टैबू विषय ना माने, कई बार हमें किसी नजदीकी या फिर किसी बड़ी शक्सियत की मृत्यु पर कोई श्रधांजलि सन्देश लिखना होता है तो आप इस तरह के सन्देश यहाँ से प्राप्त कर सकते है |

Sad Death Quotes in Hindi

” एक सूरज था की तारों के घराने से उठा, आँख हैरान है क्या शक्श ज़माने से उठा “

” रहने को सदा इस दुनिया में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई “

” जाने वाले कभी नहीं जाते, जाने वालों की यात आती है “

” जिंदगी बैठी थी अपने हसन पे फूली हुयी, मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया “

” मौत ने चुपके से ना जाने क्या कहा और जिंदगी खामोश हो गयी “

” जैसे एक अच्छी तरह बिताया दिन सुखद नींद लेकर आता ह, उसी तरह एक अच्छी तरह बिताया जीवन सुखद मौत लेकर आता है “

” कहानी ख़त्म हुयी और ऐसी ख़त्म हुयी की लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए “

” जिससे चाहकर भी कोई बच नहीं पाया, मृत्यु वो अटल सत्य है “

” जिंदगी एक जंग है जिसे आखिर में सबको हार जाना है, इस दुनिया को छोड़कर कही और जाना है “

” उठ गयी है सामने से कैसी कैसी सूरतें, रोये किसके लिए किस किस का मातम मनाये “

” सबके सामने मुस्करा कर दिल में इतने गम लिए, कौन सी मुसीबत से डरकर इस कदर चल दिए “

” एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जायेंगे सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे, जितना जी चाहे सता लो तुम मुझे एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे “

” लोग अच्छे है की बहुत दिल में उतर जाते है एक बुराई है तो बस ये की मर जाते है “

” एक तारा कल टुटा था अम्बर से आसमां का रंग पूरा बदल चूका था, सोये थे इस आस में की नयी सुबह होगी पर आँखें खुली तो सूरज ढल चूका था “

” कभी ना मिलने का वादा लेकर वो चल गए, कुछ दर्द वो हद से ज्यादा देकर चले गए “

” जिंदगी की पहली क़िस्त जन्म होती है और आखिरी क़िस्त मृत्यु होती है “

” मृत्यु कोई रहस्य नहीं यह एक दशा है जो सबके जीवन में एक बार जरुर आती है “

” मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है जानकार भी अपनों के जाने का दुःख होता है “

” मौत से इस कदर डरते है हम, मौत आसन करने के लिए रोज मरते है हम “

” बिछड़ा कुछ इस अदा से की रुत ही बदल गयी, एक शक्श सारे शहर को वीरान कर गया “

” बगीचे में फुल तो कुछ दिनों के लिए खिलता है, भगवान् तो उन्हें अपने पास बुलाते है जो उन्हें सबसे प्यारा लगता है “

” जिनके जाने से सारी दुनिया रोती है, ऐसे लोगों में कर्म की महानता होती है “

” हर एक पल कुछ इस कदर जिया करो जिंदगी को, की मौत भी आ जाये तो शिकवा ना हो जिंदगी को “

” मौत की आने का कोई वक्त तय नहीं होता है, इसलिए इसके आने से पहले अपनी जिंदगी को भरपूर जियो “

” शमशान की राख देखकर मन में एक ख्याल आया, सिर्फ राख होने के लिए इंसान जिंदगी भर दूसरों से कितना जलता है “

Emotional Sad Death Quotes in Hindi

" जिंदगी तो एक ख्वाब है इसकी असल हकीकत तो मौत है "
" हर चीज़ जो इस धरती पर उपस्थित है उसका अंत उसके जन्म से पहले ही निश्चित हो जाता है "
Previous
Next

” मौत तेरा डर नहीं है मुझको क्यूंकि अपनों ने मारा है जीते जी मुझको “

” मौत तू तो जवाब दे लोगों की भीड़ में अकेला हूँ, कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले “

” याद कर रहे है भूलने को साँसें भर रहे है मौत को चूमने को “

” जीवन का नाम जीवन है लेकिन वास्तव में ये मृत्यु है “

” मेरी मौत तो उसी दिन हो गयी थी, जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया अब तो बस ख़ाक होना बाकी है “

