120+ Self Respect Quotes in Hindi

Self Respect Quotes in Hindi. आत्म सम्मान किसी भी इंसान के लिए बहुत जरुरी है, ये व्यक्ति को उसके स्वार्थों और मूल्यों का पालन करने में मदद करती है, जिससे वह अपने जीवन को सफलता और संतोष के साथ जी सकता है।

स्वाभिमान से जुड़ी भावना और उसकी आदर्शों की पालना, उसके लिए दूसरों के साथ सवाल नहीं उठाने देता है, लेकिन सभी के साथ न्यायपूर्ण और इमानदारी से व्यवहार करने की सीख देता है।आज के इस पोस्ट में हम स्वाभिमान से जुड़े कई कोट्स लेकर आयें है जो आपके स्वाभिमान को जगाने में योगदान दे सकते है |

Self Respect Quotes in Hindi

Self Respect Quotes in Hindi

दूसरो के भावनाओं का हमेशा सम्मान करे, हो सकता है की यह
आपके लिए कुछ भी न हो, लेकिन उसके लिए बहुत कुछ है

अनादर बर्दाश्त न करें
खुद से भी नहीं

अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता
और स्वाभिमान किसी को नीचे झुकने नहीं देता

रोटी थाली में भले चार की जगह बस दो हो
लेकिन इज़्ज़त की हो वरना ना हो

जब बात स्वाभिमान की हो तो
दोस्त भी छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं

ना झुकना, न अपने किरदार को झुकने देना
अगर लेनी पड़े सांसे स्वाभिमान को बेच कर तो मत देना

जहाँ अपनी कदर ना हो वहाँ रहना फिझुल है
चाहे वो किसी का घर हो या फिर किसी का दिल

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है

रिश्ते भी वही अच्छे लगते है, जहाँ एक दुसरे के लिए सम्मान होता है
और जहाँ सम्मान नहीं होता, वहां रिश्ते नहीं होते

यदि आप किसी चीज़ के लिए खड़े नहीं होते हैं
तो आप किसी भी चीज़ के लिए गिर जाएंगे

Self Respect Quotes in Hindi

अपने आप की इज़्ज़त आपको
सबसे पहले करना चाहिए

क्रोध व्यक्ति के आत्मसम्मान को
निचे गिराने में ज्यादा समय नहीं लगाता

हर बात में चुप रहना, अपने आत्मसम्मान को
धीमी गति से बढ़ने वाले कैंसर की तरह होता है

लोगों ने बहुत कहा भला बुरा मगर में नहीं रुका
बात आत्मविश्वास की थी, हर परिस्थिति में नहीं झुका

आपकी सफलता आपके
आत्मसम्मान पर चार चाँद लगा देती है

अपनी अलग पहचान ढूंढने में
मैं अपना अपना आत्मसम्मान खो बैठा

वो बेटे ही होते है जिनके कसूर माफ़ हो जाते है
लेकिन बेटियों को अपनी सारी जंगे खुद लड़नी पड़ती है

चापलूसी करने वाला व्यक्ति कभी भी
अपना आत्मसम्मान समाज में ऊँचा नहीं कर पाता

रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं
लेकिन आत्मसम्मान को लेकर समझौता करना बिलकुल ठीक नहीं

ना…! यूँही नहीं जागता आत्मसन्मान
सो बार मरता देख खुद पर दया आती है

Quotes on Self Respect in Hindi

Quotes on Self Respect in Hindi

किसी चीज़ के लिए अपना रूतबा ना गिराए
क्योंकि आत्म सन्मान ही सब कुछ होता है

अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में खुद को बड़ा समझता है
और स्वाभिमानी व्यक्ति सबको बराबर समझता है

जहां गलती ना हो, वहां झूको मत
औट जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत

यदि आत्म-सम्मान को जाना होता
तो अहम् से जुगलबंदी नहीं बैठती

किसी को खुद का अपमान करने का मौका नहीं देते
जहा हमारा सम्मान नहीं होता, वहा हम खड़े नहीं होते

अगर खुद का सम्मान करोगे
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे

तन्हाई ने हमपर कुछ ऐसा असर कर दिया
अंजाने में हमे खुद सें प्यार करना सिखा दिया

किसी का झूठा प्यार पाने के लिए
अपने स्वाभिमान और अपनी इज्जत को उसके पास गिरवी मत रखो

खैरात के साथ से
इज़्ज़त का अकेलापन बेहतर है

आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको
सर्वप्रथम लोगो की सहायता करनी होगी

Quotes on Self Respect in Hindi

आपके स्वभाव और संस्कार पर निर्भर होता है
कि आपको कितना सम्मान मिलना चाहिए

खुद को स्पेशल समझ कर जीना शुरू कर दो
क्योंकि भगवान ने, कोई भी चीज फालतू नहीं बनाई है

जब छोटे मुड़कर जवाब देने लगे तो शांत हो जाना चाहिए
लिहाज रखना हैं या सम्मान बचाना है सोच लेना चाहिए!

आत्म-सम्मान के साथ
आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं

यदि सम्मान खोकर कमी बढती हो
तो उससे निर्धनता श्रेयस्कर है

स्वाभिमान एक आंतरिक संतुष्टि और संतुष्टि है
न कि इसे बाहरी स्रोतों से प्राप्त करने की संपूर्ण खोज

नाम बेशक मेरा छोटा है
लेकिन अपना है

दुनिया में हर चीज की कद्र होनी चाहिए, चाहे इंसान हो, पैसा हो, या कोई भी वस्तु
जहाँ कद्र नहीं होती, वहाँ से धीरे धीरे से सब चला जाता है

कोई भी इस दुनिया में इतना बेहतरीन नहीं
की किसी के लिए हम खुद को गिरा लें

खुद को पसन्द करना
खुद की पहली पसन्द होनी चाहिए

Self Respect Status in Hindi

Self Respect Status in Hindi

दुनिया में सबसे बड़ा काम, खुद को जानना और समझना है
खुद को समझो और अपना आत्मसम्मान संभाल कर जियो

हमारा स्वाभिमान हमारे पास, एक अमूल्य संपत्ति है
इसे किसी भी कीमत पर, हानि ना पहुंचाएं और खोने ना दे

आत्म-सम्मान जिनका होता है, वह अपना काम स्वयं करते हैं
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते

यदि हम उन्हें खुद नहीं देते हैं
तो वे हमारा स्वाभिमान नहीं छीन सकते हैं

जिन्दगी काँटों का सफर है, आत्मविश्वास के साथ चलता जा
रास्ते पर तो सभी चलते हैं, तू अपना रास्ता खुद बनाता जा

चुप रहना, आत्मा को धीमी गति से बढ़ने वाले कैंसर
और एक सच्चे कायर के लक्षण की तरह है

उसे अपना EGO पसंद था
और मुझे अपना SELF RESPECT

घमड़ी नहीं हूँ साहब, बस जहाँ दिल न लगे वहाँ
बात करना आदत नहीं है मेरी

हम जैसे भी हैं अच्छे हैं, बेईमानी की
शानो-शोहकत की चकाचौंध से दूर बेनामी ही अच्छे हैं

कोई भी हमारे मूल्य को तब तक कम नहीं कर सकता
जब तक हम उन्हें ऐसा करने नहीं देते

Self Respect Status in Hindi

आत्म सम्मान कोई समान नहीं है
जो दुकानों पर मिल जाए, इसे कमाना पड़ता है

परवाह ना करो चाहे सारा जमाना खिलाफ हो
चलो उस रस्ते पर जो सच्चा और साफ़ हो

जो इंसान मांगकर नहीं बल्कि मेहनत कर के खाता हैं
उस व्यक्ति का सम्मान समाज में बना रहता हैं

सम्मान उनका करना चाहिए, जो लोगों का सम्मान करता है
उन लोगों का नहीं, जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं

सम्मान एक दो-तरफा रास्ता है
यदि आप इसे पाना चाहते हैं, तो आपको इसे देना होगा

पहले खुद से प्यार करो, खुद का स्वाभिमान संभाल कर रखो
बाकी सब उसके बाद आता है

जिंदगी में रिश्ते लंबे समय तक वही टिक सकते हैं, जिनमें सम्मान जिंदा हो
जहां सम्मान खत्म हो गया हो, वह रिश्ते दिखावे के होते हैं

हर किसी को अपना सबसे बड़ा प्रशंसक होना चाहिए

माना कि दर्द में हो, लेकिन यूं सबके सामने
खुल जाना भी तो अच्छी बात नहीं

आत्मसम्मान की तलाश इसकी कमी का सबूत है

Aatmsamman Quotes in Hindi

Aatmsamman Quotes in Hindi

खुशी के लिए आत्म-सम्मान महत्वपूर्ण है

मानव स्वभाव में सबसे गहरा सिद्धांत सराहना की लालसा है

समझदार वो होते है जो अपने स्वाभिमान के बारे में जानते है

आत्म सम्मान की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है

कभी भी किसी को आपका अनादर करने में सहज न होने दें

गरीब व्यक्ति को भी अपने आत्मसम्मान को
बड़ा करने का हक़ होता है

कभी भी किसी को इतना हक ना दें
कि वह सहजता से आपका अपमान कर दे

हर कोई नहीं समझता साहब, ये तो इज्जत की बात है
क्योंकि आजकल लोग सिर्फ गुलामी करना ही पसंद करते हैं

जब भी हमें खुद अपने लिए गलत ख्याल आते हैं
तो उस वक्त हम खुद के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रहे होते हैं।

मुझे हजारो की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता
अगर हुंकार भरोंगे तो, ललकार लाजमी है

Aatmsamman Quotes in Hindi

हर कोई अपने आप में एक आईने सा है
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे, जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे

दुनिया ऐसी ही है मेरे दोस्त इस पर कभी भरोसा मत करना
क्योकि बात जब आपकी इज्जत की आएगी, तो ये अपना मतलब बीच में जरुर ही घुसाएगी

उसकी इज्जत कभी मत करो, जो आपकी इज्जत नहीं करता
उसे अहंकार नहीं कहते, उसे आत्म-सम्मान कहते हैं

कभी भी कोई भी ऐसी चीज़ आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी
जिसको पाने किए आपको अपने आत्म सम्मान से समझौता करना पड़े

ख्वाहिश नहीं है हर कोई तारिफ करे
लेकिन कोशिश यही है की कोई गलत न कहें

बेज्जती का जवाब बड़ी इज्जत से देकर देखो
सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाएगा

कभी किसी की भी खुशामद करने के लिए
अपने सिद्धांतों को ना छोड़े और, अपना स्वाभिमान बनाए रखें

मैं अपनी खासियत ढूंढ रहा हूँ
शख्सियत खुद ब खुद लोग जान ने लगेंगे

सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं

कोई हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता है
तो ध्यान रखो कि यह हक, कहीं हमने ही तो उन्हें नहीं दिया?

Attitude Self Respect Quotes in Hindi

Attitude Self Respect Quotes in Hindi

यूँ ही ही न होगी फिकी चमक हमारी
वक्त के द्वारा "तराशे" गए है "हम

Self Respect की कमी का होना ऐसे ही है
जैसे आप अपनी ज़िन्दगी ड्राइव कर रहे हो, हैंड ब्रेक लगा कर।

दूसरों से मान पाने से पहले, खुद का सम्मान करना सीखो
अगर तुम खुद का सम्मान नहीं करोगे, तो दूसरे भी तुमको मान नहीं देंगे

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है
जो दुसरे आपको बना देते हैं, और आप खुद को खो देते हैं

अपने सम्मान का ध्यान रखना
इसे अहंकार या घमंड नहीं, इसे आत्मसम्मान कहते हैं

अपनी औकात भूल जाऊं, इतना अमीर भी नही हूँ मैं
और कोई मेरी औकात बताए, इतना फकीर भी नहीं हूँ मैं

एक बात बोलू, उनका हमेशा सम्मान करना
जो अपना काम छोड़कर आपको वक़्त देते है

खटकता तो उनको हूँ साहब, जहाँ मै झुकता नहीं
बाकी जिनको अच्छा लगता हूँ, वो कही झुकने भी नहीं देते

लोगों की हमारे बारे में राय क्या है? इस पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए
हमें अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए, लोगों की राय पर नहीं

मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि
जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से

Attitude Self Respect Quotes in Hindi

खुद को किसी से भी कम नही समझना चाहिए
जो वक्त के साथ चलता है वही सच्चा इंसान होता है

लोगो के बीच ऐसे रहो जैसे 32 दाँत के बीच जीभ.
टच में सभी के रहना है लेकिन दबना किसी से नही है

लोगो की नज़र में अच्छा बनना फितरत नहीं है
हमारी बस भगवान की नजर में कभी भी न गिरू, यही कोशिश है हमारी

आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए, की किसी की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे

आप केवल सम्मान अर्जित कर सकते हैं, आप इसकी मांग नहीं कर सकते
जिस क्षण आप इसकी मांग करते हैं, यह अश्लील हो जाता है

दूसरों के भावनाओं का हमेशा सम्मान करें, हो सकता है कि यह आपके लिए
कुछ भी न हो लेकिन, उसके लिए बहुत कुछ है

सच्चा आत्मसम्मान स्थापित करने के लिए, हमें अपनी सफलताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए
और अपने जीवन में असफलताओं, और नकारात्मकताओं को भूलना चाहिए

मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है, इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा सकती
जब तक वो खुद न हार मान लें!

रिश्ते भी वही अच्छे लगते है, जहाँ सम्मान होता है एक दुसरे के लिए
और जहाँ सम्मान नहीं होता, वहां रिश्ते नहीं होते

एक वक़्त पर आ कर दौलत की भूख मिट जाती है
पर आत्म सम्मान की भूख इंसान को ज़िन्दगी भर रहती है

Swabhiman Quotes in Hindi

Swabhiman Quotes in Hindi

किसी का अपमान करना, वह आपका स्वभाव बताता है कि आप कैसे हैं
पर किसी का सम्मान करना, वह आपके संस्कार बताते हैं कि आप कैसे हैं

औरत कभी खिलौना नहीं होती, वो तो परमात्मा के बाद पूजनीय व्यक्ति है
जो मौत की गोद में जाकर, जिंदगी को जन्म देती

दुनिया की किसी भी चीज को पाने के लिए, अपने आपको किसी के आगे कभी मत गिराना क्योंकि
आत्म सम्मान एक बार चला जाए, तो दोबारा कभी नहीं आता

हम चाहते हैं की सभी लोग मेरा सम्मान करें
जब हम स्वयं का सम्मान करना शुरू करते हैं
तो दूसरे लोगों का सम्मान करना स्वाभाविक हो जाता है
और फिर लोग हमारा सम्मान करने लगते हैं

आजकल दुनिया में वजह हो तो कद्र होती है, वरना बेवजह कद्र कोई नहीं करता
और बहुत कम लोग हैं जो बेवजह कद्र करते हैं

अगर आपको कुछ लोग पसंद नहीं करते, तो परेशान होने की जरुरत नहीं है
अब हर एक की पसंद बढ़िया तो हो नहीं सकती है

रिश्तो में हर चीज का अपना एक दायरा होता है, पैसा, रुतबा या इज्जत
अगर कोई आपकी इज्जत नहीं करता, तभी स्वाभिमान को चोट पहुंचती है

आप किसी को आपका सम्मान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते लेकिन
आप अपमानित होने से इंकार जरूर कर सकते हैं

जितना मैंने किया वो कम नहीं, पर फिर भी मेरे होने या ना होने का तुझे गम नहीं
तो चलो अब हम दूर ही चले जाते हैं, पास रह कर तूने जो इज़्ज़त दी, वो बेइज़्ज़ती से कम नहीं

अपनी कहानी का मालिक खुद बनना, और उस दौरान खुद के आत्म सम्मान को बढ़ाना
एक बहुत मजबूत बनाने वाला कार्य है, जो कभी आप अपनी ज़िन्दगी में करेंगे

Woman Self Respect Quotes in Hindi

Woman Self Respect Quotes in Hindi

तुम जैसे हो वैसे सही हो, बनाने वाले ने हर किसी को एक अलग शख्सियत से बनाया है
किसी की राय सुनकर, अपना स्वाभिमान मत खो दो

अपनी खुशी और Self Respect के लिए किसी और दूसरों पर निर्भर ना रहें
केवल आप ही इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं

खुद का इतना सम्मान करो की उस चीज़ से दूर जा सको, जो अब आपके उपयुक्त नहीं है
जो आपको आगे नहीं ले जाती, या न ही आपको खुश करती है

यदि आपके पास कुछ ऐसा है जिसके बारे में आप वास्तव में भावुक हैं
तो किसी को यह न कहने दें कि आप ऐसा नहीं कर सकते

लोगों को उतना ही बोलो, जितना सुन सको, सिर्फ बोलने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए
सुनने की भी हिम्मत होनी चाहिए, क्योंकि बात सिर्फ आत्म-सम्मान की होती है
वरना जो सुन सकता है, वह सुना भी सकता है, पर जो सुना सकता है, वह सुन नहीं सकता

आप इस बात से नहीं डर सकते कि लोग क्या कहने जा रहे हैं
क्योंकि आप कभी भी सभी को खुश नहीं करने जा रहे हैं

बस इतना ही काफी था, तसल्ली मिली के उनको अब एतबार नहीं
कोई और ही सही, अगर हमारी किस्मत में उनका प्यार नहीं

आत्मसम्मान सबका अधिकार होता है, इसे पाने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता
क्योंकि उनका भी आत्मसम्मान होता है, और किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाना नहीं चाहिए!

हमेशा अपने आप में रहो, अपने आप को व्यक्त करो, अपने आप में विश्वास रखो
बाहर जाकर एक सफल व्यक्तित्व की तलाश कर और उसकी नकल मत करो

इंतना मुश्किल भी नहीं बीती कड़वी यादों को भुलाना, ज़रूरत है सच्चाई को स्वीकार करके आगे बढ़ना
और जितना प्यार गैरों से किया, उससे कहीं ज़्यादा खुद से करना

अभिमान और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फर्क है की
स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ माँगता नहीं है
और अभिमान व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है

सम्मान और अपमान हम कह के हासिल नहीं कर सकते
हमारे कृत्य और हमारी चाल चलन ही निर्भर करता है
की समाज से पान खाने को मिलेगा या लात

उम्मीद है आप सभी को Self Respect Quotes in Hindi पसंद आया होगा | इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले 

Read Also

Self Respect Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap