Best 25+ Shayari on Red Saree

Shayari on Red Saree. साडी हमेशा से भारतीय महिलाओं का एक बहुत ही सुन्दर परिधान रहा है जिसमे महिलाएं बेहद सुन्दर दिखती है| साडी भारत में किसी ख़ास छेत्र, भूगोल, वर्ग विशेष का परिधान नहीं रहा है बल्कि ये हर वर्ग की महिलाओं का परिधान रहा है| इस एक परिधान ने हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है खासकर फ़िल्मी जगत का जहाँ इसपर ना जाने कितने गाने और नज्में लिखी गयी है| भारत में हर छेत्र के हिसाब से साडी की कई किस्में है जो अपने आप में बेहद सुन्दर है| इन किस्मों में भी कई रंग की साड़ियाँ है जिसमे से लाल रंग बेहद ख़ास है| इस आर्टिकल में हम लाल रंग की साड़ियों के ऊपर कई शायरियां लेकर आये है जो लाल साडी की और उसे पहनने वाले की खूबसूरती में लिखी गयी है|

Shayari on Red Saree

Shayari on Red Saree

यूँ तो हर कपडे में सुन्दर दिखती हो
पर लाल साडी में हद पार कर देती हो

वो लाल साडी पहनकर जब आती थी
सारी कायनात ही संवार लेती थी

क़यामत पर कयामत आई है, आज ना जाने किसकी मौत आई है
मेरी जान आज फिर लाल साडी पहनकर आई है

लाल साडी ऊपर से रंग तुम्हारा गोरा
जैसे काली रात में हो जैसे चाँद कोई चकोरा

की बेरंग महफ़िलों में भी वो जान भर गयी
लाल साडी में वो कत्लेआम कर गयी

लाल साड़ी, लाल बिंदी और उसपर उनकी झुकी नजर
इससे खूबसूरत और क्या मंजर देखती देखने वाले की नजर

तारीफ़ करता था मैं उसकी जुल्फों की
मेरे लफ़्ज कम पड़ गये जब उसने लाल साड़ी पहन ली

ना जाने कितने दिलों का वो कत्ल करने आई है
एक खूबसूरत हसीना लाल साड़ी पहनकर आई है

क़यामत तो नहीं देखी पर उसे लाल साडी में देखा है

लाल साड़ी में खूबसूरत लगते है ऐसा वो हमेशा कहते है
अब उन्हें कैसे बताएं हम तैयार भी तो उनके लिए ही होते है

साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी
इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया

दिल तो कहता था कि लहंगा पहन लू
लेकिन लाल साड़ी जब पहनी, तो मेरा खूबसूरत चेहरा कुछ ज्यादा ही निखर आया

जाती हूँ मै हर फंक्शन में, अलग ही है मेरी पहचान
लाल साडी जो पहन के जाती हु मै, करते है सब मेरा सम्मान

ज़िन्दगी जिनका तरीका कुछ अलग है मेरा
लेहेंगा छोड़ आज लाल साड़ी पहनने का दिल है मेरा

दीवाली का त्यौहार है, पहनी मैंने आज लाल साड़ी बड़ी ख़ास है
पुरे मोहल्ले में आज सिर्फ मेरी ही बात है

बड़ा सुकून मिलता है मुझे साड़ी पहन कर
मैंने लाल साड़ी पहन क्या ली, तारीफ के पूल जो बांधते है मेरे

मुझे क़यामत देखनी है
क्या तुम बलाल साडी पहनकर मुझसे मिलने आओगी

हमने सलवार क्या पहनी बहन जी बोलके चिढाता था
आज लाल साड़ी पहनी देख फिसल गया न तू

Red Saree Status in Hindi

Red Saree Status

दिखती तो खूबसूरत हूँ मै, मेरा क्या कहना
जब भी लाल साड़ी पहनूंगी मैं, तो मुझे ऐसे देखते मत रहना

चेहरे की मुस्कान तेरी और भी कमाल होती
बस लाल साड़ी पर तेरी बिंदी भी लाल होती

लाल साड़ी में देखकर उन्होंने अपनी आँखे बंद कर ली
ये कह कर कि कही उनको मेरी नजर ना लग जाएँ

गज़ब हो तुम ये नखरे तुम्हारे बवाल
पहनती हो जब तुम साड़ी लगती हो कमाल

आज मैंने लाल साड़ी क्या पहनी
मुझे खुद से इश्क़ हो गया

एक तो लाल साडी ऊपर से गालों पर तिल
आगे बढ़ेगी ये मोहब्बत या जल जाएगा ये दिल

आज भी उतनी ही खुबसूरत दिखती हो लाल साडी में
ये बात और है की अब हमें निहारने की इजाजत नहीं है

लाल साडी में उनकी एक झलक क्या देखि
इन आँखों ने पलक झपकाना ही बंद कर दिया

लाल साडी पहनकर जब तुम आती हो
सबके दिलों पर फिर कहर ढाती हो

लाल साडी में कैसी लगती हूँ, वो पूछी अपनी जान से
आशिक बोला हिरा निकल रहा हो जैसे कोयले की खान से

तड़प उठा मेरा दिल उसे देखने के लिए'
जब उसने कहा की कल मैं लाल साडी पहनूंगी

उम्मीद है Shayari on Red Saree आपको पसंद आई होगी| तो आगे किसी ने लाल साडी पहनी हो तो उसकी तारीफ में इन शायरी को जरुर उपयोग में लाये|

Read Also

Shayari on Red Saree

Leave a Comment

3 Shares
Copy link
Powered by Social Snap