” उनसे बिछड़कर पता चला की मौत क्या होती है, जिंदगी तो वो थी जो उनके साथ गुजरी थी “

" तूफ़ान की शिरकत है या मौत का पैगाम मैं इतना खामोश कभी नहीं था "
" तुम्हे छोड़ने का मेरा इरादा ना था ये जालिम मौत आई जिसपर मेरा कोई जोर ना था "
Previous
Next

” जिंदगी भले परेशानियों के कारण टल जाए मौत किसी वजह से नहीं टलती “

” मृत्यु अटल है इसे कभी बदल नहीं सकते “

” दुःख भले कितना भी बड़ा हो धैर्य और संतुलन रखिए, समय आपको हरने नहीं देगा “

” इन आंसुओं को बह लेने दीजिये दर्द में ये दवा का काम करते है, सीने में सुलग रहे अंगारों को ये बुझाने का काम करते है “

” दो गज जमीं सही मेरी मिलकियत तो है, ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया “

” हद तो ये है मौत भी ताकती है दूर से उसको भी इन्तेजार मेरी ख़ुदकुशी का है “

" उसने ना जाने कौनसी आह भरी होगी, जाते जाते उसने आवाज़ तो दी होगी "
" जैसे हर दिन सूरज डूबता है वैसे ही एक दिन इंसान भी डूब जाता है "
Previous
Next

” मौत की हिम्मत कहाँ थी मुझसे टकराने की कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली “

” लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न मांग, ऐसा ना हो की तुम भी छोड़ दो और मौत भी ना आये “

” मिल जायेंगे कुछ हमारी तारीफ़ करने वाले, कोई हमारी मौत की अफवाह तो उडाओ यारो “

” जहर के असरदार होने से कुछ नहीं होता साहब भगवान् भी राजी होना चाहिए मौत के लिए “

” पैदा तो सभी मरने के लिए होते है पर मौत ऐसी होनी चाहिए जिसपर जमाना अफ़सोस करे “

” मौत कभी अंत या बाधा नहीं है, बल्कि अधिक से अधिक नए क़दमों की शुरुआत है “

Heartbreaking Death Quotes in Hindi

Sad Death Quotes in Hindi

जिंदगी जख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिंदगी जीना सीख लो

मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सत्य है

चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी
इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी

आप इस दुनिया में सबसे भाग सकते है मौत से नहीं

मौत जीवन का अंत करती है, रिश्ते का नहीं

वो मौत की परछाई थी जो जिंदगी बनकर आई थी

जीवन का एक मंत्र पुराना है, मृत्यु के बाद सब बदल जाना है

अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी
जरा सी आँख क्या बंद हुयी वो कबर खोदने लगे

हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे
लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा

सारे जग में उजाला और अंधियारा है
किसी के घर में एक नया आता है, किसी का अपना जाता है

उठ गयी है सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोए किसके लिए किस किस का मातम मनाये

अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते है
की मरने के बाद भी अमर हो जाते है

चंद साँसे ही है जो उड़ा ले जायेगी
और इससे ज्यादा मौत क्या ले जायेगी

उसने ना जाने कौन सी आह भरी होगी
जाते जाते उसने आवाज तो दी होगी

Death Thought in Hindi

Death Thought in Hindi

पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे, अब मेरी मौत का फायेदा उठाती है
मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने, वो किसी और से मिलने आती है

महफ़िल भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा, डूबी जो मेरी कश्ती तो साहिल भी रोयेगा
इतना प्यार बिखेर देंगे हम इस दुनीया में, कि मेरी मौत पे मेरा कातिल भी रोयेगा

मौत तू तो जवाब दे, लोगों की भीड़ में अकेला हूँ
कम से कम तू तो मेरा साथ दे

ढल जायेगी एक दिन सबकी जवानी
मृत्यु तो अटल है सबको एक दिन है आनी

साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने
मौत को ले कर जवानी आ गई

चले आओ मुसाफिर आखिरी साँसें बची है कुछ
तुम्हारा दीदार हो जाता तो खुल जाती आँखें मेरी

जीवन तो केवल क्षण मात्र है जिसका अंतिम दर्शन मृत्यु होता है

जैसे तुम छोड़कर गए, वैसे कोई जाता नहीं है
जितना तुम याद आते हो, उतना कोई याद आता नहीं

किसी का कोई दोष नहीं सारा किस्मत का कसूर है
पहले मेरे सारे अपने दूर हुए अब मौत भी होना चाहती हमसे दूर है

मृत्यु आसान है, ये ज़िन्दगी ही है
जो हमें मरने से डराती है

Sad Death Status in Hindi

Sad Death Status in Hindi

ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत
आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है
मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं

चलते चलते ना जाने कब वो अपनी राह मोड़ गया
बहुत दुःख हुआ यह जानकार की वह मुस्कुराता चेहरा हमें हमेशा के लिए छोड़ गया

अब उनसे कभी बात नहीं होगी, उनके साथ जाम वाली रात नहीं होगी,
बहुत अजीज थे हमारे भाई साहब, अब जीवन में उनके साथ जैसी बात नहीं होगी

सिर पर वो हाथ फेरता था, तो हिम्मत मिलती थी
अब वो पास नहीं है, तो हिम्मत खत्म हो रही है

उन्हें जन्नत नसीब हो, मेरी ये मन्नत पूरी हो
मेरी हर दुआ भाई के लिए है, मेरी हर दुआ पूरी हो

एक पुण्य आत्मा हमारे बीच नहीं रही, हमेशा बहुत दूर चले गए हैं
पर उनकी सिखाई गई सभी बातें याद हैं, उन यादों के माध्यम से वो हमारे पास हैं

अक्सर राह पर मुलाकात हो जाती थी, कुछ दिल से जुड़ी बात हो जाती थी
अब न तो मुलाकात होती है और न बात, उनके जाने के बाद बदल गए सब हालात

उनकी इस अंतिम यात्रा में हम उनके साथ हैं
हमारी प्रार्थनाएं आपके परिवार के साथ हैं।

उनके चरणों में एक फूल है चढ़ाना, परिवार वाले आप सब धैर्य रखना
इस मुश्किल घड़ी में हम सब साथ हैं

Death Anniversary Quotes in Hindi

Death Anniversary Quotes in Hindi

उनके होठों पर हमेशा मुस्कान बसती थी, उनमें ही तो मेरी जान बस्ती थी,
वो छोड़कर चले गए तो लगता है, अब मेरी जान भी चली गई

मेरी हर दुआ आपके परिवार के लिए है, मेरी हर सदभावनाएं आपके परिवार के साथ है
माना मैं अभी आपके साथ नहीं हूं, पर मेरी हर प्रार्थना आपके साथ है

एक जीवन खत्म हो गया, उनके जाने का हमें गम हो गया,
उनकी याद में हमारी आंखें नम हैं,
भले ही हम इस वक्त आपके साथ नहीं हैं, पर हमारी सांत्वना आपके साथ है

जैसे सुबह होती है तो शाम भी होती है
वैसे ही जीवन मिला है तो मृत्यु भी होगी

इंसान मिट्टी से बना है और मिट्टी में ही मिल जाना है
तो गुरुर किस बात का किस चीज़ का दिखावा करना है

जन्म और मरण के चक्रव्यूह को नहीं भेद पाओगे
आज भी यही हो कल भी खुदको यही पाओगे

मृत्यु एक अटल सत्य है
इसमें कोई एब नहीं क्या लेकर जाओगे जब कफ़न में कोई जेब ही नहीं

मौत कभी अंत या बाधा नहीं बल्कि अधिक से अधिक नए क़दमों की शुरुआत है

अपने वजूद पर इतना ना इतरा ए जिंदगी
वो तो मौत है जो तुझे मौहलत देती जा रही है

जाते जाते वो अपने जाने का गम दे गए
सब बहारें ले गए रोने का मौसम दे गए

उम्मीद है आपको Sad Death Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स पसंद आये होंगे | वैसे तो मृत्यु दुःख का विषय है पर ये एक कठोर सत्य भी है | आपसे निवेदन है की पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे इससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है|

Sad Death Quotes in Hindi
Categories Sad

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap